Sunday , November 24 2024

admin

सदर कोतवाली औरैया पुलिस ने 24 घण्टें के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत*

औरैया। आज दिनांक 11.09.2022 को वादी चन्द्रदेव कुमार पुत्र महादेव कुमार द्वारा थाना कोतवाली औरैया पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 10.09.2022 को में शाम को किराने की दुकान मिहौली से खाने का सामान लेकर वापस आ रहा था तभी बाइक सवार 3 लड़के आये मेरा मोबाइल व पर्स में रखे 5000 रूपये छीन कर फरार हो गये थें जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 788/22 धारा 392IPC बनाम अभि0 अमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा विगत दिनों में लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर औरैया श्री सुरेन्द्रनाथ व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली की टीमों का गठन किया गया था।
गठित टीमों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.09.2022 को हुई लूट के सम्बन्ध में मुखबिर खास तथा आस पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी तथा टीमों द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी
इसी क्रम में आज दिनांक 11.09.2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 10.09.2022 को हुई लूट की घटना से संबन्धित अभियुक्त करमपुर पुल के पास कहीं जाने के लिये खड़ा है जिसके पास नाजायज तमंचा है मुखबिर की इस सूचना पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर एक बारगी दविश देते हुए करमपुर पुल के पास से अभियुक्त को मय नाजायज तमंचे व लूट के माल के साथ समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित पुत्र प्रमोद कुमार उपरोक्त से बरमाद नाजाजय तमंचे के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 790/22 धारा 3/25 A ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । धारा 411 IPC की बढ़ोतरी कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 10.09.2022 को समय 19.00 बजे मेरे द्वारा एक पुरूष को रोककर उनसे एक मोबाइल व पर्स में रखे 5000 रूपये छीन लिये थें आज मै लूटे हुए मोबाइल को बेचने जा रहा था तभी आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अमित पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया

*बरामदगी-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर
3. एक अदद टेको स्पार्क मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 नरेन्द्र कुमार
2. उ0नि0 संदीप कुमार
3. कां0 123 अजय कुमार

करंट से किशोर की मौत पर एसडीओ, जेई, व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट- पंकज सिंह राणावत

फफूंद/औरैया।*

थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर नगला पाठक में खेतों में टूटे पड़े हाईटेंशन तार के करंट से 11 वर्षीय किशोर की मौत पर परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता व एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

शनिवार सुबह गांव विजयपुर डेरा नगला पाठक निवासी विश्वनाथ का 11 वर्षीय पुत्र अर्पित उर्फ भोले खेत पर बकरी चराने गया था। गांव के नजदीक सटे पप्पू पाल के खेत पर लगे कंटीले तारों पर टूटे पड़े हाइटेंशन लाइन का करंट प्रवाहित हो रहा था जिसकी चपेट में अर्पित आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किशोर का शव घर के बाहर रख दिया और कार्यवाही की मांग की।लगभग आठ घँटे बाद सीओ सदर, नायब तहसीलदार के समझाने और कार्यवाही का भरोसा देने के बाद परिजन मान गए और रात में ही शव का पोस्टमार्टम हुआ। म्रतक किशोर के चाचा विशुन दयाल की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत विभाग अजीतमल के उपखंड अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला,चपटा सब स्टेशन के अवर अभियंता कृष्ण कुमार राठौर व एसएसओ राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर आवश्यकीय कार्यवाही की जाएगी।

घायल की इलाज दौरान मौत में दो अभियुक्त गिरफ्तार

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने नगर में आवासीय दुकानों के कब्जे को लेकर सौरभ वर्मा उर्फ भोले व प्रदीप कुमार,रागिनी देवी, आदित्य कुमार,शिवशंकर जाटव एवं मनीष कुमार जाटव के मध्य।मारपीट हो गयी थी जिसमें घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया था । जहॉ से सौरभ वर्मा को अत्यधिक चोट आने के कारण उनके परिजन सौरभ को आगरा उपचार हेतु ले गये थे। जिसकी उपचार के दौरान बीते दिन शनिवार को मौत हो गई थी।

सौरभ वर्मा की मौत के उपरान्त मृतक की मॉ की तहरीर के आधार पर भरथना पुलिस ने मु०अ०सं०292/22 धारा 147/304/323/324/504/506 भादवि उपरोक्त नामजदो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
उक्त घटना के सम्बन्ध में भरथना पुलिस ने रविवार को मुखिवर की सूचना पर बस स्टैण्ड कस्बा भरथना से नामजद अभियुक्त शिवशंकर पुत्र स्व० बाबूराम जाटव निवासी मौहल्ला महावीर नगर और अभियुक्त प्रदीप कुमार वर्मा उर्फ रज्जन पुत्र स्व०फुलझारी लाल वर्मा बृजराज नगर भरथना इटावा को गिरफ्तार किया गया।

