Thursday , January 9 2025

News Group

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा श्रीदेवी की बेटी का ये इंटिमेट विडियो, एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने खुलेआम किया…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.श्रीदेवी की बेटी का नाम अभी तक किसी हीरो के साथ नहीं जुड़ा है,  इंडस्ट्री में आने से पहले जाह्नवी कपूर के बीच काफी अफेयर्स थे। कुछ समय पहले उन्होंने एक मिस्ट्री बॉय के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिसके वो काफी करीब नजर आ रही थीं.

जाह्नवी कपूर  कुछ समय पहले एक पार्टी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस पार्टी में उनके साथ उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी दिखाई दी तीं. जाह्नवी की इन तस्वीरों और वीडियो में एक्ट्रेस सफेद कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है.  खुशी कपूर ब्लैक कलर की शर्ट में अदाएं बिखेर रही है.इस हफ्ते की शुरुआत में अक्षत का जन्मदिन था। जाह्नवी ने इस मौके पर उन्हें बधाई देने के लिए एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है.

इसके साथ ही उन्होंने काले रंग की शर्ट और पैंट को एक ग्रे ओवरसाइज्ड ब्लेजर के साथ पेयर किया हुआ था. इसके साथ ही अक्षत अभिनेत्री को बाहों में भर कर बड़े ही प्यार से किसी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जान्हवी ने अपनी इस फोटो में कैप्शन देते हुए FAM लिखा था. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा ‘हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट पर्सन, आई लव यू जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में दोस्ताना 2 और तख्त पाइपलाइन में हैं, और गुड लक जेरी होगा।

विजय देवरकोंडा ने एक बार फिर बटोरी सुर्खियाँ, अपनी फीमेल फैन की ख़ुशी के लिए किया ये काम

साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा की दीवानगी तो किसी से छिपी नहीं है. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है जिसमें वह एक फेन के गले लग रहे हैं. इस वीडियो इतना इमोशनल है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

इस वीडियो में लाइगर स्टार विजय अपनी डाई-हार्ड फीमेल फैन के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहें है। ये वीडियो इंटरनेट पर हर तरफ वायरल हो चुकी है। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ फैन्स ने लिखा कि विजय ने न सिर्फ अपनी फैन की एक ड्रीम सच की है.

बल्कि जब उनके साथ इंटरेक्शन करते वक्त फैन की आंखें भर आई तो स्टार ने उसे सांत्वना भी दी। विजय की इस डाई-हार्ड फीमेल फैन ने अपनी बैक पर उनकी पिक्चर और सिगनेचर टैटू कराया था और जिसे वो विजय देवरकोंडा को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड थी।

अभिनेता विजय हमेशा कहते हैं कि वे अभी भी खुद की स्टारडम के बारे में बहुत स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन सच कहा जाए तो उनकी यही विनम्रता उन्हें और ज्यादा स्टारडम देता है. वरना कोई सुपरस्टार ऐसे किसी फैन को गले कैसे लगा सकता है.

IND vs ENG: गिल-पुजारा ने ओपनिंग में किया था बंटाधार, क्या अब देखने को मिलेगा भारतीय टीम के बल्ले का कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है.ये वही सीरीज है जो पिछले साल अगस्त में हो रही थी. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी, पर कोरोना की वजह से सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया

मील के पत्थर के करीब 1 विराट कोहली. कोहली का आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर, 2019 में था. वह तब से 27 टेस्ट शतकों पर अटके हुए हैं.पुजारा ऑफ-स्टंप से बाहर जाती हुई जिमी एंडरसन की गेंद को छोड़ना चाहते,  गेंद बल्ले का किनारा लेकर जैक क्राउली के हाथों में चली गई. पुजारा ने 46 बॉल का सामना करते हुए 13 रनोंं का योगदान दिया.

टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने पुजारा को 12वीं बार आउट किया है. कुल मिलाकर, कोहली के पास 70 शतक हैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के बराबर करने के लिए 1 चाहिए.भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2000 टेस्ट रन हासिल करने के लिए 80 रन चाहिए.

साथ ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्कों की जरूरत है.इस मुकाबले में भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और उसके 98 रनों पर पांच विकेट गिर गए थे. कोहली, पुजारा समेत टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.

Wimbledon 2022: सानिया मिर्जा और मेट पाविच की जोड़ी ने दूसरे दौर में किया प्रवेश

अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को हराया. इन दोनों ने डेविड वेगा और नतेला की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 के अंतर से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है।

 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी ने विंबलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. महिला युगल के अपने पहले मुकाबले में सानिया मिर्जा और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार लूसी ह्रादेका को हार का सामना करना पड़ा था।

महिला युगल में सानिया और लूसी की जोड़ी को पोलैंड की मैगडलीना और ब्राजील की बीत्रोज हदाद माइया ने 4-6, 6-4, 6-2 के अंतर से मात दी थी।तीसरी वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओंस जबेउर ने फ्रांस की डियाने पैरी को 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया.

चौथे दौर में उनका सामना पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर या एलिसे मर्टेंस से होगा. सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गईं थी. 35 साल की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

 

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पंत और जडेजा की जोड़ी ने 239 गेंद में 222 रन बनाए

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की 222 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली जिसमें पंत ने अपना धुआंधार शतक लगाया वही  भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 98 रन था जिसके बाद पंत और जडेजा ने 239 गेंद में 222 रन जोड़े. ।

पंत ने 111 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाये जबकि जडेजा 163 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके.भारत के प्रतिकूल थे क्योंकि बर्मिंघम में शुक्रवार की दिन के शुरुआती घंटों में अनुभवी जेम्स एंडरसन की अगुवाई में मेजबान 28वें ओवर के अंत में भारत को 98/5 तक सीमित करने में सफल रहे।

हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए कैरियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा.दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन जोड़े, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय टीम द्वारा छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की संयुक्त चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है.

उत्तराखंड में मानसून के आते ही शुरू हुई भूस्खलन की समस्या, छह घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे

उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने से एक बार फिर न सिर्फ आम लोग बल्कि तीर्थयात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं   भूस्खलन के कारण सड़कों के बंद होने का सिलसिला मानसून के साथ एक बार फिर  शुरू हो गया है। क्रॉनिक लैंड स्लाइड जोन ज्यादा दिक्कतें पैदा कर रहे हैं।

ऐसे में यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा के पास चट्टान दरकने के कारण अवरुद्ध हो गया था।  यमुनोत्री धाम जाने व आने वाले तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे।हाईवे पर सुबह से यातायात ठप था।

एनएच की कई मशीनें हाईवे खोलने में जुटी रही।एनएच ने तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए हाईवे को जल्द खोलने का दावा किया थ। छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर यातायात एक बार फिर से शुरू किया जा सका। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, भारी वर्षा से कुछ जिलों में पेयजल विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, जिन्हें सुधारने का काम किया जा रहा है।

इसके अलावा नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।यमुनाघाटी क्षेत्र में देर रात से रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि हाईवे खोल दिया गया है और यातायात सुचारु कर दिया गया है।

बिल गेट्स ने पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया 48 साल पुराना अपना CV, दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने किया है ये काम

बिल गेट्स ने अपना रिज्यूम शेयर किया है और वो भी 48 साल पुराना.उन्होंने अपने लिंक्डइन पर अपना रिज्यूमे शेयर किया है। उनके इस पोस्ट के बाद चारों तरफ चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बिल गेट्स ने अपना रिज्यूम शेयर किया है और वो भी 48 साल पुराना. रिज्यूम से तो लगभग सभी लोग परिचित होंगे ही. करियर की दिशा में पहला कदम रखने के लिए रिज्यूम सबसे जरूरी होता है. 66 साल के बिल गेट्स ने अपना पहला रिज्यूमे शेयर किया है।

बिल गेट्स के इस रिज्यूमे को देखने के बाद दुनियाभर में लाखों लोगों का आत्मविश्वास बढ़ सकता है। बिल गेट्स के इस रिज्यूमे में उनका नाम विलियम हेनरी गेट्स लिखा है। जब वे हॉर्वड कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थे, तभी उन्होंने अपना पहला रिज्यूमे बनाया था।

Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स ने रिज्यूम शेयर कर कहा कि उन्हें यकीन है कि आज के युवाओं का रिज्यूम मेरे पुराने रिज्यूम के मुकाबले काफी बेहतर होगा. बिल गेट्स तब हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे. साल 1974 के रिज्यूम में उनका नाम विलियम एच. गेट्स लिखा है. बिल गेट्स ने अपने रिज्यूम में अपने काम के अनुभव को मेंशन किया है.  एक यूजर ने कमेंट किया कि 48 साल पुराना यह रिज्यूमे आज भी शानदार दिख रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा कि बिल गेट्स इसे शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया। हमें अपने पुराने रिज्यूमे की एक कॉपी तो रखनी ही चाहिए।

भारत में 11.99 रूपए की कीमत के साथ महिंद्रा Scorpio N हुई लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी टेस्ट ड्राइव

एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिंद्रा Scorpio N से पूरी तरह से पर्दा उठा दिया गया है। नई महिंद्रा Scorpio N  की प्राइस 11.99 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है जिसे 5 ट्रिम लाइन:Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है।इसके 4X4 और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों का खुलासा जुलाई में होगा.

यहां एसयूवी के बारे में बुकिंग, टेस्ट ड्राइव, वेटिंग पीरियड और डिलीवरी टाइमलाइन समेत इससे जुड़ी हर जरूरी बात बताने जा रहे हैं.Mahindra Scorpio-N में XUV700 की तरह इंजन दिया गया है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलती है, जो 197 bhp और 380 Nm विकसित करती है और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है.कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी आने वाले फेस्टिवल सीजन से मिलना शुरू होगी।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 2022 सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी. कोई भी इस एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकेगा.  इसकी बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगी और कस्टमर्स को डिलीवरी वेरिएंट्स और पावरट्रेन के आधार पर दी जाएगी। कार बुक कराने के बाद कस्टमर्स को कलर या वेरिएंट में बदलाव करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा।

 

पाकिस्तान में मंहगाई से जनता बेहाल, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने टेके घुटने

प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला।सरकार ने पाकिस्तान में पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल, किरासन तेल, और हल्के डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोलियम लेवी लगाने का फैसला किया है।

विशेष रूप से, प्रधान मंत्री शहबाज के नेतृत्व वाली सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मांगों को मान लिया और ईंधन सब्सिडी को हटा दिया, और पेट्रोल की कीमत में 30 रुपये की वृद्धि की। पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से अपने रुपके हुए छह अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को हासिल करने के लिए यह कवायद कर रहा है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ हालत को संभालने की बजाय महंगाई का सारा ठीकरा पूर्व पीएम इमरान खान पर फोड़ते हैं।

ईंधन की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के उपायों का हवाला देते हुए, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने प्रति माह 28 अरब रुपये का एक नया राहत पैकेज शुरू किया। शहबाज सरकार ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी वजह से उन्हें “भारी मन” के साथ ईंधन की कीमतें बढ़ाने का “कठिन निर्णय” लेना पड़ा।

आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार के सामने शर्त रखी है कि अगर उसे बेलआउट पैकेज चाहिए तो उसे पेट्रोलियम पदार्थों दिये जाने वाली सब्सिडी को हटाकर उन पर लेवी लगाने जैसे सख्त कदम उठाने होंगे।

लैब तकनीशियन के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, जल्द करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी इंजिनियर संस्थान रुड़की ने लैब तकनीशियन के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। आपके पास अनुभव है तो आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- लैब तकनीशियन

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 15 – 7 -2022

स्थान- रुड़की

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियामानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवरों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो तथा अनुभव हो।

आवेदन शुल्क-कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।