Friday , November 22 2024

admin

6माह से मानदेय न मिलने से नाराज आशा बहू का सीएचसी परिसर के बाहर प्रदर्शन

जसवन्तनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दर्जनों आशा बहुओं ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान दाम नहीं तो काम नहीं के जमकर नारे भी लगाए गए।स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में आशा बहुओं तथा संगिनियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लेकिन उसके बावजूद आशा बहू के कार्यों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें उनका मानदेय भी प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते दर्जनों आशा बहुओं ने भी अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक स्वर में नारा लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।आशा

स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दर्जनों आशा बहुओं ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान दाम नहीं तो काम नहीं के जमकर नारे भी लगाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में आशा बहुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। लेकिन उसके बावजूद आशा के कार्यों को नजरअंदाज करते हुए उन्हें उनका मानदेय भी प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते दर्जनों आशा बहुओं ने अपने आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक स्वर में नारा लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

*जाने क्या है मांग*

आशा बहुओं तथा ने बताया कि पिछले कई महीनों से उन्हें उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं। मानदेय की समस्या को लेकर आशा बहुओं ने मिलकर अपना विरोध शांतिपूर्ण तरीके से दर्ज कराया।
आशा बहुओं ने बताया कि विगत 6 महीनों से भुगतान न होने के कारण अनेकों समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे विवश होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। सीएचसी अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि बजट न होने के कारण भुगतान में बाधा आ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी तत्काल भुगतान की मांग पर अड़ी आशा बहु काम करने को तैयार नहीं हैं। आशा बहुओं का नेतृत्व कर रहीं रश्मि और नीलम ने बताया कि हम आशाओं का मानसिक और वित्तीयशोषण किया जा रहा है।इस कारण हम आशाओं का मनोबल टूट गया है ऐसे में कार्य करना संभव नहीं है।यदि ऐसा ही होता रहा तो हम सभी आशाएं कुछ भी करने को तैयार हैं।इसलिये व्यवस्थाओं को सही कर ले नहीं तो सभी आशाएं कार्य करना छोड़ देंगी।इस अवसर पर आशा बहुओं में रोशनी, सरिता, प्रियंका, विनोद कुमारी, कल्पना, सीमादेवी, सुनीता, सुमन देवी, नीरजा,सुनीता, सुलेखा, मंजू, सरिता,रोली,रीता आदि मौजूद रही।