मंच ने किया शिक्षक और कवि को सम्मानित

भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था नवचेतना मंच के तत्वाधान् में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एक साहित्यकार व एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। तदुपरान्त कवियों ने अपना-अपना काव्यपाठ कर वर्तमान समय पर जमकर प्रहार किया।

भरथना कस्बा के जवाहर रोड स्थित अवध गार्डन में नवचेतना मंच भरथना के तत्वाधान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रवक्ता दर्शन सिंह यादव व साहित्यकार प्रेमबाबू प्रेम को संस्था के संरक्षक व पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव, अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक यादव,महासचिव अनिल दीक्षित,उपाध्यक्ष व पूर्व जिपंस मनोज यादव बण्टी ने अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर सम्मानित किया।

तदुपरान्त मशहूर शायर रौनक इटावी ने ‘‘यारों में हंस रहा हूँ उन्हें पास देखकर‘‘, हरिओम विमल ने ‘‘नोट वाली दौड में ईमान रूखसत हो गया‘‘, गजलकार अशोक यादव ने ‘‘बडों को मान देने का सलीका जिसको आता है‘‘ पढकर उपस्थित श्रोताओं की तालियां बटोरी। वहीं कवि डा०राजीव राज,डा० मंजू यादव,रोहित चौधरी, अरविन्द योगी आदि की कवितायें भी खूब सराही गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल दीक्षित ने किया। इस मौके पर रामकुमार यादव एड, प्रधान आपेन्द्र कुमार, नीरज यादव सहित कई लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

जैन मंदिर में हुआ जलधारा महोत्सव उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जसवंतनगर। नगर के प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आज अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर जी महाराज के चातुर्मासीय महोत्सव के अंतर्गत जलधारा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ। आज सुबह से ही जिन मंदिर में जलधारा महोत्सव के लिए लोगों का उत्साह दिखा ढोल नगाड़ों के साथ साधर्मी भगवान के जय घोष और जयकारे लगाते हुए पालकी यात्रा में चल रहे थे। सर्वप्रथम प्रातः श्री जी की पालकी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों जैन बाजार, कटरा पुख़्ता, बड़ा चौराहा होते हुए जैन मंदिर पहुंची। रास्ते में आचार्य श्री का एवं श्री जी का श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर एवं चमर ढुलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंदिर मैं बहुत ही भव्यता से कार्यक्रम हुआ सर्वप्रथम जिनेंद्र भगवान का अभिषेक, शांति धारा, पूजन एवं महा अर्घअर्पित किए गए।

आगामी कल्पद्रुम महामंडल विधान के संबंध में प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री आदित्य सागर जी कहा सम्यक दर्शन प्राप्त करने के लिए हमें जिनेंद्र भगवान की भक्ति, अर्चना करनी चाहिए। सच्ची भक्ति भाव से समावशरण में बैठ कर आराधना करने से सातिशय पुण्य का बंध होता है।उनके बाद जलधारा हुई जिसमें पीत बस्त्रधारी इन्द्रो ने 5 प्रकार की धारा जिनेन्द्र भगवान के समक्ष डाली गयी। इस दौरान पूरा पंडाल भगवान के जयकरो से गूंज उठा।

कार्यक्रमों के पश्चात संध्या में आरती भक्ति एवं क्षमावाणी पर्व पर कुछ विशेष वक्ताओं ने अपने विचार रखें एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण चातुर्मास महोत्सव समिति एवं सकल दि. जैन समाज जसवंत नगर का सहयोग रहा।

विजयादशमी को लेकर क्षत्रिय महासभा ने की प्रेसवार्ता

औरैया।* स्थानीय मंगला काली चौराहा के समीप स्थित महाराणा प्रताप भवन में रविवार को क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आगामी विजयादशमी को लेकर प्रेस वार्ता की गई जिसमें महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने विजयादशमी की तैयारियों को लेकर कहा कि मुख्य अतिथियों का चयन कर लिया गया है क्षत्रीय महासभा अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। विजयादशमी के अवसर पर मुख्य अतिथियों व पत्रकारों के सम्मान के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों एवं निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में इमदाद प्रदान करेगी।

