Saturday , January 4 2025

News Group

28 अगस्त को गिराया जाएगा नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर, लोगों की बढ़ी चिंता

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर- 93A स्थित को सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाना है. ऐसे में जैसे-जैसे इमारत को गिराने के दिन नजदीक आ रहे हैं, नोएडा अथॉरिटी की ओर से शीर्ष अदालत में स्टेट रिपोर्ट जमा की गई है. इसमें बताया गया है कि विध्वंस से पहले कुछ और काम की आवश्यकता है

ट्विन टावर के दोनों तरफ बनी एटीएस और सुपरटेक में रहने वालों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है.अब विध्वंस की तारीख 28 अगस्त होनी चाहिए. इसके लिए अथॉरिटी ने मौसम के साथ अन्य और कारकों को ध्यान में रखते हुए सात दिन का समय मांगा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विन टावर को गिराने की कार्रवाई 4 सितंबर तक चलेगी.

वहां रहने वाले लोग चिंतित हो रहे हैं, उनमें डर बना हुआ है. सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने में 3800 किलो विस्फोटक का उपयोग किया जा रहा जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को चिंता सता रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग को गिराने के लिए पहले 2,500 किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल करने की बात कही गई थी.

2 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक दोनों टावर में विस्फोटक लगाने के आदेश दिए गए थे. इसके लिए बकायदा दोनों टावर के अलग-अलग फ्लोर के पिलर में 10 हजार सुराख किए गए हैं.  21 अगस्त को ट्विन टावर को गिराने की तारीख तय की गई थी.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए बड़े सडक हादसे में अबतक 36 यात्री घायल, डिवाइडर में टकराई थी बस

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ।  एक डबल डेकर बस शुक्रवार तड़के डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई। हादसे में 36 यात्री घायल हो गए हैं।मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए थे. उनका कहना है कि ड्राइवर की झपकी की वजह से बस डिवाइडर से टकराई और खाई में गिर गई.

पुलिस के मुताबिक हादसा नगला खंगार थाना इलाके में तड़के रात करीब एक बजे हुआ जब बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर 67 किलोमीटर चलने के बाद बस अचानक डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिर गई।बस के अंदर 36 यात्री मौजूद थे, जिसमें से 18 यात्री घायल हो गए. इनको सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया.

सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जानकारी के मुताबिक घायलों में से 28 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात करीब 1 बजे डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी है.

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से 10 घरों में घुसा मलबा, प्रशासन की टीम ने घटना का लिया जायजा

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है।  बारिश जौनसार बावर से लेकर पछुवादून तक आफत बनकर बरसी। कालसी ब्लॉक के मसराड़, गडेता, दातनू, जोशी गांव अतिवृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचाया है।

गैरसैंण के नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने बताया कि क्षेत्र में अतिवृष्टि हुई। अतिवृष्टि होता देख लोग अलर्ट हो गए कि इसी दौरान निर्माणाधीन आगरचट्टी-स्यूंणी मल्ली मोटर मार्ग का मलबा आगरचट्टी बस्ती में आ गया।

यह देख कई परिवारों ने तभी घर छोड़ दिए और सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। जौनसार बावर से लेकर पछुवादून तक बारिश की वजह से ग्रामीणों की खेतों में खड़ी नगदी फसलें मलबे में दब गई हैं। बारिश बंद होने के हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के पास से बहने वाले बरसाती खड्ड के उफान पर आने से पुल के नीचे मलबा जमा हो गया, जिससे सैलाब ने रास्ता बदलकर खेत खलियानों की ओर रुख कर दिया।घरों में मलबा घुसने से दिनेश कुमार, गणेश कुमार व मनीष कुमार पुत्रगण गबरूराम का संयुक्त मकान और जिपंस बलवीर रावत व मोहन रावत का संयुक्त मकान और दिनेश कुमार का मकान ध्वस्त हो गया।

खटीमा में हर घर तिरंगा यात्रा में सीएम धामी ने लिया हिस्सा व देवीधुरा की बगवाल के लिए पहुंचे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवीधुरा की फल और फूलों से खेली जाने वाली बगवाल में शामिल होने के लिए पहुंचे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को चंपावत दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले वह खटीमा में हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

