Saturday , January 11 2025

News Group

आर्यन खान को NCB से क्लीन चिट मिलते ही रिया के केस को फिर से ओपन करने की लॉयर मानशिंदे ने लगाईं गुहार ये हैं बड़ी वजह

ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की विशेष जांच दल की ओर से आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के एक दिन बाद रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले में इसी तरह की जांच की मांग की गई है।आर्यन खान का केस लड़ रहे लॉयर सतीश मानशिंदे ने अपने लगातार प्रयासों से आर्यन खान को बरी करने में सफलता पाई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था।मानशिंदे वही लॉयर है जो सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में शक के शिकंजे में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रबोर्ती के ड्रग केस को हैंडल कर रहे है।

उन्होंने कहा, पिछले तीन सालों से एनसीबी ने बहुत से लोगों को परेशान किया है और इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।  व्हाट्सएप चैट थे, कोई टेस्ट नहीं किया गया था। जब आर्यन खान मामले ने दिखा दिया कि झूठा मामला बनाया गया था तो रिया चक्रवर्ती के समय

रात के दो बजे सडक पर ये करते चोरी-छुपे पकडे गए कार्तिक आर्यन, विडियो देख फैंस बोले- ‘डाउन टू अर्थ’

कार्तिक आर्यन की  फिल्म ‘भूल भुलैया 2’  बॉक्स ऑफिस बंपर कमाई कर रही है। यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है।वही अब एक्टर का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता सड़क के किनारे फूड का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे है।

वह पुणे में फिल्म का प्रचार कर रहे थे जब बहुत देर हो गई और उन्हें खाने के लिए कोई रेस्तरां नहीं मिला। पुणे में प्रचार खत्म करने के तुरंत बाद कोलकाता के लिए रवाना हुए अभिनेता ने सड़क किनारे एक स्टाल पर चावल और पापड़ खाने का फैसला किया।

सोशल मीडिया के एक पैपराज़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। प्रमोशन के लिए भागदौड़ के बीच हाल ही कार्तिक आर्यन को जब रात को 2 बजे भूख लगी तो वह सड़क किनारे ही एक ढाबे पर चावल और पापड़ खाने लगे।

इस वीडियो में कार्तिक से जब पूछा जाता है कि “क्या टाइम हुआ है? अभी।” तो इस पर कार्तिक कहते हैं, “रात के 2 बजे हैं।” जिसके बाद कार्तिक से फिर एक और सवाल किया जाता है कि वो क्या खा रहें हैं? तो इस सवाल के जवाब में वो अपनी प्लेट दिखाते हुए कहते हैं, “पापड़ और चावल।”

 

दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी बड़ी रहत, IIFA अवार्ड के लिए जा सकती हैं दुबई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस  को दुबई में होने वाले IIFA अवार्ड  में अबु धाबी जाने की इजाज़त दे दी है.बता दें की मनी लॉन्ड्रिंस केस का सामना कर रही एक्ट्रेस को कोर्ट की ओर से विदेश जाने की अनुमति मिल गई है।

उन्होंने आईफा अवार्ड्स में शामिल होने अबू धाबी जाने के लिए 15 दिनों की विदेश यात्रा की अनुमति अर्जेंट देने की मांग करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.

जैकलीन ने अर्जी में अबू धाबी के अलावा फ्रांस और नेपाल की यात्रा करने के लिए अनुमति की मांगी थी. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस को झटका देते हुए उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी.

