Saturday , January 11 2025

News Group

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार

पंजाब के पॉपुलर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई सकते में है. मूसेवाला की हत्या के बाद सियासत गर्म हो गई है।सिंगर पर  मानसा के जवाहर गांव के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की थी. गंभीर अवस्था में उन्हें मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया वही इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

 पंजाब कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वारदात के लिए आप सरकार जिम्मेदार है। गायक की सुरक्षा घटाने का मुद्दा भी स्थानीय कांग्रेस ने उठाया है।उनकी हत्या की खबर से पूरे पंजाब में सनसनी फैल गई.  बीच एक सीसीटीवी (CCTV) वीडियो सामने आया है, जिसमें सिद्दू मूसेवाला की गाड़ी का दो कार पीछा करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो वारदात के ठीक पहले का है.

सिद्धू के गांव मूसा में गायक के घर के बाहर पुलिस का पहरा है। अपने गांव के नाम से पहचाने जाने वाले पंजाबी गायक की कल मानसा जिले में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।

मानसा के गांव मूसा में गायक सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।जांच के दौरान जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई हैं उनमें दिखाई दे रहा है कि वारदात से कुछ ही समय पहले मूसेवाला की कार का पीछा हमलावरों की दो गाड़ियां कर रही थीं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा बात ध्यान से सुनेंगे।

वृष: चूकिं शत्रु नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे, इसलिए उनसे निकटता न रखनी चाहिए, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन: जनरल सितारा जोरदार, संतान के सुपोर्टिव, साफ्ट तथा पाजिटिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कर्क: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में कंट्रोल बना रहेगा।

सिंह: किसी बड़े व्यक्ति की मदद के साथ आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, विरोधी कमजोर रहेंगे।

कन्या: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई उलझा-बिगड़ा कामकाजी काम सुधरेगा, मगर हल्की नेचर वाले लोगों को ज्यादा लिफ्ट न दें।

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी तथा पेशकदमी होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, नुक्सान का भय।

धनु: सितारा कारोबारी कामों क संवारने तथा हर फ्रंट पर बेहतरी रखने वाला, जनरल तौर पर हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी, इज्जत बढ़ेगी।

मकर: स्वभाव में क्रोध बना रहेगा, राज दरबार के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर कोई पेचीदगी हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ: जनरल सितारा सुदृढ़, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती,स्कीमें प्रोग्राम-मेच्योर होंगे, नेक कामों में ध्यान।

मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, दूसरों के झमेलों से अपने आपको बचा कर रखें।

IPL 2022: ड्वेन ब्रावो को पछाड़ Mohammed Siraj ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, सुनकर दंग हुए फैंस

इंडियन प्रीमियर लीगके इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का अनचाहा रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज  के नाम दर्ज हो गया है।भारत के युवा और विदेशी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर आरसीबी की टीम दूसरे क्वालीफायर तक जरूर पहुंची लेकिन टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों ने इस सीजन निराश किया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा। सिराज ने इस सीजन एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बल्लेबाजों ने इस सीजन उनकी गेंदों पर कुल 31 छक्के लगाए और इसके साथ ही सिराज एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के तेज गेंदबाज सिराके नाम आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सिराज ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक 31 छक्के खाए।आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में मोहम्मद सिराज के बाद उनके साथी खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा का नाम आता है।

ब्रावो के बाद 2015 में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 28 छक्के खाए थे। चहल आईपीएल 2022 में भी अब तक 27 छक्के खा चुके हैं और उन्हें अभी फाइनल मुकाबला भी खेलना है। राजस्थान के खिलाफ सिराज ने दो ओवर में 31 रन लुटा दिए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

IPL 2022 Final : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले इस खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

आईपीएल 2022  का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले फैन्स अपनी-अपनी टीम के जीतने के कयास लगा रहे हैं।गुजरात टाइटंस  और राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की की थी।

आमिर  खान आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL2022) के फाइनल मुकाबले की कमेंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहां वह अपनी आने वाली लाल सिंह चड्ढा का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी करेंगे।आमिर के साथ कुछ पूर्व क्रिकेटर भी शामिल होंगे, जो आईपीएल 2022 के दौरान कमेंट्री स्टूडियो में दिखाई दे सकते हैं।

सुरेश रैना ने कहा, ‘मेरे मुताबिक खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स पर भारी पड़ सकती है। जिसकी वजह है कि उन्हें फाइनल में प्रवेश करने के बाद 4-5 दिनों का अच्छा आराम करने का मौका मिला है। ”

आज 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। ये मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज पहली पारी के तकरीबन नौवें से 15वें ओवर्स बीच यानी रात 9:00 से 9:30 बजे हो सकता है।

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देकर मुश्किलों में फंसी BJP प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा, महाराष्‍ट्र में रजा एकेडमी की श‍िकायत पर FIR

बीजेपी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा  की मुश्‍किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनके ख‍िलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। ये मामला रजा एकेडमी ने दर्ज कराया है। नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

वायरल वीडियों में यह दावा किया गया था कि टीवी शो पर ज्ञानवापी ढांचे पर बहस के दौरान नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद नुपुर को जान से मारने और दुष्कर्म तक की धमकियां भी मिलीं।

दूसरी ओर नुपुर ने वीडियो को गलत और एडिटिड बताया है।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। 2008 में एवीबीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थीं।

नुपूर पर आरोप है क‍ि उन्‍होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी की। धारा 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है।

आज से भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू होगी पैसेंजर ट्रेन सर्विस, 2 साल पहले इस वजह से लगी थी रोक

भारत और बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन 29 मई 2022 से फिर शुरू होने जा रही है. कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में कोलकाता और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, “भारत और बांग्लादेश दोनों के यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस 29 मई से फिर से शुरू हो जाएंगी.”

इस कदम का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश दोनों देशों के यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। एक जून को रेल भवन से भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों द्वारा मिताली एक्सप्रेस को डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाने के बाद एनजेपी-ढाका मिताली एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू किए जाने की योजना है।

रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि मिताली एक्सप्रेस, भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीसरी ट्रेन सेवा, 1 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है.  इन ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

भीषण गर्मी के बीच आज इन राज्यों में होगी मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी

मॉनसून वक्त से काफी पहले अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे., मौसम विभाग ने 29 मई से 01 जून के दौरान केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 29 मई नहीं तो 30 मई को मानसून दस्तक दे सकता है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये हुए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भी बारिश की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक यमुनानगर, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटा की गति के साथ हवाएं चलेंगी।

 

पीएम मोदी ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को दी बड़ी सौगात व सौपेंगे हेल्थ कार्ड की पासबुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 मई को कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभ एवं सेवाएं देंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअली इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।इस दौरान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड की पासबुक बच्चों को सौंपी जाएगी।

 इस योजना के लिए जिला बाल संरक्षण इकाइयों और नागरिक समाज के सदस्यों की सहायता से उपायुक्तों द्वारा बच्चों की पहचान की गई है। इन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु के कारण का उचित सत्यापन के बाद पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन पोर्टल पर विवरण अपलोड किया गया था।योजना के तहत दिए जाने वाले दस लाख रुपये बच्चों के खातों में किस्तों में डाले जाएंगे। हर उम्र व कक्षा के अनुसार किस्त तय की गई है।

इस कार्यक्रम में अंबाला से हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और जींद से महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा वर्चुअली जुड़ेंगी।इन बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और 23 वर्ष की आयु तक वित्तीय सहायता के साथ आत्मनिर्भर बनाना है।

यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। जिसमें 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।बुलंदशहर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, कानपुर आउटर, हमीरपुर, मैनपुरी और रायबरेली में नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आलोक प्रियदर्शी को एसपी रायबरेली, अजीत कुमार सिन्हा को एसपी अंबेडकर नगर, तेज स्वरूप सिंह को एसपी कानपुर आउटर का जिम्मा दिया गया है., IPS अफसर संकल्प शर्मा एसपी देवरिया बने। शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बने। अशोक कुमार राय एसपी संबद्ध पुलिस मुख्यालय बनाए गए।

पुलिस मुख्यालय पर एसपी तेज कुमार स्वरूप अब कानपुर आउटर के एसपी होंगे। एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन पा चुके श्रीपति मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें पीएसी मुख्यालय पर डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।

 

Cannes 2022 में देखने को मिला दीपिका पादुकोण का देसी लुक, व्हाइट रफल साड़ी में बिखेरे जलवे

फ्रांस में इस समय सिनेमा का सबसे बड़ा फिल्मी इवेंट कान फिल्म फेस्टिवल चल रहा है।  इस फेस्टिवल में शामिल हुए देश-दुनिया की जाने-माने हस्तियों ने शिरकत की है।दीपिका को इस लुक में फैंस देखकर मर-मिटे. उन्होंने जो पर्ल नेकलेस पहना है, सबका ध्यान उसपर अटक गया.

दीपिका पादुकोण की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. तसवीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने व्हाइट हर्ट बनाया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस  बार बतौर ज्यूरी मेंबर कान में सेवा दे रही हैं और साथ ही हर दिन रेड कार्पेट पर अपने लुक से भी खूब वाह वाही बटोर रही हैं।  अब एक बार फिर इसी क्रम में कान फेस्टिवल से दीपिका का रॉयल लुक सामने आया है।

अब तक कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका के ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न हर तरह के लुक सामने आ चुके हैं। कई को लेकर दीपिका को तारीफें मिली वहीं कई को लेकर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा।

कान्स के समापन समारोह में एक्ट्रेस ने अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा एक रफल सफेद साड़ी में दिखाई दी थीं और सबकी निगाहें दीपिका पादुकोण  पर ही टिक गईं.