Sunday , November 24 2024

admin

रीतौर में सांसद राम शंकर कठेरिया ने किया दंगल का उद्घाटन, झंडा कुश्ती बराबरी पर छूटी

इकदिल, इटावा- क्षेत्रीय ग्राम रीतौर में एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डा. राम शंकर कठेरिया व विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, भाजपा नेता पंकज दीक्षित, मुकेश यादव, राजेश त्रिपाठी, अनिल चौधरी बुआपुर, सर्वजीत भदौरिया, आदि उपस्थित रहे l संचालन समाजसेवी डा. सुशील सम्राट ने किया l आयोजक विक्रांत उर्फ चिंटू भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l दंगल में पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच दिखाये l मुख्य अतिथि सांसद श्री कठेरिया ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू करायी l इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहलवानों का उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है l ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होने चाहिए l विशिष्ठ अतिथि श्री गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि रीतौर में दंगल आयोजित कराने वाले आयोजक बधाई के पात्र हैं जो इस पुरानी कुश्ती की परंपरा को जीवित रखे हुए हैं l इस अवसर पर शिशुपाल सिंह भदौरिया, अशोक भदौरिया, अरविंद कुमार उर्फ धनी, टिंकू भदौरिया, राघवेंद्र सिंह सौरभ भदौरिया पंजाबी , रामजी, रमेश कठेरिया सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे l

आनंद बिहार-मऊ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत

भरथना। भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर स्थित रेलवे फाटक संख्या 20 बी के पास पोल संख्या 1136 के सामने सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही आनंद बिहार-मऊ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई।घटना की सूचना पर जीआरपी कर्मियों ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया,मगर मृतक के पास व घटना स्थल के आसपास कोई वस्तु व कागजात नही मिलने पर शिनाख्त नही हो सकी,जीआरपी कर्मियों के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष होने का अंदाजा बताया गया।मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी ग्रह भेजा जा रहा है।

हाथरस में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात बलवीर सिंह यादव का असमय निधन

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत नगला छविनाथ (मेढ़ी दुधी) गांव के मूल निवासी बलवीर सिंह यादव उम्र करीब 45 वर्ष जोकि हाथरस जिला में डायल 112 में हेड कॉन्स्टेबल पद पर कार्यरत थे,का उपचार के दौरान असमय निधन हो गया,सोमवार को गांव में अंत्येष्टि से पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,कोतवाल के एल पटेल आदि ने श्रद्धांजलि दी व पुलिस टीम द्वारा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।मृतक बलवीर सिंह का नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर में भी आवास है।

परिजनों के मुताबिक बलवीर सिंह यादव पिछले दिनों तबियत बिगड़ने पर छुट्टी लेकर उपचार कराने को घर आए हुए थे,रविवार को पीजीआई सैफई में उपचार के दौरान निधन होने पर पूरा परिवार शोक में डूब गया।

वह अपने पीछे  पत्नी नगीना,दो पुत्र शिवम,ऋषि व एक पुत्री शिवानी को रोता बिलखता छोड़ गए।इस दौरान राजेश यादव,प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रकाश रानू,कुलदीप यादव, चीकू यादव, रानू यादव,कमल सिंह, पुनीत, डॉ0 बृजेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

 

भरथना में दलित गांव के वाशिंदों को नही मिला रास्ता

भरथना,इटावा। भरथना तहसील के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुशगवां अहिरान के एक मजरा दलित गांव अड्डा खुशहाल के वाशिंदे वर्तमान सरकार में आज भी ऊंच नीच के बीच त्रिस्कार की जिंदगी जीने को मजबूर बने हुए हैं।

ग्राम अड्डा खुशहाल के वाशिंदों की मानें तो उनके गांव में एक ही वर्ग और एक ही जाति के करीब एक सैकड़ा से अधिक परिवार सैकड़ो बर्षो से निबास कर रहे हैं,उनके गांव की कुल आबादी पांच सैकड़ा से अधिक है जबकि उनके गांव में दो सैकड़ा से अधिक मतदाता मौजूद हैं।
ग्राम प्रधान राजेश कुमार ग्रामीण शेर सिंह,जेसी राम,आनन्द कुमार,सुरजन सिंह,भूरे सिंह,धर्मवीर, रमेश चन्द्र,सरदार सिंह सहित तीन दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को भरथना तहसील मुख्यालय पर पहुँच कर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को एक प्रार्थना पत्र सौंप कर दलित गांव का बन्द रास्ता खुलवाए जाने व गांव में बर्षो से भरे गन्दे पानी की निकासी कराये जाने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों द्वारा भरथना एसडीएम श्री तिवारी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उनके गांव को आने जाने बाला मुख्य मार्ग सरकारी अवलेखों में आज भी मौजूद है,लेकिन आसपास के दबंग कृषकों ने मार्ग को तोड़कर अपनी खेती में मिला कर जबरन कब्जा कर रखा है।
प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि दलित ग्रामीणों का इकलौता मजरा है,गांव में आवश्यकता अनुसार नाली,पेयजल आदि विद्युत व्यवस्था मौजूद है लेकिन उक्त गांव में भरे गन्दे पानी की निकासी और गांव में आने जाने के रास्ते को दबंग कब्जा किये हुए है,जिसके सम्बन्ध में वे स्वम और ग्रामीण इटावा जिलाधिकारी व भरथना उपजिलाधिकारी सहित तमाम तहसील दिवसों में दर्जनों बार दलित गांव का आम रास्ता खुलवाने और गांव के जल निकासी के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक वर्तमान सरकार के अफसरों ने दलितों की इस समस्या का कोई इलाज नही किया है।

पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीन लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की

