Saturday , November 23 2024

admin

गैंगेस्टर एक्ट व अवैध शराब में अलग अलग जगह से अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

*औरैया।*कोतवाली औरैया के उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त अफसर अली पुत्र अजमेर अली निवासी सैनिक कॉलोनी थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना फफूँद के उ0नि0 देवी सहाय द्वारा अभियुक्त राजा पुत्र मारुति निवासी मोहल्ला जुबेरी कस्बा व थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। थाना फफूँद के उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र होती लाल निवासी बिहारी का पुरवा थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। थाना बिधूना के उ0नि0 मूलेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त संभू पुत्र शंकर निवासी असेनी थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से धारा 151 CRPC के तहत 9 व्यक्तियों* का चालान किया गया।

हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाए

🙏शिक्षक दिवस की आपको हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाए , साथ ही इस मंगल कामना के साथ कि हम अपने कर्तव्य के प्रगतिपथ पर निरंतर अग्रेषित होते रहे।
“हम सब का पथ तो प्रकाश का है,
ध्येय तिमिर के विनाश का है।
सभी का मंगल लिए हृदय में,
अपना हर पग विकास का है।।
आपका स्नेहाकांक्षी
देवेश कुमार चतुर्वेदी कार्यालय सहायक
बढ़पुरा, इटावा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक,युवक की मौत

ऊसराहार थाना क्षेत्र के ताखा विकास खंड अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 131के 600 पर अनियंत्रित एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक घिसटती हुई करीब 100 मीटर दूर आगे चली गई,इस हादसे में बाइक पर सवार युवक को ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम व कुदरैल चौकी इंचार्ज देवचंद्र ने एंबुलेंस के माध्यम से पीजीआई सैफई भेज दिया गया।

जहां रास्ते में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक बाइक सबार युवक ग्राम जमुई बिहार प्रदेश का रहने वाला था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुड़गांव हरियाणा से जमुई बिहार की तरफ जा रहा था। तभी अचानक बाइक सबार युवक को नींद की झपकी आ गई,जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

*नींद की झपकी आने से हुआ हादसा*

इस सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह करीब सवा 3 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उसराहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक अभिनव कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह उम्र करीब 40 वर्ष स्थाई पता जमुई,बिहार,अस्थाई पता निवासी नारायण सिंह हाउस नंबर 114 फर्स्ट फ्लोर सेक्टर 30 सरसा गुड़गांव हरियाणा को इलाज हेतु पीजीआई सैफई भेजा गया।
जिसकी मोटरसाइकिल संख्या HR 26 CY 9236 हरियाणा से जमुई बिहार जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अभिनव कुमार को एंबुलेंस द्वारा सैफई पीजीआई ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। उसराहार थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने मृतक अभिनव कुमार के परिजनों को सूचना देकर बुलाया है।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में कराई फागिंग

इटावा, मच्छरों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शनिवार की शाम 5:00 से 8:30 तक शहर के विभिन्न मुहल्लों में छोटी-बड़ी  दोनों मशीनों से हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने राजागंज, चौखर कुआँ, वैरून पंसारी टोला, राजागंज हाता, सी.ओ.आफिस व चौराहा, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, लालपुरा आंशिक, उझैदी, शाहगंज, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, हुईगंज, कुंज गली, गंज जबर सिंह, कुंज फाटक आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया।

भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को अभी भी बहुत सतर्क रहते हुए कोरोना व बीमारियों की रोकथाम के लिए सजग रहना है। शरद बाजपेयी ने कहा कि बरसात का समय चल रहा है मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है इसलिए मच्छरों की रोकथाम बहुत आवश्यक है इसलिए सघन तरीके से फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया है ।

इस अवसर पर नगर पालिका फागिंग ओपरेटर ओवैस, गौरव आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे I

माखन चोरी की लीला का मनोहारी मंचन देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए

भरथना। श्रीबालरूप हनुमानजी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर आयोजित होने वाले 41वें मंगल महोत्सव के दौरान आयोजित में  वृदांवन (मथुरा) के श्रीसर्वेश्वर रासलीला संस्थान के स्वामी रमन बिहारी भारद्वाज की देखरेख में ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा रविवार को श्रीकृष्ण लीलामंचन के दौरान मां यशोदा अपने लाल को जगाती हैं और कन्हैया जागने के बाद मां यशोदा से माखन मिश्री खाने के लिए मांगते हैं, मां कहती हैं अभी माखन निकाला नहीं, पर कन्हैया जिद कर जाते हैं तो मां यशोदा एक मनसुखा को बुलाकर उसे खेल में लगा देती हैं पर कन्हैया अपने घर के मटका फोड़ देते हैं और माखन कर खा लेते है।

मां यशोदा कन्हैया को बांधने के लिए पकड़ती है,पर कन्हैया मां के हाथ नहीं आते और मनसुखा कन्हैया को पकड़कर मां को दे देते है मां लाला को ओखल से बांध देती हैं पर कन्हैया घुटनों के बल चल कर नारद जी के श्राप के कारण वृक्ष बने थमला, अर्जुन नाम के के बीच से निकल जाते हैं और वृक्ष दो पुरुष के रूप में निकलते हैं और भगवान कन्हैया उनका उद्धार कर देते हैं  जिसे देखकर मौजूद श्रध्दालु रोमांचित रहे।

इसके अलावा हिरण्यकश्यप-प्रहलाद की लीला का भी मंचन किया गया जिसमें  पुत्र पहलाद श्री राम की भक्ति करता था पर हिरण्यकश्यप अपने को ही परमात्मा समझता था।नारद जी ने प्रहलाद को राम नाम का मंत्र दिया प्रहलाद ने रामनाम के मंत्र को नहीं छोड़ा हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को कई यातनाएं दी पर प्रह्लाद ने राम के नाम को नहीं छोड़ा।

श्रीकृष्ण लीला का मंचन देखने का पंडाल में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की मौजूदगी बनी रही।

इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, अध्यक्ष रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), पवन पोरवाल,दीपू दीक्षित, संजीव श्रीवास्तव, महेश शर्मा आदि व्यवस्था में जुटे रहे।

 

 

इंजन से मवेसी टकराने से महानंदा एक्सप्रेस पांच मिनट रुकी

भरथना। भरथना-साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य रविवार की दोपहर 3 बजे अप लाइन के 1137/25 के पास कानपुर से इटावा की तरफ जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकराने पर मवेसी की कटकर मौत हो गई, घटना होने पर लोको पायलट द्वारा ट्रेन रोककर इंजन की पड़ताल की गई,लगभग पांच मिनट बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

बाइक से टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की

भरथना। ग्राम बहारपुर निवासी पीड़ित सुदामा लाल सविता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि रविवार को जब वह गांव में साइकिल से जा रहा था,रास्ते मे एक व्यक्ति से बात करने का दौरान आरोपी ने बाइक से टक्कर मार दी जिससे अंदरूनी चोटें आई है,घटना के बारे उसके घर पर शिकायत करने उसके परिवार की एक महिला गाली गलौज कर मारपीट को आमादा हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पेट्रोल पाइप लाइन से तेल निकालने का मामला

भरथना। पेट्रोल पाइप लाइन से तेल निकालने के प्रयास के दर्ज मामले में पुलिस ने जिला कारागार में बंद आरोपी को रिमांड पर लाकर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किए।

कोतवाल केएल पटेल के मुताबिक जिला जेल में निरुद्ध थाना ऊसराहार के ग्राम टिपटिया निवासी निरजीव को भरथना पुलिस द्वारा एजीसीएम के आदेश पर रविवार को लाया गया और पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुटहर मार्ग से बबूल की झाड़ियों से एक पाइप रिंच,प्लास व एक लाइटर बरामद किया गया।

बताते चले कि बीती 29/30 मई की रात के दौरान  रेवाड़ी से कानपुर की ओर बिछी एचपीसीएल की पाइप लाइन के चैनेज नम्बर 337 के पास से क्षेत्र अंतर्गत अन्हैया नदी के पास पाइप लाइन में क्लेम्प लगाकर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था,जिसके संबंध में कानपुर देहात के थाना गजनेर निवासी व एचपीसीएलकेआरएल के मैनेजर ऑपरेशन प्रशांत शर्मा की तहरीर पर भरथना थाना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 177/2022 के अंतर्गत धारा 379,511 भादवि 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम व धारा 15 (2) पेट्रोलियम पाइप लाइन अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था।

 

धूमधाम से निकलेगी विश्वकर्मा शोभायात्रा , 15 होंगी झांकिया

जसवंतनगर। आगामी 17 सितंबर दिन शनिवार को शाम 3 बजे से नगर में विश्वकर्मा शोभायात्रा निकाली जाएगी।

यह जानकारी देते हुए विश्वकर्मा शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति भी इस वर्ष उक्त शोभायात्रा जीजीआईसी से शुरू होकर कचौरा रोड स्थित भोगनीपुर गंग नहर पुल पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में करीब 15 झांकियां शामिल होंगी जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

जागरूकता के अभाव में मतदाताओं नही ली रूचि

जसवंतनगर। वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए बीएलओ दिनभर अपने-अपने बूथों पर डटे रहे किंतु जागरूकता के अभाव में मतदाताओं ने रुचि नहीं ली।

बीएलओ सुपरवाइजर विमल कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र के भाग संख्या 87 में जाकिर हुसैन, भाग संख्या 85 में नवनीत बाबू, भाग संख्या 80 में जय शिव, तथा 81 में निसार अहमद, 82 में राधा रमन यादव और 84 में सोनू उस्मानी आदि बीएलओ दिनभर मतदाताओं की उम्मीद में डटे रहे किंतु गिने-चुने मतदाता ही इस हेतु पहुंचे थे।