Saturday , January 11 2025

News Group

किडनी की बीमारी से यदि आप भी हैं ग्रसित तो जरुर जानिए कुछ सरल योगासन

किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है, यह शरीर से दूषित पदार्थ बाहर निकाल कर रक्त शाेधन का कार्य करती है. इसलिए आवश्यक है कि इसे स्वास्थ्य वर्धक रखा जाए. किडनी की कार्यक्षमता को बनाए रखने के लिए खानपान के साथ कुछ योगासन किए जा सकते हैं. साथ ही विषैले पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाते हैं  आदमी स्वस्थ रहता है. आइए जानते हैं उनके बारे में:-

अर्ध भेकासन
ऐसे करें : पेट के बल लेट जाएं. हथेलियों को कंधों के बराबर रखकर शरीर के अग्र भाग को धीरे-धीरे ऊपर 45 डिग्री तक उठाएं. इसके बाद दाएं पैर को घुटने से मोड़कर एड़ी कूल्हे पर लगाएं. फिर दाएं हाथ से दाएं पैर के पंजे को इस तरह पकड़ें कि पैर का अग्रिम भाग पकड़ में आए. हथेली और पैर को वापस जमीन पर टिक पाएं. इसे बाईं तरफ से भी दोहराएं.

पासासन
ऐसे करें : गहरी सांस लेते हुए ताड़ासन की मुद्रा में खड़े हो जाएं. फिर घुटनों को मोड़ते हुए सारा वजन पैर पर रखते हुए बैठ जाएं. अब धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए घुटनों को हल्का सा बाएं  शरीर को दाईं ओर मोड़ें. इस दौरान ध्यान रखें कि शरीर का ऊपरी भाग दाईं जांघ को छुए. बायां हाथ ऊपर उठाएं  दाएं पैर के सामने की ओर लाएं. फिर दायां हाथ पीठ की तरफ से पीछे ले जाते हुए इससे बाईं हथेली पकडऩे की प्रयास करें. बाएं हाथ की मदद से शरीर को उलटी दिशा में घुमाने का कोशिश करें  सिर को दाईं ओर पीछे की तरफ घुमाएं. कंधे को घुटने की सीध में लाएं. कुछ समय के लिए इस मुद्रा में रुकने के बाद प्रारंभिक स्थिति में आ जाएं. दूसरी तरफ से भी इसे दोहराएं.

मात्र 7 दिन में 10 किलो तक वजन कम करना हैं तो आजमाएं ये Weight Loss Tips

आप वजन घटाने (Weight Loss) के लिए जिम जाने का प्लान बना रहे हैं.? अगर हां तो सबसे पहले आप इन तरीकों को आजमा लें. क्योंकि ये खास तरीके 7 दिन में 10 किलो तक वजन कम कर सकते हैं. इन वेट लॉस उपायों से आप एक सप्ताह या हफ्ते में तेजी से वजन घटाते हैं. इन घरेलू और जीवनशैली के उपायों में आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग तेजी से वजन कम करने के लिए दवाइयों का उपयोग करने लगते हैं.

जब आपका शरीर डिहाइड्रेटेड होता है, तो ये आसानी से शरीर के अपशिष्ट और टॉक्सिन्स को नहीं हटा सकता. पानी किडनी की टॉक्सिन्स को फिल्टर करने में मदद करता है. शरीर के डिहाइड्रेटेड रहने पर किडनी तरल बनाए रखता है. डिहाइड्रेशन कब्ज का कारण भी बन सकता है. पानी कठोर मल को हल्का कर मल की गति में मदद करता है.

रिसर्च से ये बात सामने आई है कि लंच और डिनर से आधा घंटा पहले एक ग्लास पानी पीने के बड़े फायदे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक ग्लास पानी पीने से भोजन के दौरान आपको ज्यादा खाने से रुकने में मदद मिलेगी. भोजन से पहले पानी पीने से कैलोरी की संख्या को करीब 13 फीसद तक घटाता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

पैराग्लाइडिंग के दौरान यहाँ हवा में हुआ बड़ा हादसा, अचानक आसमान से जमीन पर गिरे तीन लोग फिर हुआ ये…

गुजरात से सटे दमन के जामपोर बीच में पैरा सेलिंग करने के दौरान घटी है।जम्पोर बीच पर पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, पैरा सेलिंग कर रहे तीन लोग अचानक से आसमान से जमीन पर गिरे.

तीन लोग पैराग्लाइडिंग करते हुए हवा में ऊपर जाते है और अचानक काफी ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़े, तीनो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया.तीन लोग एक खूबसूरत और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के लिए पैरासेलिंग करते हुए हवा में जाते हैं. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि उनका ये एक्सपीरियंस उनकी जान लेने पर उतारू हो जाता है. महज 30 सेकेंड का ये वीडियो आपको भी हैरान कर देगा.

करीब 30 सेकेंड के दिल को थामने वाले वीडियो फुटेज में तीनों हवा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और पैराशूट हवा में एक मोड़ लेता है जिसके बाद तीनों जमीन पर गिर जाते हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

जेल में दाल रोटी खाने में Navjot Sidhu को हुई दिक्कत, मेडिकल जांच के लिए राजिंदरा अस्पताल लाया गया

वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार सुबह अचानक मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल लाया गया है। सुबह सिद्धू को मेडिकल के लिए राजिंदरा अस्पताल लाया गया है।

इसके बाद अस्पताल कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देगा। सिद्धू को एम्बोलिज्म नाम की बीमारी है। इसमें खून के थक्के जमने लगते हैं, वहीं उनका लीवर ग्रेड थ्री कैटेगरी में आता है। इसके अलावा उन्हें गेहूं से एलर्जी है। इसके चलते वे एक स्पेशल डाइट ही लेते हैं।

इसके बाद कोर्ट ने राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को डाक्टरों के बोर्ड से डाइट प्लान बनाकर पेश करने को कहा था।  सिद्धू को लिवर की दिक्कत है। देसी नुस्खे व विशेष आहर पर निर्भर हैं।

जेल में वे दाल रोटी नहीं खा पा रहे। शुक्रवार को जेल गए सिद्धू ने घर से साथ लाईं ड्राई ब्लू बैरीज खाई थी।सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 20 मई को पटियाला सेंट्रल जेल में रखा गया था।

हरियाणा: आज 46 नगर निकायों के चुनाव की हुई घोषणा, 19 जून को राज्य में होगा मतदान

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को 46 नगर निकायों के चुनाव की घोषणा कर दी। आठ नगरपालिका और 18 नगर परिषद के लिए 19 जून को मतदान होगा। शहरी निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लग गई है।

22 जून को मतगणना होगी। जरूरत हुई तो 21 को पुनर्मतदान होगा। नामांकन 30 मई से 5 जून तक दाखिल किए जाएंगे। नगर निगम फरीदाबाद, नगरपालिका बाढड़ा, सीवन और एक अन्य में अभी चुनाव नहीं होंगे।

7 जून को नोमिनेशन वापस लिया जा सकता है। 19 जून को वोटिंग होगी और 22 जून को मतगणना होगी। आयोग ने बताया कि 4 हजार ईवीएम भेजी गई और चेकिंग की गई। करीब दस हजार कर्मचारी चुनाव में भाग लेंगे।

महिला और एससी के लिए 8वीं शैक्षणिक योग्यता और अन्य उम्मीदवारों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों को शपथ पत्र में आपराधिक मामलों का ब्यौरा देना होगा। मामलों की वर्तमान स्थिति बताना भी जरूरी होगा।

पुलिस बल की संख्या अलग से होगी। मेयर पद के लिए पिंक बेल्ट पेपर और मेंबर के लिए वाइट पेपर यूज किया जाएगा। आयोग ने बताया कि जाति, धर्म से ऊपर उठकर उम्मीदवार चुने।चुनावों की तिथि की घोषणा सोमवार को राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने की।

UP Budget Session: समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में किया महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

आज यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सुबह ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य सरकार के पिछले पांच वर्षों को सुशासन का काल कहा है।

विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में अब सुशासन को और सुदृढ़ करने के लिए मेरी सरकार की स्वयं से प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ होगी। एक घंटे 10 मिनट तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण चला। इस दौरान सपा विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते रहे।

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दल के कुछ सदस्यों ने व्यवधान पैदा करने की भी कोशिश की,उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों में प्रदेश में विकास की नींव डालने का कार्य किया गया है।

राज्यपाल ने अपना पूरा अभिभाषण बिना रुके पढा। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को सराहना करते हुए उन्होंने हाल के दिनों में विभिन्न पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर खुशी भी जताई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना होगा और जवाब देना चाहिए। इससे पहले सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए गए।

 

कृष्ण जन्मभूमि विवाद: अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रार्थना पत्र दाखिल कर की ईदगाह को गंगा यमुना के जल से धोने की मांग

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़ा जमीन विवाद का मामला लगातार सुर्खियों में है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था.

इस मामले को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष अपने अपने तर्क रख रहे हैं.जिसमें ईदगाह को गंगा यमुना के जल से धोने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र देकर दावा किया गया है कि ईदगाह मस्जिद ठाकुरजी के गर्भगृह पर बनी हुई है।

अखिल भारत हिंदू महासभा ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए दलील दी है कि ठाकुरजी का गर्भगृह अपवित्र हो गया है, इसके लिए गंगा-यमुना के जल से धुलाई कर शुद्धीकरण किया जाए।

इस मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई के लिए एक जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

वाराणसी में हुआ बड़ा हादसा, नौकायन के दौरान नाव पलटने से मौके पर हुई दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. नौकायन के दौरान नाव पलटने से छह लोग डूब गए। जिनमें से दो का शव बरामद हो चुका है।

दो की तलाश अभी जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जल पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।कुछ लोग नाव में सवार होकर वोटिंग कर रहे थे.

तभी पानी भरने की वजह से नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद नाविकोंने नदी में छलांग लगाकर दो लोगों की जान बचा ली. जबकि चार लोगों की तलाश अभी भी की जा रही है .

हादसा प्रभु घाट के सामने गंगा में बीचों-बीच हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टुंडला से वाराणसी भ्रमण पर आए छह लोग नौकायन कर रहे थे। अचानक नाव में छेद हो गया और उसमें पानी भरने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते नाव अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गई।

देश में पिछले 24 घंटे में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के केस, BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर बढ़ा रहे टेंशन

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपा सकता है. इसके लिए अभी से सचेत रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए।

BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर टेंशन बढ़ा रहे हैं. ये ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट माने गए हैंस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69% पहुंच गई है। अब कुल सक्रिय मामले 14,832 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 14,955 थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 524459 पहुंच गया है।

BA.4 और BA.5 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. INSACOG ने कहा कि चिंताजनक स्थिति नहीं है. सब-वैरिएंट से संक्रमितों मरीजों को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 42599102 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल संक्रमण के 0.03 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। जबकि, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.49 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई।