Saturday , November 23 2024

देश

लाउडस्पीकर विवाद पर बोले CM बोम्मई-“सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू…”

महाराष्‍ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद अब देश के कई  अलग-अलग हिस्सों व राज्यों में आग की तरह फैल रहा हैं । इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू करना सुनिश्चित करेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया था। तत्कालीन राज्य सरकार ने भी 2002 में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश को सौहार्दपूर्ण ढंग से लागू करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।’

वह गायत्री पीठ मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। बोम्मई ने कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। साथ ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सिफारिशों के अनुरूप एक आदेश भी जारी किया है।

गुजरात के दाहोद में आज आदिवासी सत्याग्रह रैली निकालेंगे राहुल गांधी, ट्राइबल वोट बैंक रहेगा टारगेट

गुजरात : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता  राहुल गांधी आज ( मंगलवार) को गुजरात के एक दिन के दौरे पर होंगे जहां वह दाहोद में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करेंगे.इस रैली के जरिए कांग्रेस जल, जमीन, जंगल के अधिकार को लेकर लोगों को जोड़ने की कोशिश करेगी.

राहुल गांधी सुबह 10 बजे दाहोद के नवजीवन कॉलेज ग्राउंड में आदिवासी सत्याग्रह रैली को संबोधित करेंगे. यहां पर राहुल 500 से ज्यादा आदिवासी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.

आदिवासियों को कांग्रेस का पांरपारिक वोट बैंक माना जाता रहा है. साल 2017 के गुजरात विधनासभा चुनाव के बाद भाजपा ने कांग्रेस के 5 से अधिक आदिवासी विधायकों को अपने पाले में लाकर आदिवासी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की थी.

गुजरात में राहुल की आदिवासी सत्याग्रह रैली को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गुजरात में ST-SC और आदिवासी समाज को मिलाकर करीब 40 सीट पर खासा प्रभाव है.

इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा को आदिवासियों का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ. राहुल गांधी अपने इस दौरे के दौरान दक्षिण गुजरात से लेकर मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के आदिवासियों को साधने की कोशिश करेंगे.

पंजाब की सियासत में सिद्धू ने खेला बड़ा दाव, पंजाब की अर्थव्यवस्था पर आज CM मान से करेंगे मुलाकात

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज यानी सोमवार को चंडीगढ़ में AAP सरकार के CM भगवंत मान से मिलेंगे। यह मुलाकात शाम को होगी।

सिद्धू ने ट्वीट में  कहा कि पंजाब की अर्थव्यवस्था में सुधार से जुड़े पहलुओं को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करूंगा. ये मुलाकात शाम 5 बजकर 15 मिनट पर होगी.

सिद्धू ने CM भगवंत मान से मुलाकात से पहले 2 शेर लिखे। पहले सिद्धू ने लिखा – हमारी अफवाहों का धुआं वहीं से उठता है, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है। एक घंटे बाद सिद्धू ने लिखा – करते तो दोनों ही थे। हम कोशिश, वो साजिश..।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि पंजाब का भला मिलेजुले ईमानदार प्रयासों से ही हो सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू ने मुलाकात से दो दिन पहले तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना की थी.

नवजोत सिंह सिद्धू इससे पहले भगवंत मान की तारीफ भी कर चुके हैं. सिद्धू ने भगवंत मान को ईमानदार आदमी बताते हुए कहा था कि उनपर कभी अंगुली नहीं उठाई

CM योगी से मुलाकात के बाद आज अमेठी दौरे पर स्मृति ईरानी ने चौपाल कार्यक्रम के जरिए की ग्रामीणों से बातचीत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की।सासंद स्मृति ईरानी की मौजूदगी में अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान गांव के लाभार्थियों ने अपनी बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से शासन से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। ईरानी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आई हुई हैं।  अमेठी में वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगी।

अमेठी से सांसद व स्मृति ईरानी अपने दौरे के दूसरे दिन 10 मई को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री जिलाधिकारी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेंगी।  यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी स्कूल का उद्घाटन एवं टैबलेट वितरण, स्वानिधि योजना व स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगी।

चक्रवाती तूफान ‘असानी’ अगले दो दिनो में होगा कमजोर, इन राज्यों में बढे बारिश और तूफ़ान के आसार

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी’ अगले दो दिनो में कमजोर पड़ सकता है।अगले 2-3 घंटों में हावड़ा, कोलकाता, हुगली और मिदनापुर जिलों में आंधी-तूफान आने की आशंका.

ओडिशा सरकार ने 18 जिलों में एनडीआरएफ की 17 और ओडीआरएएफ की 20 टीमों की तैनाती की है।मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘असानी’ के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने कहा है कि इस साइक्लोन से पोर्ट ब्लेयर और विशाखापत्तनम के एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। पल-पल के अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहिए।

साइक्लोन के चलते 10-13 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में और 9 से लेकर 13 मई के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

दो दिवसीय असम दौरे पर आज अमित शाह ने किये मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ कामाख्या मंदिर में देवी के दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी से दक्षिण सालमारा-मान कचार जिला से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा का जायजा लेने के लिए पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। यहां वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

उनकी यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि मेघालय और त्रिपुरा में इस साल फरवरी में चुनाव होने हैं।राम माधव, महेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता भी शाह के साथ हैं.

असम के वित्तमंत्री हिमांता बिस्व सरमा के भी इस यात्रा के दौरान शाह के साथ जाने की संभावना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में मेघालय की यात्रा की थी और शिलांग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था।

दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर NIA का स्ट्रिक्ट एक्शन, किसी बड़े नेता पर हमले का टीम ने जताया शक

मुंबई के जाने माने भगोड़े व अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA ने रेड की है। जांच एजेंसी ने सोमवार को बीस से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने फरवरी 2022 में दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था।  NIA ने दाउद गैंग के नजदीकी और छोटा शकील के साले सलीम फ्रूट को अरेस्ट किया है। टीम ने सलीम के ठिकानों पर भी छापा मारा और उसे पूछताछ के लिए गई है। NIA को किसी बड़े नेता पर हमले का शक है।

एनआईए के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी से जुड़े लोग अवैध वसूली करते हैं। इसके जरिए एकत्रित राशि का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में किया जाता है।

गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, यूएपीए में केस दर्ज होने के अलावा दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गें, 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में भी आरोपी हैं।

NIA ने बोरिवली, सांताक्रूज, बांद्रा, नागपाड़ा, भिंडी बाजार, गोरेगांव, परेल, मुंब्रा और कोल्हापुर के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान मुंबई में कुछ तस्करों, हवाला ऑपरेटर्स, रियल एस्टेट कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ सीपीआईएम की याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इंकार

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में अवैध निर्माणों के अतिक्रमण पर एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ सीपीआईएम की ओर से दायर पर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है।स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी है।

शाहीन बाग में बुलडोजर पहुंचते ही माहौल गर्म हो गया। इससे पहले अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर गरजता, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्रवाई के पीछे वोट की राजनीति हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में किसी भी तरह की राहत के लिए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक दल यहां क्यों आए हैं, उन्हें हाईकोर्ट जाना चाहिए था।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए सोमवार को इलाके में भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौके पर तैनात किया गया था।  स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे इस कार्रवाई को गलत बताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत सीट से किया नामांकन, 31 मई को होंगे राज्य में उपचुनाव

उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा उपचुनाव के लिए चंपावत सीट से अपना पर्चा दाखिल किया हैं .चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा।

धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे। मुख्यमंत्री के इस नामांकन कार्यक्रम की तैयारियों को बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

मदन कौशिक जनता को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि चंपावत के उपचुनाव में कांग्रेस हताश है। उनकी घबराहट से साफ लग रहा है कि कांग्रेस ने हार मान ली है।

इस दौरान उनके साथ विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर रौतेला, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. समाजवादी पार्टी (सपा) ने मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट को प्रत्याशी बनाया है.

सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बनबसा से रोड-शो के जरिए चम्पावत जाएंगे, जहां विभिन्न जगहों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.

 

आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया नागपुर में नए आईआईएम परिसर का उद्घाटन व कहा ये…

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज रविवार को नागपुर में नए आईआईएम परिसर का उद्घाटन किया आईआईएम, नागपुर की स्थापना साल 2015 में की गई थी।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) का नागपुर अध्याय न केवल अकादमिक प्रशिक्षण मैदान का एक उत्कृष्ट केंद्र होना चाहिए, बल्कि यह परिसर में छात्रों के लिए जीवन मोल्डिंग अनुभव का मध्य बिंदु भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि आईआईएम नागपुर में पारिस्थितिकी तंत्र छात्रों में नौकरी तलाशने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनने की मानसिकता को बढ़ावा देगा।”

इधर राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आज राष्ट्रपति दहेगांव मौजा, एमआईएचए, नागपुर में IIM नागपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करने के लिए महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। साथ ही बयान में कहा गया है।

यह संस्थान छात्रों को ऐसी मानसिकता देगा, जिससे वे नौकरी करने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धमेंद्र प्रधान के अलावा महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत व सुभाष देसाई भी मौजूद रहे।