Sunday , November 24 2024

देश

निकोबार द्वीपसमूह पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून, जल्द केरल में देगा दस्तक

नई दिल्ली:  भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और इसके लिए मानसून जीवनरेखा की तरह काम करता है। भारत के लिए खुशखबरी है कि दक्षिण पश्चिम मानसून निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मालदीव के कुछ हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र और दक्षिण बंगाल की खाड़ी, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

31 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद
मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है। केरल में मानसून के पहुंचने की तारीखों में बीते 150 वर्षों में बहुत अंतर रहा है। साल 1918 में मानसून सबसे जल्दी 11 मई को पहुंचा था, वहीं सबसे देरी में 1972 में पहुंचा था, जब केरल में मानसून ने 18 जून को दस्तक दी थी। बीते साल केरल में मानसून 8 जून को पहुंचा था। वहीं 2022 में 29 मई को और 2021 में 3 जून को, 2020 में 1 जून को मानसून केरल पहुंचा था।

भीषण गर्मी से आम जनजीवन बेहाल
बीते महीने ही मौसम विभाग ने बताया था कि इस साल भारत में मानसूनी बारिश सामान्य से ज्यादा होगी। इसकी वजह ला नीनी के चलते बनने वाले हालात, प्रशांत महासागर के ठंडा होने के चलते इस साल अच्छी बारिश की संभावना है। इन दिनों देश के कई हिस्से भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित चल रहा है। इस साल दक्षिण भारत में अप्रैल में ही हीटवेव चलने लगी थी। भीषण गर्मी के चलते पावर ग्रिड पर दबाव बढ़ रहा है और साथ ही पानी के स्त्रोत भी सूख रहे हैं। ऐसे में मानसून के जल्द भारत पहुंचने से बड़ी राहत मिल सकती है। भारत की 52 प्रतिशत खेती बारिश पर निर्भर है। साथ ही जलाश्यों के रिचार्ज होने, पीने के पानी की उपलब्धता के लिए भी मानसूनी बारिश बेहद अहम है। जून और जुलाई में मानसूनी बारिश खरीफ की फसल के लिए भी जरूरी है।

पहली बार सिर्फ एक सीट पर ही प्रचार करते नजर आईं वसुंधरा, BJP ने नहीं बनाया कोई चुनावी कार्यक्रम!

नई दिल्ली:राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि जब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे किसी भी राज्य में चुनावी प्रचार में नजर नहीं आ रही हैं। यहां तक की राजस्थान की एक लोकसभा सीट को छोड़कर उन्होंने प्रचार में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

राजे सभी लोकसभा चुनावों में रहती थीं बेहद सक्रिय
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान भाजपा ने पूर्व सीएम राजे का किसी भी प्रदेश की कोई भी लोकसभा सीट पर कोई दौरा कार्यक्रम नहीं बनाया है। जबकि प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, सचिव और प्रदेश प्रवक्ता तक दूसरे राज्यों में प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। पिछले साल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जैसी सक्रियता दिखाई थी, वैसी लोकसभा चुनाव प्रचार में नहीं दिखाई दे रही है। जबकि, अब तक वसुंधरा राजे सभी लोकसभा चुनावों में बेहद सक्रिय रहती थीं। यहां तक की राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी वे प्रचार करती हुई नजर आती थीं।

झालावाड़ सीट पर कर रहीं प्रचार
दरअसल, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम राजस्थान के स्टार प्रचारकों में शामिल था। लेकिन वे झालावाड़ सीट को छोड़कर प्रदेश में कहीं भी चुनाव प्रचार करते नजर नहीं आईं। इस सीट से राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह चुनावी मैदान में थे। राजस्थान में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी रोड शो और चुनावी सभा में भी वे नजर नहीं आईं। हालांकि भाजपा के स्थापना दिवस छह अप्रैल को राजे दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी।