मैनपुरी की वायरल गर्ल के मामले में आया नया मोड

मैनपुरी। मैनपुरी थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम लालपुर सगौनी की रहने बाली किरन नायक रातों रात वायरल हुई तो कुछ लोगों को नागबार हुआ । थाना दन्नाहार पुलिस के द्वारा लड़की को थाना दन्नाहार क्षेत्र के घिरोर शिकोहाबाद रोड से बरामद कर लिया गया है । कई दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल तो हुआ लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत की सूचना हर तरफ फैलने लगी । क्या वाकई किरन नायक उर्फ आकांक्षा की मौत हो चुकी है या फिर ये बस एक अफवाह है । वीडियो में डांस कर रही इस लड़की का नाम है किरन नायक उर्फ आकांक्षा जिसका एक वीडियो आज शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में किरन नायक काली साड़ी पहने हुए है और अपने ही घर मे डांस करती नजर आ रही है। वीडियो को अब तक लाखों करोड़ों लोग देख चुके थे। लेकिन कल से अचानक कुछ ऐसा हुआ कि किसी ने किरन नायक के चहेतों की सांस थमा दी । दरअसल किसी ने इनकी मौत की सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद तो मानो मातम सा छा गया । मिली जानकारी के अनुसार किरन नायक मैनपुरी की रहने वाली है । और यह बेहद ही गरीब परिवार से है। लगभग चार माह पहले ये घर पर डांस कर रही थी और उसी दौरान इनकी सहेलियों ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायल होने लगा । और हर कोई यही जानना चाहता था कि ये लड़की कौन है कहाँ की रहने वाली। क्योकि रातों रात इस वीडियो को करोड़ों लोगों द्वारा देखा गया था । लेकिन कल से किरन नायक की मौत की खबर वायरल हो रही है कि उसके ससुराल बालों ने उसको जान से मार दिया है । पूरी हकीकत है कि किरन नायक अभी जिंदा है खुश है और पढ़ाई कर रही है और न ही अभी उनकी शादी हुई है ।जिसका जीता जागता सबूत एक वीडियो है जो हम आपको दिखाते है । आपको बता दें यह किरन नायक उर्फ आकांक्षा मैनपुरी स्थित कुंवर आर.सी महिला इंटर कॉलेज मैं 11 वीं की छात्रा है । जो मंगलवार की सुबह घर से विद्यालय के लिये निकली थी लेकिन छुट्टी होने के बाद भी आकांक्षा घर नहीं पहुंची । तब उसके पिता राकेश ने विद्यालय जाकर पता किया तो पता चला कि किरन विद्यालय ही नहीं आई जिसके बाद किरन के पिता के द्वारा बहुत तलाश करने के बाद थाना दन्नाहार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है । और पुत्री किरन नायक उर्फ आकांक्षा को तलाश करने के लिए गुहार लगाई गई है । जिसमें थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आकांक्षा की तलाश शुरू कर दी गई है । वायरल हुए वीडियो में आया एक नया मोड़ थाना दन्नाहार पुलिस ने वायरल वीडियो वाली लड़की को बरामद कर लिया है । तो वहीं पर लड़की ने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो बनाने को लेकर घरवालों के अलावा अन्य लोगों के द्वारा मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा था जिससे मैं परेशान हो गई और गुस्से में आकर 23 अगस्त की सुबह घर से विद्यालय की कहकर निकली लेकिन मैं विद्यालय नहीं पहुंची उसने बताया कि मैं सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहती हूं और मेरी लगन डांस करने में है ।          रिपोर्ट – राजनारायण सिंह चौहान

लेखपाल भर्ती परीक्षा के नकल माफिया एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार

प्रयागराज। लेखपाल भर्ती परीक्षा के नकल माफिया सरगना जय बाबू तिवारी ( प्रबन्धक, मुरली मनोहर जोशी इण्टर कॉलेज, नैनी ) सहित अनिल पाण्डेय प्रबंधक ), पुनीत सिंह ( प्रबंधक ), शशि प्रकाश शर्मा ( प्रबंधक ), सहायक पंकज तिवारी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार !

निर्माण विभाग ने ट्रैक बिछाया बिजली ठेकेदार ने उसके बीच खंभा लगा दिया*

सागर / सागर मध्य प्रदेश के सागर से बीना सागर कटनी थर्ड लाइन का काम चल रहा है इसमें रेलवे के अधिकारियों की नाक के नीचे नरयावली से ही ईशुरबारा रेलवे स्टेशन के बीच में पटरियों के बीच हास्यास्पद और अजूबा बना दिया है जिसे देखकर आप भी अचंभित रह जाएंगे दरअसल यहां पर दो पटरियों के बीच बिजली का भारी-भरकम और खड़ा कर दिया गया है यह रेलवे की ओएचई लाइन का हैवी पोल है जिससे ट्रेन की इंजन को बिजली सप्लाई मिलती है मामला उजागर होने के बाद अब रेलवे ठेकेदार से लेकर अधिकारी तक एक दूसरे पर गलती थोप रहे हैं।

छोटा सा स्टेशन बना हुआ है एक ठेकेदार की गलती के कारण यहां एक साथ दो गलतियां की गई है पहले ठेकेदार ने गलत पटरी बिछा दी तो दूसरे ने पटरी के अंदर ओएचवी हाईटेंशन बिजली लाइन का फोन लगाकर उस पर से बिजली की लाइन तक बिछा दी गई है यह लाइन ठीक ही ईशुरबारा स्टेशन के मुख्य भवन के ऊपर से गुजर रही है पहली नजर में यहां पर यदि कोई नजारा देखकर तो माथा पीतता रह जाएगा,अब यह करना होगा ट्रक का एलाइनमेंट मिलने के लिए 1 किलोमीटर की लाइन को इलेक्ट्रानिक लाइन के हिसाब से सेट करना होगा इस काम में लाखों रुपए का खर्च आएगा और तीन से चार हफ्तों का समय भी अतिरिक्त लगेगा

