Thursday , October 24 2024

Editor

चिराग पासवान के अलावा इन नेताओं के लुक्स लोगों को आते हैं पसंद, लड़के ले सकते हैं टिप्स

जब भी नेताओं का जिक्र होता है तो सभी के जहन में बस यही ख्याल आता है कि नेता हैं तो सफेद कुर्ता पायजामा पहनते होंगे और पेट निकला होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले के नेता खुद को फिट नहीं रखते थे और हमेशा हर कार्यक्रम में सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा कैरी करते थे। लेकिन जब से समय बदला है और नए नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी संभाली है तब से उनका लुक भी बदल गया है।

आज के समय में जितने भी युवा नेता हैं वो कुर्ता पायजामा तो कैरी करते ही हैं, लेकिन समय-समय पर वो अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाना नहीं भूलते। कई ऐसे नेता हैं जो अपने काम के साथ-साथ अपने लुक्स से भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इस लिस्ट में चिराग पासवान से लेकर अनुराग ठाकुर तक का नाम शामिल है। इनके लुक्स से टिप्स लेकर लड़के भी अपना लुक बदल सकते हैं।

चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के राजनेता चिराग पासवान की 2011 में एक फिल्म रिलीज हो चुकी है। भले ही ये फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन आज के समय में चिराग का स्टाइल एक नंबर हिट है। सोशल मीडिया पर उनकी रील्स वायरल हो रही हैं। उन्हें इस वक्त नेशनल क्रश कहा जा रहा है। कुर्ते पायजामे से लेकर सूट-बूट तक में चिराग हैंडसम दिखते हैं।

अनुराग ठाकुर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भले ही इस बार वो पीएम के मंत्रीमंडल में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन वो इसके बाद भी सुर्खियों में हैं। लड़कियां उनके लुक्स पर फिदा रहती हैं। अनुराग ठाकुर जगह के हिसाब से आउटफिट कैरी करते हैं। ऐसे में लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आता है।

आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बाला साहब ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे के लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती हैं। उन्हें ज्यादातर लाइट ब्लू कलर की शर्ट पहने देखा जाता है। इसके अलावा उनपर हर रंग की शर्ट काफी जचती है। आप आदित्य ठाकरे के लुक्स से टिप्स लेकर अपने लिए खरीदारी कर सकते हैं।

सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट स्मार्टनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वो ज्यादातर कुर्ते और पायजामे में ही नजर आते हैं। अक्सर वो कुर्ते के साथ सदरी भी कैरी करते हैं, जिनसे उनका लुक और भी ज्यादा अच्छा दिखता है।

राघव चड्ढा

पंजाब से राज्यसभा के सबसे युवा सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा संग सात फेरे लिए हैं। राघव एक बार रैंप वॉक भी कर चुके हैं। कुर्ते पायजामे से लेकर अलग आउटफिट तक में वो बेहद हैंडसम लगते हैं।

‘वेक अप डेड मैन’ की शूटिंग शुरू, रियान जॉनसन ने सेट से डेनियल क्रेग की तस्वीर की साझा

अभिनेता डेनियल क्रेग की आगामी फिल्म ‘वेक अप डेड मैन’ की इन दिनों शूटिंग चल रही है। ये फिल्म ‘नाइफ्स आउट’ फ्रेंचाइजी की अगली किस्त है। दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों का उत्सहाद बढ़ाते हुए निर्देशक रियान जॉनसन ने सेट से डेनियल क्रेग की एक तस्वीर साझा की है। डेनियल फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

रियान ने साझा की डेनियल की तस्वीर
निर्देशक रियान जॉनसन ने ‘वेक अप डेड मैन’ के सेट से डेनियल क्रेग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘और हम चल पड़े! आज बेनोइट ब्लैंक की अगली फिल्म ‘वेक अप डेड मैन’ की शूटिंग का पहला दिन है। मिलते हैं दूसरी तरफ।’ हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। ऐसे में मेकर्स ने डेनियल की तस्वीर साझा करते हुए दर्शकों को उत्साहित कर दिया है।

