Friday , January 10 2025

News Group

स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, हैप्पी फैमिली फोटो फैंस संग की शेयर

शाहिद कपूर स्क्रीन पर एक सॉलिड एक्टर तो हैं ही.इस हफ्ते शाहिद अपनी फैमिली के साथ स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. मीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ नए फोटोज शेयर किए हैं जो इस बात का प्रूफ हैं कि ये फैमिली वेकेशन पर खूब मजे कर रही है.फैमिली के लिए इनके प्यार की एक झलक मीरा राजपूत के जरिए शेयर की गई तस्वीर में साफ नजर आ रहा है। फोटो को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं।

मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ शाहिद और उनके दोनों बच्चे मीशा व जैन नजर आ रहे हैं। सभी इस तस्वीर में बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं।इन तस्वीरों में शाहिद-मीरा के साथ उनके दोनों बच्चे- बेटी मीशा और बेटा जैन भी हैं. मीरा की फोटोज में सभी समंदर किनारे लहरों से छई-छपा-छई कर रहे हैं.

शाहिद कपूर वाइट टीशर्ट और पैंट्स में हैं, उन्होंने अपने एक तरफ जैन को पकड़ा हुआ है. शाहिद एंड फैमिली समंदर किनारे खड़े, पैरों पर आ रही लहरों से खेलते हुए दिख रहे हैं. मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर बर्नीना एक्सप्रेस की ट्रेन राइड से भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं.

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ मैच, हज यात्रा करने का बनाया प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है.  तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. दौरे के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने वनडे-टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है.

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद की.  रशीद ने कहा है कि मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मैंने इस बारे में ईसीबी यॉर्कशर से बात की वे मेरी बात को समझ गए.

बता दें कि राशिद खान के अगले महीने यानी जुलाई के बीच में वापस लौटने की उम्मीद है.ऐसे में यह साफ है कि वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज में वह मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में वह अगले महीने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली व्हॉइट बॉल फॉर्मेट (वनडे-टी20) की सीरीज खेल सकते हैं. इस सीरीज का पहला मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा.

 

ENGvsNZ: मैच के बीच देखने को मिला अजीबोगरीब नज़ारा, जब दोनों बल्लेबाजों के बैट से लगी बॉल

इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा विकेट गिरा जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरत में पड़ गए.कई बार कैच एक फील्डर से छूटता है, तो दूसरा लपक लेता है. ऐसा भी देखा होगा.

मगर क्या आपने ऐसा देखा है कि बल्लेबाज ने शॉट मारा, तो बॉल नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के बैट से टकराकर फील्डर के हाथों में चली गई हो.न्यूजीलैंड टीम का स्कोर जब 123 रन था और स्पिनर जैक लीच 56वां ओवर लेकर आए थे.

इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार यानी 23 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर शुरू हुआ. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी शुरू की. जब न्यूजीलैंड के 83 रन पर चार विकेट गिर गए टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी, तब हेनरी निकोल डेरेल मिशेल ने पारी को संभालना शुरू किया.

ओवर की दूसरी बॉल पर निकोल्स ने आगे निकलकर सीधा शॉट खेला. बॉल हवा में तेजी से गई और नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल के बैट पर जा लगी. यहां से बॉल हवा में लॉन्गऑफ की ओर गई, जिसे फील्डर एलेक्स लीस ने कैच कर निकोल्स को पवेलियन भेज दिया. अंपायर ने नियम के तहत निकोल्स को आउट करार दिया.

 

कभी सबसे महंगे Umpires में शुमार था पाकिस्तान के इस अंपायर का नाम आज जूते-कपड़े बेचने पर हुए मजबूर

पाकिस्तान के एक अंपायर एक समय इंटरनेशनल मैचों में कई बार दिखता था. उसने कई बड़े-बड़े मैचों में अंपायरिंग की लेकिन आज नौबत ऐसी है कि इस अंपायर को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए दुकान चलानी पड़ रही है.एक दौर था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी अंपायरों अलीम दार और असद रऊफ़ की तूती बोलती थी.

अलीम दार आज भी Elite Panel of ICC Umpires में शामिल हैं, लेकिन असद रऊफ़ आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं, ये कोई नहीं जनता. असद रऊफ़ को अंपायरिंग छोड़े क़रीब 10 साल बीत चुके हैं. इन 10 सालों में असद की ज़िंदगी ‘अर्श से फ़र्श’ पर पहुंच चुकी है. Source: indiatoday

साल 2013 के आईपीएल (IPL) में हुई स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में असद रऊफ़ (Asad Rauf) का नाम भी शामिल था. इस दौरान मुंबई पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम ‘वांटेड’ लोगों की सूची में शामिल था. ये पहला मौका था जब ‘एलिट पैनल’ में शामिल किसी अंपायर का नाम फ़िक्सिंग में सामने आया था. असद को बीसीसीआई ने 2016 में बैन कर दिया गया था क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे. उनका नाम आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में आया था.

PMGKAY Scheme: जल्द देश में बंद होगी मोदी सरकार की मुफ्त राशन वितरण स्कीम, ये हैं बड़ी वजह

कोरोना महामारी के समय से गरीब परिवारों को दिया जा रहा मुफ्त राशन  सितंबर महीने के बाद बंद किया जा सकता है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने एक इंटर्नल नोट में इस बात का जिक्र किया है कि टैक्स कटौती और खाद्यान सब्सिडी के समय का दायरा बढ़ने से खजाने पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

क्या अब इस योजना को बंद कर करने की तैयारी चल रही है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की एक दलील के बाद ऐसी चर्चा होने लगी है।  केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया था। गौरतलब है कि सरकार ने बजट में फूड सब्सिडी के लिए 2.07 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

PMGKAY को सितंबर महीने के बाद जारी रखने और टैक्स में किसी भी तरह की कटौती से केंद्र सरकार की राजकोषीय स्थिति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है।

सरकार ने कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब जनता को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने के लिए देश भर में PMGKAY योजना की शुरूआत की थी। इसी साल मार्च में इस योजना को छह महीने का अवधि विस्तार दिया गया था।

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, सर्राफा बाजार में आज ये हैं 22 कैरेट गोल्ड का भाव

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।  चांदी का भाव 59,666 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,500 रुपये के आसपास बना हुआ है। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..

 

मेटल 24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50776 50853 -77
Gold 995 (23 कैरेट) 50573 50649 -76
Gold 916 (22 कैरेट) 46511 46581 -70
Gold 750 (18 कैरेट) 38082 38140 -58
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29704 29749 -45

आज रेट में 77 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,573 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,511 रुपये रहा।  18 कैरेट का भाव 38,082 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,704 रुपये रहा।हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,424 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी का रेट 59666 रुपये प्रति किलो पर खुला है।

पाकिस्तान पेपर एसोसिएशन ने दी चेतावनी, नए एकेडमिक ईयर में छात्रों को इस वजह से नहीं मिलेगी किताबें

पाकिस्तान में आर्थिक संकट इतना गहरा हो गया है कि अब आम नागरिकों से पेट्रोल बचाने और कम चाय पीने जैसी अपीलें की जा रही हैं। अब पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है ताकि पेट्रोल की बचत की जा सके।अब हाल ही में पाकिस्तान पेपर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि देश में पेपर संकट के कारण अगस्त 2022 से शुरू होने वाले नए एकेडमिक ईयर में छात्रों को किताबें उपलब्ध नहीं हो सकेंगी.

ऑल पाकिस्तान पेपर मर्चेंट एसोसिएशन ऑफ प्रिंटिंग ग्राफिक आर्ट इंडस्ट्री और पेपर उद्योग से जुड़े दूसरे आर्गेनाइजेशन ने देश के प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. कैसर बंगाली के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगस्त से शुरू हो रहे नए एकेडमिक ईयर में पेपर संकट के कारण छात्रों को किताबें उपलब्ध नहीं हो सकेंगी.

पाकिस्तान के आर्थिक संकट को हम इस बात से भी समझ सकते हैं कि नेशनल असेंबली में पेश बजट को सत्ताधारी गठबंधन में शामिल शेरी रहमान ने ही आईएमएफ का बजट बताया है। जब पाकिस्तान के अपने लोन और अन्य निवेशों पर भुगतान करने की बात आती है उन्होंने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आर्थिक हालात बेहद खराब हैं और मजबूरी में हमें बजट तैयार करने के लिए आईएमएफ की शर्तों को मानना पड़ रहा है।

भीषण भूकंप के बाद सामने आई अफगानिस्तान से ऐसी दर्दनाक तस्वीरें, अबतक हुई एक हजार लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से ही चरमराई हुई थी और इस आपदा ने समस्याओं को और गंभीर बना दिया है. इस आपदा से देश की संचार व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.यूनाइटेड नेशंस के मानवीय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स और अफगानिस्तान के लिए यूनाइटेड नेशंस के उप विशेष प्रतिनिधि रमिज़ अलकबरोव ने अफगानिस्तान की 3.8 करोड़ की आबादी के समक्ष खड़ी गंभीर कठिनाइयों और खतरों का जिक्र किया।

मुश्किल हालात के बीच तालिबान प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों से मदद की गुहार लगाई है. संयुक्त राष्ट्र संघ उन संस्थाओं में शामिल है, जो आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित पक्तीका प्रांत के सुदूर इलाक़ों में लोगों को रहने के लिए ठिकाने और भोजन मुहैया करा रहा है. अफगानिस्तान में 22 जून को आए भीषण भूकंप के बाद सुरक्षा परिषद की एक बैठक में अधिकारियों ने ये बयान दिए।

अफगानिस्तान की सरकारी मीडिया के अनुसार, इस भूकंप में करीब एक हजार लोग मारे गए हैं। हालांकि, यूनाइटेड नेशंस ने पक्तिका और खोस्त प्रांतों में भूकंप के कारण करीब 770 लोगों के मारे जाने का अनुमान लगाया है।

बचाए गए लोगों और बचावकर्मियों ने बीबीसी को बताया है कि जहां पर भूकंप का केंद्र था, उसके आसपास के गांव, सड़क और मोबाइल फोन के टावर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. उन्हें आशंका है कि इस आपदा में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है.

अग्निपथ योजना 2022 के तहत भारतीय वायु सेना में निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू

 अग्निपथ योजना 2022 के माध्यम से भारतीय वायु सेना की भर्ती आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आज, 24 जून, 2022 से शुरू हो रही है। 14 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय सशस्त्र बलों में युवाओं को शामिल करने के लिए अग्निपथ योजना का समर्थन किया, जिन्हें शामिल करने के बाद अग्निपथ के रूप में संदर्भित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:

– ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 24 जून, 2022
– ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि: 5 जुलाई, 2022
– परीक्षा तिथि: 24 जुलाई, 2022 से आगे

इच्छुक उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं या मैट्रिक पासिंग सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट या 10+2 या समकक्ष मार्कशीट या 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और मैट्रिक की मार्कशीट या 2 साल की वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और नॉन-वोकेशनल की मार्कशीट होनी चाहिए।आयु समूह 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होना चाहिए

इच्छुक उम्मीदवार https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ की आधिकारिक वेबसाइट या आईएएफ वेबसाइट पर उपलब्ध भारतीय वायु सेना अग्निपथ आवेदन पत्र 2022-https://indianairforce.nic.in/ पर जा सकते हैं।

 

स्पाइसी चाइनीज मंचूरियन घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

आलू मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री-
-आलू-3
-मैदा-2 चम्मच
-प्याज-1- कॉर्न फ्लोर-1 चम्मच
– नमक-स्वादानुसार
– तेल-3 चम्मच- विनेगर-1/2 चम्मच
– लहसुन कली-3-4

आलू मंचूरियन बनाने का तरीका-
आलू मंचूरियन बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर उसे टुकड़ों में काटकर एक बर्तन में डालकर कुछ देर के लिए उबालकर अलग रख दें। इसके बाद आप एक अलग बर्तन में मैदा, कॉर्न फ्लोर,लहसुन-अदरक का पेस्ट मिक्स करके इसमें आलू को डालकर मिला लें। अब आप एक पैन में तेल गरम करें और आलू को पेस्ट में लपेटकर फ्राई करके निकाल लीजिये।

इसके बाद एक अन्य पैन में हल्का तेल गरम करके लहसुन कली, प्याज कटा हुआ, सॉस और विनेगर आदि डालकर कुछ देर पका लें। कुछ देर पकने के बाद इसमें फ्राई किए हुए आलू और आधा कप पानी को डालकर कुछ और देर पका लें। आपके आलू मंचूरियन सर्व करने के लिए तैयार हैं।