Saturday , November 23 2024

admin

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, खाली कराई गई सरकारी जमीन

जसवंतनगर: ग्राम नगला पसी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई और नवीन परती के नाम से दर्ज सरकारी जमीन खाली करा दी गई। यह कार्रवाई एसडीएम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस टीम ने की।

बता दे कि क्षेत्र में भूमाफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के नेतृत्व में बेशकीमती संपत्ति को कब्जा मुक्त कराई गई हैं।
एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह व स्थानीय लेखपाल मनीष दुबे, मो.जहीर सहित थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी भारी पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत आलई के नगला पसी में स्थित नवीन परती के नाम से सरकारी अभिलेखों में दर्ज भूमि संख्या 76 पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। वहां स्थित उक्त सरकारी भूमि को चिन्हित पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया तो इस कार्रवाई के दौरान कुछ कब्जा धारी वहां पंहुचकर टीम से नोकझोंक करने लगे। टीम ने कब्जा धारियों से भूमि के कागज दिखाने बात कही लेकिन कब्जा धारियों के कागजों से संतुष्ट न होकर बुलडोजर की कार्रवाई निरन्तर चलती रही। इस कार्रवाई के चलते 10 वर्षो से पूर्व दबंगों द्वारा कब्जाई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर अपने हवाले लिया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इन जमीनों पर कब्जे की शिकायत की गई थी। नवीन परती भूमि पर दबंगों द्वारा 10 वर्षों से नाद, हौद, खूंटा, ईंटा आदि लगाकर कब्जा कर लिया गया था। इससे ग्रामवासियों की आवाजाही निकासी पूरी तरह से बंद सी हो गई थी। शिकायत सत्य पाई जाने पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया है कि भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरन्तर चालू रहेगी।

लायंस क्लब राधे-राधे भरथना द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान  समारोह

भरथना। लायंस क्लब राधे-राधे भरथना द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान  समारोह का आयोजन पंचवटी भरथना  पर किया गया।जिसमे रिटायर्ड शिक्षक राजेंद्र कुमार शुक्ला, गिरीश चंद्र दुबे,वेदप्रकाश मयंक , आनंद प्रकाश कौशल , रमाकांत पोरवाल , डीपी सिंह एवं  शिव प्रकाश दीक्षित आदि को प्रतीक चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान पूर्वांचल बैंक की मैनेजर अमृता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। संरक्षक श्रीभगवान पोरवाल ,एमजेएफ  प्रदीप चंद्र पांडे , रवीन्द्र कुमार मिश्र,कुलदीप त्रिपाठी, अध्यक्ष सुबोध दीक्षित , सचिव भानु प्रताप वर्मा,कोषाध्यक्ष श्याम जी पोरवाल, उपाध्यक्ष नवीन पोरवाल ,गोविंद महेश्वरी, निशांत पोरवा एवं जॉन चेयर पर्सन सुशांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

 

मोती मंदिर लंगूर की मठिया परिसर में श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति की बैठक

भरथना।बुढ़वा मंगल पर्व पर आयोजित मेला के दौरान फड़, हथठेला व स्टाल आदि लगाने वाले दुकानदारो व झूलों आदि से समिति किराया नही लेंगी।यह निर्णय रविवार की देर शाम मोती मंदिर लंगूर की मठिया परिसर में  श्री महावीर जी महाराज मोती मंदिर मेला समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में समिति के वरिष्ठ संरक्षक/पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव,राजेन्द्र चौधरी व विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल आदि ने समिति के प्रयास व कार्यो की सराहना करते हुए सतत सहयोग का वायदा किया गया।

इससे पहले मंचासीन अतिथिगणों का अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह भूरे,मंत्री बिनोद गोश्वामी,कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल आदि द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विनोद वर्मा,भगवान दास शर्मा,महेंद्र नाथ पांडेय,श्रीकृष्ण पोरवाल, राजेश दुबे,राजेन्द्र अवस्थी,विपिन यादव,हाकिम सिंह,सुशांत उपाध्याय, श्रीकृष्ण शर्मा,भानु वर्मा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन सत्य प्रकाश यादव राजा ने किया।

 

लॉयन्स क्लब भरथना की नवीन कार्यकारणी को कार्यो का बोध कराकर सेवा का संदेश दिया

भरथना।जय वाटिका में रविवार की देर शाम आयोजित लॉयन्स क्लब भरथना के 43 वें अधिष्ठापन,दीक्षा व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर पीएमजेएफ लॉयन जितेंद्र सिंह चौहान ने क्लब पदाधिकारियो को सामाजिक सेवा कार्यो के सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया और कहा कि लॉयन्स क्लब सेवा और संस्कार के लिए जाना जाता है।कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठापन अधिकारी उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लॉयन पीके जैन ने नवीन कार्यकारणी जिसमे मिथलेश पोरवाल को अध्यक्ष, देवेंद्र चौहान को सचिव व कुलदीप यादव को कोषाध्यक्ष प्रमुख है आदि पदाधिकारियो को कार्यो को बोध कराते हुए अधिष्ठापन किया गया,साथ ही दीक्षा अधिकारी एमजेएफ पूर्व मंडलाध्यक्ष लॉयन योगेश कंसल द्वारा नए सदस्य अमन महेश्वरी आदि को सदस्यता प्रदान की गई,मंचासीन  विशिष्ठ अतिथि लॉयन कविता जैन आदि ने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर तीन शिक्षक शैलेन्द्र कुमार, योगेंद्र मिश्रा व अशोक रावत को सम्मानित किया गया,साथ ही चार जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई।

जयोत्री एकेडमी की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को सराहा गया।

मंचासीन अतिथिगणों का निवर्तमान अध्यक्ष आशीष पोरवाल,नितिन पोरवाल,देवेंद्र चौहान,इमरान,कुलदीप यादव,सचिन कौशल आदि पुष्पाहार,प्रतीक चिन्ह आदि भेंटकर कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस मौके पर संयोजक अखिलेश पोरवाल, सह संयोजक शरद पोरवाल, सुधा पांडेय,शरद पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, मनोज पोरवाल,वीरेंद्र सिंह चौहान,अरविंद चौरसिया आदि की मौजूदगी रही ।

समारोह का संचालन लॉयन्स राम मनोहर पोरवाल ने किया।

 

 

कस्वे में स्थित रामजानकी स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं. जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं”

“निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना”

जसवन्तनगर।कस्वे में स्थित रामजानकी स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस इसके अलावा क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
स्कूल में शिक्षक दिवस पर प्रधानाचार्य अभिषेक शुक्ला ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर प्रबंधक शिवसागर शुक्ला,उपप्रबंधक अभिषेक शुक्ला,के अलावा स्कूली शिक्षक दीपक कुमार, सुघर सिंह बौद्ध, सतीश कुमार, हरगोविंद, सुनीता शर्मा, कुअर पाल,आमोद आदि मौजूद रहे।

*शिक्षक दिवस का महत्व,1962 में पहली बार मनाया गया था*

शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। पहली बार शिक्षक दिवस साल 1962 में मनाया गया था जब डॉ. सर्वपल्‍ली देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए थे। उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
5 सितंबर शिक्षक दिवस मनाया जाता है, हम हर साल इसी तारीख को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है? शिक्षक दिवस 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है? इस दिन किसे व क्यों याद किया जाता, और इस दिन हमें कौन सा काम जरूर से करना चाहिए, आइये जानते हैं।

*शिक्षक दिवस क्या है*-हमारे जीवन में शिक्षकों को सबसे महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि वे हमें न सिर्फ किताबी ज्ञान देते हैं, बल्कि वे प्रैक्टिकली आने वाली चुनौतियों के लिए हमें जागरूक और तैयार भी करते हैं। देखा जाए तो हर वह इंसान शिक्षक है, जिससे आप नैतिक चीजें सीखने को पाते हैं। घर में मां बाप या बड़ा भाई बहन या कोई अन्य, स्कूल में टीचर, कॉलेज में प्रोफेसर यहां तक कि आप अपने सहपाठी से भी आए दिन सीखने को मिलता हैं, यह सभी शिक्षण का हिस्सा है। यह सीखने समझने की कला सालो साल से चली आ रही है, ऐसे में हम हमेशा से शिक्षण या शिक्षक के आसपास रहे हैं।शिक्षकों द्वारा दिए गए उचित ज्ञान को याद करने, उन्हें धन्यवाद कहने, उनकी सराहने करने के लिए इस विशेष दिन को चुना गया।