राजस्थान में दो चरणों में मतदान हुए
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजस्थान में लोकसभा के लिए दो चरणों में मतदान हुए हैं। पहले चरण में कुछ सीटों पर वसुंधरा राजे की सभाओं और रैलियों की चर्चा थी। कुछ प्रत्याशी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सभा चाह रहे थे। मगर कार्यक्रम तय नहीं हो पाए। दूसरे चरण, में खुद झालावाड़ में मतदान था, इसलिए राजे वहां खुद अपने बेटे की सीट पर डटीं रहीं। हालांकि, तीसरे चरण में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में राजे को भेजे जाने की तैयारी थी। मगर, वो भी नहीं हो पाया। वसुंधरा राजे के दौरे न होने पर अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है।

अब सीआईएसएफ संभालेगी संसद की सुरक्षा व्यवस्था, 3317 जवानों के ऊपर पूरी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भारतीय लोकतंंत्र के ‘मंदिर’ संसद की सुरक्षा अब से सीआईएसएफ करेगी। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो 1400 सीआरपीएफ कर्मचारियों की वापसी के बाद 3300 से अधिक सीआईएसएफ कर्मी सोमवार से संसद परिसर में पूर्ण आतंकवाद विरोधी और तोड़फोड़ विरोधी सुरक्षा कर्तव्यों को संभालेंगे। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (पीडीजी) ने शुक्रवार को परिसर से अपने कमांडो, प्रशासनिक और परिचालन सामान, जैसे हथियार और कमांडों को हटा दिया है।

सुबह छह बजे परिसर ससंद परिसर पहुंच जाएगी सीआईएसएफ
भारत सरकार ने पुराने और नए संसद भवनों और संबंधित संरचनाओं की सुरक्षा के लिए कुल 3,317 सीआईएसएफ कर्मियों को शामिल किया है। 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा चूक के बाद सरकार ने सीआरपीएफ को कार्यभार संभालने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीआईएसएफ की आतंकवाद विरोधी इकाई 20 मई को सुबह 6 बजे से संसद परिसर का पूरा प्रभार ले लेगी।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ पीडीजी और दिल्ली पुलिस के जवान अब तक संसद की सुरक्षा करते थे। अब वे वापस ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीडीजी कर्मियों को काफी दुख हुआ कि अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बावजूद उन्हें यह कर्तव्य छोड़ना पड़ा।

क्या है पूरा मामला
13 दिसंबर को लोकसभा में उस वक्त हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला था, जब दो युवक दर्शक दीर्घा से डेस्क पर कूदे और कलर स्मॉग निकालने लगे। इस दौरान पूरे हॉल में धुंआ हो गया। वहीं, उनके साथी भी संसद के बाहर इसी तरह का प्रदर्शन करने लगे। आरोपियों ने जांचकर्ताओं को बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ सख्त आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

कौन और किस शहर से हैं आरोपी?

  • मनोरंजन डी, मैसूर, कर्नाटक
  • सागर शर्मा, रामनगर, लखनऊ
  • नीलम, हिसार, हरियाणा
  • अमोल शिंदे, लातूर, महाराष्ट्र
  • ललित, अबतक इसके शहर का पता नहीं
  • विशाल शर्मा, हिसार, हरियाणा

बंगाल राजभवन के तीन कर्मचारियों पर केस, राज्यपाल बोस पर आरोप लगाने वाली महिला को जबरन रोका

आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में कोलकाता पुलिस ने राजभवन के तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की, जिसमें विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) एसएस राजपूत बैग ले जाती हुई महिला कर्मचारी कुसुम छेत्री और राजभवन के चपरासी संत लाल को नामजद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में राजभवन के तीनों कर्मचारी राज्यपाल पर आरोप लगाने वाली महिला को जबरन रोकते दिख रहे हैं।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ 2 मई को छेड़छाड़ की कथित घटना के बाद राजभवन की महिला कर्मचारी को गलत तरीके से रोकने का आरोप लगाया है। उन पर आईपीसी की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना) और 166 (लोक सेवक द्वारा किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने के इरादे से कानून की अवज्ञा करना) के तहत आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता महिला राजभवन में एक संविदा कर्मचारी है जिसने आरोप लगाया कि घटना के बाद उसे स्टाफ सदस्यों ने हिरासत में लिया और चुप रहने के लिए दबाव डाला। पीड़िता पहले ही धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करा चुकी है। इसके बाद ही हेयर स्ट्रीट पुलिस थाने में तीन अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि एफआईआर में नामजद तीनों कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जाएगी।