 

 

यमुना-चंबल की हुंकार भर्ती लहरों ने कुछ गांवों में किया प्रवेश कई गांवों को बढा़ खतरा*

इटावा/ DM इटावा एवं SSP इटावा द्वारा थाना भरेेह, बिठौली, सहसों, चकरनगर, पछायगांव क्षेत्रांतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । बाढ प्रभावितों से वार्तालाप कर उन्हे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया

– चकरनगर विकासखंड के भरेह, चकरपुरा, अम्दापुर, अचरौली,, हरौली बहादुरपुर, नीमडांढा, नीवी,गढा कास्दा, बाढ की चपेट में रास्ता हुआ अबरुध। 126 मीटर तक होगा पानी का विस्तार
-डी एम, एस, एस, पी व ए डी एम, उपजिलाधिकारी मलखान सिंह तहसीलदार श्री राम यादव, नायक तहसीलदार, अभिनाश चौधरी, सी ओ राकेश बशिष्ठ, वी डी ओ कुमार सत्यम् जीत, तथा भरेह थाना प्रभारी गोबिंद हरि वर्मा मय दलबल के मौजूद
-तहसीलदार ने बताया नाव व वन विभाग के मोटर वोट व एन डी आर एफ की टीम आ गई है
*_(डॉक्टर एस0बी0एस0 चौहान)_*
*चकरनगर/इटावा,24अगस्त।* यमुना-चंबल की हुंकार से कुछ गांवो का संबंध मुख्य मार्गों से टूटता जा रहा है जिससे ग्रामीणों की सांसें पुरानी यादें तरोताजा कराते हुए घबराहट पूर्ण दिखाई दे रहीं हैं,हालांकि प्रशासनिक अधिकारी यमुना-चंबल की हुंकारी लहरों पर पूर्ण रूप से अलर्ट हैं। उनका यह मानना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शासन और प्रशासन मुस्तैद है।ग्रामीणों के हर मुसीबत में प्रशासन भागीदार रहने का दावा भी ठोक रहा है। इसी दावा रूपी ऑक्सीजन को लेकर ग्रामीण अपनी दिनचर्या को नित्य की भांति व्यतीत कर रहे हैं। पिछले साल आई बाढ़ विभीषिका में यमुना-चंबल की हुंकार भर्ती लहरों ने अच्छी खासी तबाही मचाई थी जहां एक तरफ पशु खाद्यान्न के अभाव में भूख से जूझ रहे थे तो वहीं ग्रामीण भी आसमान से गिर रही मुसीबत से बचने के लिए सर छुपाने को कहीं स्थान खोज रहे थे।कई ग्रामीण आज भी ऐसे हैं कि पिछली वर्ष में क्षति का मुआवजा आज तक उन्हें प्राप्त नहीं हुआ विध्वंस कारी दृश्य देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं प्रशासन ने आज तक कोई मदद के नाम पर कुछ नहीं किया।सैकड़ों मकान यमुना और चंबल चपेट में होकर क्षतिग्रस्त हुए हैं मकानों को भी कुछ को छोड़कर बाकी तमाम को आज आज तक कुछ नहीं मिला व दूसरी मार कुदरत देने के लिए सामने खड़ी है।

बताते चलें कि पिछली वर्ष में बाढ़ की विभीषिका ने अपना वह तांडव दिखाया था कि जिसे देखकर हर एक सांसें थम ही नहीं गई थीं टूट रही थीं और अब बस वही भयावना दृश्य हुंकार भरतीं यमुना-चंबल की लहरों से आभास हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की चहल कदमी से ग्रामीणों में दम बंधा हुआ है।लोगों का मानना है कि यदि स्थिति कहीं बिगड़ती है तो प्रशासन जल मार्ग व वायु मार्ग से जन हानी को होने से बचाएगा। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय द्वारा लगातार कई निरीक्षण डूब के किनारे गांव में होने से लोगों की इस समय हिम्मत बढ़ी है।इसी के चलते तराई वाले यमुना और चंबल के गांवों में करीब एक दर्जन बाढ़ राहत चौकियां स्थापित की गई हैं, जो 24×7 घंटे सेवा में तत्पर हैं। हर खबर से प्रशासन को अपडेट कराया जा रहा है। किसानों की जो फसल नेस्तनाबूद हुई है प्रशासन उसके लिए भी बंदोबस्त करेगा ऐसा लोगों का मानना है।