*शिक्षक दिवस 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है?*

हम जानते हैं कि भारत में शिक्षक दिवस को हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस तारीख के पीछे विशेष कारण है, इस दिन सन् 1888 को स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे दूसरे राष्ट्रपति होने के अलावा पहले उपराष्ट्रपति, एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद और हिन्दू विचारक थे।उनका हमेशा से मानना था कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए, निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए, जिस व्यक्ति के पास ज्ञान और कौशल दोनों हैं उसके सामने हमेशा कोई न कोई मार्ग खुला रहता है।

मैनपुरी में सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चला विद्युत विभाग का हंटर

ब्यूरो रिपोर्ट राजनारायण सिंह चौहान मैनपुरी

मैनपुरी 5 सितम्बर 2022 – एसई अतुल अग्रवाल व एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में मैनपुरी शहर के मोहल्ला महमूद नगर, ककरैया, न्यू गाढीवान एवं आगरा रोड पर एसडीओ मुन्नी लाल गुप्ता जी के नेतृत्व में लोकल पुलिस बल के साथ मॉर्निंग रेड की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 8 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये है, सभी की विद्युत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है सुवह 5 से 7 बजे से तक चली चेकिंग अभियान में लगभग 200 घर चेक किये गये है।अचानक चेकिंग टीम को देखकर लोगो में खलबली मच गई आनन फानन में लोग केबिले खीचने लगे इस दौरान 8 कटियाबाज विभाग की नजर में आ गये,इस दौरान पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो को भी चेक किया गया, एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल जी ने वताया है कि विद्युत चोरी रोको अभियान में और तेज किया जायेगा अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय को पीएसी उपलव्ध कराने हेतु पत्र लिखा गया है, चेकिंग टीम में उपखंड अधिकारी मुन्नी लाल गुप्ता, अवर अभियंता रामसनेही लाल, मनीष कुमार, लाइन स्टॉफ मौजूद रहा / एक्सईन मगेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रात मे भी छापेमारी की कार्यवाही की जायेगी।

जैन धर्मावलंबियों ने मनाया सुगंध दशमी पर्व, जैन मंदिरों में दिखा सुबह से उत्साह

जसवंतनगर। नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में आचार्य श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में चल रहे चातुर्मास महोत्सव के अंतर्गत दशलक्षण महापर्व में आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी के दिन दिगंबर जैन समाज के सभी लोगों ने सुगंध दशमी पर्व को विशेष रूप से मनाया। दिगंबर जैन धर्म में सुगंध दशमी पर्व का बहुत महत्व है आगे जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने बताया इस व्रत को विधिपूर्वक करने से हमारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर हमें पुण्यबन्ध तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।

आज सुबह से ही जिनालय में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक पहुंच कर धूप खेवकर अपने कर्मों की निरजरा की भावना भायी। साथ ही उत्तम संयम धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। नगर के जिनभक्त सुबह से ही सुगंध दशमी मनाने घर से निकल पड़े। भक्तों ने जिनालय पहुंच कर 10 वें तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने सामूहिक रूप से धूप खेवन की। अनेक भक्तों ने श्री जी को नेवज लौंग आदि चढ़ाया। धूप खेवन में महिलाओं एवं बालक बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इससे पूर्व रात्रि बेला में अनीता जैन के कुशल निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम “पर उपदेश कुशल बहुतेरे” का मंचन किया गया इसमें छोटे-छोटे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया शिक्षाप्रद नाटक से बहुत कुछ लोगों को सीख कर अपने जीवन में उतारने का अवसर मिला। कार्यक्रम का संचालन निकेतन जैन ने किया। इधर दशलक्षण पर्व के छठवे दिन जैन मंदिरों में उत्तम संयम धर्म की पूजा अर्चना की गई। जिनालय पहुंचे भक्तों ने धर्म का वाचन किया। इस मौके पर जिन भक्तों ने दैनिक जीवन में उत्तम संयम धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। साथ ही धर्म प्रभावना की गई।

रिपोर्ट:-सुबोध कुमार पाठक

विद्युत उपभोक्ता विभाग द्वारा संचालित केवाईसी कार्यक्रम में सहयोग करें

इटावा। विद्युत विभाग के समस्त सम्माननीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा केवाईसी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे उपभोक्ता का मोबाइल नंबर,व्हाट्सएप नंबर,ईमेल आई डी एकत्र किया जा रहा है।*

