Saturday , December 28 2024

News Group

डैंड्रफ और दो मुंहे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए आजमाएं ये असरदार उपाय

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. टूटते और झड़ते बालों से परेशान लोगों को सबसे ज्यादा यह डर सताता है कि कहीं वह गंजेपन का शिकार ना हो जाए. खराब खानपान, जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण के कारण बाल धीरे-धीरे अपना पोषण खोने लगते हैं, जिसकी वजह से वह कमजोर हो जाते हैं. डैंड्रफ और दो मुंहे बालों की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि कुछ असरदार उपाय किए जाएं. इन उपायों में शिकाकाई का इस्तेमाल भी शामिल है.

बालों की समस्याओं से निजात दिलाने में शिकाकाई बेहद ही कारगर है. यह एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. इसका इस्तेमाल हजारों वर्षों से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धित में बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए किया जा रहा है.

इसके लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. फिर सुबह इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और करीब 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. सूखने के बाद अपने सिर को पानी से धो लें.

यदि आपको लंबे बालों की चाह है तो शिकाकाई इसमे भी आपकी मदद करता है. शिकाकाई की मदद से बालों को लंबा करने में मदद मिलती है. इसमे एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं. जो इंफ्लेमेशन को कम कर बालों को हेल्दी बनाते हैं. तेल को हल्का गुनगुना कर, उससे मालिश करने पर ज्यादा फायदा मिलता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष-बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार की तरक्‍की में नई चीजों की शुरुआत न करें। जैसा चल रहा है चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम में दूरी है। व्‍यापार रुक-रुककर चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-मन अवसादग्रस्‍त हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा उहापोह की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार में थोड़ा मध्‍यम स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह-घरेलू सुख बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। खासकर सीने में तकलीफ हो सकती है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। संतान पक्ष ठीक चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही दिख रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-व्‍यापार साथ देगा लेकिन नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-वाणी पर नियंत्रण रखें। गले की परेशानी हो सकती है। ध्‍यान दें। सिरदर्द, नेत्रविकार से भी आपको थोड़ी दिक्‍कत दिख रही है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-मध्‍यम समय है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु को पास रखें।

धनु-खर्च से परेशान रहेंगे। नेत्र विकार की आशंका है। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। थोड़ा रुक-रुककर आगे बढ़ेंगे। केसर का तिलक लगाएं, बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

मीन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए थरूर की दावेदारी पक्की, केरल MP ने नॉमिनेशन पेपर के 5 सेट मंगाए

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से नामांकन पत्र मंगवा लिया है।

थरूर ने उम्मीदवारी के लिए भेजे गए एक अनुरोध पत्र में नामांकन पत्र के पांच सेट देने का अनुरोध किया है।  राहुल के अध्यक्ष न बनने के फैसला से अब यह साफ हो गया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष 24 साल बाद गैर गांधी होगा।प्रतिनिधियों ने इस सिलसिले में कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की।

कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दौड़ तेज होने के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष बनने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।अपनी उम्मीदवारी के लिए भेजे गए रिक्वेस्ट लेटर में थरूर ने कांग्रेस पार्टी चीफ के चुनाव के लिए नामांकन पत्र के पांच सेट मांगे हैं।

गांधी परिवार के किसी भी सदस्य के चुनाव नहीं लड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केरल के सांसद शशि थरूर के बीच होना है तय है।

करीब ढाई साल बाद खुला भारत भूटान के बीच स्थित जयगांव भूटान गेट, इस वजह से किया गया था बंद

जयगांव में ढाई साल से बंद भूटान गेट खोल दिया गया. आज सुबह जयगांव भूटान गेट खुलने के साथ ही जयगांव भूटान गेट के सामने लोगों की भारी भीड़ देखी गयी . कई लोग भूटान में प्रवेश करने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे ।इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा, कोरोना के समय नागरिकों की सुरक्षा चलते यह जो गेट पिछले 30 महीनों से बदं था.

कोरोना स्थिति सामान्य होने के उपरांत करीब ढाई साल बाद भूटान गेट को आज दोबारा खोला गया।उसे आज खोल दिया गया। अब लोग भूटान आ-जा सकते हैं। जैसा पहले था, लोग भूटान के फुंशोलिग शहर में निशुल्क आ-जा सकते हैं, लेकिन उनको रात को वापस भारत लौटना होगा।

इस विशेष मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे सिरिंग समेत अन्य मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। गेट खुलने पर जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन सहित कई व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं ने इसे एतिहासिक दिन बताया।

सभी लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कई संस्थाओं ने गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इजहार किया।हमारे देश में 94% लोगों ने कोविड का टीका पूरा कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा पर्यटकों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।

परिवार ने डेढ़ साल तक कुछ इस तरह संभाल कर रखी आयकर अधिकारी की लाश, सामने आए कई चौकाने वाले खुलासे

कानपुर में एक बड़ा मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर हर शख्स के रौंगटे खड़े हो गए हैं जहाँ  दस लोगों का एक परिवार पिछले 17 महीने से आयकर अफसर की लाश के साथ रहता पाया गया।पत्नी की ओर से आयकर विभाग को की गई शिकायत पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ।

आयकर विभाग की सूचना पर पुलिस के साथ पहुंची मेडिकल टीम ने शव की जांच कर उसे मृत घोषित किया, तब भी परिवार उसे मृत मानने को तैयार नहीं था। देर शाम शव अंतिम संस्कार करने की हिदायत के साथ परिजनों को दिया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने मृत्यु प्रमाणपत्र देते हुए विमलेश के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। घर आने के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी मां राम दुलारी ने विमलेश के दिल की धड़कन आने की बात कहकर अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।