स्थलीय पड़ताल करने गए हमारे संवाददाता ने रिपोर्ट दी है कि भरेह, चकरपुरा, अम्दापुर, अचरौली,हरौली बहादुरपुर, नीमडांढा, नीवी,गढा़ कास्दा, खिरीटी, ककरहिया व रनियां बाढ की चपेट में रास्ता हुआ अबरुध डी एम, SSP व ए डी एम, उपजिलाधिकारी मलखान सिंह तहसीलदार श्री राम यादव, नायव तहसीलदार अभिनाश चौधरी, सी ओ राकेश बशिष्ठ, वी डी ओ कुमार सत्यम् जीत, तथा भरेह थाना प्रभारी गोबिंद हरि वर्मा मय दलबल के मौजूद हैं। तहसीलदार ने बताया नाव व वन विभाग के मोटर वोट व एन डी आर एफ की टीम आ गई है। चंबल का जलस्तर भी लगभग 126 मीटर तक ही विस्तार कर पाएगा। प्रशासनिक अधिकारी कह रहे हैं कि धैर्य और हिम्मत से हर काम मुसीबत की घड़ी में लेने से सब कुछ सहज हो जाता है।

गढा़कास्दा पंचायत के निवी गांव की रास्ता, भरेह पंचायत के तींन मजरा चकरपुरा,अम्दापुर, अचरौली मुख्य मार्गो से कटे हुए हैं हालांकि उनका आना-जाना किसी अन्य उच्च मार्गों से तो है लेकिन रोजमर्रा वाले रास्ते में पानी कहीं-कहीं पर तो सड़क पर 1 किलोमीटर तक भरा दिखाई दे रहा है। तहसील प्रशासन ने अवगत कराया है कि बाढ़ का असर सिर्फ 126 मीटर तक ही विस्तार कर पाएगा उससे ज्यादा की कोई चांस नजर नहीं आ रहे हैं इससे भी ग्रामीणों को काफी राहत मिली हुई है

संत अनिल गुरु महाराज दिनांक 25 अगस्त दिन गुरुवार को गोशालाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखेंगे।्

भरथना। विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के राष्ट्रीय संरक्षक संत अनिल गुरु महाराज दिनांक 25 अगस्त दिन गुरुवार को गोशालाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखेंगे।

यह जानकारी उनके निजी सचिव कृष्णा शर्मा ने देते बताया कि वह भरथना क्षेत्र के अलावा जनपद अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर संचालित गोशालाओं का भ्रमण करेंगे।

बीमारे कर्बला की शहादत पर हुआ सालाना मजलिस का आयोजन*

*इटावा।* अंजुमन हैदरी इटावा की ओर से पिछले 40 वर्षों की भांति इस वर्ष भी महेरा चुंगी स्थित दरगाह हज़रत अब्बास अलमदार पर सालाना मजलिस का आयोजन मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे चौथे इमाम बीमारे कर्बला इमाम जैनुल आबेदीन के ताबूत व मौला अब्बास के अलम की ज़ियारत बरामद हुई।