ये सितारे आएंगे नजर
लेखक और निर्देशक जॉनसन की स्टार-थ्रीक्वल में डेनियल क्रेग दक्षिणी जासूस बेनोइट ब्लैंक के रूप में अपनी वापसी करेंगे। इसमें जोश ओकोनोर, कैली स्पैनी, एंड्रयू स्कॉट, केरी वाशिंगटन, जेरेमी रेनर, मिला कुनिस, डेरिल मैककॉर्मैक और जोश ब्रोलिन जैसे तमाम सितारे भी शामिल होंगे। मर्डर मिस्ट्री जॉनर फ्रेंचाइजी की फिल्म नाइव्स आउट ब्लैंक की जांच पर केंद्रित है।

नाइव्स आउट ने की थी इतने करोड़ की कमाई
2019 में रिलीज हुई फिल्म नाइव्स आउट दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इसमें क्रेग, क्रिस इवांस, एना डी आर्मस, जेमी ली कर्टिस, क्रिस्टोफर प्लमर और अन्य सितारे नजर आए थे। फिल्म ने दुनिया भर में $310 मिलियन से अधिक यानी कि करीब 2588 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नेटफ्लिक्स ने $450 मिलियन यानी कि लगभग 3758 करोड़ रुपये में दो सीक्वल बनाने के अधिकार हासिल किए थे। इनमें पहला ग्लास ओनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री 2022 में रिलीज किया गया।

कल्कि 2898 एडी पर आया बड़ा अपडेट, फिल्म रिलीज से पहले निर्माता दे सकते हैं ये बड़ी सौगात

नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज को लेकर देश-विदेश में दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह भारतीय पौराणिक कथाओं और साइंस-फिक्शन का मिश्रण होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट 27 जून, 2024 निर्धारित है। बीते सोमवार की शाम ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।

‘कल्कि 2898 एडी’ के ट्रेलर ने मचाया धूम
इस पैन इंडिया फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धूम मचा दिया है। सुपर स्टार प्रभास की इस फिल्म के ट्रेलर को काफी चर्चा मिल रही है। फैंस लगातार इस पर बात कर रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ता जा रहा है। ट्रेलर में काशी को दुनिया का पहला शहर और आखिरी शहर दिखाया गया है। इसमें अश्वत्थामा के किरदार में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी माथे पर मणि धारण किए नजर आ रहे हैं। वहीं, ट्रेलर में प्रभास के साथ-साथ सभी किरदार खूब सारा एक्शन करते नजर आ रहे हैं। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म से जुड़ा एक और दिलचस्प दावा किया जा रहा है।

निर्माता जारी कर सकते हैं एक और ट्रेलर
‘कल्कि 2898 एडी’ की घोषणा के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में रही है। बीते सोमवार ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म से जुड़े एक और अपडेट को लेकर दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता एक और ट्रेलर रिलीज कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार निर्माता द्वारा 2 मिनट और 30 सेकंड लंबा एक अतिरिक्त ट्रेलर फिल्म के प्रीमियर से एक सप्ताह पहले रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, टीम की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दिखेगा सितारों का जमावड़ा
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म का बजट 425 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में कई बड़े सितारे एक साथ नजर आ ने वाले हैं। फिल्म में सपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, बह्मानंद, शोभना, राजेंद्र प्रसाद, पाशुपति आदि कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म को नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण वैजंयती मूवीज द्वारा किया जा रहा है।

अकादमी के चुने गए सदस्यों में महिलाओं का दबदबा, 53 प्रतिशत पदों पर जमाया कब्जा

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपने वार्षिक समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने साल 2024-25 के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा भी की। एकेडमी ऑफ गवर्नर्स में पहली बार शामिल होने वाले निर्देशक पेट्रीसिया कार्डसो शामिल हैं। जिन्हें डायरेक्टर्स शाखा में चुना गया है और जेनिफर फॉक्स, जिन्होंने पिछले कई गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोहों का निर्माण किया है, उन्हें प्रोड्यूसर्स शाखा का गवर्नर चुना गया है। बता दें कि बोर्ड से इन पदों को छोड़ने वालों में डायरेक्टर्स ब्रांच की मौजूदा गवर्नर सुजैन बियर और प्रोड्यूसर्स गवर्नर जेनिफर टॉड शामिल हैं।