स्थानीय महाराणा प्रताप भवन में रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह ने अपने संबोधन में कहा की छतरी महासभा अनुशासन का पालन करती आई है अनुशासन की प्रविधि से हट जाने पर क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यवाही की जाती है तथा महासभा से बाहर निकाल दिया जाता है उन्होंने कहा कि वर्ष 19 83 में बुजुर्गों ने क्षत्रिय महासभा की आधारशिला रखी थी तभी से हम लोग महासभा को चला रहे हैं। यह दूसरी पीढ़ी की है तीसरी पीढ़ी और आ गई है जिन्हें लगता है कि क्षत्रिय महासभा को अपने हिसाब से चलाएंगे। विविधताओं उद्दंडता एवं अनुशासनहीनता के कारण जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हटाने की कार्रवाई की है, वह अब अलग अपना झंडा बुलंद कर रहे हैं। इसके अलावा वह दूसरे बैनर से तैयारी कर रहा है कुछ लोग चंदा वसूली का काम कर रही हैं जबकि दशहरा के अवसर पर क्षत्रीय महासभा द्वारा कोई चंदा नहीं दिया जाएगा। आगे श्री संरक्षक ने कहा कि क्षत्रिय महासभा द्वारा मुख्य अतिथि निर्धारित किए गए हैं जिनमें से दिनेश सिंह मंत्री ( उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि विदेश निर्यात) सीपी चंद एमएलसी (गोरखपुर-महराजगंज),अविनाश सिंह एमएलसी (कानपुर-फतेहपुर), सुलखान सिंह पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश , राजेन्द्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात अतुल चंदेल ब्लॉक प्रमुख सरवनखेड़ा व कवि गौरव चौहान वीर रस कवि इटावा हमारे अतिथि हैं। कहा कि विजयादशमी के अवसर पर अतिथियों एवं पत्रकारों के सम्मान के अलावा 80 वर्ष के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा इसके अलावा गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी वही गरीब परिवार की 2 कन्याओं की शादी में 25-25 की इमदाद की जाएगी कार्यक्रम मैं आने वाली सभी। महानुभावों के साथ सहभोज करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रमुख रुप से संरक्षक रविन्द्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष शिवपाल सिंह, महामंत्री मलखान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राजेश सिंह, राजकीय ठेकेदार रविंद्र सिंह तोमर, रामवीर सिंह चौहान, रामकृपाल सिंह, मुकेश सेंगर, अभय चौहान,सूर्यदेव तोमर, बृजेश सिंह व गौरव सिह आदि मौजूद रहे।

श्री गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष का लगातार हो रहा सम्मान

औरैया।* श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार (रमन) पोरवाल का लगातार स्वागत सम्मान किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री के द्वारा स्थानीय महावीर गंज स्थित गोपाल वाटिका पहुंच कर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही श्री पोरवाल को उद्योग व्यापार मंडल का जिला संरक्षक मनोनीत किया गया। इसके अलावा रीजनल एनसीआर 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने प्रदेश अध्यक्ष श्री पोरवाल का बैज लगाकर सम्मान किया। उनके सम्मान का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते उन्हें प्रदेश स्तर पर ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां मिल रही हैं। कैबिनेट मंत्री द्वारा श्री पोरवाल को व्यापार मंडल का संरक्षक मनोनीत किया गया है। जबकि प्रदेश अध्यक्ष श्री पोरवाल ने अमित पोरवाल को पोरवाल सेवा समिति रजिस्टर्ड दिल्ली: का उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है उनके इस निर्णय की प्रदेश स्तर पर सराहना की जा रही है।

भाजपा सांसद एवं उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की संस्तुति पर प्रदेश सरकार की आबकारी कैबिनेट मंत्री निखिल अग्रवाल एवं पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला रविवार को अपने काफिला के साथ औरैया पहुंचे, जहां पर उन्होंने श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने संगठन का औरैया जिले का संरक्षक नियुक्त किया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री/पूर्व राज्यमंत्री ब्रजेश शुक्ला ने गोपाल वाटिका औरैया में श्री रमन को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश रंजन, जिला उपाध्यक्ष मधुर पोरवाल व मुनीष कुमार बिधूना आदि मौजूद रहे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अपने काफिले के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इटावा के लिए प्रस्थान कर गये। इसके उपरांत रीजनल एनसीआर 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन के औरैया आगमन पर जनपद के तीनों शाखाओं औरैया,अजीतमल व दिबियापुर के पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे। इस दौरान श्री जैन द्वारा दोनों संस्थानों के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकुमार (रमन) पोरवाल का बैज लगाकर सम्मान किया। श्री पोरवाल के लगातार हो रहे स्वागत सम्मान को लेकर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पोरवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल द्वारा अमित पोरवाल को समिति का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। श्री पोरवाल के इस निर्णय की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के जन्मदिन पर दी गईं बधाइयां

