Friday , January 10 2025

News Group

इस मुस्लिम देश में अजीबो-गरीब तरीके से पढ़ी जा रही नमाज, वायरल विडियो के जरिए उड़ रहा इस्लाम का मजाक

मलेशिया में मुसलमानों के बीच एक अजीब सा ट्रेंड चल पड़ा है जिसमें युवा एक पंखे के साथ नमाज अदा करते दिख रहे हैं.सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ युवा एक पंखे के साथ नमाज अदा करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने भ्रांति फैलाई कि अविवाहित लोग टेबल फैन को अपने सपनों का जीवनसाथी मानते हुए उसके समक्ष नमाज अदा करें। इस बीच, मलेशिया के धार्मिक मामलों में मंत्री दातुक इदरीस अहमद ने अपील की है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ धार्मिक अफसरों के खिलाफ शिकायत करें, कार्रवाई की जाएगी।

मलेशिया के धार्मिक मामलों में मंत्री दातुक इदरीस अहमद ने इस बढ़ते ट्रेंड को लेकर लोगों से अपील की है कि वो ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ धार्मिक अधिकारियों से शिकायत करें.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री अहमद ने लोगों को सलाह दी है कि वे पहले धर्म की शिक्षा लें। फिर किसी मौलवी की मदद से नमाज का सही तरीका समझें और सही ढंग से नमाज अदा करें।

चंडीगढ़ दौरे पर आज अमित शाह करेंगे सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात, CBI जाँच की करेंगे मांग

पंजाब के मनसा जिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म देखा जा रहा है।इस बीचआज चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सिद्धू के परिजन अमित शाह से मुलाकात के लिए मानसा से रवाना हो गए हैं.

चंडीगढ़ में मुलाकात कर वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. ये भी कहा जा रहा है कि मूसेवाला के पिता अमित शाह से मुलाकात के दौरान हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर सकते हैं. मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है.

पंजाब पुलिस ने 28 मई को जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी, उसके अगले ही दिन 29 मई को बेखौफ बदमाशों ने सिद्धू की हत्या कर दी थी। पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में 4 पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। सुरक्षा को कम करते हुए दो पुलिस कमांडो को हटा लिया गया था।

 

 

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग पूजन के लिए प्रशासन ने रोका तो अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

ज्ञानवापी मस्जिद में वजू खाने में शिवलिंग  मिलने के दावे के बाद साधु संत लगातार वहां पर पूजन का अधिकार मांग रहे हैं।प्रशासन द्वारा शनिवार को रोके जाने के बादनाराज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मठ के दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जबतक हम दर्शन-पूजन नहीं कर लेते तब तक हम अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे।

वो अपने शिष्यों संग ज्ञानवापी रवाना होने की जिद में अड़े हैं।इसी बीच द्वारकाधीश और ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार को शिवलिंग के पूजन का ऐलान किया था, जिसके बाद से प्रशासन चौकन्ना हो गया।

सुबह कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल विद्या मठ के बाहर तैनात कर दिया और हाउस अरेस्ट कर लिया। स्वामी अवधेशानंद नाराज होकर मठ में ही अनशन पर बैठ गए है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि एक बार कोई पूजा के लिए निकल जाता है तो बिना पूजा किए भोजन नहीं करता है। हम भी पूजा के लिए निकल चुके थे। अब जबतक पूजा नहीं कर लेते भोजन नहीं कर सकते हैं।

Kanpur Clash: हिंसा में शामिल हुए आरोपियों बड़ा एक्शन, उपद्रवियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

कानपुर के बेकनगंज में नई सड़क पर  नमाज के बाद बाजार बंद कराने को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस हिंसा के मामले में अबतक तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।फिलहाल अभी हयात का नाम सामने आया है।

मगर पुलिस अफसरों का कहना है कि इसके पीछे कहीं न कहीं कई और लोग भी शामिल हैं। जो भीड़ जुटाने से लेकर बवाल कराने में शामिल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। खुफिया भी अपने स्तर से ऐसे लोगों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के कई अन्य विंग ने भी गोपनीय तरीके से जांच शुरू कर दी है।

एफआईआर में 40 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि 1000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया। पुलिस ने नई सड़क में अघोषित कर्फ्यू लगाते हुए 35 उपद्रवियों को धर दबोचा।

