Monday , January 6 2025

News Group

ब्रेकअप के बाद “Me Time” स्पेंड करती नजर आई दिशा पाटनी, समुंदर किनारे दिखाई दिलकश अदाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी  ने एक बार फिर से अपने सोशल एकाउंट पर एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिकिनी पहने समुंदर किनारे नजर आ रही हैं। उनकी सिजलिंग फोटो फैंस को दीवाना बना रही है।एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है।

इसी वीडियो में दिशा एक बार फिर अपनी दिलकश अदाओं से अपने फैंस को घायल करती नजर आ रही हैं। कुछ घंटे पहले शेयर की गई इस वीडियो में अभिनेत्री समुंदर किनारे मस्ती करते हुए नजर आईं।

वीडियो में दिशा सफेद रंग के शॉर्ट्स और ब्रालेट टॉप मे नजर आ रही हैं। खुले बालों में अभिनेत्री अपनी कातिल अदाओं से फैंस का दिल लूट रही हैं।इस फोटो की वजह से दिशा अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। चंद घंटो पहले शेयर की गई उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने छाए हुए काले बादलों को दिखाया है।

यूपी के किसान की बेटी ने अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता पदक, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय

उत्तर प्रदेश के एक किसान की बेटी रूपल चौधरी विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। रूपल ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स के इतिहास में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

इससे पहले उन्होंने 4×400 मीटर रिले में रजत पदक हासिल किया था। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक भारतीय टीम को केवल 9 मेडल हासिल हुए हैं. पहले इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था.

रूपल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के शाहपुर जैनपुर गांव की रहने वाली है। उनके पिता किसान हैं। यह 17 वर्षीय एथलीट बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने तीन दिन के अंदर 400 मीटर की चार दौड़ में हिस्सा लिया।

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में रूपल ने 51.85 सेकेंड के समय के साथ ग्रेट ब्रिटेन की यमी मैरी जॉन (51.50) और कीनिया की दमारिस मुटुंगा (51.71) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।भारत ने पिछली बार कीनिया के नैरोबी में खेली गई चैंपियनशिप में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था।

एशिया कप 2022: इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की होगी वापसी

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो चूका है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक सयुक्त अरब एमिरात (UAE) में खेला जाएगा। श्रीलंका इस इवेंट का आयोजन कराने में असमर्थ है, इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

एशिया कप 2022 के भारतीय टीम का एलान 8 अगस्त को हो सकता है ऐसे में भारतीय फैंस को अपनी ठीक के चुने जाने का बेसब्री से इन्तजार है सेलेक्टर्स तो अपनी टीम चुनेंगे ही उससे पहले हम आपको बताएंगे की वे कौन से खिलाडी रहने वाले है जिनके 15 सदस्यीय इंडियन टीम में जगह बनाने की पूरी संभावना है.

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम भी सोमवार को टीम का ऐलान कर सकती है। एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करने की तय समय सीमा 8 अगस्त है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं।   BCCI सोमवार को टीम का खुलासा करेगा।

हैमस्ट्रिंग की चोट से लगभग बाहर आ चुके KL राहुल के टीम में होने की पूरी संभावना है राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है राहुल के जिंबाब्वे के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली एक दिवसीय सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद थी .

Congress Protest: काले कपड़ों में कांग्रेस ने किया देशव्यापी विरोध, पंजाब में पुलिस व नेताओं के बीच झड़प

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज सड़कों पर उतरी। बिना इजाजत प्रदर्शन का हिस्सा बनने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रिंयका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है।

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग व अन्य नेताओं ने भी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने सरकार पर जोरदार हमला किया।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को लगता है कि विपक्ष में जो भी है उसको दबा सकते हैं। उनको लगता है कि हम समझौता कर लेंगे। इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है। हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं।

संसद भवन से पार्टी सांसदों का मार्च शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इसमें थोड़ी देर के लिए शामिल हुईं। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

पार्टी के प्रदर्शन में शामिल हुए नेताओं ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च निकाला। हालांकि पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया।

चपरासी को बनाया फर्जी कंपनी का डायरेक्टर व 31 बीमा पॉलिसी का एक ही नॉमिनी अर्पिता मुखर्जी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। नए खुलासों को सुनकर और पढ़कर हर कोई हैरान हो रहा है।अर्पिता मुखर्जी के नाम 31 जीवन बीमा पॉलिसी का पता चला है सभी पॉलिसी के नामिनी पार्थ चटर्जी हैं।

