Sunday , November 24 2024

देश

भारत और जॉर्जिया के बीच कई महत्वपूर्ण बातचीत के बीच जयशंकर का संदेश आया, जो कि दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों को दर्शाता है।

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने जॉर्जियाई समकक्ष इलिया डारशियासविली और जॉर्जिया के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ाने की उम्मीद भी जताई। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर अपने समकक्ष को शुभकामनाएं दी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने कहा, “इलिया डारशियासविली और जॉर्जिया के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं। हमारे लोगों के लाभ के लिए दोनों देशों के संबंध बढ़ते रहें।”

मजबूत हो रहे दोनों देशों के संबंध
बता दें कि भारत और जॉर्जिया के बीच कई महत्वपूर्ण बातचीत के बीच जयशंकर का यह संदेश आया, जो कि दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों को दर्शाता है। हाल के कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच कई उच्च स्तरीय वार्ताएं हुईं, जिसमें नवंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित सातवां भारत-जॉर्जिया के विदेश कार्यालयों के बीच परामर्श और अक्तूबर 2023 में भारत-जॉर्जिया के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह शामिल हैं।

दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग भी बढ़ा, जिससे वित्त वर्ष 2022-23 में द्विपक्षीय व्यापार 43 करोड़ 23 लाख रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल मार्च में तब्लिसी में फार्मेक्सिल द्वारा आयोजित भारत-जॉर्जिया व्यापार बैठक जैसी पहलों ने आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया। भारत ने आईटीईसी (भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग) के माध्यम से जॉर्जिया का समर्थन किया। इसके अलावा सांस्कृतिक आदान-प्रदान ने भी दोनों देशों के संबंधों को मजबूत किया है।

साल 2021 में तब्लिसी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण, तो 2023 में गोवा पुरातत्व संग्रहालय में सेंट क्वीन केतेवन के अवशेषों के लिए एक गैलरी का उद्घाटन किया गया। सितंबर 2022 में जॉर्जिया के एक थिएटर ग्रुप ने भारत के विभिन्न स्थानों पर अपना प्रदर्शन किया था।

पीएम की जनसभा को लेकर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, मोदी के साथ मंच पर होंगे 2 सहयोगी दल

गाजीपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की सबसे बड़ी चुनावी सभा शनिवार यानी आज होगी। जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। यह सभा एक लाख क्षमता वाले आरटीआई मैदान (नवीन स्टेडियम) में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा एक मंच पर सहयोगी दल के बड़े नेता होंगे, जिनमें सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी शामिल होंगे। सभी भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने वाली भीड़ को देखते हुए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है। मंच पर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिनकी सूची भी तैयार करके पीएमओ भेज दी गई है। जिला सूचना विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4.35 बजे हेलिकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे। इसके बाद 5:25 बजे तक आरटीआई परिसर में जनसभा करेंगे। इसके बाद शाम 5.35 बजे प्रस्थान कर जाएंगे। हालांकि इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली से चुनावी सभा करने के बाद विशेष हेलीकॉप्टर से 3.10 बजे पुलिस लाइन पहुंच जाएंगे और चुनावी सभा समाप्त होने के बाद 5.35 बजे रवाना होंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री के चुनावी सभा में सुरक्षा के दृष्टि से मंच से 65 फीट का डी (बैरिकेड) कर दिया गया है। दस हजार से अधिक कुर्सियों लगाई गईं हैं। हालांकि मैदान की क्षमता एक लाख भीड़ की है। दूसरी ओर पीएम के कार्यक्रम में कोई चूक न हो इसके लिए अधिकारियों ने रिहर्सल भी किया। सभा स्थल पर डीआईजी रेंज वाराणसी ओपी सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह आदि उच्चाधिकारियों ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया गया। साथ ही बिजली, परिवहन, सड़क समेत संबंधित सभी विभागों से एनओसी मांगी।

सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

प्रधानमंत्री की सभा में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष इंतजाम किया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास करीब तीन किमी के दायरे पर चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस लाइन से लेकर सभा स्थल तक पांच स्तरीय सुरक्षा होगी। इसके लिए एसपी रैंक के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सभा स्थल के आसपास के घरों के सामने बैरिकेडिंग कर दी गई है।