इससे पहले सीएम धामी ने खटीमा में तिरंगा यात्रा निकाली। मां वाराही के धाम देवीधुरा के खोलीखांड दुबाचौड़ में बगवाल को लेकर उत्साह है।चंपावत दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मां वाराही के धाम देवीधुरा पहुंचे। इससे पहले वह खटीमा में हर घर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

बगवाल शुभ मुहूर्त के अनुसार दोपहर एक बजे बाज शुरू हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे। गहड़वाल खाम के योद्धा केसरिया, चम्याल खाम के योद्धा गुलाबी, वालिग खाम के सफेद और लमगड़िया खाम के योद्धा पीले रंग के साफे पहनकर बगवाल में शिरकत की।

मां वाराही के धाम देवीधुरा के खोलीखांड दुबाचौड़ में आज शुक्रवार को बगवाल मनाई जा रही है। बगवाल खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में फल और फूलों से खेली जाती है। चारखाम (चम्याल, गहड़वाल, लमगड़िया, वालिग) और सात थोक के योद्धा बगवाल में शिरकत की।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने एक बार फिर बटोरी सुर्खियाँ, शाहरुख खान का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं।ये दोनों ही फिल्में अयान के करियर की ब्लॉकबस्टर रही हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ के टीजर के अलावा फिल्म के किरदारों की लुक एक के बाद एक रिलीज की गई.

इसी सीरीज में शाहरुख का पहला लुक सामने आ गया है.अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे, तो शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे।

फैंस लंबे समय से जानना चाहते थे कि फिल्म में शाहरुख खान का लुक कैसे होगा और वह किस किरदार में नजर आएंगे। अब सोशल मीडिया पर किंग खान का लुक लीक हो गया है, जो तेजी से वायरल भी होता जा रहा है।

फिल्म से उनकी फर्स्ट लुक रिलीज कर दी गई है. इसमें शाहरुख खान वानर अवतार में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. पावर और एनर्जी से भरपूर उनका ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है.’ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में अस्त्रावर्स की एक अनोखी दुनिया है. ब्रह्म शक्ति से अस्त्रों का जन्म हुआ.

ललित मोदी संग अफेयर की खबरों पर फूटा सुष्मिता सेन का गुस्सा कहा-“घर को साफ करना…”

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी दिनों से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित कुमार मोदी  ने जब से अदाकारा के संग अपना रिश्ता कंफर्म किया है.

नेटिजन्स उनके रिश्ते से लेकर उनके कैरेक्टर तक पर सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अभिनेत्री की पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी भी कर रहे हैं। आज पहली बार ललित मोदी के साथ अफेयर की चर्चा के बाद सुष्मिता ने खुलकर बात की और बताया की सोशल मीडिया उनका घर है। वह बोलीं, ‘सोशल मीडिया एक बहुत प्यारी और खुशहाल जगह है, जहां लोग अपनी तस्वीरों के माध्यम से अपनी जिंदगी.’
लोगों के साथ साझा करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो इसे गंदा करना चाहते हैं।  मुझे पिछले कुछ हफ्तों में अपने इस घर की सफाई करके बहुत अच्छा लगा। इसीलिए इस घर को साफ करना जरूरी है और यहां जो कचरा हो गया है उसे हटाना भी जरूरी है।’सुष्मिता सेन के पोस्ट पर उनकी बेटी रिनी ने कमेंट कर उनके लुक को लाइक किया है. रिनी ने लाइक के साथ ही साथ अपनी मां के पोस्ट पर दो बार कमेंट किया है. उन्होंने पहले कमेंट कर अपनी मां को ‘माई सनशाइन’ बताया और दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा, “आप कितनी प्यारी पेटूटी हैं”.

 

वाणी कपूर ने अपने हॉट फोटोशूट से बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कने, देखें ये तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर  इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बोल्ड लुक और फिटनेस से भी लोगों को प्रभावित किया है. कुछ समय पहले ही वाणी ने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की हैं.

जिसमें एक्ट्रेस का स्टनिंग अवतार देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में वाणी को हाई स्लिट व्हाइट स्कर्ट और डीपनेक ब्रालेट पहने देखा जा सकता है.वाणी पिछले काफी समय से अपने बोल्ड अवतार के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वाणी ने अपने ड्रेसिंग सेंस से हर किसी को दीवाना बनाया गया है.

