Friday , January 10 2025

News Group

यदि आप भी सोने-चांदी में निवेश करने का बना रहे हैं मन तो जान ले आज का ताज़ा रेट

आज यानी 24 मई को देश में सोने के भाव में खासा बदलाव नहीं देखे गए.सोना हरे निशान में खुलकर 51000 के ऊपर कारोबार कर रहा हैं  चांदी मजबूती के साथ 61200 के आसपास कारोबार कर रही हैं.

देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 51,430 रुपये है, जो कि कल जितना ही है. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 51,580 है, जो कल भी 51,580 रुपये था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,848.96 डॉलर प्रति औंस हो गया, पहले सत्र में कीमतें 12 मई के बाद के उच्चतम स्तर 1,853.55 डॉलर पर पहुंच गईं. अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,847.90 डॉलर पर पहुंच गया.

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन इसका रेट 62,100 था,जो आज घटकर 61,300 रुपये हो गया है. यानी 800 रुपये प्रति किलो की कमी.

हाजिर चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 21.84 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 958.10 डॉलर और पैलेडियम 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,978.45 डॉलर पर पहुंच गया.

 

दाऊद इब्राहिम के ठिकाने का लगा पता, हसीना पारकर के बेटे ने ईडी को पूछताछ में बताई लोकेशन

अंडरवर्ल्ड माफिया एवं डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में पता चल गया है कि वह पाकिस्तान में है लेकिन पड़ोसी देश इस बात से इंकार करता आया है।हसीना पारकर के बेटे एवं दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने  ने ईडी को पूछताछ में और भी कई अहम जानकारी दी है। अलीशाह ने बताया कि उसका परिवार और वह दाऊद के संपर्क में नहीं है।

नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी एक भूमि सौदे के मामले में 23 फरवरी को हुई थी।अलीशाह ने बताया, ‘उसकी मां ने अपनी संपत्तियों को किराए पर दे रखा था। उससे मिलने वाले किराए पर वह गुजर-बसर करती थी। वह जरूरतमंद लोगों को तीन से पांच लाख रुपए उधार भी देती थी। उसने रीयल स्टेट में भी निवेश किया था। दाऊद इब्राहिम की बहन होने के नेता मेरी मां को लोग जानते थे। वह संपत्ति से जुड़े विवादों को भी सुलझाया करती थी।’

हसीना पारकर के बेटे ने बयान में कहा कि दाऊद 1986 तक डंबरवाला भवन की चौथी मंजिल पर रहता था। बकौल अलीशाह, मैंने विभिन्न स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है। मुझे यह बताना है कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा पाकिस्तान के कराची में हैं।”

वह अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले से संबंध रखते हैं। उन्हें पहले ईडी की हिरासत में भेजा गया था, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।विशेष पीएमएलए अदालत ने शुक्रवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए बड़ी बात कही थी।

Stock Market में आज दिखा उतार चढ़ाव, सेंसेक्‍स ट्रेडिंग के दौरान लाल निशान पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार सुबह मामूली बढ़त पर खुला तो लेकिन ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों में असमंजस की स्थिति साफ देखी जा रही है.प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 132 अंक की बढ़त दर्ज की.इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 132.18 अंक बढ़कर 54,420.79 अंक पर पहुंच गया.

थोड़ी देर बार ही दोनों ही एक्‍सचेंज लाल निशान के करीब दिखने लगे. निवेशक इस दौरान बिकवाली और खरीदारी के असमंजस में दिखे जिससे सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 70 अंकों की तेजी के साथ 54,368 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 20 अंक चढ़कर 16,335 पर टिका हुआ था.

सेंसेक्स 91.51 अंक गिरकर 54,197.10 अंक पर और निफ्टी 50.20 अंक गिरकर 16,164.50 अंक पर था।एशिया के बाजारों में मंगलवार सुबह मिलाजुला रुख दिखा. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.34 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्‍केई 0.27 फीसदी गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा था.अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, शंघाई, सोल और तोक्यो में भी गिरावट का रुख था।

 

रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी करने का सुनेहरा मौका, रिक्त पदों पर निकली भर्ती

 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

पदों का विवरण
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 2077 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं.  1033 भर्तियां रायपुर डिवीजन के लिए और 1044 वैकेंसी नागपुर डिवीजन के लिए निकाली गईं हैं.

 आवेदन की आखिरी तारीख
>नागपुर मंडल के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 जून 2022

>रायपुर मंडल के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 24 मई 2022

जरूरी योग्यता
इन पदों पर अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.  जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 साल तय की गई है. बता दें, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

 कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

देसी मिठाई छैना केसरी घर पर बनाने के लिए जरुर देखें ये सरल रेसिपी

सामग्री :
आधा लीटर दूध
1 चम्मच नींबू का रस

स्वादानुसार चीनी
केसर एक चुटकी
आधा कटोरी किशमिश और कटे हुए काजू
ईट नारंगी रंग (इच्छानुसार)
सजावट के लिए कुछ बादाम