केवल सभा में आने वालों के ही वाहन आ सकेंगे शहर में

पीएम की सुरक्षा में लगी डॉग स्क्वायड टीम, बम निरोधक दस्ता, एएस चेक टीम, एंटी माइंस टीम, एसपीजी आदि सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं। वे पल-पल की मुख्यालय रिपोर्टिंग अपने मुख्यालय कर रही हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर को होटलों की चेकिंग भी की गई। सुरक्षा की दृष्टि से दो हजार सिपाहियों को भी तैनात किया गया है। जबकि दो सौ से अधिक निरीक्षक की तैनाती की गई है।

चंदौली में बोले सीएम योगी, आरक्षण के नाम पर देश का विभाजन चाहता है विपक्ष

चंदौली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परम रामभक्त हैं, उन्होंने 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला को दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान किया है। वहीं रामद्रोही और राष्ट्र विरोधी सपा और कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। इसका मतलब वह तालिबानी शासन लागू करना चाहता है, जिसमें बेटियों को स्कूल और महिलाओं को बाजार नहीं जाने दिया जाएगा।

उन्हे बुर्का पहनना पड़ेगा। हम ऐसा नहीं होने देंगे। भारतीय जनता पार्टी ने साफ-साफ कह दिया है कि भारत में सिर्फ बाबा साहब का ही संविधान चलेगा। इंडी गठबंधन जनता जनार्दन को गुमराह कर रही है कि देश में एनडीए सरकार आएगी तो संविधान बदल देगी, लेकिन वह इनके झूठ को समझ गयी है।

जनता अच्छी तरह से जानती है कि मोदी सरकार ने ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों बाबा साहब के पंच तीर्थ बनाए हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुगलसराय में चंदौली लोकसभा क्षेत्र के लिए जनसभा को संबाेधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय के पक्ष में वोट की अपील की।

विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा चंदौली
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चंदौली विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज सबसे अधिक वॉटर वे का लाभ चंदौलीवासियों को ही मिल रहा है। वहीं विरासत का सम्मान भी हो रहा है। यहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बना स्मारक इसका जीता जागता उदाहरण है।

काशी में काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही भगवान मारकंडेय धाम का सौंदर्यीकरण सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चंदौली में बाबा कीना राम के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। यहां की सड़कें फोर लोन की बन रही हैं। यहां पर फ्लाईओवर और पुल का जाल बिछाया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि चंदौली कृषि बाहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में यहां सिंचाई के लिए किसानों को नई-नई सुविधाओं को लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ भी सबसे अधिक चंदौली को ही दिया गया है। श्रमिकों, गरीबों के अनाथ और निराश्रित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में हाईटेक टेक्नलॉजी से शिक्षा दी जा रही है।

कांग्रेस और सपा काे वोट देकर आप पाप के भागीदार न बनें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में एक भी आतंकी वारदात नहीं हुई है। आज तो पटाखा भी जोर से फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हम एक नये भारत का दर्शन कर रहे हैं, जिसमें दुनिया में सम्मान बढ़ा है, सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद- नक्सलवाद पर प्रभावी अंकुश लगा है।

BJP की जीत के लिए भगवान की शरण में पहुंचे कई नेता, पूजा-अर्चना कर लोगों से वोट डालने की अपील

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। चुनाव में जीत के लिए भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार भगवान के द्वार पर पहुंच रहे हैं। वह बढ़-चढ़कर पूजा-पाठ कर रहे हैं।

इन लोगों ने की पूजा
केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में ‘मां समलेश्वरी’ मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने पुरी के एक मंदिर में पूजा की। इनके अलावा भी कई अन्य नेता मंदिर पहुंचे।

ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।’

बाहर आएं और वोट डालें
वहीं, संबित पात्रा ने पुरी के एक मंदिर में पूजा की। पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें। मुझे अपने परिवार का आशीर्वाद प्राप्त है। मैं भाजपा और पीएम मोदी को समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

नवीन जिंदल ने की पूजा
इनके अलावा, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने भी सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

विपक्ष ने पहले ही हार मान: सत्ता पक्ष
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे दौर के लिए मतदान 25 मई को हो रहा है। इस चरण में आठ प्रदेशों की 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। छठे दौर में सबसे ज्यादा 14 सीटें उत्तर प्रदेश की जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग है। पिछले चुनाव में इन 58 सीटों पर कुल 64.22% फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.59 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था। वहीं, सबसे कम 8.98 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में दर्ज किया गया था। अब तक के चुनावों में मत प्रतिशत चर्चा का बड़ा विषय रहा है। शुरुआत में विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप लगाया जिसका आयोग ने खंडन किया। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली।

वोटिंग में विधानसभा-निगम चुनावों जैसी गर्मी नहीं, आमने-सामने के चुनाव में बूथ पर भीड़ कम

दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 25 मई को वोट डाले जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे मतदान आगे बढ़ रहा है, लेकिन बूथ पर वह गर्मी दिखाई नहीं दे रही है, जिस तरह की गर्मी विधानसभा चुनाव या नगर निगम चुनाव के दौरान दिखाई देती है। विधानसभा या निगम चुनावों की तुलना में बेहद शांत तरीके से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मतदाताओं की पर्चियां बना रहे हैं और उन्हें वोट देने में सहायता कर रहे हैं। दिल्ली की तेज गर्मी के बीच मतदान का प्रतिशत बनाए रखना राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ भाड़ नहीं है। हालांकि, मतदाता लगातार निकल रहे हैं और मतदान लगातार हो रहा है।

दिल्ली में इस बार भाजपा और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा के उम्मीदवारों को तीन सीटों पर कांग्रेस और चार सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी टक्कर दे रहे हैं। हर सीट पर कुछ छोटे राजनीतिक दलों या निर्दलीयों ने भी नामांकन किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी छोड़कर बसपा में गए राजकुमार को छोड़कर कोई दूसरा प्रत्याशी बड़े प्रभाव वाला नहीं है। यही कारण है कि लगभग हर बूथ पर केवल दो ही काउंटर दिखाई दे रहे हैं। इससे मतदान बहुत शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

मतदाताओं के लिए हर व्यवस्था
दिव्यांगजनों की सहायता के लिए स्कूलों की तरफ से वालंटियर लगे हुए हैं। वालंटियर रोजी और अंजू ने अमर उजाला को बताया कि वे दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं। सुरक्षा में लगे दिनेश कुमार ने कहा कि मतदाता बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर रहे हैं और कहीं कोई परेशानी नहीं है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पानी और छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

‘ISS के लिए जल्द भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को उन्नत प्रशिक्षण देगा NASA’, बंगलूरू में बोले US के राजदूत

बंगलूरू: नासा जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को इस साल या फिर अगले साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर एक संयुक्त मिशन भेजने के लिए उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह जानकारी भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने दी है। गार्सेटी हाल ही में बंगलूरू में आयोेजित यूएस-इंडिया कमर्शियल स्पेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। कार्यक्रम यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) और यूएस कमर्शियल सर्विस (यूएससीएस) द्वारा आयोजित किया गया था।

नासा-इसरो मिलकर लॉन्च करेंगे उपग्रह
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गार्सेटी ने कहा कि नासा जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह दोनों देशों के नेताओं के बीच हुए वादों में से एक है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पारिस्थितिकी तंत्र, पृथ्वी की सतह, प्राकृतिक खतरों, समुद्र के स्तर में वृद्धि और क्रायोस्फीयर सहित सभी संसाधनों की निगरानी के लिए इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एनआईएसएआर उपग्रह लॉन्च करेंगे। एनआईएसएआर नासा और इसरो के बीच एक संयुक्त पृथ्वी-अवलोकन मिशन है।

प्रगति से काफी खुश हूं: सोमनाथ
कार्यक्रम को इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समझौते करने के लिए मुझे भारत और अमेरिका के दूरदर्शी नेताओं की सोच को सलाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय और अमेरिकी साझेदारों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र असल में असल में रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। मैं इस प्रगति से काफी खुश हूं। यूएसआईबीसी के प्रबंध निदेशक अलेक्जेंडर स्लेटर ने कहा कि कार्यक्रम नवाचारों को बढ़ावा देने और अंतरिक्ष उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करता है।

