Thursday , October 24 2024

Editor

‘मुझे जाने बिना बुरा होने का लेबल लगा दिया’, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर ‘आलमजेब’ की दोटूक

संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींच रही है। साथ ही, उनकी भांजी अभिनेत्री शर्मिन सेगल भी चर्चा में हैं। सीरीज की रिलीज के बाद शर्मिन को न केवल उनके अभिनय के लिए बल्कि उनके प्रमोशनल इंटरव्यू के लिए भी ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि वे अपने ‘हीरामंडी’ को-स्टार्स के साथ बुरा व्यवहार कर रही हैं। अब इसको लेकर अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में, एक साक्षात्कार में शर्मिन ने इस बारे में बात की है। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी जैसी उनकी सह-कलाकारों ने सभी ट्रोलिंग के बीच उनके लिए खड़े होने का साहस दिखाया। उन्होंने कहा, “मैं देखती हूं कि मेरे सह-कलाकार मेरे समर्थन में आगे आए। यह जानकर खुशी होती है कि वे मेरे बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं। उनमें से कुछ ने व्यक्तिगत रूप से भी मुझसे संपर्क किया, लेकिन सार्वजनिक मंचों पर मेरे लिए आगे आने के लिए, मुझे ऐसा लगता है कि मैं जाकर उन्हें गले लगाना चाहती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “अदिति मेरा ख्याल रखती हैं। मैं उनका ख्याल रखती हूं… वह उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने इस पूरे महीने में सबसे अधिक मुझे फोन किया, हालचाल पूछे और कंफर्म किया कि मैं ठीक हूं। मैं उनसे प्यार करती हूं। यह अदिति के साथ मेरी दोस्ती को गलत तरह से पेश किया गया है। मेरे मन में उनके लिए केवल सम्मान है।”

शर्मिन ने बताया कि वह अपने सह-कलाकारों की प्रतिक्रिया से संतुष्ट महसूस करती हैं। शर्मिन ने कहा कि वह अपने सह-कलाकारों के प्रति बहुत आभारी हैं कि वे उनके लिए ऐसा कर पाए। लोग मुझे लेकर अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं, लेकिन मेरे को-स्टार्स ने इसे सिरे से खारिज किया है।शर्मिन को ‘हीरामंडी’ में आलमजेब के किरदार को आलोचकों और प्रशंसकों से मिली-जुली नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं। इस पर अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे जाने बिना मुझे बुरा, असभ्य या अपमानजनक व्यक्ति के रूप में आंकना या लेबल करना गलत है।

फिनाले एपिसोड में मां के साथ पहुंचे कार्तिक, काफी नर्वस नजर आए ‘चंदू चैंपियन’!

इस बार कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का फिनाले एपिसोड आ रहा है। ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म को चर्चा बटोर रहे कार्तिक आर्यन शो का हिस्सा बनेंगे। शो में कार्तिक अपनी मां के साथ शिरकत करते दिखेंगे। इसका प्रोमो जारी हो चुका है। इसमें देखा जा सकता है कि अभिनेता को लेकर उनकी मां कितनी दिलचस्प बातें शेयर करती हैं। मां के सामने कार्तिक काफी नर्वस नजर आए।

