शिकोहाबाद। 63/21.40 प्राप्त प्रार्थना पत्र डाँक पैड से व दाखिला प्रार्थना पत्र व कायमी मु0अ0सं0 643/22 धारा 420 भादवि0 – इस समय श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के डाँक पैड से प्राप्त एक किता प्रार्थना पत्र वादी श्री रामरतन सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी नसूपुर सजैती थाना जसराना जिला फिरोजावाद मो0नं0 7551807215 जाति यादव उम्र करीब 42 वर्ष व्यवसाय कृषि/मजदूरी जिस पर तहरीर पर दस्तखती वादी की जिस पर आदेश श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय का SHO शिकोहावाद जाँच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करें एसडी अंग्रेजी अपठित 21/08/22 CO SKBD जिस पर आदेश SI श्री मनोज कुमार कृ० आ०का० करें एसडी अंग्रेजी अपठित एसएचओ दिनांकित 22/8/22 जिस पर आदेश HM/CC उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करें एसडी अंग्रेजी अपठित एसआई मनोज कुमार दिनांकित 25/08/22 वावत् बनाम अभि० धर्मेन्द्र यादव पुत्र रामभरोसेलाल निवासी आवास विकास कालौनी शिकोहावाद जिला फिरोजावाद द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधडी करके अपना बिजिटिंग कार्ड तथा लैटर पैड पर फर्जी जिला पंचायत सदस्य लिखे हुए तथा बोर्ड लगाकर भ्रम फैलाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ प्राप्त प्रार्थना पत्र व आदेश उच्चाधिकारियों के कायमी मु0अ0सं0 643/22 धारा 420 भादवि० दिनांक घटना व समय अदम तहरीर दिनांक सूचना कायमी समय रपट हाजा घटना स्थल आवास विकास कालोनी बीट स० 24 दिशा पूरब दूरी करीब 01 कि०मी० चौकी क्षेत्र सब्जी मण्डी बामुद्दैयत श्री रामरतन सिंह उपरोक्त बनाम धर्मेन्द्र यादव उपरोक्त के विरूद्ध तफ्तीशी अभियोग पंजीकृत किया व कराया गया हस्व आदेश श्रीमान प्रभारी नि0 महोदय को अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्री मनोज कुमार मो0 न0-9760504975 द्वारा की जायेगी वादी को नकल चिक उचित माध्यम भिजवायी जायेगी विवेचक को वास्ते विवेचना प्रति एफआईआर मय नकल रपट रो0आम देकर वास्ते विवेचना दी गई । डेली जरायम इरशाल होगी तक्मीला दर पेश है । माननीय न्याया0 भेजने हेतु मूल तहरीर मय प्रति एफआईआर सीसी डांक के सुपुर्द की गयी उक्त अभियोग के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारी गणो को द्वारा आरटी सैट अवगत कराया गया।
admin
ट्रेन से कटे व्यक्ति की शिनाख्त हुई
भरथना। ट्रेन से कटे व्यक्ति की बाबू सिंह भदौरिया 65 वर्ष निवासी ग्राम मुकुटपुरा बकेवर के रूप में शिनाख्त हुई है।बताते चले गुरुवार की दोपहर भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर की ओर अप लाइन पर कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,पुलिस पड़ताल के दौरान परिजन द्वारा मृतक की शिनाख्त की गई।
ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया
जसवंतनगर। शादी के अनुदान के लिए भरे फार्म मे लिखे मोबाइल नंबर पर आए फोन से कस्बे के एक युवक के साथ दो किस्तो में लगभग 7000 रुपये की अज्ञात लोगों के द्वारा ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने इस संबंध में थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।
विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कटरा पुख्ता निवासी रामनरेश सविता ने अपनी पुत्री पूनम की शादी के लिए सरकार से अनुदान योजना में फॉर्म भरा था जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर अंकित किए थे 25 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई तथा उसने मेरे द्वारा भरे फॉर्म का सही विवरण बताया जिससे वे झांसे में आ गया और अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि मेरे खाते में ₹7000 डलवा दो तो तुम्हारा अनुदान का रुपया 1 घंटे में भेज दूंगा प्रार्थी ने अपने पुत्र विशाल से बात कराई तो उसने अपने फोन पे और गूगल पे नंबर दे दिया और उसमें रुपए डालने को कहा प्रार्थी के पुत्र ने 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे उसके नंबरो पर क्रमशः 4600 रुपये तथा दूसरे खाते में 2250 रुपये दाल दिए इसके बाद जिन खातों में पैसे डाले थे वह नंबर बंद जाने लगे प्रार्थी कम पढ़ा लिखा है उसके साथ हुई ठगी की आशंका होने पर रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने उसके तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू की है ।
छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान चलाया*