गरीबी से तंग आकर मां ने नवजात को बेचा, विपक्ष के नेता ने हस्तक्षेप कर चार दिन की बच्ची को छुड़ाया

अगरतला: त्रिपुरा से एक बड़ा दिल दहलाने वाला सामने आया है। यहां एक लाचार मां को अपने ही नवजात बच्चे को बेचने पर मजबूर होना पड़ा। गरीबी से परेशान महिला ने मात्र पांच हजार रुपये में अपने बच्चे को बेच दिया। हालांकि बाद में बच्ची को बचाकर उसकी मां को सौंप दिया गया।

पांच माह पहले पति की मौत
महिला के पति की मौत पांच महीने पहले हुई थी। पति के जाने के बाद महिला के खाने के भी लाले पड़ने लगे थे। इस पर उसने अपने नवजात बच्चे को बेचने का फैसला लिया। हालांकि, विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी के हस्तक्षेप के बाद सौभाग्य से चार दिन की बच्ची को पश्चिम त्रिपुरा जिले के हेजामारा में एक दंपती से बचा लिया और उसे उसकी मां से मिला दिया।

बुधवार को हुआ था बेटी का जन्म
सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अरींदम दास ने बताया, ‘गंडाचेरा उपमंडल की ताराबन कॉलोनी की 39 साल की मोरमती त्रिपुरा ने बुधवार को घर पर बेटी को जन्म दिया। अगले दिन उसने अपने पति की मौत के बाद गरीबी का हवाला देते हुए बच्चे को हेजामारा में एक दंपती को मात्र पांच हजार रुपये में बेच दिया।’

पहले से तीन बच्चे
उन्होंने कहा, ‘पहले से ही तीन बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी। पैसों की कमी के चलते एक और बच्चे का खर्च उठाना महिला पर भारी पड़ रहा था। उसने सोचा कि वह कैसे ही बच्ची को पालेगी। इसलिए उसने बच्ची को बेचने का कदम उठाया। हमें जैसे ही इसकी जानकारी हुई हमने तुरंत जांच शुरू कर दी। कार्रवाई करके अगले दिन बच्ची को उसकी मां से मिला दिया।’

जितेंद्र चौधरी ने एक वीडियो साझा किया
इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने बताया था कि महिला ने गरीबी का हवाला देते हुए बच्ची को बेचने की बात कबूल की थी। इसके बाद मुख्य सचिव जे के सिंह ने शुक्रवार को तत्काल कार्रवाई की।

दिल्ली के एक बूथ पर EVM की बैटरी हुई खत्म, वृंदा करात ने देरी को लेकर EC पर साधा निशाना

नई दिल्ली:  लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि इस बीच कहीं- कहीं ईवीएम मशीन के खराब होने की जानकारी आई।

ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खत्म हो गई
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि उनके मतदान केंद्र पर ईवीएम कंट्रोल यूनिट की बैटरी खत्म हो गई थी। हालांकि, निर्वाचन अधिकारी ने सफाई दी। उनका कहना है कि मतदान केवल 15 मिनट के लिए रोका गया था और अब फिर से सुचारू रूप से जारी है।

इस बूथ पर करना पड़ा इंतजार
करात नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सेंट कोलंबस स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने गई थीं। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें मतदान करने से पहले लगभग 50 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।

सुबह नौ बजे यह हाल
माकपा की वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हम वोट देने आए हैं, वे कह रहे हैं कि मशीन की बैटरी डाउन हो गई है। अगर सुबह-सुबह मशीन की बैटरी डाउन हो गई है, तो सोचिए चुनाव आयोग की क्या हालत होगी। मैंने यहां एक शिकायत लिखी है, ऐसा कैसे हुआ कि सुबह नौ बजे मशीन की बैटरी डाउन हो गई? उन्होंने क्या व्यवस्था की है? लोग इतनी देर तक गर्मी में यहां इंतजार कर रहे हैं।’ बाद में करात ने बताया कि उन्हें करीब 50 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उनके पहुंचने से पहले से मशीन की बैटरी लगभग 20 मिनट से डाउन थी।