अर्पिता के फलित से ED ने 50 करोड़ से भी अधिक की नकद राशि बरामद की थी। अर्पिता ने यह सारी रकम पार्थ की बताकर अपना पल्ला झड़ने की कोशिश की थी। अर्पिता मुखर्जी की एक फर्जी कंपनी के ठिकाने पर मैरिज हाल और अपार्टमेंट मिला है। साथ ही एक कंपनी का डायरेक्टर एक चपरासी है। ईडी ने दावा किया कि चटर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

अर्पिता के फ्लैट से बरामद 22 मोबाइल और डिजिटल उपकरणों से कई जानकारी मिली हैं। इसके आधार पर पार्थ और अर्पिता से आमने-सामने पूछताछ की जा सकती है।ईडी अधिकारियों ने  कोलकाता के पंडितिया रोड़ पर एक फ्लैट का दरवाजा तोड़कर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक यह फ्लैट अर्पिता की करीबी दोस्त का है।

ईडी को अर्पिता के फ्लैटों में गहनों का खजाना मिला है। बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों ने अदालत को एक सूची दी है, जिसमें गहनों का पूरा ब्योरा है।प्रवर्तन निदेशालय ED ने अपनी जांच में इसका खुलासा किया है।

इसके साथ ही ईडी की टीम जांच के सिलसिले में बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन स्थित पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के ‘अपा’ नामक बंगले पर पहुंची थी। जमीन गीली होने के कारण संदेह होने पर बंगले के बगीचे की मिट्टी खोद कर तलाशी ली गई थी।

27 किसान-बागवान संगठन ने आज निकाली आक्रोश रैली, किसानों-बागवानों और पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की

संयुक्त किसान मंच के बैनर तले प्रदेश के 27 किसान-बागवान संगठन आज राजधानी में नवबहार चौक से छोटा शिमला तक आक्रोश रैली निकाल रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू मौके पर मौजूद हैं। किसान-बागवान सचिवालय का घेराव भी करेंगे।

किसान-बागवानों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी किसान विंग और कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं भी आक्रोश रैली में पहुंची हैं। बागवान संगठन सरकार की ओर दी गई 6 फीसदी जीएसटी छूट की जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने की भी मांग कर रहे हैं।

20 सूत्रीय मांग पत्र में उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में बागवान प्रतिनिधियों को शामिल न करने से भी बागवान संगठन नाराज हैं।छोटा शिमला में किसानों-बागवानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है।

आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया कि दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान भी पार्टी ने पूरा समर्थन दिया था। भाजपा सरकार ने बागवानों पर भारी भरकम जीएसटी का बोझ डाल दिया है। एपीएमसी एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही है। आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और वालंटियर ने इस  शांतिपूर्ण प्रदर्शन में अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

 

भाजपा नेता ने अपने ही दोस्त को मारी गोली व सिर काटकर पॉलिथीन में लपेटा, मौके पर पहुंची पुलिस फिर हुआ ये…

जनपद आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अर्सेना इलाके में भाजपा नेता ने पहले अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या की इतना ही नहीं कटे हुए सिर को पॉलिथिन में लपेटकर कार में रख लिया, गश्त कर रही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गाड़ी में कटा हुआ सिर देखने से उनके होश उड़ गए और मौके पर ही भाजपा नेता को गिरफ़्तार कर लिया।

आरोपियों ने मृतक के कपड़े भी उतार दिए थे, जिससे पहचान न हो सके। कार में सिर को पॉलिथीन में लपेटकर रख लिया था। जिसे ले जाने ही वाले थे, इससे पहले पुलिस पहुंच गई। दोनों आरोपी पकड़ लिए गए।

थाना सिंकदरा के गांव अरसेना में घटनाक्रम शुक्रवार सुबह तड़के का है। बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरसेना गांव के जंगल में सिकंदरा पुलिस गश्त कर रही थी। तभी एक कार के पास दो युवकों को खड़े देखा। जिसमें दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।  पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को दबोचा है, जिसमें से एक भाजपा नेता है और दूसरा उसका भतीजा।

घटना के पीछे की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है। सीओ हरीपर्वत ने बताया कि आरोपी मृतक चांदी व्यापारी की पत्नी से दोस्ती करना चाहता था।तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट पर एक युवक का सिर रखा हुआ था। यह देख पुलिस के होश उड़ गए और टिंकू भार्गव नाम के युवक को मौके से दबोच लिया।