आज का राशिफल: 19 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम लेने के लिए रहेगा। आपको यदि बड़े कोई सुझाव दें, तो आप इसे पूरे ध्यान से सुने। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आप किसी से धन लेने से बचें। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाएं रखेंगे। आपको किसी अजनबी की बातों में आने से बचना होगा। संतान नौकरी को लेकर किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
वृष राशिः
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहने के कारण आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका किसी नए भूमि, वाहन, मकान, आदि की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। व्यक्तिगत संबंधों में मजबूती आएगी। आप अपने निजी मामलों को घर में रहकर सुलझाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। रिश्तों में चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिसे आप टीमवर्क के जरिए आसानी से पूरा कर पाएंगे।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। कामकाज की गतिविधियों पर आप पूरा ध्यान देंगे और आप अपनी बातचीत से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आप किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में कोई निर्णय लेंगे। बिजनेस में आप लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो आपको बाद में समस्या आएगी। आप अपने काम को लेकर विनम्रता दिखाएं। आपके कुछ विरोधी सक्रिय रहेंगे, जिन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है और अपने डेली रूटीन में आप कोई बदलाव न करें।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। मित्रों के साथ आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखेंगे। आप मन से मजबूत रहेंगे, लेकिन आपको किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने बुद्धि से काम लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आध्यात्म के कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। कारोबार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और आप अपनों की बातों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के व्यवहार में कुछ कमी लगेगी, जो उनके रिश्ते के बीच तनाव पैदा कर करेगी। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। धार्मिक कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा और सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। भाई बंधुओं से आपके नजदीकियां रहेगी। आप सबको साथ लेकर आगे रहेंगे। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है और विदेश में रह रहे परिजन से आप किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में सदस्यों आपसी सामंजस्यता रहेगी और किसी नई नौकरी को लेकर आपको भागदौड़ करनी होगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने घर परिवार में लोगों को एक साथ जोड़कर रखने में कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। जीवन साथी की ओर से आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त होगी। आपको किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा, इसलिए आप कार्य क्षेत्र में किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। व्यक्तित्व की भावना को बल मिलेगा। आपकी सोच व समझ से आप कुछ नए मित्र भी बनाने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। सभी का सहयोग व सानिध्य आप पर बना रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। किसी नए काम को करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे और उसे पूरा करके ही दम देंगे। आप अपने बिजनेस को अच्छी ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए किसी बड़े खर्चे को करने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर बजट बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा । आपको अपने बिजनेस में कुछ स्मार्ट नीतियो को भी अपनाना होगा। बड़ों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। किसी काम को लेकर आप अति उत्साहित ना हो और किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें। यदि आप किसी से धन उधर लेंगे, तो वह आपके बीच किसी लड़ाई झगड़े की वजह बन सकता है।
मकर राशिः
आज आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप दिखावे के चक्कर में न पड़े। आपको किसी अजनबी से सावधान रहने की आवश्यकता है। शासन व प्रशासन के मामले में आप पूरा ध्यान देंगे। आप आर्थिक स्थिति पर को मजबूत करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको परिजनो से कुछ धन कमाने के टिप्स भी मिलेंगे। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलना होगा, तभी आप उसे आसानी से पूरा कर पाएंगे।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए निर्णय लेने की क्षमता का लाभ लेकर आएगा। आपका कोई मामला आपको परेशान करेगा। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप सभी मामलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप सभी लक्ष्य के प्रति आप समर्पित नजर आएंगे। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में योग्य अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामकाज पर पूरा ध्यान लगाएंगे और अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। आपके प्रभाव व प्रताप मे वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पर पूरा जोर रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। आप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा नाम कमाएंगे। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था और बढ़ेगी।

लंबी दूरी की बसों में एक ही चालक की ड्यूटी, अयोध्या जाने वाली बस में दो, अन्य 26 बसों पर एक-एक

हाथरस: नींद के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए लंबी दूरी की बसों में दो चालकों की तैनाती किए जाने के परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश हवा में हैं। चालकों की कमी के कारण हाथरस डिपो की अधिकांश लंबी दूरी की बसों का संचालन एकमात्र चालक से कराया जा रहा है, जिससे इन बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों की जान खतरे में पड़ना लाजिमी है।

हाथरस डिपो के पास वर्तमान में कुल 86 बसें हैं, जबकि चालकों की संख्या 100 से भी कम है। ऐसे में लंबी दूरी की बसों में दो चालकों को भेजे जाने के निमय का पालन नहीं किया जा पा रहा। हालात ये हैं कि सिर्फ अयोध्या के लिए संचालित होने वाली बस में ही दो चालकों की तैनाती रहती है। बाकी देहरादून, लखनऊ, हल्द्वानी, रेवाड़ी, ऋषिकेश आदि लंबी दूरी के मार्गेां पर चलने वाली 24 बसों में एक ही चालक को तैनात किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाथरस से ज्यादातर लंबी दूरी की बसों का संचालन आगरा से होता है। हाथरस से पहले बस आगरा जाती है और फिर लंबी दूरी के मार्ग पर रवाना होती है।

इन बसों में चल रहे एक चालक

  • हाथरस से देहरादून के लिए कुल छह बसों का संचालन।
  • हाथरस से लखनऊ के लिए कुल छह बसों का संचालन।
  • हाथरस से हल्द्वानी के लिए कुल चार बसों का संचालन।
  • हाथरस से रेवाड़ी के लिए कुल चार बसों का संचालन।
  • हाथरस से ऋषिकेश के लिए कुल चार बसों का संचालन।

नींद की झपकी आने से हुए हादसे

  • 14 नवंबर 2022 को सादाबाद में कार चालक को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस कार में सवार एक महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • 10 दिसंबर 2022 को सिकंदराराऊ के गांव बरतर खास में चालक को झपकी आने से ईको कार ट्रक से टकरा गई। इस कार में जयपुर के कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • 10 जून 2023 को सिकंदराराऊ में चालक को झपकी आने से पीछे से कार ट्रॉली में घुस गई। इसमें कासगंज के नदरई निवासी कुलदीप सिंह व प्रवीण कुमार की मौके पर मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
  • 15 जून 2023 को शहर के मथुरा रोड पर श्रद्धालुओं से भरा वाहन डीसीएम से टकरा गया। इसमें खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहीं महिला अंगूरी देवी निवासी छाता जिला मथुरा व शांती देवी निवासी कुम्हरई चंदपा की मौके पर मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हुए।