निर्वाचन आयोग ने दी सफाई
उनके आरोप पर नई दिल्ली जिले के निर्वाचन अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जिस मतदान केंद्र पर वह अपना वोट डालने गई थीं, वहां कंट्रोल यूनिट की बैटरी सुबह 10 बजे के आसपास खत्म हो गई थी और इसे 15 मिनट के भीतर बदल दिया गया।

‘400 पार का नारा एक मजाक’, कपिल सिब्बल ने बताया किस समीकरण से भाजपा को होगा नुकसान

कलकत्ता हाई कोर्ट ने तृणमूल सरकार (टीएमसी सरकार) की ओर से वर्ष 2010 के बाद जारी सभी ओबीसी प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया। इस पर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाई कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया है। इस मामले में सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी। लोकसभा चुनाव को लेकर सिब्बल ने देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने लोगों से भाजपा के 400 पार के दावे को गंभीरता से लेने से मना किया।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा को घेरा
लोकसभा चुनाव को लेकर भी कपिल सिब्बल ने भाजपा पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जो जानकारी मुझे मिल रही वह यह है कि पांचवें, छठें और सातवें चरण में बदलाव हुए हैं। जो रफ्तार पांचवें और छठें चरण में देखा गया, बाकी के चरणों में ऐसा नहीं हुआ। लोग राम मंदिर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। वे महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं। इन चरणों में भाजपा को काफी नुकसान देखने को मिलेगा। अगर मुस्लिम, ओबीसी, एससी, एसटी और यादवों का समीकरण बनाया जाए, तो यह भापजा के लिए नुकसान साबित होगा।” भाजपा के 400 पार के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से न लें। उनलोगों (भाजपा) ने केवल मजाक किया है।

ओबीसी प्रमाणपत्र पर कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल में वर्ष 2010 के बाद जारी सभी ओबीसी प्रमाणपत्र को रद्द करने के फैसले पर सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट के किसी भी निर्णय को अपील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, अगर ऐसा होता है तो ममता बनर्जी के पास यह कहने का संविधानिक अधिकार है ‘मुझे नहीं लगता यह फैसला सही है’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को राहत दी गई, तब पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट कैसे दे सकता है? एक तरफ पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हैं और दूसरी तरफ ममता बनर्जी कहती है कि ‘मैं यह स्वीकार नहीं करूंगी, मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी’।

‘बंगलूरू की पानी की समस्या को ठीक कीजिए वर्ना कार्रवाई होगी’, डिप्टी सीएम की अधिकारियों को चेतावनी

बंगलूरू:  कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को जल्द से जल्द बंगलूरू की पानी की समस्या को सुलझाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर के नगरपालिका के अधिकारियों को तुरंत पीने के पानी की गुणवत्ता का परीक्षण करने और इसे सुधारने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम की तरफ से यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब राज्य में दूषित पानी की वजह से कई लोगों के बीमार होने की खबरें सामने आ चुकी हैं।

डीके शिवकुमार, जो कि बेंगलुरु के शहर विकास मंत्री भी हैं, ने बेंगलुरु के वॉटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के अध्यक्ष और बृहट बेंगलुरु महानगरपालिका के कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है और उनसे शहर के लोगों को सुरक्षित पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

इतना ही नहीं शिवकुमार ने अपनी चिट्ठी में दोनों अफसरों को निर्देश न मानने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक डिप्टी सीएम ने एलान किया था कि पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर पूरे राज्य में परीक्षण किए जाएंगे, ताकि लोगों को गंदे पानी से पैदा होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा था कि कुछ रिपोर्ट्स मिली हैं, जिनमें बारिश की वजह से कई जगहों पर पीने के पानी के दूषित होने की बात सामने आई है। इससे लोगों पर बीमारियों का खतरा बढ़ा है। इसलिए हमने अधिकारियों को पूरे राज्य में परीक्षण करने के लिए कहा है। हमने इसे लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से भी बात की है।