तभी से माता-पिता उसके शव को घर के एक कमरे में रखकर देखभाल कर रहे थे। घर पर विमलेश की पत्नी मिताली के अलावा विमलेश के भाइयों सुनील, दिनेश के परिवार भी रह रहे हैं।अस्पताल से घर के रास्ते में परिजनों ने अस्पताल कर्मियों को एंबुलेंस से उतार दिया और शव लेकर गायब हो गए। कुछ देर में पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ निकाला और अंतिम संस्कार कराया।

ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी पर CBI ने कसा शिकंजा, ‘ऑपरेशन मेघ-चक्र’ के तहत 56 ठिकानों पर रेड

ऑनलाइन चाइल्ड सेक्सुअल प्रोनोग्राफी पर शिकंजा कसने के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने ‘ऑपरेशन मेघ-चक्र’ शुरू किया है, उन पर कार्रवाई करने व सबूत जुटाने के लिए CBI छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी ने शनिवार को 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर दबिश दी है।
CBI ने सर्क्युलेशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन मटेरियल (CSEM) के दो मामलों को लेकर एक्शन लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार CBI ने कई ऐसे ग्रुप को चिन्हित किया है, जो ‘ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी’ फैलाने के साथ बच्चों को फिजिकल रूप से ब्लैकमेल भी करते हैं।

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कथित तौर पर CSEM शेयर करने में शामिल लोगों की शुरुआती जानकारी इंटरपोल न्यूजीलैंड से मिली थी।यह नेटवर्क पेटीएम के माध्यम से पेमेंट लेता था.ऑपरेशन का खास निशाना क्लाउट स्टोरेज फैसेलिटी है, जिनकी मदद से पैडलर नाबालिगों से जुड़ी यौन सामग्री को सर्क्युलेट करते हैं।

ऑपरेशन कार्बन’ के तहत CBI ने 51 सोशल मीडिया ग्रुप्स का पर्दाफाश किया था, जिसमें 5700 आरोपी शामिल थे। इन आरोपियों के पास से 5 लाख मैसेज और 10 लाख से अधिक संदिग्ध वीडियोज मिले थे।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर दिगंबर सिंह को किया गया सस्पेंड, सीईओ ऋतु महेश्वरी करेंगी मामले की जाँच

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी  के मैनेजर दिगंबर सिंह को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता के आरोप में निलंबित कर विभागीय जांच की सिफारिश की गई है.उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस फैसले की जानकारी दी गई।

 नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी कथित अनियमितता में सिंह की की जांच करेंगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी संविदा पर तैनात रहे दो प्रबंधकों को बर्खास्त किया गया था.

 

हिमाचल प्रदेश में वर्चुअल रैली को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा-“हमें भारत के युवाओं पर भरोसा है…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खराब मौसम की वजह से आज यानी शनिवार को भाजयुमो की युवा रैली को संबोधित करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी नहीं पहुंच पाए.  पीएम मोदी ने अफसोस जताते हुए वर्चुअल तरीके से ही रैली को संबोधित किया.पीएम मोदी ने कहा कि हमें भारत के युवाओं पर भरोसा है. हिमाचल के युवा फिल्म, कला समेत हर क्षेत्र में आगे हैं.

आजादी के आंदोलन में हिमाचल की बड़ी भूमिका है. पीएम ने कहा कि मिली जुली सरकरों ने देश का नुकसान किया है.पीएम मोदी ने कहा कि मैं मंडी रैली में शामिल होने वाला था, मगर खराब मौसम की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका, मगर आने वाले दिनों में मैं निश्चित तौर पर मंडी आऊंगा और लोगों से मिलूंगा.

वर्चुअल तरीके से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तय कार्यक्रम के तहत मुझे अब तक मंडी पहुंच जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. मैं सबसे पहले क्षमा प्रार्थी हूं, दिल्ली से ही आप सभी से संवाद कर रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स औऱ फूट टेस्टिंग लैब का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. यह हिमाचल के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए किया जा रहा है.

 

अंकिता भंडारी मर्डर केस में आक्रोशित भीड़ ने वनंतरा रिजॉर्ट व अचार फैक्ट्री को किया आग के हवाले

अंकिता भंडारी मर्डर केस में उत्तराखंड में उबाल है।भड़के स्थानीय लोगों ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से को आग के हवाले कर दिया.  रिजॉर्ट के पीछे अचार बनाने की फैक्ट्री है, जो कि हत्या के आरोपी पुलकित आर्य की ही है.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था. डीजीपी ने बताया कि अंकिता भंडारी पर पुलकित के भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया।

शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हादस के शक्तिनहर कनाल से अंकिता का शव भी बरामद कर किया था। प्रदर्शनकारियों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। कड़ी मशक्कत के बाद विधायक की गाड़ी को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के चुंगल से छुड़ाया।

अंकिता की हत्या के मामले में सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया है। सीएम ने कहा कि जिस किसी ने भी यह जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य व दो मैनेजरों को किया गया गिरफ्तार

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है.रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले को लेकर उत्तराखंड के CM धामी काफी सक्रिय हैं. उनके ट्विटर हैंडल से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. इससे पहले शनिवार सुबह सीएम ने बताया कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया.

इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं.

पूर्व राज्यमंत्री का बेटा और मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर भीड़ घूंसे, पत्थर और चप्पल बरसा रही थी, लेकिन वह घबराने की बजाय उल्टा लोगों पर अंदर से घूंसों से वार कर रहा था। इससे भीड़ का गुस्सा और बढ़ गया। वह अंदर से ही गाली गलौच भी कर रहा था। लोगों से पिटने के बाद भी उसके चेहरे पर डर और अपने जुर्म का पछतावा नजर नहीं आ रहा था।

सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच एम्स ऋषिकेश के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का शव पोस्टमाटर्म के लिए लाया गया।