बोर्ड में फिर से चुने गए मौजूदा गवर्नर
बोर्ड में पहले से मौैजूद कुछ गवर्नर्स को दोबारा 2024-25 के लिए चुना गया है। जिसमें, रीटा विल्सन, (एक्टर्स ब्रांच), किम टेलर-कोलमैन, (कास्टिंग डायरेक्टर्स ब्रांच), पॉल कैमरून, (सिनेमैटोग्राफर्स ब्रांच), एडुआर्डो कास्त्रो, (कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ब्रांच), जीन, (डॉक्यूमेंट्री ब्रांच), पाम एबडी, (एग्जीक्यूटिव्स ब्रांच), टेरिलिन ए. श्रॉपशायर, (फिल्म एडिटर्स ब्रांच), लौरा सी. किम, (मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशंस ब्रांच), लेस्ली बार्बर, (म्यूजिक ब्रांच), ब्रुक ब्रेटन, (विजुअल इफेक्ट्स ब्रांच), हॉवर्ड ए. रोडमैन, (राइटर्स ब्रांच) शामिल हैं।

ये सभी फिर से निर्वाचित गवर्नरों वेंडी आइल्सवर्थ, डियोन बीबे, हावर्ड बर्गर, जेसन ब्लम, रॉब ब्रेडो, रूथ ई. कार्टर, मेगन कोलिगन, पॉल डेबेवेक, पीटर डेवलिन, डेविड आई. डिनरस्टीन, एवा डुवर्ने, लिंडा फ्लावर्स, चार्ल्स फॉक्स, डेवॉन फ्रैंकलिन, रोड्रिगो गार्सिया, रिचर्ड गिब्स, डोना गिग्लियोटी, जिन्को गोटोह, क्रिस हेगेडस, रिचर्ड हिक्स, लिनेट हॉवेल टेलर, कलिना इवानोव, साइमन किलमरी, एलेन कुरास, मार्ली मैटलिन, हन्नाह मिंगेला, डैनियल ऑरलैंडी, मिस्सी पार्कर, लू डायमंड फिलिप्स, जेसन रीटमैन, नैन्सी रिचर्डसन, स्टीफन रिवकिन, एरिक रोथ, डाना स्टीवंस, मार्क पी. स्टोकिंजर, मार्लोन वेस्ट, जेनेट यांग और डेबरा जेन के साथ शामिल होंगे।

53 प्रतिशत महिलाएं चुनी गईं
इस चुनाव में महिलाओं का दबदबा रहा। 55 सदस्यीय बोर्ड में 53 प्रतिशत महिलाएं चुनी गईं। वहीं, 27 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले नस्लीय या जातीय समूह के लोगों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया है।

अकादमी की शाखाओं के बारे में
बताते चले कि अकादमी में 19 शाखाएं हैं। हर ब्रांच का प्रतिनिधित्व तीन गवर्नर करते हैं, हाल ही में स्थापित ‘एनीमेशन ब्रांच’ को छोड़कर, जिसका प्रतिनिधित्व दो गवर्नर करते हैं। ‘शार्ट फिल्म ब्रांच’ और ‘उत्पादन और प्रौद्योगिकी ब्रांच’ का प्रतिनिधित्व एक गवर्नर करता है। बोर्ड द्वारा नियुक्त गवर्नर-एट-लार्ज सहित गवर्नर दो या तीन कार्यकाल तक सेवा कर सकते हैं।

इन्हें किया गया सम्मानित
इस आयोजन के दौरान चौथे वार्षिक अकादमी म्यूजियम गाला में ऑस्कर विजेता क्वेंटिन टारंटिनो और रीटा मोरेनो, तथा नामांकित पॉल मेस्कल को प्रत्येक वर्ष शरद ऋतु में आयोजित होने वाले धन-संग्रह कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया।