तरीका :
मध्यम आँच पर एक भारी तले के बर्तन में दूध रखें। एक उबाल में नींबू का रस और चीनी मिलाएं। दूध के फटने तक अच्छी तरह से हिलाएं। अब केसर डालें और दूध को तब तक चलाएं जब तक उसका पानी सूख न जाए। बचे हुए गाढ़े दूध को अच्छी तरह फेंट लें। फिर किशमिश और कटे हुए काजू डालकर आँच बंद कर दें। ठंडा होने के बाद इसे 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। छेना केसरी को केसर और किशमिश से गार्निश करके सर्व करें।

घर में बैठे पार्लर जैसा फेशियल लुक चाहिए, तो फलों के छिलकों से बनाएं यह फेसपैक

हम सारा दिन बाहर रहते है, उस दौरान हमारी त्वचा हवा में मौजूद रसायनों, प्रदूषण, सूर्य की हानिकारक किरणों और धूल मिट्टी के संपर्क में आती है जो त्वचा पर केवल दुष्प्रभाव ही करती है।हमारे पास इतना समय और धन भी नहीं कि हम रोज-रोज पार्लर में जाकर फेशियल करा सकें, इसलिए हम घर पर फेशियल करना ज्यादा उचित समझते है।अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। आप साबुन इस्टम करने के बजाय रूई की मदद से कच्चा दूध इस्तेमाल करे तो ज्यादा बेहतर होगा। दूध सारी गंदगी निकाल देता है और प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद है।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों को सुखाकर इनका पाउडर बना लें. इस पाउडर में शहद और दूध मिलाकर फेस पर लगाएं. लगाने से पहले इससे थोड़ा सा हल्के हाथों से मसाज कर लें क्योंकि ये फेसमास्क के साथ साथ बेहतर स्क्रब भी होता है. मसाज के बाद सूखने दें. फिर हल्के गुनगुने पानी से मुंह को धोएं. संतरे को विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसके छिलके में क्लीजिंग, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.

पपीते के छिलके

पपीते के छिलके को अच्छे से साफ करके मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. फिर इसमें नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अगर समय कम हो तो छिल्के को सीधेतौर पर भी हल्के हाथों से रगड़ सकते हैं. पपीते में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो शुष्क त्वचा को नमी देता है. स्किन की टेनिंग को भी दूर करता है.

लड़के भी अपनी स्किन को बना सकते हैं सुन्दर और आकर्षित, यहाँ जानिए कैसे

21वीं सदी के लड़के भी अपने स्किन केयर रूटीन  और व्यक्तित्व को लेकर उतने ही सहज और सजग हैं, जितनी कि आज की लड़कियां. इसके लिए वे न सिर्फ फेस मास्क, फेस पैक और एक खास रिजीम का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि सलॉन जाकर अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षक बनवाने से भी परहेज नहीं करते हैं.

फेस वाश को किसी और सभी के लिए स्किनकेयर का एक अनिवार्य हिस्सा बनाया जाना चाहिए। फेस वाश त्वचा से सभी धूल और अशुद्धियों को तुरंत धो देता है और यह सुनिश्चित करता है कि त्वचा अनिवार्य रूप से स्पष्ट और गंदगी मुक्त हो जाए। यह नई सेल पीढ़ी को भी उत्तेजित करता है और प्रभावी रूप से त्वचा को आकर्षक रूप से चमकदार और कोमल बनाता है।

मलना

स्क्रब त्वचा पर एक गहरे छिद्र को साफ़ करने के अनुभव में मदद करता है। प्राकृतिक लकड़ी का कोयला गंदगी और अतिरिक्त तेल को खींचता है जो आमतौर पर छिद्रों को बंद कर देता है और त्वचा के स्वास्थ्य को बाधित करता है। आराम से, गैर-सुखाने वाला लाठ धीरे से आपके चेहरे को छेदने वाली अशुद्धियों को दूर करता है।

हेयर विटलाइज़र

हेयर विटिलाइज़र हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों के गिरने को काफी हद तक कम करता है। यह बालों के विकास के मुद्दों से निपटने में पुरुषों की मदद करता है ताकि बाल तेजी से बढ़ें और अधिक घने और बेहतर बन सकें। यह जड़ों से बालों के विकास को सक्रिय करता है।

सफेद बाल अगर आपकी खूबसूरती को कर रहे हैं बेकार तो आजमाएं ये सिंपल स्टेप्स

सफेद बाल होने के पीछे तनाव और चिंता भी कारण हो सकता है। हम में से कुछ लोग सारे बालों के रंग के सफेद होने तक बालों को नजरअंदाज करते रहते हैं। आपको अपनी डाइट में भी अच्छे बदलाव करके अपने बालों के ग्रे होने को रोक सकती हैं। आप चाहे तो इसकी जगह कुछ खास खुराक भी ले सकती हैं।

ऐसे में सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही त्‍वचा और बालों की खूबसूरती पर भी प्रभावित होती है। सबसे ज्‍यादा केस में महिलाओं के बाल जल्‍दी सफेद होने लगते हैं। बालों के जल्‍दी सफेद होने का कारण ही है कि उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है।

सामग्री

  • 1 लीटर पानी
  • 10 चम्‍मच चाय की पत्‍ती
  • 6 चम्‍म्‍च कॉफी

विधि

  • सबसे पहले आपको रात भर के लिए पानी में चाय की पत्‍ती को पानी में भिगो कर रख देना है। इसके बाद आपको सुबह चाय की पत्‍ती के पानी को उबालना होगा।
  • फिर इस पानी को ठंडा करें और छान कर अलग कर लें। इसके बाद इस पानी में आपको कॉफी मिलानी होगी। कॉफी मिलाने से इस पानी का रंग पूरी तरह से काला हो जाएगा। कॉफी मिला कर 30 मिनट के लिए पानी को अलग रख दें।
  • इसके बाद आप 30 मिनट बाद पानी को छान लें। अब इस पानी से से (बाल धोते समय ये 5 रूल्‍स अपनाएं) बालों को धोएं। पानी को बालों में लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को अच्‍छे पानी से साफ कर सकती हैं। ऐसा अगर आप रोज करती हैं या 1 दिन छोड़ एक दिन करती हैं तो 30 दिनों में आपके बालों का रंग काला हो जाएगा।

 

यदि आपको भी हैं भूलने की आदत तो जल्द हो सकते हैं इस गंभीर बिमारी के शिकार

बाइक की चाबी इधर-उधर रखने की आदत से परेशान हैं? बाद में चाबी खोजते समय पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं? अगर हां तो भूलने की इस बीमारी को हल्के में न लें। यह हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की निशानी हो सकती है। अमेरिका स्थित मेयो क्लीनिक का हालिया अध्ययन तो कुछ यही बयां करता है।

इसमें स्मृति, ध्यान, मौखिक प्रवाह और एकाग्रता जैसी चीजें शामिल हैं। 120 mmHg-129 mmHg सिस्टोलिक (शीर्ष संख्या) या उच्चतर के उच्च रक्तचाप को उच्च माना जाता है। सिस्टोलिक दबाव 130 मिमी एचजी से अधिक है। डायस्टोलिक दबाव (कम संख्या) 80 मिमीएचजी या अधिक उच्च रक्तचाप माना जाता है।

यह स्थिति तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं पर भारी पड़ती है और वे दम तोड़ने लगती हैं। इससे न सिर्फ याददाश्त, बल्कि तर्क शक्ति और एक साथ कई काम निपटाने की क्षमता भी कमजोर पड़ जाती है।

किसी भी उम्र में रक्तचाप के समान प्रभाव: ब्राजील में यूनिवर्सिड फेडरल डे मिनस गेरैस में मेडिसिन के प्रोफेसर और अध्ययन लेखक सैंडी एम। बरेटो ने कहा कि हमने शुरू में यह अनुमान लगाया था कि संज्ञानात्मक कार्यों पर उच्च रक्तचाप का नकारात्मक प्रभाव तब अधिक महत्वपूर्ण है, जब उच्च रक्तचाप कम उम्र में शुरू होता है, लेकिन हमारे परिणामों से पता चलता है कि संज्ञानात्मक प्रदर्शन में एक समान गिरावट तब देखी जाती है जब उच्च रक्तचाप मध्यम आयु या यहां तक ​​कि बड़ी उम्र में शुरू होता है।

बढती आयु के साथ खान-पान में ये बदलाव करके आप भी खुदको बना सकते हैं हेल्थी

शरीर में होने वाली पोषक तत्त्वों की कमी की पूर्ति के लिए हर चिकित्सा पद्धति में सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं. ये मुख्यत: कैल्शियम  आयरन के होते हैं जिन्हें हर आयु और वर्ग के आदमी को देते हैं. प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के अर्क से तैयार होने के कारण ये दुष्प्रभाव नहीं छोड़ते. आइए जानते इनके फायदाें के बारे में :-

बच्चों में उपयोगी : इनमें 4 माह बाद से दांत निकलने प्रारम्भ हो जाते हैं. कैल्केरिया फॉस की 1-1 गोली दिन में तीन बार एक चम्मच पानी में घोलकर देते हैं. वहीं बायो-21 दवा आठ माह से डेढ़ वर्ष तक दो-दो गोली दिन में तीन बार चम्मच में घोलकर देते हैं. ये कम से कम एक वर्ष तक चलती हैं. निर्बल हड्डियां, अधिक पसीना आने, चूना, मिट्टी खाने की आदत होने पर कैल्केरिया कार्ब दिन में 3 बार देते हैं.

गर्भावस्था में लाभदायक : प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर में आयरन तत्त्व की कमी से एनीमिया रोग आम है. ऐसे में गर्भावस्था के दौरान चौथे माह से महिला को फैरम फॉस आठवें माह तक दिन में 4-4 गोली तीन बार लेने की सलाह देते हैं.

वृद्धावस्था : आयु के इस पड़ाव पर 50-60 साल की आयु के बाद ज्यादातर पुरुष और स्त्रियों की मांसपेशियां  हड्डियां निर्बल होने लगती हैं. ऐसे में कैल्शियम फॉस दिन में तीन बार 4-4 गोली  जोड़ों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए कैल्केरिया फ्लोर देते हैं.