Friday , January 10 2025

News Group

तो क्या सच में Urfi Javed बनेंगी Mika की दुल्हनिया एक्ट्रेस ने खुद बताई पूरी सचाई

मीका सिंह  जल्द ही दूल्हा बनने वाले है फिलहाल वो अपनी दुल्हनिया ढूढ़ रहे हैं वहीँ अब खबर है कि मीका की वोटी बनने की लिस्ट में हॉट गर्ल उर्फी जावेद का नाम शामिल हो गया है वहीँ उर्फी ने भी अपनी बात को सामने रखा है।कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि उर्फी जावेद मीका सिंह के रिएलिटी शो ‘स्वयंवर मीका दी वोट्टी’ में नजर आने वाली हैं।

उर्फी जावेद ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह शो में नहीं आने वाली हैं. उन्होंने कहा, “हाल ही में, मैंने स्वयंवर शो करने के बारे में बहुत सारी अफवाहें देखी हैं। लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं शो नहीं कर रहा हूं।

साथ ही मैं कभी भी शादी से जुड़ा रियलिटी शो नहीं करूंगी। मेरा मानना ​​है कि शादी एक बहुत ही पवित्र और निजी चीज है। इसलिए अगर मेरी शादी हो जाती है, तो यह एक बहुत ही निजी और व्यक्तिगत मामला होगा, न कि टेलीविजन पर किसी रियलिटी शो में।”

माना जा रहा था कि उर्फी जावेद मीका सिंह की दुल्हनिया की रेस में शामिल होंगी।खबरों में दावा किया जा रहा था कि उर्फी जावेद मीका सिंह के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली हैं।

 

शंकरन नायर की बायोपिक में पहली बार देखने को मिलेगी Akshay Kumar और Ananya Pandey की जोड़ी

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की अपकमिंग बायोपिक में बॉलीवुड अक्षय कुमार के संग अनन्या पांडे दिखने वाली हैं. अक्षय कुमार और अनन्या पांडे इस फिल्म में नजर आएंगे। जहां ऐक्टर लॉयर-एक्टिविस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे।

ऐक्ट्रेस इसमें उनकी जूनियर के रोल में दिखाई देंगी। ये भी दावा किया जा रहा है कि अभी ऐक्ट्रेस को इसे साइन करना बाकी है। लेकिन उन्हें इस किरदार के लिए फाइनलाइज कर लिया गया है।

करण जौहर अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग खत्म करते ही, सी शंकरन नायर की बायोपिक पर काम शुरू कर देंगे. मेकर्स की तरफ से अक्षय कुमार-अनन्या पांडे फिल्म के फाइनल कास्ट हैं .

शंकरन ने अंग्रजी हुकूमत का विरोध किया था। साथ ही पद से इस्तीफा भी दे दिया था। शंकरन नायर ने जलियावाला बाग और जनलर ओ डायर का भी खुलकर विरोध किया था। केस भी चला था, जो कि नायर साब हार गए थे। उन्हें फिर 500 पॉन्ड का जुर्माना भी भरा था।

सही साबित होती है को अक्षय और अनन्या पांडे की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म का टाइटल भी तय हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी का नाम ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’ रखा जाएगा। इसे करण सिंह डायरेक्ट करेंगे।

जानिए आखिर कौन हैं वो दुनिया का सबसे छोटा सिंगर जिसकी आवाज़ के फैन हुए सलमान खान

सिंगर अब्दु रोजिक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब्दु सलमान खान के बहुत बड़े फैन है। अब्दु रोजिक, सलमान के बहुत बड़े फैन हैं।  दुबई में एक इवेंट के दौरान अब्दु की सलमान से मुलाकात हुई तो वह खुद को रोक नहीं पाए और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाना गाया और ऐक्टर का दिल जीत लिया।

सलमान ने भी Abdu Rozik को तुरंत गले लगा लिया।अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं और उन्हें दुनिया का सबसे छोटा सिंगर कहा जाता है। अब्दु रोजिक का जन्म 18 सितंबर 2003 को हुआ था और अभी वह 18 साल के हैं।

वीडियो में सलमान ब्लैक पैंट सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं अब्दु गोल्डन कोट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप पहनी हुई है। अब्दु ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। गाना सुनकर सलमान खुश हो जाते हैं और अब्दु को गले लगा लेते हैं।

अब्दु रोजिक वैसे तो एक रैप सिंगर हैं, लेकिन उनका सिंगिंग टैलेंट कमाल का है। उन्हें तजाकिस्तान के रैप सॉन्ग गाकर पॉप्युलैरिटी मिली। Abdu Rozik का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम Avlod media है।

अचानक Malaika Arora के घर पहुंची पुलिस, सोशल मीडिया पर इस वायरल विडियो को देख फैंस कर रहे चिंता

बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनके घर पर पुलिस पहुंच गई जिसके बाद लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस को मलाइका के घर जाना पड़ा.

वीडियो में मलाइका काउच पर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं उनके सामने कुछ पुलिसवाले खड़े हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि कहीं एक्ट्रेस पर कोई मुसीबत तो नहीं आ गई है लेकिन आपको घबराने की जरा सी भी जरूरत नहीं है।

मलाइका अरोड़ा  का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पुलिस वालों से कुछ बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पुलिस अधिकारियों के साथ मुस्कुराते हुए बात कर रही हैं। इसस पहले कि आप कुछ और समझें, आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के घर ये पुलिसवाले उन्हें किसी इवेंट में आने का न्यौता देने के लिए आए थे.

एकता कपूर के बर्थडे पर मौनी रॉय ने कुछ इस अंदाज़ में अपनी बेस्टी को किया विश, आप भी देखें

एकता कपूर आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता के बर्थडे पर उनकी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय ने दिल छू लेने वाला खूबसूरत बर्थडे नोट लिखा है. एकता और मौनी एक-दूसरे के साथ एक अच्छी बान्डिंग रखती हैं.

तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी ने लिखा- आपके कारण मेरी जिंदगी में जो प्रकाश रहा है। आपका जन्मदिन उसके लिए धन्यवाद देने का एक सही अवसर है। ये दिन आपके लिए आशीर्वाद और प्यार लेकर आए। लव यू फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और एकता को बर्थडे विश कर रहे हैं।

दोनों एक-दूसरे को डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के समय से जानते हैं. मौनी की इसी से टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत हुई थी. एकता के जन्मदिन के खास मौके पर मौनी ने अपनी बेस्टी और मेंटोर के लिए खास नोट के साथ दो प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

एक तस्वीर में दोनों कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में मौनी, एकता को किस करते हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी को गुलाबी लहंगा-चोली ड्रेस में देखा जा सकता है, जबकि एकता ब्लैक कुर्ता-शरारा आउटफिट में हैं.

टेस्ट सीरीज में नहीं थम रही न्यूजीलैंड की मुश्किलें, अब इस खिलाडी को चोट की वजह से होना पड़ा बाहर

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम  इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।ग्रैंडहोम चोट के कारण इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। ग्रैंडहोम को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन पांव की एड़ी में चोट लग गई थी।

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सीरीज की शुरुआत में ही कॉलिन का चोटिल होना टीम के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वो हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है और हमे उसकी कमी खलेगी। उसकी जगह माइकल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रनों की पारी खेली और 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा। पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी ताकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका World Test Championship points में उसे कुछ अंक हासिल हो सके।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से पुरुष हाकी लीग में हराया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत पुरुष हाकी लीग मैच में मंगलवार को निर्णायक मुकाबले हुए। सुबह पहला मैच पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच रहा।उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से हरा दिया।खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे दिन पदकों की झड़ी लगाकर हरियाणा के धाकड़ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

गोलम टिंकू ने 61 किग्रा वर्ग में 240 किग्रा (स्नैच 103 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 137 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता, जबकि बालो यलम ने 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। उसने कुल 164 किग्रा (स्नैच 71 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 93 किग्रा) उठाया। लिजा कंस (64 किग्रा वर्ग) चोट के कारण पोडियम पर नहीं पहुंच सकीं।

अरुणाचल प्रदेश ने तीसरे दिन भारोत्तोलन में पांच पदक – एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य – जीते हैं। बेंगिया तानी ने 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने कुल 264 किग्रा (स्नैच 115 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 149 किग्रा) उठाया।

दोनों टीमों ने गोल करने के साथ बचाव के लिए पूरा पसीना बहाया। उत्तर प्रदेश की टीम ने आखिरी क्वाटर में शानदार खेलते हुए 5-4 से मैच जीता। हरियाणा और बिहार के बीच मैच शानदार रहा।

टी20 सीरीज: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मैच में अबतक 94 फीसदी सीटें हुई बुक

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच टी20 की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.टीम इंडिया लंबे अर्से बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जा रही है, इसलिए फैंस भी इन मैचों को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

पहले मैच की टिकट पूरी बिक चुकी हैं और पूरी उम्मीद है ​कि मैच वाले दिन अरुण जेटली हाउसफुल रहने वाला है। इस सीरीज में स्टेडियम पूरी दर्शक क्षमता से भरेंगे. इसकी शुरुआत दिल्ली से ही होगी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो रहा है और इस मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो लगातार 13 टी20 इंटरनेशन मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले 12 लगातार जीत का रिकॉर्ड रोमानिया और अफगानिस्तान की टीम ने बनाया है.

बीते 2 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत में कोई सीरीज बिना बायो-बबल के खेली जाएगी. इससे पहले, आईपीएल 2022 बायो-बबल में खेला गया था और स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की संख्या भी लीग स्टेज के दौरान सीमित रखी गई थी.

आरबीआई की बैठक के बीच आज सोना 5300 और चांदी 18000 रुपये से भी ज्यादा हुआ सस्ता

सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव चल रहा है.आज सोना 262 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 924 रुपये प्रति किलो की नरमी देखी जा रही है।

दाम गिरने के कारण ग्राहकों में भारी सोने की खरीद को लेकर काफी उत्सुकता भी देखने को मिल रही है।इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी पीली धातुओं की कीमत में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।

फेडरल रिजर्व जून और जुलाई में ब्याज दर में आधे अंक की वृद्धि के लिए तैयार है. पिछले हफ्ते की नौकरियों की रिपोर्ट ने यू.एस. केंद्रीय बैंक के और सख्त होने का संकेत है.

इस गिरावट के बाद सोना एकबार फिर 51000 और चांदी 62000 रुपये के नीचे ट्रेड कर रही है।ये कीमती धातु भी एक टाइट रेंज में कारोबार कर रही हैपिछले कई दिनों से सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सर्राफा बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बनी हुई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

भारतीय मार्किट में Honda U-Go जल्द होंगी लांच, ये होगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और फीचर्स

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड को देखते टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Honda भी जल्द ही एंट्री करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। काफी समय से होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर  को लेकर खबर सामने आ रही हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था और इसके तुरंत बाद, जापानी निर्माता ने भारत में भी स्कूटर के लिए एक पेटेंट दायर किया। पेटेंट 2021 के अगस्त में रजिस्टर किया गया था और अब इसे जर्नल किया गया है।

गौरतलब है कि गुआंगज़ौ मोटर्स ग्रुप कंपनी और जापान होंडा मोटर द्वारा स्थापित एक संयुक्त उद्यम, वूयांग-होंडा मोटर्स (गुआंगज़ौ) कंपनी के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया जा रहा है। आइए आगे आपको चीन में लॉन्च हो चुके U-Go Electric Scooter की खासियत के बारे में जानकारी देते हैं।

जापान की यह दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को इंडिया लाने वाला है।  कंपनी ने इसका पेटेंट इंडिया में दर्ज कराया है, जिसके बाद यह कयास लगने शुरू हो गए हैं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 65 किमी की रेंज का दावा करात है। जो अभी भारत में उपलब्ध ज्यादातर प्रमुख ईवी की तुलना में थोड़ा कम है। दूसरा बैटरी पैक जोड़कर रेंज को दोगुना कर 130 किमी किया जा सकता है।

स्लिम टॉप सेक्शन में टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। U-Go का प्रोफाइल दिखने में साधारण है और यह उपयोगितावादी नजर आता है। हालांकि, इसमें स्मार्ट अलॉय व्हील्स मिलते हैं और इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है।