*मजलिस में तकरीर करते हुए मौलाना शहवार काज़मी जायसी ने कहा* जो नमाज के जरिये पहचाने जाएं वह इंसान हैं और जीके जरिये नमाज पहचानी जाए वह इमाम हैं।अल्लाह कह रहा है कुरान पर गौर क्यों नहीं करते।रसूल अल्लाह फ़रमाते हैं जैसे हमने नमाज पढ़ी वैसे नमाज पढ़ो यही शरीयत है।मौलाना काज़मी ने कहा इमाम हुसैन के बेटे बीमारे कर्बला चौथे इमाम जैनुल आबेदीन के कर्बला से शाम और कूफ़े तक दुश्मने इस्लाम ने बहुत जुल्म ढाये,यही वजह है कि कर्बला को याद करके इमाम 35 साल तक रोते रहे और अल्लाह की इबादत करते रहे। अंजुमन हैदरी इटावा ने मजलिस के दौरान चौथे इमाम के ताबूत और मौला अब्बास के अलम की ज़ियारत बरामद की।शावेज़ नक़वी,जाफ़र ईरानी,समर,राजा और शब्बर अक़ील ताबूत व अलम को करती है मातम बपा अंजुमने हैदरी की सदाओं के साथ मस्जिद से दरगाह लेकर आये।पुरुषों और महिलाओं ने ताबूत की ज़ियारत की।
*मजलिस में* जाफ़र ईरानी,असद जाफ़र अलीगढ़,जहूर नक़वी ने सोजख्वानी,जाफ़र ईरानी ने नोहाख्वानी की,मौलाना कामरान नक़वी कानपुर,सरफ़राज़ नक़वी सौरिख कन्नौज ने कलाम पेश किए। *मजलिस की व्यवस्था में* हाजी कमर अब्बास नकवी,हाजी अरशद मरगूब,राहत अक़ील,राहत हुसैन रिजवी,शावेज़ नक़वी,आरिफ हैदर लखनऊ, मो.मियां,शहजादे,अश्शू रिजवी,जीशान हैदर,समर,राहिल, सैफू,नुसरत हुसैन,अमीर हैदर जाफ़री, सोनू नक़वी,कल्लू, हम्माद आदि का सराहनीय योगदान रहा।

नगर पंचायत पर बकेवर नगर पंचायत के नवागत ईओ ने लखना का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया

बकेवर।इटावा।
नगर पंचायत लखना के अधिशाषी अधिकारी का स्थानान्तरण होने के बाद रिक्त चल रही नगर पंचायत पर बकेवर नगर पंचायत के नवागत ईओ ने लखना का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया।
अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह का स्थानान्तरण प्रतापगढ़ जनपद हो जाने के कारण नगर पंचायत लखना रिक्त चल रही थी। जिस पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बकेवर नगर पंचायत में जालौन की कदौरा नगर पंचायत से स्थानांतरित होकर आये सुनील कुमार सिंह को लखना नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा। जिस पर बुधबार की सुबह पहुंचकर उन्होंने पदभार ग्रहण किया।

राहुल तिवारी बकेवर

भगवान श्रीकृष्ण का छठी पूजन उत्सव तुलसी शाखा द्वारा मनाया गया

*🌹इटावा।मंगल दिवस छठी को आयो,आनंदे ब्रजराज जसोदा मनहुं अधन धन पायो,कुंवर नहलाय जसोदा रानी,कुलदेवी के पांव परायो,बहु प्रकार व्यंजन धरि आगें सब विधि भली मनायो,पूजत छठी जु कान्ह कुंवर की थापे पीत लगाई, कंचन थार लिएँ ब्रजबनिता रोचन देत सुहाई।*

*🌹भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा वृंदावन गार्डन में स्थिति मंदिर में गोपाल जी की छठी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ नीतू भदौरिया के संयोजन में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कान्हा व राधा रानी के भजन, कीर्तन के साथ ही मंदिर परिसर में नृत्य का भी आयोजन सदस्यों द्वारा किया गया।अनीता सिंह के गीत “साथ बासुदेव के गयी जो होती द्वारिका तो,वंशी छोड़ चक्र की कहानी नहीं बनती,बन जाती रानी, पटरानी,महारानी,किंतु,कृष्ण संग पूज्य राधारानी नहीं बनती” पर रश्मि यादव ने देशकुमारी व शीबा सिंह के साथ नृत्य किया।*

*🌹कार्यक्रम के दौरान ठाकुर जी का नये वस्त्र व काजल लगाकर श्रृंगार हुआ फिर सभी ने मिलकर आरती की और उनका कड़ी चावल व मिष्ठान का भोग लगाकर सभी सदस्यों व अतिथियों में प्रसाद वितरित किया गया।*

*🌹इस अवसर पर अंजू चौधरी, मंजू सिंह,नीलिमा चौधरी,सपना सिंह,शमीम बेगम,सारिका,मोनिका अग्रवाल, देशकुमारी,अनीता सिंह, शीवा सिंह,श्यामला पांडे,सीमा श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार सिंह चौहान,निशा सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।*