चकरनगर/इटावा।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई निवाड़ी कलां के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने एवं उनकी पूरी टीम ने व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के जन्मदिन पर व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई निवाड़ी कला से संगठन मंत्री के पी सिंह चौहान ने कहा है कि संतोष सिंह चौहान हमेशा व्यापारी विचारधारा से जुडे हुए है,समाज से जुड़े एवं व्यापारी समस्याओं से जुड़े मुद्दों को शासन प्रशासन तक बेबाकी के साथ उठाते हैं व्यापारी भाइयों की सभी समस्याओं को शासन प्रशासन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी तक अपनी बात को पहुंचाने में सक्षम हैं। व्यापारियों की समस्या का समाधान कराने का काम करते हैं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लंबी उम्र की कामना की और जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में व्यापार मंडल को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर निवाड़ी कलां इकाई के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान,महामंत्री सतीश चंद्र ओझा, कोषाध्यक्ष श्री मोहन गुप्ता, संगठन मंत्री के पी सिंह चौहान, निवाड़ी कला के व्यापार मंडल सदस्य रामशरण पाल, कमलेश ओझा, अनुज भदोरिया, दीपक भदौरिया, छुन्नू भदोरिया, श्याम जी शर्मा आदि लोगों ने व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के जन्मदिन पर दी बधाई दी व केक काट कर लंबी उम्र होने की शुभकामनाएं दीं।

ट्रेनों के ठहराव को लेकर पिछड़ा का आमरण अनशन जारी

दिबियापुर। ट्रेन ठहराव को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन जारी है अनशन के सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई रेलवे का उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा वही श्रीकृष्ण पिछड़ा के समर्थन में सामाजिक संस्था विचित्र पहल, जन जागृति मंच की महिलाएं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद समर्थन में उतर आए अनशनकारियों का कहना है कि बिना ट्रेन ठहराव के अनशन खत्म नहीं होगा ।दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन पर कोविड संक्रमण काल में कई यात्री गाड़ियों का निरस्त किया गया स्टॉपेज फिर से बहाल कराने तथा कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर 5 सितंबर से चल रहा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकृष्ण पिछड़ा का मौन आमरण अनशन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। सातवे दिन भी रेलवे का अधिकारी नही आया,जिससे लोगो में आक्रोश है । वही डाक्टर लगातार मौन अनशन पर बैठे श्री कृष्ण पिछड़ा का चेक अप भी कर रहे है। उनके समर्थन में विचित्र पहल औरैया के आनंद नाथ गुप्ता संस्था के पदाधिकारियों के साथ समर्थन दिया। जबकि जागृति महिला मंडल मंच की ममता चक के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक राजेश कुमार अग्निहोत्री ,जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी पहुंच गये और धरने पर बैठे रहे। वही महिलाओ ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया। उधर गायत्री शक्तिपीठ उमरी में श्री कृष्ण पिछड़ा के लिए स्वास्थ्य लाभ हेतु आहुतियां डाली।

समाजसेवी अन्नू पाल भी भूख हड़ताल पर बैठे है। सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्ण पिछड़ा ने बताया था कि कोरोना काल मे लोकल ट्रेनों के अलावा मुरी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस वे लिंक देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव बन्द कर दिया गया है। जबकि कोरोना से पहले रेलवे अधिकारियों ने के ग्रेड के इस स्टेशन पर जोधपुर हावड़ा, आगरा वाली इंटरसिटी इटावा की जगह फफुंद से चलाने व प्रमुख ट्रेनों के ठहराव के आश्वासन के साथ ही फफूंद स्टेशन का नाम दिबियापुर करने का आश्वासन दिया था। अब रेलवे अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर उतारू है। उधर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के डीआरएम ने भी समाजसेवी पंकज तिवारी के ट्वीट करने पर उन्होंने भी अनशन को संज्ञान में लेकर अधिकारियो को निर्देश करने का निर्देश दिया है ।

हक औऱ हिस्सेदारी के लिए बहुजन समाज निरन्तर संघर्ष करे:दददू प्रसाद

जसवंतनगर(इटावा)। बहुजन समाज के लोगों को अपने हक व हिस्सेदारी के लिए जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी का संकल्प लेकर  निरंतर प्रयास और  बुनियादी शिक्षा व रोजगार के अवसरों, शासन प्रशासन में हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए निरंतर संघर्ष  करना होगा।।                                     उ.प्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने यह बात यहां सामाजिक परिवर्तन मिशन के तहत आयोजित  गोष्ठी एवं कैडर कैंप को संबोधित करते कही है। बाबा साहब  अंबेडकर ने लोकतंत्र को मजबूत करने के  प्रयासो को हमे आगे बढ़ाना है।  उन्होंने  आरोप लगाया कि जाति वर्ण व्यवस्था के कारण बहुजन समाज तरक्की नहीं कर सका है।

सामाजिक परिवर्तन मिशन के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह खोड़े ने  कार्यक्रम का संयोजन और अध्यक्षता भंते सुमित वर्धन ने की। डॉ पन्नालाल खोड़े  ने  भी संबोधित किया।  पाल सिंह, महेश सिंह यादव, गिरराज सिंह यादव, हासिम खान, विकास यादव आदि मौजूद थे।