भरथना।उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत दिवरासई गांव के सुरजीत व शिवशरण के खिलाफ वाद विवाद व मारपीट की शिकायत मिलने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई,इसके अलावा गंसरा गांव के नसरुद्दीन के खिलाफ घरेलू मामले में वाद विवाद करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।

राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में एमएसके विद्यालय के छात्र माधव किशोर का चयन हुआ

भरथना। नगर के मोहल्ला नारायन गंज में संचालित एम०एस०के०पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक महेश सिंह कुशवाह ने बताया कि विद्यालय की कक्षा सात के छात्र माधव किशोर पुत्र राहुल कुमार निवासी जवाहर रोड़ भरथना का जिला व मंडल स्तर पर हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।उसकी सफलता पर बधाई देते विद्यालय परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

डीआरएम मोहित चंद्रा ने भरथना रेलवे स्टेशन परिसर व पटरियों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए

भरथना।सोमवार की सुबह करीब 11:30 बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी आउटर की ओर क्रॉसओवर पर इटावा की ओर से निरीक्षण दल यान से उतरकर  डीआरएम मोहित चंद्रा ने डीटीएम संजय कुमार आदि के साथ रेलवे लाइन के पॉइंट आदि की जगह जगह पड़ताल करते हुए ढीली लोहे की पत्तियां,पटरियों पर लगी चाबियां को सही करने आदि दिशा निर्देश दिए।वहां से लगभग 500 मीटर तक डीआरएम ने पैदल चलते हुए बीच-बीच मे रेल ट्रैक की खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश देते हुए स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1/2 पर पहुचकर बने महिला/पुरुष शौचालय में पानी की सप्लाई सुनिश्चित कराने व प्लेटफार्म पर कुछ जगह खुले गड्डो,दिव्यांग के लिए बने शौचालय के पानी सप्लाई सहित कमरों में भरे लोहे के कबाड़ को जल्द निस्तारण आदि निर्देश दिए,साथ टूटी बेंचो को दुरुस्त कराने आदि समस्याओं के निदान के लिए कार्य निरीक्षक कमलेश पंडित को भरथना स्टेशन पर रुककर जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए।वही डीटीएम ने बुकिंग कार्यालय में रुकने वाली ट्रेन व किराया सूची अपडेट कराने व शौचालय बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान भरथनावासी प्रभाकर तिवारी,राधेश पांडेय,आशीष सिंह आदि ने कोरोना काल मे बंद की गई मुरी, महानंदा व संगम आदि एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज बहाल करने सहित गोमती एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।इसके अलावा सभासद निहालुद्दीन आदि ने रेलवे स्टेशन के आसपास पानी की निकासी नही होने से सटे मोहल्लों में पानी भरने की समस्या का जल्द समाधान करने व रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनवाएं जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू ने भी जीआरपी चौकी में पानी की सप्लाई की व्यवस्था कराने की मांग रखी गई।।इस दौरान सीनियर डीईएन,डीईई आदि सहित स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

 

अभिभावक दिवस के शुभ अवसर पर कवि सम्मेलन में खूब वही रसधारा

लखनऊ – वृन्दावन योजना के सेक्टर -9 बी स्थित खुशबू पैलेस में मुख्य अतिथि एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा अति विशिष्ट अतिथि भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ,विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी, मंचासीन प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा कवियों ,पत्रकारों, व समाजसेवियों को मोमेंटो मेडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया ।

यह कार्यक्रम अभिभावक कल्याण संघ की ओर से 14 वें अभिभावक दिवस पर हुए कवि सम्मेलन का संस्था के संस्थापक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंचासीन प्रतिष्ठित अतिथियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया ।इस शुभ अवसर पर प्रेमचंद सैनी ,डॉ ममता श्रीवास्तव ,कृष्णानंद राय , वरिष्ठ पत्रकार दया शंकर चौबे, पत्रकार संजय सिंह आज़ाद, ठाकुर शिवमगन सिंह, विजय रावत ,हरिशंकर शर्मा ,आशीष कुमार मिश्रा, आदि अभिभावक गण रहे मौजूद ।*

कंपनी में मच्छर मारने वाली दवा छिड़कने से 16 महिलाएं बेहोश

नोएडा-16 महिलाओ की अचानक हुई हालात खराब.

एलजीन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में कार्यरत.

16 महिलाएं अचानक हुईं बेहोश.

कंपनी में मच्छर मारने वाली दवाई छिड़कने से महिलाएं बेहोश.

हॉस्पिटल में महिलाओं को इलाज के लिए कराया भर्ती.

चार महिला कर्मचारियों की हालत बताई जा रही नाजुक.

हॉस्पिटल के बाहर परिजनों का हंगामा.

कंपनी की बड़ी लापरवाही के चलते हुई घटना

थाना इकोटेक – 3 पुलिस पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप.

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक – 3 क्षेत्र हल्दोनी की घटना…

पुलिस रंगदारी गैंग पर कार्रवाई

मेरठ – लिसाड़ीगेट में पुलिस रंगदारी गैंग का मामला.

दारोगा अमित जावला अब निलंबित किये गये.

गैंग के तीसरे मेंबर सिपाही जितेन्द्र भी सस्पेंड.

सस्पेंशन की कार्रवाई से पहले ही आरोपी फरार.

दारोगा जावला, 2 सिपाही ड्यूटी से हुए फरार.

पुलिस जीप लेकर होता था पीड़ित से वसूली तकादा.

सुमित गुर्जर के खिलाफ दर्ज केस में बढ़ेंगे दोनों नाम.

लिसाड़ीगेट थाने में दर्ज किया गया भ्रष्टाचार का केस…