प्रतापगढ़: मोहर्रम के गेट को लगाने के विरोध में 2 दिन से धरने पर बैठे उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट

प्रतापगढ़ के कुंडा में मोहर्रम के गेट को लगाने के विरोध में 2 दिन से धरने पर बैठे विधायक राजा भैया के पिता  उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है। वह शेखपुर आशिक गांव में बने मस्जिदनुमा गेट को हटवाने की मांग पर अड़े हैं।

शुक्रवार की सुबह वह दैनिक क्रिया और पूजा पाठ के लिए भदरी कोठी गये थे। उनके कोठी में घुसते ही पुलिस ने चारों ओर घेरा डालकर हाउस अरेस्ट कर लिया। हाउस अरेस्ट की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि कुंडा के शैखपुर आशिक गांव में मोहर्रम को लेकर बनाए गए गेट को हटाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री और कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह बुधवार से कुंडा तहसील में धरने पर बैठे थे।

बुधवार रात में डीएम-एसपी उन्हें मनाने पहुंचे। साथ बैठकर भोजन किया, लेकिन वो धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हुए।कुंडा नगर समेत आसपास की बाजारों में व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाजार बंद कर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

दिल्ली-एनसीआर में PNG गैस के दाम 2.63 रुपये प्रति यूनिट बढ़े, दो सप्ताह में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी

दिल्लीवासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है। पाइप के जरिए लोगों की रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी की कीमत में आईजीएल ने बढ़ोतरी की है।  शुक्रवार से 2.63 रुपये प्रति यूनिट महंगी हो गई है। दो सप्ताह से भी कम समय में पीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में पाइप्ड रसोई गैस की कीमत 2.63 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाई गई है। सरकार ने बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए महंगी आयातित एलएनजी के इस्तेमाल को जरूरी कर दिया है। इसके चलते गैस के दाम बढ़े हैं।

IGL ने दिल्ली के साथ-साथ शहरों में भी पीएनजी की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है. IGL ने ट्वीट किया, इनपुट गैस लागत में वृद्धि को आंशिक रूप से कम करने के लिए, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में घरेलू पीएनजी की कीमत को 5 अगस्त 2022 से संशोधित कर 53.10/- रुपये प्रति एससीएम किया जा रहा.

पाली और राजसमंद में घरेलू पीएनजी की कीमत को 5 अगस्त 2022 से संशोधित कर 56.23/- रुपये प्रति एससीएम किया जा रहा है. दो सप्ताह से भी कम समय में कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. दरों को पिछली बार 26 जुलाई को ₹2.1 प्रति एससीएम बढ़ाया गया था.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल शहर गैस वितरकों को आपूर्ति से पहले स्थानीय स्तर पर उत्पादित और आयातित गैस के औसत के हिसाब से दरें तय करती है।देश के अन्य शहरों में भी पीएनजी के दाम बढ़ चुके हैं।

थाईलैंड के नाइट क्लब में अचानक लगी भीषण आग, हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत

राजधानी बैंकॉक  से दक्षिण-पूर्व स्थित चोनबुरी प्रांत के एक नाइट क्लब में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य झुलस गए. थाईलैंड में करीब एक दशक के बाद इस तरह की घटना हुई है, जब आग के चलते इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है।

अपने रंगीन रातों के लिए मशहूर इस इलाके में जिस नाइट क्लब में आग लगी है, वह भारतीय पर्यटकों  के बीच खासा लोकप्रिय है.स्थानीय समयानुसार रात एक बजे सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग शुरू हुई. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आगजनी के वीडियो में लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखा जा सकता है.

पुलिस ने बताया है कि घायलों में 14 लोगों की हालत गंभीर है। यह क्लब राजधानी बैंकॉक से 180 किमी दूर दक्षिण पूर्व में है।कुछ वीडियो में लोग बदन में लगी आग के बावजूद इधर-उधर भागते देखे गए. पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई के मुताबिक सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग लगभग गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि 1:00 बजे लगी थी. मारे गए ज्यादातर लोगों में थाई वासी हैं.

करीब 13 साल पहले बैंकॉक में संतिका नाइट क्लब में न्यू ईयर की पार्टी के दौरान पायरोटैक्निक्स के चलते आग लग गई थी। उस दौरान हादसे में 66 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में क्लब में कई खामियों की बातें सामने आई थीं।