आज का राशिफल: 11 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। संतानों को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आप छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने ना दें। व्यक्तिगत विषयों में आप आगे रहेंगे। आपको अपने किसी प्रियजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माता-पिता को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कारोबार में सोच समझ कर काम में आगे बढ़ना होगा। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। भौतिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप अपने घरेलू मामलों को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें और परिवार में सदस्यों में कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे आप बातचीत करके सुलझाए, तो अच्छा रहेगा। परिवार में विवाह योग्य सदस्यो के लिए कोई बेहतर प्रस्ताव आ सकता है और आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, लेकिन आपको स्थिर रखना होगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपके सरकारी प्रयास बेहतर रहेंगे। बंधु बंधुत्वों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपके किसी नए काम की पहल करने की आदत के कारण आप समस्या में आ सकते हैं। आपको अपने किसी विरोधी की कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाएंगे। भाईयों का आपको पूरा साथ मिलेगा। सरकारी कामों में आपको बिल्कुल ढील नहीं देनी है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में आपसी समझदारी से चलाना बेहतर रहेगा। महत्वपूर्ण विषयों पर आप पूरा ध्यान दें। व्यापार में आप कोई बदलाव न करें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिस कारण ध्यान इधर-उधर भटक सकता है। आप यदि किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को समय देंगे, जिससे आपको एक दूसरे के मन में चल रही बातों को जानने का मौका मिलेगा और आप अपने सुख सुविधाओं की वस्तु के खरीदारी की योजना बना सकते हैं। आपके आसपास रहने के कुछ शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं। आपका कोई पुराना लेन देन आपके लिए समस्या बन सकता है। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आप अपने खर्चो पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें और अपने कामों को कल पर टालने से बचे। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अनजान लोगों से लेनदेन करने से बचना होगा, नहीं तो समस्या में आ सकते हैं, जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में लोगों को आज आप एकजुट रखने में कामयाब रहेंगे।
तुला राशिः 
आज आपका दिन उन्नतिदायक रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और काम में तेजी से प्रगति करने के लिए अपने प्रयासों पर सबसे अधिक ध्यान देंगे, लेकिन दूसरों की बातों से मूर्ख न बनें। अनचाही सलाह बाद में परेशानी का कारण बनेगी। आप अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत रखेंगे। आप अपने करियर में अच्छी प्रगति का अनुभव करेंगे। आपके मन में प्रतिस्पर्धा की भावना रहेगी। आज किसी कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में हो सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए उलझा हुआ रहेगा। शासन सत्ता का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। प्रशासनिक मामलों को संभालें। व्यावसायिक परिवर्तनों में सावधानी बरतें। आपका बच्चा किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकता है। आप पैतृक संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल कर करें। माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। छात्रों को बौद्धिक और भावनात्मक बोझ से राहत मिलेगी ।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आपको अपने बड़ों से समर्थन और प्रोत्साहन मिलेगा। धार्मिक कार्यों में आपका विश्वास बढ़ेगा। दीर्घकालिक योजना को गति मिलेगी। आपको अपनी माता से आर्थिक लाभ होता दिख रहा है। आपकी कोई पुरानी गलती आपके वरिष्ठों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए। विद्यार्थी आज अपनी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आप प्रसन्न होंगे और आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लानी होगी। किसी अजनबी की बातों का असर अपने ऊपर न होने दें।
मकर राशिः 
आज अपनी बुद्धिमत्ता और सोच को प्रदर्शित करने का दिन है। आप भावनात्मक रूप से सबसे आगे रहेंगे। अपने स्वास्थ्य का त्याग न करें। यदि आपको कोई समस्या है तो आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए। अगर आप अपने खान-पान पर पर्याप्त ध्यान दें तो आप अपनी बातों और कार्यों से लोगों का दिल जीत सकते हैं। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाल सकते हैं जिसमें आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप सभी सरकारी कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठा सकते हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका व्यवसाय अच्छा नहीं चल सकेगा।
कुंभ राशिः 
भाग्य की बात करें तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा क्योंकि आप अपने साथी का पूरा ख्याल रखेंगे, अपने परिवार को समय देंगे और सभी का सम्मान करेंगे। प्रमोशन के कारण परिवार के किसी सदस्य को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। अपनों का समर्थन और सहयोग बनाए रखें। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और आप सभी को साथ लेकर चल पाएंगे। आप साझेदारी में काम शुरू कर सकते हैं। आप भूमि, भवन आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं।
मीन राशिः  
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।