बोस दे चुके हैं सफाई : महिला संविदा कर्मी के आरोपों को लेकर राज्यपाल बोस अपनी तरफ से सफाई दे चुके हैं। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। यही नहीं, उन्होंने 9 मई को 100 आम लोगों को 2 मई की सीसीटीवी फुटेज दिखाई थी, जिस दिन महिला ने कथित तौर पर यौन शोषण होने का आरोप लगाया था।

पांच दिन और झुलसाएगी गर्मी, छह राज्यों में लू की चेतावनी; मानसून के आज दक्षिण अंडमान पहुंचने का अनुमान

नई दिल्ली:  उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली के नजफगढ़ में भले ही शुक्रवार को सबसे अधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया हो, लेकिन शनिवार सुबह से ही बाहर निकलने पर ऐसा लगा जैसे पूरा शरीर झुलस गया हो। मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अभी और पांच दिन राहत की उम्मीद नहीं है। खासकर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी पर गर्मी की ज्यादा सताएगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की। पूर्व और मध्य क्षेत्र में तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली, हरियामा, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया। पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही नवजात बच्चों, बुजुर्गों और पुराने रोग के मरीजों पर विशेष नजर रखने की सलाह दी है। यूपी, बिहार व पश्चिम राजस्थान में दो-तीन दिनों तक रात में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी गई है।

20 जगह पारा 45 के पार
दिल्ली में दूसरे दिन भी भीषण गर्मी पड़ी और औसत अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन का सबसे अधिक तापमान है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के साथ ही हरियाणा, पंजाब,. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 20 जगहों पर पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर और पिलानी में पारा 46 डिग्री को पार कर गया।

यूपी में आगरा सबसे गर्म रहा
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान आगरा में ताजमहल इलाका सबसे गर्म रहा। आईएमडी के मुताबिक, यहां अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केरल में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर पश्चिम भारत में लोग लू से झुलस रहे हैं तो दक्षिण भारत में लोग बारिश से परेशान हैं। आईएमडी ने केरल के कई जिलों में अगले दो दिन यानी 19 और 20 मई को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पथनमथिट्टा, इडुक्की और मलप्पुरम जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड़ और वायनाड के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश हुई।

‘सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा’, प्रधानममंत्री मोदी बोले

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) रेशम मार्ग (सिल्क रूट) की तरह एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था।

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी को लेकर कहा, ‘खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का समर्थन किया है। G20 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथ मिलाने की तस्वीरों ने विश्व स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा, जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं, तो कोई अगर-मगर की बात नहीं होती। आप दुनिया को अपने साथ ले सकते हैं और मेरी यही कोशिश थी।

आप मुझे बताएं कि G8 और G20 का जन्म कैसे हुआ। जिन मुद्दों के लिए इनका गठन किया गया है, हमें उन मुद्दों से कभी भटकना नहीं चाहिए। मैंने हर किसी को आश्वस्त किया। कुछ लोगों के साथ मुझे निजी तौर पर बात करने की जरूरत थी। मैंने वैसा ही किया। दूसरी बात, मेरा इरादा ये था कि मैं आखिरी सत्र में प्रस्ताव नहीं लाऊंगा। मैं इसे इतनी जल्दी करूंगा कि लोग हैरान हो जाएंगे। इसलिए मैंने दूसरे दिन की घोषणा का काम पहले दिन ही पूरा कर लिया। यह मेरी रणनीति थी और वह रणनीति काम कर गई।’

बाइडन और मोहम्मद बिन सलमान के हाथ मिलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दोनों नेताओं से मित्रता है। उन्होंने कहा, हमने आईएमईसी पर काम किया है, जो सिल्क रूट की तरह एक बड़ा गेम चेंजर होने जा रहा है। खाड़ी देशों की सकारात्मक और सक्रिय भूमिका थी। भारत को अच्छी भूमिका निभाने का मौका मिला। अमेरिका और यूरोप हमारे साथ थे। सभी ने सोचा कि एक ठोस और सकारात्मक परिणाम होगा। इसलिए हम उस पर मिलते थे। पीएम ने आगे कहा, इसलिए सऊदी किंग और राष्ट्रपति बाइडन को एक साथ लाने का अवसर था और मेरी दोनों के साथ अच्छी दोस्ती है।