अब एक बार फिर से अपने सिजलिंग अवतार से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. फैंस उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. जिसमें उनका बोल्ड अंदाज भी देखने मिल रहा है। जैसा कि तस्वीरों में आप देख सकते हैं वाणी सीढ़ियों पर खड़े होकर एक से बढ़कर एक दिलकश पोज दे रही हैं और अपनी अदाओं से चाहने वालों को घायल कर रही हैं।

 

राजू श्रीवास्तव का हुआ ब्रेन डैमेज, बहन सुधा ने रोते-रोते आईसीयू में राखी बांधी

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर्स ने शुक्रवार को बताया कि उनके लिए अगले 3 दिन यानी 72 घंटे अहम हैं।  डॉक्टर ने पॉजिटिव साइन दिए हैं।राजू की बहन सुधा श्रीवास्तव ने शुक्रवार सुबह आईसीयू में जाकर उन्हें राखी बांधी और भगवान से उनके जल्दी स्वस्थ होने और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की।

राजू का पूरा परिवार रातभर अस्पताल में रह कर भगवान से उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करता रहा। डॉक्टर्स ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे कल के मुकाबले कुछ बेहतर हैं।डॉक्टर्स का एक पैनल लखनऊ PGI से भी भेजा गया है। देर रात से उनकी बॉडी में मूवमेंट देखा जा रहा है। उधर, बहन सुधा श्रीवास्तव ने रक्षाबंधन के दिन ICU में उन्हें राखी बांधी और भाई के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की प्रार्थना की

राजू का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेठ ने बताया कि वे बीच-बीच में खुद से पैर मोड़ रहे हैं। उनके हाथ-पैर की उंगलियां भी मूवमेंट कर रही हैं।सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव की पत्नी को फोन कर कॉमेडियन का हाल जाना है। इसके साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

सिद्धार्थ के निधन के कुछ महीनों बाद ही इस डांसर को डेट करती दिखी शहनाज गिल, क्या कर रही थी प्यार का नाटक ?

बिग बॉस से हर किसी के दिल में अपनी खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। शहनाज गिल सुर्खियों में रहना बखूबी जानती है।सिद्धार्थ के निधन के कुछ महीनों में बाद ही शहनाज की लाइफ में प्यार की एंट्री हो गई है  शहनाज गिल टीवी के जानेमाने डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं।

राघव जुयाल और शहना गिल ने अब तक भी अपने रिश्ते के बारे में किसी को भनक नहीं लगने दी है। राघव जुयाल और शहनाज गिल साथ में तस्वीरें क्लिक करवाने से भी कतराते हैं।

राघव जुयाल और शहनाज गिल एक साथ ऋषिकेश के ट्रिप पर गए थे। इसके अलावा राघव जुयाल और शहनाज गिल को मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।

पिछले काफी दिनों से शहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। बिग बॉस के घर में बनी शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था।

ऋषभ पंत के पोस्ट का उर्वशी रौतेला ने दिया रिप्लाई कहा-“छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए”

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अछूते नहीं रहे हैं जिनका नाम आये दिन पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जाता है.बॉलीवुड अदाकारा ने अब  अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।’

इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, हैशटैग रक्षाबंधन मुबारक हो और हैशटैग आरपी छोटू भैया भी लिखा है। साथ ही उन्होंने हैशटैग कौगर हंटर के साथ यह भी लिखा है कि खामोश लड़की का फायदा मत उठाओ।

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया जिसके बाद इन कयासों को बल मिलने लगा था लेकिन अब भारतीय विकेटकीपर ने उस पर जवाब देकर बोलती बंद कर दी है.

उन्होंने कहा था,’ जब मैं एक बार शूटिंग के लिये बनारस से दिल्ली आई थी, तब मिस्टर RP मुझसे मिलने के लिये आये थे, उन्होंने लॉबी में मेरा कई घंटे इंतजार किया लेकिन मैं सो गई थी, इस दौरान उन्होंने मुझे 17 बार फोन भी किया था लेकिन मैं सोई हुई थी तो उठा नहीं सकी. ‘