कर्नाटक में भाजपा नेता की हत्या मामले में हस्तक्षेप से अदालत का इनकार, खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में भाजपा नेता योगेश गौड़ा हत्या मामले में आरोपी कर्नाटक मंत्री विनय कुलकर्णी के खिलाफ विशेष आदालत द्वारा तय किए गए आरोपों को रद्द करने से इनकार कर दिया। जस्टिस संजय कुमार और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। आरोपी विनय कुलकर्णी की तरफ से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ दवे अदालत में पेश हुए।

कुलकर्णी के वकील ने कहा कि विधायक का नाम सीबीआई द्वारा दायर दूसरे आरोप पत्र में है और मृतक की पत्नी के बयान में आरोपी के नाम का जिक्र ही नहीं है। पीठ ने कहा, “आपने उन्हें (मृतक की पत्नी) अपने पक्ष में कर लिया है। एसएलपी खारिज होती है।” आरोपी के वकील ने शीर्ष अदालत से याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।

पीठ ने कहा, “इसे रोकना होगा। वह कोर्ट में अपनी किस्मत आजमा रहा है। यह कोर्ट है या जुआ कोर्ट?” हाई कोर्ट ने आठ अप्रैल को कुलकर्णी के खिलाफ एक विशेष अदालत द्वारा तय किए गए आरोपों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने विशेष अदालत को मामले की सुनवाई पूरी करने और इस मामले को तीन महीने के भीतर निपटाने के लिए कहा।

योगेश गौड़ा भाजपा के जिला पंचायत के सदस्य थे। 15 जून 2016 को धारवाड़ में उनकी हत्या कर दी गई थी। सितंबर 2019 में राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। नवंबर 2020 में एजेंसी ने कुलकर्णी को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि व्यक्तिगत दुश्मनी और राजनीतिक कारणों से आरोपी ने भाजपा नेता की हत्या की। हालांकि, कुलकर्णी ने इन आरोपों को नकार दिया।

नई सरकार बनने के बाद विभागों के बंटवारे का इंतजार; गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिलने के आसार

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। यह जानकारी अभी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा के बाद अमर उजाला आपको पूरी सूची से अवगत कराएगा। मंत्रालयों के आवंटन को लेकर आई खबरों के मुताबिक नितिन गडकरी को लगातार तीसरी बार सड़क परिवहन मंत्रालय सौंपे जाने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने अन्य कैबिनेट सहयोगियों के बीच भी मंत्रालय बांट दिए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम आवास योजना को लेकर बड़े फैसले लिए। सूत्रों के मुताबिक अजय टम्टा को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जाने के आसार हैं। हर्ष मल्होत्रा भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं।

रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अहम विभाग भाजपा अपने पास ही रख सकती है
सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री बरकरार रहेंगे। भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा मिल सकता है। जीतनराम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय मिलने के आसार
सूत्र बताते हैं कि चार बड़े मंत्रालय यानी गृह, रक्षा, वित्त और विदेश में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, अमित शाह गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और एस जयशंकर विदेश मंत्री बने रह सकते हैं।कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले चुके मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय मिल सकता है। अश्विनी वैष्णव को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी दिया जा सकता है।

हरियाणा के पूर्व सीएम को भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी मंत्रिपरिषद में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ लेने वाले मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा व आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का जिम्मा मिलने के आसार हैं। उनके साथ तोखन साहू आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री और श्रीपद नाईक ऊर्जा राज्य मंत्री हो सकते हैं।

