Friday , January 10 2025

News Group

नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन करना प्रवासियों को पड़ा महंगा, इस देश में प्रवासियों का वीजा किया गया रद्द

देश और विदेश में नूपुर शर्मा  के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कई देशों ने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर अपनी आपत्ति जताई बाई तो वहीं खबर है कुवैत  से जहां नूपुर शर्मा के खिलाफ फहल रहे प्रदर्शन में भाग लेने वाले प्रवासियों पर प्रशासन की गाज गिरी है. कानून के उल्लंघन के आरोप में इन सभी के वीजा रद्द कर दिए गए और निर्वासन केंद्र भेज दिया गया।

अब इन सभी प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन लोगों को प्रदर्शन के लिए किसने उकसाया था।कुवैत के फहील इलाके में कुछ प्रवासियों ने नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में नारेबाजी की, जिसके बाद कुवैत सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है.सरकार का कहना है कि कुवैत में सभी प्रवासियों को कुवैत के कानूनों का सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार के प्रदर्शनों में भाग नहीं लेना चाहिए.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन करने वाले लोगों को कुवैत से डिपोर्ट किया जाएगा क्योंकि उन्होंने देश के नियम कानून का उल्लंघन किया है. बाद में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पद से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. उनके बयान के विरोध में भारत के कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

श्रीलंका में मचा पीएम मोदी और अडानी को लेकर विवाद, राष्ट्रपति तक को जारी करनी पड़ी सफाई

भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार गौतम अदाणी का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इस बार अमीरों की किसी लिस्ट में शामिल होने या कमाई के रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि विदेश में एक प्रोजेक्ट की वजह से।

दरअसल, श्रीलंका के सिलॉन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने पेशी के दौरान आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट को अदाणी को दिलाने के लिए राजपक्षे सरकार पर दबाव बनाया था।
श्रीलंका के सिलॉन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने पेशी के दौरान आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट को अदाणी को दिलाने के लिए राजपक्षे सरकार पर दबाव बनाया था।

श्रीलंका के सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीईबी) के अध्यक्ष ने संसदीय समिति के सामने ये बयान दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश में एक बिजली परियोजना अडानी समूह को दिलवाने के लिए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पर ‘दबाव’ बनाया था.

 इसके एक दिन बाद ही विवाद बढ़ता देख सीईबी अध्यक्ष ने रविवार को ये बयान वापस ले लिया. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भी इन आरोपों को ख़ारिज किया है.पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि भारत के अदाणी ग्रुप ने श्रीलंका के मन्नार में पवन ऊर्जा परियोजना को विकसित करने में दिलचस्पी दिखाई है। इन दोनों परियोजनाओं के लिए अदाणी ने श्रीलंका के निवेश बोर्ड और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को प्रस्ताव दिए थे।

गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद के अकस्मित निधन की खबर से शोक में डूबा खेल जगत

एशियाई खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके ओलंपियन हरि चंद का निधन हो गया है. वह 69 साल के थे. होशियारपुर (पंजाब) के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि उन कुछ महान दूरी के धावकों में से एक हैं जिन्हें भारत ने निर्मित किया है।

मॉन्ट्रियल में 1976 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में वह 28:48.72 के समय के साथ 10,000 मीटर दौड़ में आठवें स्थान पर आए,हरि चंद ने 1978 के एशियाई खेलों में दो मेडल जीते थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 1976 और 1980 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 1976 में 10 हजार मीटर की दौड़ और 1980 में उन्होंने मैराथन में हिस्सा लिया था.

पंजाब के होशियारपुर के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि चंद भारत के महान धावकों में से एक हैं. 1976 में मॉन्ट्रियल में हुई समर ओलंपिक में उन्होंने दस हजार मीटर की दौड़ 28:48:72 में पूरी की थी. वह रेस में आठवें नंबर पर आए थे.

हरि चंद ने एशियाई चैंपियनशिप 1975 में 10 हजार मीटर में गोल्ड जीता था। वहीं 1978 एशियन गेम्स में 5000 और 10,000 मीटर दोनों में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।

PAK WI: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शादाब खान ने पकिस्तान को दिलाई शानदार जीत

ऑलराउंडर शादाब खान ने मुल्तान में तीसरे और अंतिम दिन-रात्रि अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की 53 रन की जीत के लिए चार विकेट लेने से पहले एक अर्धशतकीय अर्धशतक लगाया.शादाब के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली जबकि इमाम उल हक ने 62 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 269 रन बनाए।

शादाब ने 86 रन बनाकर पाकिस्तान को 269-9 पर खड़ा कर दिया, जब वेस्टइंडीज के नायक निकोलस पूरन ने चार विकेट चटकाए, जिससे घरेलू टीम 117-5 से संघर्ष कर रही थी।पाकिस्तानी पारी के दौरान धूल भरी आंधी चलने के कारण मैच में एक घंटे का व्यवधान पड़ा.

जिससे मैच को 48 ओवर का कर दिया गया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 37.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई।सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 68 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बाबर आजम के लिए एक दुर्लभ विफलता थी, जो तीन गेंदों पर एक रन पर गिर गए।

ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड पहुंचे हैं।  उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजनाथ सिंह का स्‍वागत किया। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में आयोजित होने वाले ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे.

यह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी  के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में किया जाएगा.बीजेपी मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने गुलदस्ता भेंट कर राजनाथ सिंह का स्वागत किया और लौटते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मिलने का समय मांगा, जिसे राजनाथ सिंह ने स्वीकार कर लिया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल आदि उपस्थित थे।

इसके बाद राजनाथ सिंह सड़क मार्ग से एलबीएस प्रशासनिक अकादमी के लिए रवाना हुए।यहां वह ज्वॉइंट सिविल मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे।उसके बाद दिन में करीब 2 बजे रक्षा मंत्री वापस देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली जाएंगे.

बहुत जल्द मार्किट में XUV 900 लॉन्च कर सकती है Mahindra, इलेक्ट्रिक कार का टीजर हुआ आउट

हालांकि टाटा ने काफी एग्रेसिव तरीके से इलेक्ट्रिक कार पर काम किया और आज उसके इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.  अपकमिंग एसयूवी में 131 एचपी की पॉवर और 230 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक (Mahindra Born Electric) ट्विटर हैंडल से एक टीजर वीडियो जारी किया गया है. इसमें #BornElectricVision लिखा गया है. मतलब साफ है कि महिंद्रा का ये ट्वीट इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ उसके बढ़ते कदम को दिखाता है.

उसमें यह भी लिखा है कि इस बारे में बाकी जानकारी जल्द ही जुलाई 2022 में आने वाली है.2020 ऑटो एक्सपो में निर्माता द्वारा अपनी XUV300 Sportz कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने के बाद Mahindra की तरफ से एक अधिक शक्तिशाली XUV300 विकसित करने की खबर इंटरनेट पर फैलने लगी थी। लेकिन कोरोना महामारी और सेमीकंडक्टर की ग्लोबल कमी के कारण महिंद्रा इस परियोजना के बारे में चुप्पी साधे हुए है।

शायद उन्हें इस बात का इंतजार रहा हो कि जब डिमांड बढ़ती दिखेगी तब इस सेगमेंट में कदम रखेंगे..अब महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कार में एंट्री करने की तैयारी में… हालांकि इलेक्ट्रिक कार में एंट्री का फैसला महिंद्रा के लिए बहुत नया नहीं है.इसके पेट्रोल इंजन को एकमात्र 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाए सकता है

IPL के एक मैच से BCCI कमाएगी 105.5 करोड़ रुपये, 48 करोड़ रुपये में हुई डिजिटल राइट्स की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग  के मीडिया राइट्स  को लेकर ऑक्शन जारी है. सोमवार को इस मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है प्रति मैच 57.5 करोड़ के बिके हैं. वहीं डिजिटल राइट्स की नीलामी 48 करोड़ रुपये प्रति मैच हुआ है. आज ही तय हो सकता है कि अगले पांच साल के लिए किसके पास दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के राइट्स रह सकते हैं.

ये अगले पांच साल के लिए है. वेबसाइट क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है. यानी बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मैच को दिखाने के लिए कुल 105.5 करोड़ की रकम मिलेगी. ये नीलामी अगले पांच साल के राइट्स के लिए हो रही है यानी बीसीसीआई 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स बेच रहा है.वेबसाइट क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है. यानी बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मैच को दिखाने के लिए कुल 105.5 करोड़ की रकम मिलेगी.

पहले दिन मीडिया राइट्स के पैकेज-ए और पैकेज-बी के लिए बोली लगी. इसमें टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स शामिल हैं. दो पैकजों की बोली पहले दिन ही 43 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. यानी एक मैच के लिए मीडिया राइट्स की कीमत 105 करोड़ रुपये पार कर चुकी है.

अगर आपके पोर्टफोलियो में भी हैं LIC के शेयर तो आपके लिए बड़े काम की होने वाली हैं ये खबर

भारतीय बाजार भले ही शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, एशियाई बाजारों से संकेत नकारात्मक नजर आ रहे हैं। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सभी प्रमुख एशियाई सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।एलआईसी  के शेयरों में इस हफ्ते ज्यादा दबाव देखने को मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि एंकर इनवेस्टर्स के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है।

 

LIC के शेयरों में पहले ही इसके इश्यू प्राइस से 25% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।सोमवार को के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 677.45 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपये था।

एंकर इनवेस्टर्स ने LIC का आईपीओ ओपन होने से एक दिन पहले ही बीमा कंपनी के करीब 5.93 करोड़ शेयर खरीदे थे। एंकर इनवेस्टर्स सोमवार, 13 जून 2022 से एलआईसी के शेयर ओपन मार्केट में बेच सकते हैं।

इसके अलावा, जापानी निक्केई 225, हांगकांग एक्सचेंज में हैंग सेंग इंडेक्स और चीनी शंघाई कंपोजिट में क्रमशः 2.8%, 2.9% और 1.4% की गिरावट आई। इससे पहले शुक्रवार को रिकॉर्ड महंगाई को देखते हुए अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुआ था। डॉव जोंस 2.7%, नैस्डैक 3.5% और S&P500 2.9% गिरकर बंद हुए।

आप नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज गया, ये हैं पूरा मामला

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को राहत नहीं मिली है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं.इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी।

इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं।हाल ही में खबर आई हैं कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित धनशोधन मामले में आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया था। जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे।

आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 13 जून तक ED की हिरासत में भेज दिया था.

Happy Birthday: तो कुछ इस तरह 30 साल की उम्र में खुदको फिट और खूबसूरत बनाए रखती हैं दिशा पाटनी

13 जून 1992 को उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मी दिशा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से की थी।आज बॉलीवुड की यह खूबसूरत एक्ट्रेस अपना 30 वा जन्मदिन मना रही हैं. तो आइयें उनके जन्मदिन के बारें में कुछ ऐसी चीजें जानते हैं

दिशा फिल्मों से ज्यादा अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने वर्कआउट वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जो वायरल हो जाती हैं। वहीं, वह खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। दिशा के पसंदीदा एक्टर रणबीर कपूर हैं. वह प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल भी मानती हैं. उनकी पसंदीदा फिल्म “बर्फी” है. अपने करियर की शुरुआत में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का दिशा का कोई इरादा नहीं था.

हालांकि वह हफ्ते में चार दिन ही जिम जाती हैं। वह हर दिन वर्कआउट करती हैं और आमतौर पर उनके रूटीन में सुबह में कार्डियो शामिल होता है, जैसे डांस, किक बॉक्सिंग या जिमनास्टिक और शाम को वह वेट ट्रेनिंग करती हैं।