खबरों के मुताबिक अपनी अर्जी में जैकलीन ने खुद को सलमान खान के नेपाल में होने वाले इवेंट ‘द बैंग’ टूर का हिस्सा बताकर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। एक्ट्रेस की अर्जी का विरोध करते हुए ईडी ने कहा था कि जैकलीन सलमान खान के नेपाल टूर का हिस्सा नहीं हैं।

फ्रेंड की शादी में कृति सेनन ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ, बहन नुपुर के साथ ठुमके लगाते हुए वायरल हुआ विडियो

कृति सेनन  अपनी दमदार एक्टिंग के चलते इंडस्ट्री में एक खास जगह बना चुकी हैं। एक्टिंग के अलावा कृति सेनन अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं।एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ दिल खोलकर थिरकती दिखाई दे रही हैं।  कृति के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।

इस वायरल वीडियो पर फैंस जमकर एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कृति की तारीफ में लिखा, ‘कृति मेरे लिए ताजी हवा की तरह हैं।’ वहीं, अन्य यूजर ने तो लिख दिया, ‘ठुमका क्वीन ऑफ बॉलीवुड।’

कृति का एक शरारा लुक चर्चा में बना हुआ है जिसे उन्होंने अपनी फ्रेंड की शादी के फंक्शन के लिए कैरी किया था। उनके लुक के साथ-साथ उनका डांस वीडियो भी जबरदस्त वायरल हो रहा है।

एक ने लिखा, “वह नेचुरल है।” ऐसे ही कई और फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। इंटरनेट पर वीडियो ट्रेंड कर रहा है हर कोई वीडियो में कृति के गॉर्जियस लुक की तारीफ कर रहे हैं।

 

भारत के टीकाकरण अभियान की बिल गेट्स ने की सराहना कहा-“भारत की सफलता और बड़े पैमाने पर…”

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना महामारी के दौरान भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की है।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ अपनी बैठक के कुछ दिनों बाद भारत के टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की है।

स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने ट्वीट कर कहा था कि, उन्हें बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई। उन्होंने कहा, बिल गेट्स ने भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की सराहना की।
उन्होंने दुनिया को इससे सीख लेने की नसीहत भी दी।  स्वास्थ्य मंत्री इस सप्ताह की शुरुआत में दावोस में बिल गेट्स के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थीं।
मंडाविया ने कहा, हमने मुलाकात के दौरान रोग नियंत्रण प्रबंधन, डिजिटल स्वास्थ्य, एमआरएनए क्षेत्रीय केंद्रों का निर्माण के साथ-साथ सस्ती और गुणवत्तापूर्ण निदान और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की।

26 जुलाई से बदल जाएगी फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी, यूजर के डेटा को कलेक्ट करने पर कही ये बात

यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर फेसबुक पिछले कुछ महीनों से आईफोन से तकरार चल रही है. आईफोन की सख्ती की वजह से फेसबुक को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है.अब मेटा प्राइवेसी पॉलिसी के नाम से जाना जाएगा, जिसे रिवाइज किया गया है जिससे यूजर्स के लिए आसान बनाया गया ताकि कंपनी के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को समझने में दिक्कत न हो।

कंपनी यूजर डेटा को शेयर नहीं करती है। यही नहीं, कंपनी इसको लेकर ट्रांसपेरेंट भी है। नई पॉलिसी के मुताबिक, कंपनी यूजर को बताएगी कि वो उनका डेटा किस तरह से इस्तेमाल करती है।

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि वह अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने जा रहा है. यह कवायद इसलिए की जा रही हैमेटा की यह प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से इफेक्ट में आ जाएगी।

कंपनी की ओर से भेजे जा रहे मैसेज में बताया गया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी 26 जुलाई से लागू होगी. ये भी स्पष्ट किया गया है कि भारत में कंपनी यह नोटिफिकेशन यूजर्स को जानकारी देने के लिए भेज रही है.

कंपनी की यह प्राइवेसी पॉलिसी केवल Facebook, Messanger, Instagram आदि के लिए प्रभावी होगी। कंपनी ने इस पॉलिसी से अपने कई प्रोडक्ट्स जैसे कि WhatsApp, वर्कप्लेस, फ्री बेसिक और मैसेंजर किड्स को अलग रखा है।

 

गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द मार्किट में होगा लांच, Galaxy Z Fold 4 को देगा कड़ी टक्कर

इस साल Google का फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होगा।  फोन को Google Pixel Fold कहा जाता है। फोन को Pixel Notepad के रूप में लॉन्च किए जाने की भी अफवाह है।

स्मार्टफोन निर्माताओं ने बाजार में अपने स्वयं के फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी पेश किया जा चुका है और सैमसंग का बाजार में दबदबा बन चुका है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज के पास पहले से ही बाजार में कई पीढ़ियों के फोल्डेबल फोन हैं

विश्लेषकों रॉस यंग और जॉन प्रोसेर की नई रिपोर्ट ने इस बारे में अधिक जानकारी प्रदान की है कि Google पिक्सेल फोल्ड स्मार्टफोन कब आधिकारिक हो सकता है।Google Pixel Fold के लॉन्च के लिए एक सटीक टाइमलाइन अभी तक ज्ञात नहीं है.

लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और जानकारी सामने आएगी. रॉस यंग का दावा है कि स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी डिस्प्ले के मुद्दों के कारण नहीं है, लेकिन उनका अनुमान है कि कंपनी अगली पीढ़ी के टेन्सर चिपसेट या कुछ सॉफ्टवेयर सुधारों की प्रतीक्षा कर सकती है.

नेपाल में सामने आई विमान के लापता होने की खबर, चार भारतीयों समेत 22 यात्री थे सवार

नेपाल की तारा एयर का एक छोटा विमान रविवार सुबह लापता हो गया है खबर मिलते ही लोगों के बीच अचानक हडकंप मच गया। चार भारतीय और तीन जापानी नागरिकों समेत इसमें 22 लोग सवार थे।

मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, “विमान को मस्टैंग जिले में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया, जिसके बाद वह संपर्क में नहीं आया।”

निजी  एयरलाइन कंपनी का NAET ट्विन-इंजन विमान पोखरा से जोमसोम जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 9:55 बजे कंट्रोल रूम से इसका संपर्क टूट गया।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि विमान की तलाश के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जा रहे हैं।

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।मुस्टांग जिले के DSP राम कुमार दानी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन्होंने जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी है।

एडिशनल जनरल प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी-रेल विकास निगल लिमिटेड , पटना ने एडिशनल जनरल प्रबंधक के पद पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैँ। जिन उम्मीदवारों के पास स्नातक डिग्री धारक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर हैं.

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- एडिशनल जनरल प्रबंधक (सिविल)

कुल पद – 2

अंतिम तिथि – 21 – 6 -202 2

स्थान- पटना

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

 

Jamiat Ulema-e-Hind: जमीयत ने किया एलान-“कॉमन सिविल कोड किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं होगा”

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। आज जलसे के दौरान कई अहम प्रस्ताव पेश किए गए. प्रस्ताव में कहा गया कि समान नागरिक संहिता लागू करने को मूल संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिशों की जा रही है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ में शामिल शादी, तलाक, खुला (बीवी की मांग पर तलाक), विरासत आदि के नियम-कानून किसी समाज, समूह या व्यक्ति के बनाए नहीं हैं. नमाज, रोजा, हज की तरह ये भी मजहबी आदेशों का हिस्सा है. जो पवित्र कुरान और हदीसों से लिए गए हैं.

जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि देश में नकारात्मक राजनीति के अवसर निकाले जा रहे हैं। मंदिर-मस्जिद के विवाद से देश की शांति को नुकसान होगा। सबको साथ लेकर चलने से ही राष्ट्र निर्माण होगा।

अनेक राज्यों में सत्तारूढ़ लोग पर्सनल लॉ को खत्म करने की मंशा से ‘समान नागरिक संहिता क़ानून’ लागू करने की बात कर रहे हैं  संविधान व पिछली सरकारों के आश्वासनों और वादों को दरकिनार कर के देश के संविधान की सच्ची भावना की अनदेखी करना चाहते हैं. निचली अदालतों ने बाबरी मस्जिद के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की भी अनदेखी की है.