जसवंतनगर।विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जो भी विद्यार्थी अभाविप के सदस्य बनना चाहते हैं वे बन सकते हैं। इसी कड़ी में जसवंतनगर के मोहल्ला लुधपुरा रेलमण्डी के सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर परिसर से तहसील विस्तार दीपक वर्मा, सयोंजक रितिक गुप्ता की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर परिषद के इकाई नगर सह मंत्री राजन वाजपेयी ने बताया है कि
इस संगठन के माध्यम से व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र का पुनर्निर्माण को करने के लिए प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान के माध्यम से अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को जोड़ने का काम करती है। राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। आरंभ सदस्यता अभियान में अभी शुरू दौर में 45 लोगो ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नगर मंत्री हिमांशु प्रजापति, कन्हैया मिश्रा, मोहित वर्मा, हर्षित गुप्ता, हर्ष राजा ठाकुर समेत गौरव धाकरे व अन्य कार्य कर्ता आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुबोध पाठक
*14 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की दर्ज हुई रिपोर्ट*
जसवंतनगर। विद्युत चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दर्जनभर से अधिक घरों व प्रतिष्ठानों में विद्युत चोरी पकड़ी गई तथा दो दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया कि महामई गांव के छः बीवामऊ गांव के छः तथा नगर क्षेत्र के दो कुल मिलाकर 14 घरों व प्रतिष्ठानों में विद्युत चोरी होती हुई पकड़ी गई जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार नगर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन भी काट दिए गए हैं।
टीमों में अवर अभियंता सुनील कुमार व जितेंद्र कुमार टीजी टू शादाब अली, राकेश कुमार, राजकुमार, लाइनमैन प्रमोद, यशवेंद्र, रामपाल, भुवनेश्वर, प्रेमचंद आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- सुबोध पाठक
सरोजिनी नगर के बिजनौर थाना अंतर्गत हो रहा अवैध खनन*
बिजनौर, लखनऊ- राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील का बिजनौर थाना क्षेत्र खनन माफियाओं के लिए सबसे सुविधाजनक साबित हो रहा है। बिजनौर थाना क्षेत्र के नटवाडीह के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के बगल कितनी गहराई तक खुदाई हुई है जिसका कोई मानक ही नहीं। बरसात होते ही यह गड्ढे जानवर और आदमी के लिए मौत का सबब बनते जा रहे हैं। कई बार मौखिक शिकायत होने के बाद भी सरोजनी नगर तहसील प्रशासन और स्थानीय पुलिस खामोश रहती है। यह लोग जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं। शाम होते ही दर्जनों डंपर पूरे क्षेत्र में ताबड़तोड़ रात भर गरजते हैं। या पूरे बिजनौर क्षेत् भर में ऊंची कीमत पर नई प्लांटिमों पर मिट्टी भरते हैं। रात भर गाड़ियों के शोर से स्थानीय नागरिक सो भी नहीं पाते हैं गहरे गड्ढे और मानक के विपरीत हो रहे सरकारी जमीन के अवैध खनन की अवैध पटान की सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है। खनन माफियाओं का एक संगठित गिरोह काफी लंबे समय से रात रात यह खनन करवाता है। ज्ञातव्य हो कि सरकारी जमीन की खुदाई कर यह मुफ्त की मिट्टी खनन माफिया स्थानीय मकान बनवाने वालों को ही ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इन खनन माफियाओं में आपस में ही तकरार हो जाती है जिसके कारण कई बार गैंगवार भी होती है। स्थानीय प्रशासन के संरक्षण में होने वाले इस खनन की शिकायत खनन विभाग को भी की जा चुकी है।
एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा,दो महिलाओं की मौत*
ऊसराहार ताखा,इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर शुक्रवार को ट्रक के पीछे से एक प्राइवेट एंबुलेंस घुस गई जिसमें सबार दो सगी बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई जबकि एंबुलेंस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर किलोमीटर संख्या 133 पर दिल्ली एम्स से मिर्जापुर जा रही एक प्राइवेट एंबुलेंस के चालक को नींद की छपकी आने ट्रक के पीछे एंबुलेंस घुस गई जिसमें मरीज अदिति सिंह व आस्था सिंह 22 बर्ष पुत्री कृष्णकांत निवासी जगदीशपुर मवैया थाना सदर कोतवाली मिर्जापुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एंबुलेंस चालक ब्रजेंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी चौधरी बिहार कालोनी थाना क्वारसी अलीगढ़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर यूपीडा सुरक्षा कर्मी व कुदरैल एक्सप्रेस-वे चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच र्कर मृतकों व घायल को पीजीआई सैफई एंबुलेंस से भिजवाया। और परिजनों को सड़क दुर्घटना से अवगत कराया।
थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि एंबुलेंस दिल्ली से मिर्जापुर जा रही थी,एंबुलेंस के चालक को नींद की छपकी आने से एंबुलेंस ट्रेक में पीछे से जा घुसी जिसके कारण दुर्घटना हुई सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई है व एंबुलेंस चालक गंभीर रुप से घायल है।
*ननिहाल आये युवक को नामजदों ने मारी गीली*
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम वहारपुरा-मल्हौसी नहर पटरी सम्पर्क मार्ग किनारे ग्राम बदरियापूठ के निकट बीती रात्रि नामजदों ने ताबड़तोड़ दो राउंड गोलियां दाग कर एक युवक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया,और गोली काण्ड की सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर नामजद घायल युवक को मरणाशन हालत में मौके पर पड़ा छोड़कर कर फरार हो गये।
गोली काण्ड की खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को मरणाशन हालत में इलाज हेतु सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि जनपद मैनपुरी थाना करहल अन्तर्गत मौजा निनौली के मजरा ग्राम नगला श्रीधर निबासी राममोहन 26 बर्ष पुत्र स्व०रामकिशन बीते दिन अपनी ननिहाल ग्राम सुतियानी ताखा आया हुआ था। जहाँ बीती रात्रि करीब साढ़े 9 बजे राममोहन को ग्राम बदरिया पूठ के समीप नामजद ने गोली मारकर उसे मरणाशन कर दिया। घटना की सूचना पर सबसे पहले 112 नम्बर पुलिस मौके पर पहुँची जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घायल युवक राममोहन को इलाज हेतु चिकित्सालय भिजवाया है।
घटना स्थल पर राममोहन इतनी रात्रि कैसे पहुँचा और उक्त गोली काण्ड की घटना कैसे घटित हुई इसके पीछे क्या कारण रहा अभी सब कुछ जांच में बना हुआ है। उक्त सम्बन्ध में भरथना पुलिस ने फिल्हाल जांच पूरी होने से पहले कुछ बताने से इंकार किया है। घायल युवक राममोहन एकलौता पुत्र है उसके पिता राकिशन का पूर्व में निधन हो चुका है,घटना की खबर से माँ सुदामा देवी का बुरा हाल बना हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया कि भरथना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है तहरीर मिलने पर फरार हमलावर की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
पेयजल मशीन पर कब्जा-शीतल पेयजल को परेशान लोग*
बकेवर,इटावा। बकेबर कस्बा स्थित प्रमुख चौराहे के पश्चिमी छोर पर पिछले दो दशकों से राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों की प्यास बुझा रही शीतल पेयजल की टंकी पर दबंग हथठेला वालों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है। जिससे राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।हथठेला वालों की दबंगई से आक्रोशित नगर वासियों ने व्यापक जनहित के लिए शासन-प्रशासन से उक्त शीतल पेयजल की टंकी को को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगाई है। बतातें चलें कि नगरवासी स्वर्गीय लक्ष्मी देवी की स्मृति में समाजसेवी रामअवतार गुप्ता के द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उक्त पानी की टंकी बनवाई गई थी।जिसे बाद में नगर पंचायत बकेवर को देखरेख के लिए दे दी गई थी। जिस पर नगर पंचायत बकेवर द्वारा दो शीतल पेयजल प्याऊ की मुख्य चौराहा बकेवर पर लगभग 7 वर्ष पूर्व निर्माण कर व्यवस्था कराई गई थी जिस पर वर् बीते 2 माह से दबंग हथठेला दुकानदारों द्वारा उसके इर्द-गिर्द अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आने जाने वाले प्यासे राहगीरों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर निवासी नीरज शर्मा,बंटी शर्मा, अनिल पांडे ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि कोई राहगीर अथवा दुकानदार शीतल पेय जल प्याऊ से पानी पीने को जाता है,तो दबंग हथठेला दुकानदारों द्वारा झगड़ा किया जाता है। जिससे राहगीर वह नगर के लोग बिना पानी पिए ही अपने गंतव्य को चले जाते हैं।उन्होंने जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत से उक्त समस्या का लोकहित में तत्काल निराकरण कराने की गुहार लगाई है।
पुलिस ने वारंटी को गिरफ़्तार किया
भरथना । कस्बा के मोहल्ला मंदिर दान सहाय गिरधारीपुरा के वारंटी भवतदयाल को उसी के घर से गुरुवार की रात करीब 9:40 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया,पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति की धारा 452, 308,34 के तहत न्यायालय से वारंट जारी होने पर तलाश थी।