संदेशखाली में टीएमसी कार्यकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक नाबालिग लड़की के साख दुष्कर्म करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के अनुसार, शुक्रवार की रात को आरोपी किसी तरह उनके घर पर घुस गया और लड़की का यौन उत्पीड़न किया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार कक्षा आठवीं की छात्रा किसी तरह वहां से भागने में काबयाब रही। बाहर आकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद घरवाले और पड़ोसी बाहर आ गए। बशीरहाट पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 20 वर्षीय आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने आगे बताया कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया और रिपोर्ट्स का इंतजार है।

बता दें कि संदेशखाली क्षेत्र कोलकाता से लगभग 100 किमी दूर सुंदरबन की सीमा पर स्थित है। फरवरी में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। दरअसल, शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।

क्या है संदेशखाली मामला
संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों पर जबरन उनके जमीनों पर कब्जा करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस साल जनवरी में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान शाहजहां के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था, जिसमें तीन अधिकारी घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद शाहजहां फरार था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरसीबी की जीत पर बंगलूरू में लगा जाम, सड़कों पर उतकर फैंस ने जलाए पटाखे, डांस करके मनाया जश्न

बंगलूरू: आईपीएम 2024 के सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचिक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रनों से हरा हिया। इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर गई। आरसीबी की इस जीत से क्रिकेट प्रेमी और फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। यहां तक की स्थानीय लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों में जश्न मनाने के लिए आ गए। फैंस के इस जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। वीडियो में फैंस को सड़कों पर नाचने के साथ पटाखे भी जलाते हुए देखा गया।

प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
आईपीएल 2024 के पहले भाग में आरसीबी केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हुई थी, लेकिन दूसरे भाग में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। पिछले साल की विजेता टीम सीएसके को 27 रनों से हराकर आरसीबी ने लगातार छठवीं जीत हासिल की। प्लेऑफ में अब आरसीबी एलिमिनेशन राउंड खेलेगी, जबकि प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद केकेआर के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है। एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला आरसीबी से होगा।

यहां जानें मैच का हाल
बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब रही। 219 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसकी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पूरी टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधक 54 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से गेंदबाज यश दयाल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

वहीं सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्रन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।आईपीएम 2024 के सबसे महत्वपूर्ण और रोमांचिक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रनों से हरा हिया। इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर गई। आरसीबी की इस जीत से क्रिकेट प्रेमी और फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। यहां तक की स्थानीय लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों में जश्न मनाने के लिए आ गए। फैंस के इस जश्न को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोगों ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। वीडियो में फैंस को सड़कों पर नाचने के साथ पटाखे भी जलाते हुए देखा गया।

प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
आईपीएल 2024 के पहले भाग में आरसीबी केवल एक ही मुकाबला जीतने में कामयाब हुई थी, लेकिन दूसरे भाग में टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। पिछले साल की विजेता टीम सीएसके को 27 रनों से हराकर आरसीबी ने लगातार छठवीं जीत हासिल की। प्लेऑफ में अब आरसीबी एलिमिनेशन राउंड खेलेगी, जबकि प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद केकेआर के पास सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दूसरे स्थान के लिए कांटे की टक्कर होने वाली है। एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला आरसीबी से होगा।

यहां जानें मैच का हाल
बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब रही। 219 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसकी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पूरी टीम 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी। आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधक 54 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से गेंदबाज यश दयाल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

वहीं सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्रन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। सीएसके की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा।

आठ सीटें, 99 उम्मीदवार, घोसी में सर्वाधिक 28, वाराणसी में सात प्रत्याशी; आखिरी चरण का हाल

वाराणसी:  नामवापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी है। पूर्वांचल में सातवें यानी अंतिम चरण में आठ सीटों पर मतदान एक जून को होगा। इन आठ सीटों में वाराणसी के साथ ही चंदौली, गाजीपुर, बलिया, राबटर्सगंज, सलेमपुर, घोसी व मिर्जापुर संसदीय सीट शामिल हैं।

शुक्रवार को पूर्वांचल की आठ सीटों से कुल चार उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस लिया। अब इन सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व अनुप्रिया पटेल समेत 99 प्रत्याशी मैदान में हैं। वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सात प्रत्याशी मैदान में हैं। इस सीट से शुक्रवार को राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी के पारस नाथ केसरी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। अब यहां से मोदी के अलावा यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी समेत सात उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग है।चंदौली संसदीय सीट से किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया। इस सीट से केंद्रीय मंत्री भाजपा से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, सपा से वीरेंद्र सिंह, बसपा से सत्येंद्र मौर्य समेत कुल दस उम्मीदवार मैदान में हैं।

वहीं गाजीपुर सीट से जन जनवादी पार्टी के रामचरन ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब इस सीट से इंडी गठबंधन के अफजाल अंसारी समेत 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अफजाल की बेटी नुसरत अंसारी इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पारस नाथ राय भाजपा के टिकट पर खम ठोक रहे हैं।

उधर, रॉबटर्सगंज संसदीय सीट से दो उम्मीदवारों जितेंद्र कुमार और जन जनवादी पार्टी के बचाऊ लाल ने आज अपना पर्चा वापस ले लिया। अब इस सीट से अपना दल-एस से रिंकी कोल, सपा से छोटेलाल खरवार समेत 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया, दौलत समेत 10 उम्मीदवार मैदान में : मिर्जापुर संसदीय सीट से किसी उम्मीदवार ने शुक्रवार को अपना पर्चा वापस नहीं लिया। अब चुनाव में इस सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सपा से रमेश बिंद और अपना दल-कमेरावादी के दौलत सिंह पटेल समेत दस प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

छठे चरण में पांच सीटों पर 53 उम्मीदवार मैदान में
छठे चरण में पूर्वांचल की आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, मछली शहर और भदोही सीटों पर मतदान 25 मई को होगा। आजमगढ़ संसदीय सीट से भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा मुलायम परिवार के सदस्य धर्मेंद्र यादव समेत 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

युवाओं को मंदिर लाने के लिए इसरो प्रमुख ने बताया नायाब तरीका, बोले- इससे समाज बदल जाएगा

तिरुवनंतपुरम:   इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने देश के युवाओं को मंदिरों से जोड़ने के लिए एक नायाब तरीका बताया है। उन्होंने दावा किया कि इस तरीके से समाज में बड़ा बदलाव आएगा। दरअसल एस सोमनाथ ने कहा कि मंदिरों में लाइब्रेरी खोलनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा मंदिर आएं। एस सोमनाथ को तिरुवनंतपुरम के श्री उदियनुर देवी मंदिर में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इसी दौरान उन्होंने ये सुझाव दिया।

‘मंदिर सिर्फ पूजा के स्थान नहीं होने चाहिए’
इसरो प्रमुख ने कहा कि ‘मंदिर सिर्फ पूजा के स्थान नहीं होने चाहिए, जहां बड़े बुजुर्ग भगवान के नाम का जाप करने आएं बल्कि उन्हें ऐसी जगह बनना चाहिए, जो समाज में बदलाव लेकर आएं।’ एस सोमनाथ ने मंदिर प्रबंधन समिति से अपील की कि युवाओं को मंदिर लाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। इसरो चीफ ने कहा ‘मैं उम्मीद कर रहा था कि इस अवार्ड समारोह में बड़ी संख्या में युवा भी आएंगे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संख्या कम है। मंदिर समिति को ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिनसे युवा भी मंदिर आएं। मंदिरों में लाइब्रेरी बनाना कैसा रहेगा?’

समाज में लाया जा सकता है बड़ा बदलाव
इसरो प्रमुख ने कहा ‘ऐसी पहल की जानी चाहिए कि युवा मंदिर आएं, जहां वे पढ़ सकें, विभिन्न मुद्दों पर बहस कर सकें और अपना करियर भी बना सकें। अगर मंदिर समितियां इस दिशा में आगे बढ़ती हैं तो इससे समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।’ एस सोमनाथ ने इसरो के पूर्व प्रमुख जी माधवन नायर से यह अवार्ड लिया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव के जयकुमार और विधायक वीके प्रशांत समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।