भाजपा प्रवक्ता के बयान आने के बाद हयात जफर हाशमी ने तीन जून को बाजार बंद करने का एलान किया था। वीडियो मैसेज भी जारी किया था। पर्चे बांटकर बाकायदा पोस्टर भी लगाए गए थे।

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन कमाए सिर्फ इतने रुपए, दो फिल्मों से भिड़ंत जारी

अक्षय कुमार ने मेगा बजट ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बॉक्स ऑफिस पर फिर से वापसी की है। उम्मीद की जा रही थी कि लगातार दो फ्लॉप फिल्म देने वाले अक्षय इस बार कुछ करिश्मा करेंगे, पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।बॉक्स ऑफिस पर सम्राट पृथ्वीराज की साउथ की दो फिल्मों (विक्रम और मेजर) से भिड़ंत हो रही है।

अक्षय कुमार स्टारर सम्राट पृथ्वीराज के बॉक्स ऑफिस के अनुमानित आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म बॉलीवुड को नहीं बचा पाएगी। शुरुआती अनुमानों का कहना है कि फिल्म अपने शुरुआती दिन में लगभग 11 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। इसी क्रम में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सम्राट पृथ्वीराज ऑल-इंडिया नेट डे 1 का शुरुआती अनुमान लगभग 11 करोड़ है।”

रिपोर्ट्स की मानें को चंद्रप्रकाश द्विवेदी की डायरेक्शन वाली इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी कम बिजनेस किया है। हालांकि अभी शनिवार और रविवार का समय है, जब इसकी कमाई में उछाल आ सकता है।

 

उत्तराखंड: पुलिस ने तीन दिनों के भीतर 258 धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर, एक्शन मोड़ में धामी सरकार

उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर अब उत्तराखंड में भी धार्मिक स्थलों पर सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. पिछले दिनों धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर पूरे देश में सवाल उठने शुरू हुए थे।उत्तराखंड पुलिस ने बाकायदा एक अभियान चलाकर जून के शुरुआती तीन दिनों में धार्मिक स्थलों से 258 लाउडस्पीकरों को ​हटा दिया है.

न्यायालयों में तमाम लोगों ने पीआईएल आदि दाखिल कर इन्हें उतरवाने की मांग की थी। ध्वनि प्रदूषण को आधार बनाकर नैनीताल हाईकोर्ट ने भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस ने भी अभियान शुरू किया। कुछ स्थानों पर लोग खुद भी लाउडस्पीकर उतार रहे हैं।

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मज़ारों की जांच को लेकर खलबली मची हुई है. मठों-मंदिरों की वजह से उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के तौर पर है. देवभूमि की संस्कृति बनाए रखने की बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कई बार कर चुके हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने एक बड़ा बयान देकर कह दिया कि ऐसी जांच क्यों की जा रही है जबकि कई मठ, मंदिर और आश्रम भी इसी तरह बने हुए हैं.देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की अनुमति के लिए जो नियम हैं

Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की 13 साल की हरिनी लोगन बनी नेशनल स्क्रिप्स स्पेलिंग बी की विजेता

करीब ढाई दशक से स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीय मूल के बच्चों का वर्चस्व रहा है।टेक्सास के सैन एंटोनिया की 14 वर्षीय हरिनी 8वीं की छात्रा हैं। प्रतियोगिता में 8वीं तक के बच्चे ही भाग लेते हैं।

फिर भी इस स्पेलिंग कॉम्पिटिशन के फाइनल में क्वॉलिफाई करने वाले 300 बच्चों में से हर साल 20% से ज्यादा भारतवंशी होते हैं।साल 2008 से लगातार भारतीय मूल का बच्चा इसे जीत रहा है।

हरिनी का आखिरी मुकाबला भारतीय मूल के ही डेनवर निवासी कक्षा 7 के छात्र विक्रम राजू से हुआ। आखिरी दौर स्पेल ऑफ में हरिनी ने 90 सेकंड में 22 शब्दों का सही उच्चारण कर जीत हासिल की। हरिनी को 50 हजार व उपविजेता विक्रम राजू को 25 हजार डॉलर मिले।

लोगन के कोच ग्रेस वॉल्टर ने बताया कि वह बहुत प्रतिभाशाली बच्ची है और हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहती हैं। साल 1999 में जब नूपुर लाला विजेता बनी थीं तो 17 फाइनलिस्ट में 13 भारतवंशी थे। भारतवंशियों की इस सफलता को देख प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण करने वाला ESPN नेटवर्क भी होस्ट भारतीय मूल का रखने लगे हैं।

ENG vs NZ: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड मात्र 141 रन पर हुआ ऑलआउट, Kevin Pietersen ने की टीम की तारीफ

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहले ही दिन 17 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन भी मैच में कई बार उथल-पुथल देखने को मिली.

डेरिल मिचेल 97 और ब्लंडेल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों की भागीदारी से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 227 रन की कर ली. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 141 रन पर सिमट गयी थी.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा, “मैं टीम में बहुत अच्छी चीजें देख रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह अब आत्मविश्वास का खेल है. जब आप बल्लेबाजी की वजह से टेस्ट मैच हारते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बेन स्टोक्स के तहत एक एक नई शुरूआत के बारे में कितनी बात करते हैं, ये खिलाड़ी जैसे लीज, क्रॉली, पोप सभी जानते होंगे कि वे कितने दबाव में हैं.”

न्यूजीलैंड ने 56 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद इन दोनों ने मिलकर टीम को और झटके नहीं लगने दिये. दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट लिए 180 नाबाद साझेदारी निभा ली है.

अब जब मैक्कुलम टेस्ट टीम के कोच हैं, तब उसका असर इंग्लैंड की फील्डिंग में भी दिखाई दिया. इंग्लैंड टीम इस वक्त नए कोच और नए कप्तान (बेन स्टोक्स) की अगुवाई में आगे बढ़ रही है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का अमित शाह आज करेंगे शुभारंभ, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होगी भागीदारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ करेंगे। यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चौथा संस्करण है। भारत में सबसे बड़ी राष्ट्रव्यापी जमीनी स्तर की खेल प्रतियोगिता 2018 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्र रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। खेलों को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। हर कोई इन खेलों के शानदार आगाज का इंतजार कर रहा है।

इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे संस्करण में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे। खिलाड़ी कुल 1866 पदकों जिनमें 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य पदक शामिल हैं.

आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस पूरे टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पो‌र्ट्स पर किया जाएगा। जिसे लोग घर बैठे इस टूर्नामेंट को देख सकेंगे।

पहला मैच उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 10-0 के अंतर पराजित किया।दूसरा मैच हरियाणा और पंजाब के बीच खेला जा रहा है।

जगुआर F-Pace SVR एडिशन खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके कुछ फीचर्स

अपनी रेसिंग विरासत से प्रेरित होकर, जगुआर ने एफ-पेस एसवीआर एसयूवी के एक नए विशेष संस्करण का खुलासा किया है। संस्करण 1988 कहा जाता है, यह जगुआर की रेंज-टॉपिंग एसयूवी का पहला सीमित संस्करण है। दुनिया भर में एफ-पेस एसवीआर संस्करण 1998 की केवल 394 यूनिट की बिक्री के लिए उपलब्ध की जाएंगी।

एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988 के डिजाइन स्टैंडर्ड एफ-पेस के जैसा है लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ नई चीजें जोड़ी गई हैं। नए डिजाइन एलिमेंट्स में मिडनाइट एमेथिस्ट ग्लॉस पेंटवर्क, शैम्पेन गोल्ड सैटिन 22-इंच के अलॉय व्हील्स और सनसेट गोल्ड एक्सेंट इसे और खास बनाते हैं।

दुनिया भर में केवल 394 उदाहरण बनाए जाएंगे – जगुआर XJR-9 M द्वारा 1988 ले मैंस 24 घंटे जीतने के लिए पूरे किए गए लैप्स की संख्या के समान।कम्फर्ट ड्राइव मोड को सलेक्ट करने पर थ्रॉटल मैपिंग, गियर शिफ्ट पॉइंट, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और सस्पेंशन के सेटिंग को बदला जा सकता है। वहीं डायनेमिक मोड में ड्राइवर स्टॉपवॉच, जी-मीटर और पेडल ग्राफ को बदल सकता है।