संभल एसपी की बड़ी कार्रवाई… गुन्नौर थाना प्रभारी समेत 39 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, छह चौकी इंजार्च भी शामिल

संभल: गुन्नौर थाना प्रभारी संजीव कुमार बालियान को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। इनके अलावा छह चौकी प्रभारी समेत 13 दरोगा और 25 सिपाही लाइन हाजिर किए हैं।पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिन पुलिसकर्मी को लाइनहाजिर किया गया है उनकी बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

गुन्नौर थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने को लेकर चर्चा है कि गांव भोजराजपुर में हुई महिला की हत्या में गाज गिरी है। वहीं चौकी प्रभारियों की कार्यशैली संतोषजनक नहीं होने के चलते कार्रवाई किए जाने की चर्चा हो रही है।चौधरी सराय पुलिस चौकी के प्रभारी पर राजनीतिक दलों ने भी कई बार पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर चौकी के नजदीक ही अवैध कार स्टैंड संचालित होता रहा और कार्रवाई सोमवार को तब हुई जब अधिकारियों ने निर्देश किए।

चर्चा है कि इन्हीं दो कारण के चलते चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। इसी तरह की लापरवाही के चलते अन्य चौकी प्रभारी व थानों में तैनात दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।वहीं दूसरी तरफ हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शिकायतों के आधार पर लाइन हाजिर किए गए हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर की इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए के लिए किए जाने की बात कही है।

ये है ठकठक गैंग की खतरनाक महिला, साथी के साथ मिलकर व्यापारी की कार से उड़ाए एक करोड़ के हीरे; अब धरे गए

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में व्यापारी के कार से हीरे और जेवरात उड़ाने वाले ठकठक गैंग के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनको मंगलवार सुबह साउथ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 60 लाख रुपए मूल्य के हीरे जड़े 23 आभूषण बरामद हुए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों ने 15 जून की रात मदिया कटरा तिराहा पर व्यापारी की कार से 36 हीरा जड़ित जेवरात से भरा बैग उड़ाया था। 400 ग्राम सोने में 100 कैरट के हीरे जड़े थे। बैग में 1.50 लाख रुपए नकद थे। साउथ दिल्ली पुलिस ने गैंग की गीता और कुणाल नामक दो सदस्यों को पकड़ा है।

बताया गया कि गीता (40) और कुणाल (22) दोनों दिल्ली के रहने वाले। दोनों ने आगरा में वारदात की बात कबूली है। कुणाल पहले इस तरह की पांच वारदातों को अंजाम दे चुका है। डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके गैंग में 13 सदस्य हैं। आगरा पुलिस को सूचना भेज दी गई है।

केंद्रीय मंत्री भुजबल ने की जाति जनगणना की मांग, कहा- मराठों को ओबीसी कोटे से नहीं मिल सकता आरक्षण

अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों के सरकारी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद वरिष्ठ ओबीसी नेता ने स्पष्ट किया कि मराठोंं को ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना की जानी चाहिए।

13 जून से दो ओबीसी कार्यकर्ता लक्ष्मण हेक और नवनाथ वाघमारे अनशन पर बैठे हुए हैं। सोमवार को सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने दोनों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों से अनशन खत्म करने का आग्रह किया, साथ की पानी पीने के लिए अनुरोध किया। लेकिन दोनों आंदोलनकारियों ने इससे इंकार कर दिया। आंदोलनकारियों का कहना है कि वे मराठों के लिए आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इससे ओबीसी कोटा प्रभावित नहीं होना चाहिए।

वहीं वरिष्ठ ओबीसी नेता और महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि मराठों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के लिए कोटे से आरक्षण नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि राज्य में जाति जनगणना की अपनी मांग दोहराई। भुजबल ने कहा, “मराठा समुदाय को ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं दिया जा सकता। हम ऐसा नहीं कह रहे हैं, लेकिन आरक्षण को लेकर पिछले चार आयोग ने यही कहा है। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे नकार दिया है।”

राज्य मंत्री ने मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे के विरोध का हवाला देते हुए कहा कि अब फिर से ओबीसी (कोटा) से आरक्षण की मांग हो रही है। भुजबल ने कहा कि राज्य में जाति आधारित जनगणना से ओबीसी समुदाय को अधिक धन मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा। हड़ताली ओबीसी कार्यकर्ता राज्य सरकार की मसौदा अधिसूचना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें कुनबी को मराठा समुदाय के सदस्यों के “ऋषि सोयारे” (रक्त संबंधी) के रूप में मान्यता दी गई है। भुजबल ने आगे कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा को दिखाया है कि किस तरह कुनबी रिकॉर्ड में हेराफेरी की जा रही है।

‘बारिश की चलते मेरे पैर कीचड़ में…’, कांग्रेस कार्यकर्ता ने नाना पटोले के पैर धोए; वीडियो वायरल

मुंबई:महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता उनके पैर धोते नजर आ रहे हैं।

नाना पटोले ने कहा, मैं कल अकोला जिले में था। महारष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी पंढरपुर यात्रा का आयोजन किया जाता है। गजानन महाराज संस्थान की पालकी शेरांव से वाडेगांव ले जाई गई। मैं दर्शन करने के लिए गया था। बारिश की वजह से कीचड़ था। हमारी पार्टी का एक कार्यकर्ता आया और (मेरे पैरों पर) पानी डाले लगा और उसने मेरे पैर धोए।

उन्होंने कहा, भाजपा ने इसे इतना बड़ा मुद्दा बना दिया है। पटोले ने कहा, वे (भाजपा) ‘हर घर में नल, हर घर में जल’ की बात करते थे। अगर यह (नल) वहां होता तो मैं जाकर खुद पानी से अपने पैर धोता।

चुनाव बाद हिंसा का शिकार हुए लोगों से मिली BJP की केंद्रीय टीम, झेलना पड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद हुए हिंसा की जांच के लिए भाजपा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाया गया है। यह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी (भाजपा की केंद्रीय टीम) ने दक्षिण 24 परगना में चुनाव के बाद हुए हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। इस कमेटी में सांसद अग्निमित्रा पॉल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बिप्लब कुमार देब शामिल हैं। इस मामले पर रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी की सरकार को घेरा।

भाजपा की चार सदस्यीय केंद्रीय टीम को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उस समय सहानुभूति नहीं दिखाई, जब उन्हें अपने घरों से विस्थापित कर कहीं और आश्रय दिया गया था। इसे लेकर टीएमसी के नेता शांतनु सेन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने ही नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पार्टी के भीतर असंतोष को दर्शाता है।

रविशंकर प्रसाद ने ममता सरकार को घेरा
पीड़ितों से मुलाकात के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बाद की। भाजपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी सरकार) की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “हर तरफ एक ही कहानी है। अगर आप भाजपा के लिए काम करते हैं तो आपको पीटा जाएगा। अगर आप यहां आएंगे तो आपकी पत्नी और परिवार को हिंसा का शिकार होना पड़ेगा। ममता जी यह आपकी सरकार है। यहां महिलाओं को पीटा जाता है। यह बहुत गंभीर मामला है। ममता जी आपको शर्म आनी चाहिए। एक चीज, जो मैं पुलिस को कहना चाहता हूं, हमारे कार्यकर्ताओं ने आपके सामने अपनी दुर्दशा व्यक्त की। अगर पुलिस ने उनके खिलाफ एक भी फर्जी मामला दर्ज किया तो ये गलत है। हम इसे राष्ट्रीय स्तर पर पूरी गंभीरता से लेंगे।”

रविशंकर ने कहा, “वह (पीड़िता) दलित समुदाय से तालुक रखती है। उसकी गलती ये थी कि उसका बेटा भाजपा की तरफ से पंचायत चुनाव लड़ रहा था। उसके दुकान को तोड़ दिया गया। ममता बनर्जी को कुछ तो शर्म करनी चाहिए। उन्हें संविधान के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए। अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी (पीड़ित) दुकान की मरम्मत कराई जाए जिसे उनके गुंडों ने तोड़ दिया।”

रक्षा मंत्री के आवास पर आज शाम NDA नेताओं की बैठक, लोकसभा अध्यक्ष पद प्रत्याशी पर होगा मंथन

संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर संदेह बना हुआ है, अब तक लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो सका है। मंगलवार शाम को इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है।18 वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। 4 जून को मतगणना के बाद 9 जून को भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली थी। लेकिन अब लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर संशय बना हुआ है। 24 जून को आम चुनाव के बाद पहली बार संसद सत्र शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद जून 2019 में उन्हें 17वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला वर्तमान में संसद के निचले सदन के अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 26 जून को होना है। राजनाथ सिंह को गठबंधन दलों के साथ-साथ विपक्षी दलों के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार संसद सत्र से पहले होने वाली बैठक में एनडीए के नेता सत्र के दौरान एनडीए सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी होगा।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में, बिरला को भाजपा ने कोटा से मैदान में उतारा था और उन्होंने 41,139 से अधिक मतों के अंतर से संसदीय सीट जीती थी। नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने कहा है कि वे भाजपा की पसंद का समर्थन करेंगे। वहीं जद (यू) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं और वे लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार का समर्थन करते हैं। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 3 जुलाई को समाप्त होने वाला है, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।