*इससे उपभोक्ता को विद्युत आपूर्ति,शटडाउन,बिल,बकाए की सूचना देना संभव हो पाएगा।*

*इस कार्य के लिए विभागीय कर्मचारी घर घर जा कर मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी नोट कर रहे हैं।*

*आप सभी से अनुरोध है कि अपना मोबाइल नंबर/मेल आई डी उपलब्ध कराएं।आप अपना मोबाइल नंबर /मेल आई डी निकट के बिजलीघर/उपखंड कार्यालय/खंड कार्यालय में भी सूचित कर सकते हैं।*

*अधीक्षण अभियंता,इटावा*

प्रेस-आमंत्रण / सूचनार्थ अतिमहत्वपूर्ण

सेवा में,

मा0 संपादक महोदय/ब्यूरो प्रमुख/संवाददाता/प्रिंट/डिजिटल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लखनऊ।

महोदय,/महोदया

आपसे सादर अनुरोध है कि कल दिनांक 05 सितंबर 2022, (सोमवार) को प्रातः 11ः00 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव/राज्यसभा सांसद मा0 श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी एक अति महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस वार्ता करेंगे।

अतः आपसे अनुरोध है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की कवरेज हेतु अपने सम्मानित संवाददाता/प्रतिनिधि/कैमरा टीम को भेजने की कृपा करें।

सादर!! धन्यवाद!

दिनांक – 05 सितंबर 2022। (सोमवार)
समय – प्रातः 11ः00 बजे
स्थान – नेहरू भवन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय,10-माल एवेन्यू, लखनऊ।

(अशोक सिंह)
संयोजक/प्रवक्ता
उत्तर प्रदेश कांग्रेस
मीडिया विभाग
मो0- 9999912435

अल्लाह ने रसूल की बेटी फ़ातिमा ज़हरा को बहुत बड़ा मर्तबा दिया – मौलाना अबूज़र

इटावा। पक्की सराये स्थित बड़े इमामबाड़े में शिया समुदाय के नवयुवकों द्वारा मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमे कर्बला के शहीद इमाम हुसैन के दुलदुल, मौला अब्बास के अलम, हजरत अली अकबर के ताबूत और अली असगर के झूले की ज़ियारत बरामद की गई।
मजलिस में तकरीर करते हुए मौलाना अबूज़र अब्बास खान इमामे जुमा शिकोहाबाद ने कहा अल्लाह ने रसूल की बेटी फ़ातिमा ज़हरा को बहुत बड़ा मर्तबा दिया। फरिश्ते जिब्रील रोज दरे ज़हरा पर आते थे लेकिन जब रसूल अल्लाह, मौला अली, फ़ातिमा ज़हरा, हसन, हुसैन एक चादर के नीचे आये तो जिब्रील को भी इजाजत लेनी पड़ी। फ़ातिमा ज़हरा ने फरमाया कि जो मजलिसों में आयें वही मोमिन हैं। जैसे नबी इब्राहीम अ.स. बिना मेहमान के कहना5 नहीं खाते थे उसी तरह जनाबे अली अकबर की पहचान मेहमान नवाजी थी, वह रोज भूखों को खाना खिलाते थे। वह हमशक्ले रसूल थे दुश्मने इस्लाम ने कर्बला में अली अकबर और अली असगर को तीन दिन की भूख प्यास में शहीद कर दिया। सोजख्वानी तस्लीम रजा, सलीम रजा, जहूर नक़वी, मसी रजा, नोहाख्वानी तनवीर हसन व अख्तर अब्बास ने की। सफदर ईरानी, सलमान रिज़वी, आबिद रजा, तालिब रजा, तालिब रिजवी, अर्श ने कलाम पेश किए। मजलिस का संचालन मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने किया। मजलिस की वयवस्था में जहीर अब्बास, आतिफ एड. शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिज़वी, मो. मियां, नुसरत हुसैन, शब्बर अक़ील, हम्माद, फ़ातिक, शादाब हसन, सोनू नक़वी, समर, राहिल, शादाब हसन, जीशान हैदर, शानू, शहजादे, शारिब का सराहनीय योगदान रहा। मजलिस में अल्हाज़ कमर अब्बास नक़वी, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, तहसीन रजा, मो.अब्बास, आलिम रिज़वी, अयाज हुसैन, इबाद रिजवी, शौजब रिजवी, मो. अहमद, रानू, राहिल, आफताब सहित बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया।