Saturday , January 11 2025

News Group

Road Rage Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, नवजोत सिंह सिद्धू को आज ही करना होगा समर्पण

नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से समर्पण करने के लिए समय मांगा था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है।बता दें की कोर्ट ने सिद्धू को सरेंडर से राहत की अर्जी पर तुरंत सुनवाई से इनकार दिया है.

चीफ जस्टिस ने विशेष पीठ के गठन की मांग करने के लिए वकील द्वारा उल्लेख करने के आग्रह को ठुकरा दिया। इसके तहत अब नवजोत सिद्धू को आज ही समर्पण करना होगा।

उन्होंने इसके पीछे अपनी स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया था. सिद्धू की क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करते हुए बेंच की तरफ से कहा गया है कि इसको चीफ जस्टिस की बेंच के सामने रखा जाए.

सिद्धू के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने मुवक्किल के आत्मसमर्पण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था।

सर्वोच्च न्यायालय ने 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू को गुरुवार को दोषी ठहराया था. जिसके बाद सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से सरेंडर करने के लिए और वक्त मांगते हुए क्यूरेटिव पिटिशन दायर की थी.

ज्ञानवापी मस्जिद में आज जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए लगी भारी भीड़, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची फिर हुआ ये…

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज शाम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इस बीच आज जुमा पर ज्ञानवापी में नमाजियों की भीड़ जुटी।इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पत्र जारी कर नमाजियों से एक गुजारिश की है। कमेटी ने कहा कि जुमा की नमाज के लिए लोग कम तादाद में ज्ञानवापी मस्जिद आएं।

इस अपील का असर खास नहीं पड़ा। बड़ी संंख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए ज्ञानवापी पहुंच गए। ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जगह ना होने पर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के बाहर जमा नमाजियों को लौटा दिया गया।

धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध जनों से क्षेत्र में सद्भाव कायम रखने के लिए अपील की गई। किसी के भ्रामक बात या अफवाह फैलाने या अशांति की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया।

प्रशासन भी अलर्ट पर रहा। प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी से जुमे के दिन शांतिपूर्वक नमाज अदा कराने में सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है।

शुक्रवार को नमाजियों की तादाद ज्यादा रहती है इसलिए ये दिक्कत ज्यादा पेश आएगी। इस वजह से अपील जाती है कि बड़ी तादाद में लोग आज ज्ञानवापी मस्जिद आने से परहेज करें।

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से आई बड़ी खबर, नौ नए कैबिनेट मंत्रियों को किया गया नियुक्त

श्रीलंका इस समय भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सरकार पर विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है। कर्ज में डूबे श्रीलंका ने आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश में पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन तक स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयास में शुक्रवार को नौ नए कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए।

खाद्यान्नों के भंडार खाली होने के कारण लोग भूखे रहने को मजबूर हैं।इस कारण ये लोग सड़क पर उतर कर हिंसा कर रहे हैं। सरकार उन्हें रोकने के तमाम प्रयास कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने संसद में एलान किया कि आंदोलनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश नहीं दिये गए हैं।

माना जा रहा है कि श्रीलंका की नयी सरकार में प्रधानमंत्री सहित 25 मंत्री होंगे। शेष मंत्रियों को भी जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी।श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा, निर्दलीय सांसद सुशील प्रेमजयंता, विजयदास राजपक्षे, तिरान एलेस उन नौ नए मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें शुक्रवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शपथ दिलाई।

लंदन में दोस्तों संग पार्टी एन्जॉय करती नजर आई न्यासा देवगन, वायरल हुई ये अनसीन फोटो

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा  19 साल की हो चुकी हैं.न्यासा अपनी ग्लैंमरस अदाओं से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है.

सोशल मीडिया पर न्यासा की पार्टी की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. न्यासा के दोस्त ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें न्यासा का बोल्ड एंड ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. न्यासा देवगन को लंदन में कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया.

पार्टी की तस्वीरें और वीडियो न्यासा के दोस्त ओरहान अवतरमणि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. फोटो में, न्यासा किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं.

स्टारकिड ने एक व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना था, जिसके साथ ही उन्होंने ग्रीन कलर का शॉर्ट्स डाल रखा था. इन तस्वीरों में न्यासा अपने दोस्तों संग क्लब में पार्टी करती नजर आ रही हैं.

कंगना रनौत के घर आया नया महमान, इस वजह से बनी दुनिया में ऐसा करने वाली पहली इंडियन

बॉलीवुड की कन्ट्रोवर्सी क्वीन और एक्ट्रेस कंगना रनौत की कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ 20 मई यानी आज सिनेमाहॉल में रिलीज हो रही है लेकिन इस समय वह किसी और ही बात को लेकर चर्चा में हैं।  फिल्म रिलीज से एक दिन पहले कंगना रनौत ने Mercedes-Maybach S680 खरीदी है।

सोशल पर कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमे कंगना अपनी मां और परिजनों के साथ कार के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं। एक वीडियो में कंगना के साथ खड़ी उनकी मां नई गाड़ी की पूजा करती नजर आ रही हैं। कंगना ने ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी है।

सोशल अकाउंट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कंगना अपनी मां और परिजनों के साथ कार के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं. कंगना ने ब्लैक कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी है. एक वीडियो में कंगना के साथ खड़ी उनकी मां नई गाड़ी की पूजा करती नजर आ रही हैं.

सलमान की भांजी की पूल फोटोज ने सोशल मीडिया पर लगाईं आग, एक्टर विहान संग आई नजर

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री की लेटेस्ट पूल फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. अलीबाग से अलीजेह की पूल तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं जो आते ही वायरल हो गईं

अलीजेह बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के लिए तैयार हैं.विहान समत ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीजेह अग्निहोत्री के साथ वाली तस्वीरें शेयर की हैं.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अलीजेह मल्टीकलर बिकिनी पहने विहान संग वेकेशन एंजॉय कर रही है।

पूल में दोनों पानी में जमकर मस्ती कर रहे हैं। दोनों की एक साथ मस्ती की ये तस्वीरें इंटरनेट पर फैंस का खूब दिल जीत रही हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लहरों वाले इमोजी के साथ ‘युद्ध कैसे शुरू होते हैं’ लिखा है.

निखत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, इन दिग्गजों ने दी बधाई

क्रिकेटर मोहम्मद जमील की बेटी निखत जरीन ने तुर्कि के इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।इससे पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा के साथ हुआ था।

पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन जरीन मुकाबले के बीच संयमित बनी रहीं और अपनी प्रतद्वंद्वी पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा जिससे वह 52 किग्रा वर्ग के मुकाबले में सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब हो गई थी।

निकहत जरीन जीत की बधाई देते हुए इन दिग्गजों ने KOO पर पोस्ट साझा कर कहा है- ओम बिरला कहते है:- महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए #NikhatZareen और #ManishaMoun और #ParveenHuoda को कांस्य पदक के लिए हार्दिक बधाई । आप सभी यूथ आइकॉन हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा हैं।

निखत को 14 साल की उम्र में, उन्हें वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियन का ताज पहनाया । पांच साल बाद दर्द और निराशा दूर की यादें हैं क्योंकि निकहत थाईलैंड के जितपोंग जुतामास पर सर्वसम्मति से जीत के साथ फ्लाईवेट (52 किग्रा) विश्व चैंपियन बन गया। जमील ने गर्व से पीछे मुड़कर देखा।

बुरे फार्म से गुजर रहे विराट कोहली ने कही बड़ी बात-“एशिया कप और टी20 विश्व कप जीतने की जताई इच्छा”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनं बुरे फार्म से गुजर रहे हैं।विराट ने इस दौरान कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह पर भी बात की।

कोहली पूरे सीजन में रन बनाने का जूझते रहे और लेकिन उनको उम्मीद है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही उनके बल्ले से रन निकलेंगे।विराट 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। गुरुवार की शाम उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। इस सीजन यह उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक था।

आईपीएल 2022 में कोहली ने 20 के करीब औसत और 118 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आगे उन्होंने कहा, “मुझे संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना होगा, थोड़ा आराम करने की जरूरत है। थोड़ी की कायाकल्प की जरूरत है और एक बार जब मैं उस मानसिक स्थिति में आ गया उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा, फिर बहुत मजा आएगा। मेरा इरादा है कि भारतीय टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप जीतने में मदद करूं। इस चीज को करने के लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।”

Cannes 2022 में देखने को मिला ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्स्ट लुक, पिंक शिमरी गाउन में आई नजर

Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सबका ध्यान खींच रही है.पहले दिन हर किसी ने ऐश्वर्या राय बच्चन  को मिस किया।

फिल्म Armageddon Time के प्रीमियर पर दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जब रेड कार्पेट पर उतरी तो हर कोई बस उन्हें देखता रह गया. दोनों इतनी ज्यादा खूबसूरत दिखी कि हर किसी की निगाहें उनपर टिकी रह गई.

कान 2022 के एक इवेंट में ऐश्वर्या पिंक कलर के आउटफिट में नजर आईं। लोगों को ऐश्वर्या का यह लुक जरा भी पसंद नहीं आया और उनके मेकअप से भी लोगों को खूब शिकायतें हुईं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन रेड कारपेट पर पहुंचकर हर किसी की शिकायत दूर करने की पूरी कोशिश की है।

ऐश्वर्या स्टनिंग पिंक शिमरी गाउन में जबरदस्त लगी. गौरव गुप्ता के डिजाइन किए आउटफिट में वो कातिलाना लगी. उन्होंने मैचिंग एक्सेसरीज के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

 

 

कार्तिक-कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने एडवांस बुकिंग में की धड़ल्ले से कमाई, देखिए कलेक्शन

बॉलिवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन  बॉक्स ऑफिस पर पहली बार भिड़ने वाले हैं।दोनों ही फिल्म के पोस्टर्स, सॉन्ग्स और ट्रेलर तक, ने लोगों को काफी अट्रैक्ट किया है.

कंगना रनौत की ‘धाकड़’ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’  ऑफिस पर 20 मई 2022 को रिलीज के लिए तैयार है। दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंगके आंकड़े सामने आने लगे हैं और इन आंकड़ों से अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि कौन किसे मात देने वाला है।

‘भूल भुलैया 2’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये था. माना जा रहा था कि फिल्म रिलीज से पहले गुरुवार के अंत तक एडवांस बुकिंग में लगभग 1 लाख टिकट बिकेंगी. रुझान बताते हैं कि फिल्म गुजरात और मुंबई सर्किट पहले दिन अच्छा परफॉर्म करेगी.

आखिर बॉक्स ऑफिस की इस लड़ाई में किसकी जीत होगी। एक तरफ आत्मविश्वास से लबलेज कंगना रनौत की धाकड़ तो दूसरी ओर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ का रीमेक है। बुकिंग्स आधार के आधार पर 2.60 करोड़ रुपए बनते है. इनका औसत 260 रुपए प्रति टिकट लगाया गया है. अगर इन तीनों नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन में ‘आरआरआर’ के साथ इसकी तुलना करनी है, तो ‘भूल भुलैया 2’ ने बराबर समय में ‘आरआरआर’ से ज्यादा टिकट बेचे हैं.