कैबिनेट में सात महिलाओं को मिली जगह
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी और मंत्रिपरिषद के उनके 71 सहयोगियों को नौ जून की शाम सवा सात बजे से आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। लगातार तीसरी बार बनी एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में सात महिला मंत्रियों को जगह मिली है। प्रधानमंत्री ने पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है। सीतारमण के अलावा पूर्व राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, उत्तर प्रदेश से निर्वाचित अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक से निर्वाचित शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 वर्षीय रक्षा निखिल खड़से का नाम भी शामिल है।

कार हादसे के नाबालिग आरोपी के पिता और चार अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पुलिस ने दी जानकारी

पुणे:पुणे जिले की पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने कार हादसे के नाबालिग आरोपी के पिता और चार अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का एक अलग मामला दर्ज किया है। हिंजेवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोराट ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता और चार अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 (लोकसेवक, बैंकर, व्यापारी या एजेंट द्वारा विश्वास का आपराधिक उल्लंघन) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से किसी भी व्यक्ति की संपत्ति को किसी को देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग आरोपी के पिता और मां व एक अन्य व्यक्ति को पुणे की जिला अदालत ने 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

कोर्ट ने सुनाया फैसला, डूंगरपुर मामले में सपा नेता समेत चार बरी; अभी रहना होगा जेल में

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक और मामले में फैसला आ गया है। कोर्ट ने इस मामले में सपा नेता आजम खां समेत चार लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। सपा नेता आजम खां के खिलाफ 2019 में डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे।

जिनमें चार मुकदमों में फैसला आ चुका है। दो मामलों में सपा नेता बरी हो चुके हैं, जबकि दो में सजा हो चुकी है। सपा नेता फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं। बस्ती निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद सोमवार को कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया।

कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। कोर्ट ने इसके अलावा उनके करीबी रह चुके फसाहत अली खां शानू, इमरान, इकराम, शावेज खां, ठेकेदार बरकत अली को भी साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। सपा नेता के अधिवक्ता जुबैर खां ने बताया कि कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में फैसला सुनाया और सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

क्या मोदी मंत्रिपरिषद छोड़ेंगे सुरेश गोपी? शपथग्रहण के अगले दिन बोले- मंत्री पद की इच्छा नहीं

अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने के अगले दिन चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि उन्हें जल्द ही मंत्री पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। गोपी ने 2024 के संसदीय चुनावों में त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी और केरल से भाजपा के पहले लोकसभा सांसद बनकर इतिहास रच दिया था।

सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की बात पर कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि उन्होंने फिल्म साइन कर रखी हैं, जिस कारण से वो पद की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे मंत्रियों के पोर्टफोलियो के आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद सोच विचार का फैसला करेंगे। हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने बयान दिया था कि वे मंत्री पद नहीं चाहते हैं, वे बिना पद के ही लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

दरअसल, गोपी चुनावों के दौरान केरल के लिए ‘मोदीयूड गारंटी’ (मोदी की गारंटी) वादे का चेहरा बन गए थे। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। 65 वर्षीय अभिनेता ने 2024 के लोकसभा चुनावों में त्रिशूर की संसदीय सीट जीती। यहां उन्होंने अधिवक्ता और सीपीएम उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार को 74,686 मतों से हराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में त्रिशूर में अपना पहला चुनावी रोड शो किया था और बाद में प्रधानमंत्री ने गुरुवायूर श्रीकृष्ण मंदिर में गोपी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए निर्वाचन क्षेत्र का एक और दौरा भी किया था।

इससे पहले चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा था कि मैं बहुत खुश हूं। जो असंभव था, वह शानदार तरीके से संभव हो गया। यह 62 दिनों की चुनावी प्रक्रिया नहीं थी, यह पिछले 7 वर्षों से भावनात्मक यात्रा थी। मैं पूरे केरल के लिए काम करता हूं। मेरी पहली पसंद एम्स बनवाना होगा । सुरेश गोपी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन को भी रविवार को राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया।