Friday , December 27 2024

News Group

भारत के साथ संबंधों को मजबूत करेगा अमेरिका, जिससे चीन को हो सकता हैं ‘बड़ा खतरा’

भारतीय-अमेरिकी कांग्रेस सांसदों ने दुनिया के लिए चीन को बड़ा खतरा बताया है। कांग्रेस सदस्य एलेन गुडमैन लुरिया ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के जश्न समारोह में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ”मैंने सशस्त्र सेवा समिति में काम किया और वाकई यह समझती हूं कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते कितने अहम हैं।”

कैलिफोर्निया के 48वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से कांग्रेस सदस्य मिशेच युंजू स्टील ने कहा, ”कई भारतीय-अमेरिकी असल में कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और मुझे इस पर बहुत गर्व है। हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

चीन के दबदबे को देखते हुए भारत के साथ मजबूत संबंध बनाना अधिक महत्वपूर्ण बन गया है।यही नहीं अमेरिकी सांसदों ने भारत को पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था भी बताया है।अमेरिकी संसद में चार भारतीय-अमेरिकियों में से एक कांग्रेस सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा निर्यात भारतीय-अमेरिकी हैं।

उन्होंने कहा, ”हम भारत के बारे में सब कुछ जानते हैं कि उसने कहां से शुरुआत की और अब किस स्थिति में है।  हम उसके बड़े प्रौद्योगिकी विकास, बड़े कृषि विकास और नवोन्मेष के बारे में जानते हैं। उसका सबसे बड़ा निर्यात आपके अलावा और कुछ नहीं है।”

SCO Summit 2022: भारत पाकिस्तान के पीएम की मुलाकात पर होगी दुनिया की नजर, पढ़े पूरी खबर

घाई सहयोग संगठन में पीएम नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मुलाकात नहीं करेंगे. पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.अबकी बार भारत को इस बैठक की अध्यक्षता करना है. इसीलिए इस बैठक में भारत का रोल काफी अहम माना जा रहा है.

एससीओ में आर्थिक सहयोग का जिक्र करते हुए क्वात्रा ने कहा कि भारत और मध्य एशिया के बीच आर्थिक सहयोग के कई आयाम हैं जिनमें कारोबार और संपर्क, अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण कॉरिडोर सहित मध्य एशिया के देशों के साथ संपर्क बढ़ाना, कारोबार से जुड़े सहयोग पर ध्यान देना शामिल है.

सबकी नजर पहली बार होने वाली भारत व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुलाकात के साथ साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुलाकात पर होगी. लेकिन अभी तक इन दोनों पड़ोसियों के प्रतिनिधियों से द्विपक्षीय वार्ता का कोई कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है.

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर को एससीओ समिट में भाग लेने के लिए समरकंद रवाना होंगे, जहां सभी नेताओं के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव डिनर होस्ट करेंगे.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात का कोई प्लान तैयार नहीं है. इस दौरान उसी जगह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूद रहेंगे लेकिन पीएम मोदी की उनसे मुलाकात नहीं होगी.

48 साल की उम्र में माँ बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, वायरल हो रही इस तस्वीर ने उठाया सच्चाई से पर्दा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस औरनेता उर्मिला मातोंडकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। दरअसल उर्मिला मातोंडकर के घर खुशखबरी आई है। उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंज उठी हैं।

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते ही यूसर्ज अटकलें लगा रहे हैं कि उर्मिला और उनके बिजनेसमैन पति मोहसिन अख्‍तर मां- बाप बन चुके है।उर्मिला के मां बनी की खबर सुनकर फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। लेकिन कही आप भी वही तो नहीं सोच रहे हैं जो हम सोच रहे हैं की उर्मिला आखिर मां कब बन गयी?तो हम आपको बता दें कि सच में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।

जिसके बाद उर्मिला और मोहसिन को लोग बच्‍चे होने की बधाई देने लगे। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल इस न्‍यूज पर उर्मिला मांतोडकर ने खुद आकर सच्‍चाई बयां की है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्‍ट में उर्मिला मांतोडर के पति मोहसिन ने ऐरा को अपनी गोद में बैठाया है।फोटो शेयर कर मोहसिन ने लिखा था, ‘वाह छोटी प्रिंसेस, मेरे दिल के राज्य पर आपके शासन को पूरे 1 साल हो गए हैं। हैप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरी छोटी प्रिंसेस’।

मोहसिन ने अपनी इंस्‍टा पोस्‍ट पर लिखा वाह, छोटी राजकुमारी, मेरे प्यारे दिल के राज्य पर आपका शासन पूरे एक साल तक पहुंच गया है और यह रोमांचक रहा है। मेरी छोटी राजकुमारी ऐरा को पहला जन्मदिन मुबारक हो।

 

एक नहीं बल्कि बॉलीवुड की इतनी एक्ट्रेस से जुड़ा हैं महाठग सुकेश का नाम, इस बिग बॉस फेम एक्ट्रेस को दिया था 3.5 लाख कैश

ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस  में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है.ताजा र‍िपोर्ट के अनुसार न‍िक्‍की तंबोली, ज‍िसका असली नाम न‍िक‍िता तंबोली है, वह प‍िंकी ईरानी के जर‍िए सुकेश से म‍िली थीं.

मुंबई पुल‍िस के अनुसार प‍िंकी ईरानी, सुकेश की करीबी है. न‍िक्‍की ने पुल‍िस को बयान द‍िया है कि प‍िंकी ने सुकेश को साउथ इंड‍ियन प्रोड्यूसर ‘शेखर’ के तौर पर म‍िलवाया था. र‍िपोर्ट के अनुसार न‍िक्‍की त‍िहाड़ जेल में सुकेश से 2 बार म‍िली हैं.

निक्की तंबोली कथित तौर पर पिंकी ईरानी के माध्यम से सुकेश से मिली थी. मुंबई पुलिस के अनुसार पिंकी ठग की करीबी सहयोगी और दोस्त थी.ईडी ने जो चार्टशीर्ट दाख‍िल की है, उसमें कहा गया है कि ‘अप्रैल, 2018 में सुकेश ने प‍िंकी को 10 लाख रुपए द‍िए थे, ज‍िसमें से 1.5 लाख न‍िक्‍की तंबोली को द‍िए गए.

निक्की के  पिंकी ने सुकेश से उनका परिचय ‘शेखर’ के तौर पर कराया था उनका जिक्र दक्षिण भारतीय निर्माता के तौर पर किया था. दूसरी बार उनकी पहली मुलाकात के कुछ हफ्तों बाद ही वह अकेले सुकेश चंद्रशेखर से म‍िलने गई तब उसे 2 लाख रुपए और एक गुच्‍ची का बैग द‍िया गया.’ नि‍क्‍की का बयान 15 द‍िसंबर, 2021 में दर्ज क‍िया गया था.

 

 

पति सूरज नांबियार के साथ मालदीव वेकेशन एजॉय करती दिखी मौनी रॉय, देखें ये हॉट फोटोज

मौनी रॉय इस वक्त अपनी शानदार तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं और उनकी तस्वीरें बीच से वायरल हो रहीं हैं। नागिन एक्ट्रेस की चेहरे पर स्माइल बता रही है कि वो काफी खुश है. मौनी रॉय इस छोटी सी ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही है.  वो समन्दर किनारे दिख रही है औऱ रेत पर चल रही है. हवा से उनके लहरा रहे है. तसवीरों पर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे है.

इस वक्त मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर धमाका किया है और अपने मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कोरल शेड की मिनी ड्रेस पहने, कम से कम मेकअप, अपने बालों को नीचे करते हुए,

मौनी रॉय की फोटोज पर कमेंट करते हुए शमिता शेट्टी ने लिखा, सो ब्यूटीफुल, मीत ब्रदर्स ने इमोजी बनाया. एक यूजर ने लिखा, ओ हुस्न परी. एक और यूजर ने लिखा, मेरे मैसेज का रिप्लाई कीजिए.मौनी रॉय की अपनी अलग शानदार फैन फॉलोविंग है और उन्होने टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया है।

उन्होने टीवी की दुनिया में नागिन और कई रियालिटी शोज में भाग लिया है और सभी के लिए वो काफी पसंद किया गया है।मौनी रॉय इन दिनों अपनी पति सूरज नांबियार के साथ मालदीव वेकेशन एजॉय कर रही है. सूरज संग एक्ट्रेस ने इसी साल गोवा में अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए थे.

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नहीं थम रही नोरा फतेही की मुश्किलें, पूछताछ के लिए EOW दफ्तर पहुंचीं

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही की मुश्किलें थम नहीं रही हैं। एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही को आज फिर ईओडब्ल्यू के दफ्तर में तलब किया गया है।कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा लगातार दोनों अभिनेत्रियों पर शिकंजा कस रही है.बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली पुलिस ने 8 घंटे पूछताछ की थी. अब नोरा फतेही पूछताछ के लिए पहुंची है. उनसे कई तरह के सवाल पूछे जाएंगे. वहीं सुकेश की ओर से दिए गए गिफ्ट्स पर भी चर्चा होगी.

नोरा फतेही ने कॉनमैन मामले में बताया था कि उसकी पत्नी ने उससे एक नेल आर्ट फंक्शन के लिए बात की और फिर अक्सर उसे फोन किया करती थी. उन्होंने उसे एक बीएमडब्ल्यू और अन्य उपहार में दिए.

नोरा ने कहा कि वह उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं जानती थी. एक्ट्रेस दिल्ली में ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंच चुकी हैं। आज दिल्ली पुलिस उनसे इस मामले में दूसरी बार पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस इस मामले में एक्ट्रेस से घंटों पूछताछ कर चुकी है।

इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोराह फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में छह-सात घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था.

न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह का बड़ा बयान-“उस तस्वीर में मैंने अंडरवियर पहना था…”

एक्टर रणवीर सिंह पिछले दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे।रणवीर ने मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया और कहा कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है।पिछले महीने न्यूड फोटोशूट मामले में पुलिस को दिए बयान में रणवीर सिंह ने कहा है कि उनके फोटो के साथ छेड़छाल की गई है।

रणवीर ने कहा कि जिन तस्वीरों के आधार पर उनके खिलाफ अश्लीलता के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई हैजो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी, क्योंकि उन्होंने अपनी तस्वीरों में अंडरवियर पहना हुआ था।

प्राइवेट पार्ट्स दिखने की कोई गुंजाइश ही नहीं। जिस तस्वीर को आधार बनाया गया है वो मॉर्फ्ड हैं।उनमें से एक तस्वीर को मॉर्फ किया गया है। अभिनेता ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि ‘प्राइवेट पार्ट्स’ दिखने वाली तस्वीर ‘पेपर’ मैगजीन के न्यूड फोटोशूट का हिस्सा नहीं थी।

मुंबई पुलिस ने 29 अगस्त को न्यूड फोटोशूट मामले में अभिनेता रणवीर सिंह का बयान दर्ज किया था।  रणवीर सिंह ने अपने बयान में दावा किया है कि किसी ने उनकी एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की और उसे बदल दिया है।पुलिस टीम ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट की भी जांच की, जिसमें शिकायत करने वाली महिला की ओर से दी गई तस्वीर नहीं है।’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली इस धाकड़ खिलाडी को जगह, भडक उठे फैंस

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों समेत कुल 19 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी। चयनकर्ताओं के फैसले से वह इतने निराश हैं कि अपने खिलाड़ी के लिए अब यह फैंस प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के मैच के दौरान ऐसा देखने को मिल सकता है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कमान सौंपी है और सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है। भारतीय बोर्ड ने अधिकतर एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया है।

बता दें कि संजू ने 2022 में अभी तक 44.75 की औसत से 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 158 से अधिक का रहा है। वहीं अगर ओवरऑल टी20 में (T20I और IPL) 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 150 से अधिक का रहा है। सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने के विरोध में लोकल फैंस मैच वाले दिन विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा वे सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं।

 

क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, ICC एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रउफ का हुआ निधन

पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का संदिग्ध हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उन्होंने 66 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह अलीम डार की पसंद के साथ पाकिस्तान के महान अंपायरों में से एक थे।

पूर्व अंपायर के भाई ने बताया है कि निधन से पहले वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, लेकिन अचानक से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, और वह जीवित नहीं रह सके.2006 में वापस, रऊफ को ICC के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने 47 टेस्ट, 98 एकदिवसीय और 23 T20I में अंपायरिंग की।

प्रदर्शन की वार्षिक समीक्षा के बाद 2013 में अंपायरों के एलीट पैनल से हटाए जाने से पहले उन्होंने सात साल तक शीर्ष पर कार्य किया।रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रह चुके हैं. उनके उपर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप भी लगा था. फरवरी साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया.

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग: एमआई केपटाउन के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त हुए साइमन कैटिच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच को एमआई केपटाउन का मुख्य कोच बनाया गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला टीम की बल्लेबाजी इकाई के शीर्ष पर होंगे,फ्रेंचाइजी ने शुरूआती दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग से पहले इसकी घोषणा की।।

इनके अलावा टीम में क्षेत्ररक्षण कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज जेम्स पामेंट को सौंपी गयी है और एक अन्य पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन महाप्रबंधक होंगे।

कैटिच ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, “एमआई केपटाउन के लिए मुख्य कोच के पद की पेशकश करना एक पूर्ण सम्मान है। एक नई टीम को एक साथ रखना, कौशल को निखारना और एक टीम संस्कृति का निर्माण करना हमेशा विशेष होता है।”

उन्होंने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि एमआई केप टाउन एक ऐसी टीम के रूप में विकसित हो, जो स्थानीय प्रतिभा का लाभ उठाती है और इसके दिल में एमआई के मूल मूल्य हैं।”

“मैं एमआई केप टाउन के साथ इस असाइनमेंट को लेने के लिए रोमांचित हूं। एमआई मालिकों, प्रबंधन और मेरे प्रबंधक को इसे इतनी आसानी से सुगम बनाने के लिए बहुत धन्यवाद।

मुंबई इंडियंस केपटाउन ने अभी तक पांच खिलाड़ियों कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन से करार करने की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा।