Saturday , November 23 2024

देश

चक्रवात ‘असानी’ ने इन राज्यों में मचाई तबाही, कही चल रही तेज़ हवाएं तो कही भारी बारिश का अलर्ट जारी

देश के दक्षिणी इलाकों में चक्रवात असानी का असर देखा जा रहा है।साइक्लोन के चलते 13 मई के तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है. इससे पहले आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि 9 से लेकर 12 मई तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया था.

अगले 48 घंटों में यह चक्रवात कमजोर हो जाएगा।IMD के मुताबिक साइक्लोन असानी का असर सबसे अधिक कार निकोबार से लगभग 610 किमी उत्तर-पश्चिम में, पोर्ट ब्लेयर से 500 किमी पश्चिम में, विशाखापत्तनम से 810 किमी दक्षिण-पूर्व और पुरी से 880 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में देखने को मिलेगा।

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य तक पहुंचने की संभावना है।

आईएमडी भुवनेश्वर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास के मुताबिक अगले 48 घंटों में यह चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन तब भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.

 

Champawat Bypoll: कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने आज दाखिल किया नामांकन

उत्तराखंड : चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार बनाई गई निर्मला गहतोड़ी आज बुधवार को नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल भी मौजूद रहे।

अब उपचुनाव को लेकर प्रचार की जंग छिड़ेगी। भाजपा और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जल्द केंद्र और प्रदेश के सियासी दिग्गज प्रचार में उतरेंगे।

चंपावत उपचुनाव को लेकर रण पूरी तरह से सज चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस की ओर से निर्मला गहतोड़ी ने बुधवार को नामांकन कराया है।

ह​रीश रावत ने कहा कि उन्हे भगीरथ भट्ट सहित स्थानीय नेतागणों ने राय दी है कि वे 20 तारीख के बाद जिस समय चुनाव-प्रचार उठान पर होगा, उस समय दो-तीन दिन के लिए चंपावत आएं।

माहरा ने उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है। समिति की कमान अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी को सौंपी गई है, जबकि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को संयोजक बनाया गया है।

दिल्ली द्वारका सेक्टर 3 में आज अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी, कई इलाकों में चला बुलडोजर

दिल्ली में शाहीन बाग और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बाद आज फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ हैं, आज  दिल्ली के द्वारका में बुलडोजर चल रहे हैं।

ईस्ट दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था तब लोगों की शिकायतें आनी शुरू हुई थी। लोगों को खुले रोड़ चाहिए। मंगलवार को हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाया था।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया और सड़को पर लगे दुकानों को खाली किया गया है। इस बुलडोजर अभियान का वहां के लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया है।

ऐसे में द्वारका के साथ साथ न्यू सीलमपुर में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। ऐसे में यह भी बात सामने आ रही है कि आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई और इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।इसके साथ ही आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी।

राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने दी ये प्रतिक्रिया

देश: राजद्रोह कानून को लेकर आज सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकीं हुई हैं.अलग-अलग राज्य सरकारों ने राजद्रोह क़ानून में मुक़दमा दायर करने का आधार बनाया.राजद्रोह कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

राजद्रोह कानून पर कोर्ट की रोक के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमने अपनी बातों को स्पष्ट कर दिया है और कोर्ट के सामने प्रधानमंत्री का इरादा भी बताया है।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान इस पूरे मामले में तीन अहम बातें कहीं :-

  • पहला – जब तक केंद्र सरकार क़ानून की समीक्षा नहीं कर लेती तब तक राजद्रोह क़ानून की धारा के तहत कोई नया एफ़आईआर दर्ज़ ना हो.
  • दूसरा – राजद्रोह क़ानून के तहत लंबित सभी मामलों में आगे कोई कार्रवाई ना हो.
  • तीसरा – इस धारा के तहत दर्ज़ मामले में जेल में बंद लोग ज़मानत के लिए कोर्ट जा सकते हैं.

राजद्रोह कानून पर कोर्ट की रोक के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हमने अपनी बातों को स्पष्ट कर दिया है और कोर्ट के सामने प्रधानमंत्री का इरादा भी बताया है। अब इसके बाद क्या होता है, ये मुझे नहीं पता लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि हमें कोर्ट का सम्मान करना चाहिए।”

मोहाली ब्लास्ट के CCTV फुटेज ने खोली पूरी गुत्थी, सफेद स्विफ्ट गाड़ी में नजर आया आरोपी

मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.वीडियो में एक सफेद रोशनी देख रही है. इस मामले की जांच में पुलिस को रॉकेट लॉन्चर भी बरामद हुआ है.

हमले के एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर सफेद स्विफ्ट गाड़ी में नजर आ रहे हैं.सफेद स्विफ्ट कार का इस्तेमाल मोहाली में खुफिया विभाग के दफ्तर में हमले में किया गया था. इसकी पहचान एक पुलिस अफसर ने भी की है.

मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमले में जिस आरपीजी का इस्तेमाल किया गया था, मंगलवार देर रात पुलिस ने उसका लॉन्चर बरामद कर लिया. माना जा रहा है कि इस रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड (आरपीजी) को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब पहुंचाया गया था. हमले में आरपीजी-22 के इस्तेमाल की संभावना है, जो रूस में बना है. इमारत के अंदर इसका प्रोजेक्टाइल पहले ही बरामद हो चुका है.

उत्तर प्रदेश: CM योगी ने प्रदेश के खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा, अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वालो को मिलेगा…

उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है।  उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी खिलाड़ियों को सरकार राजपत्रित अधिकारी  बनाएगी।

इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बड़ा फैसला लिया। योगी आदित्यनाथ सरकार दूसरे कार्यकाल की शुरुआत होते ही राज्य के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देने जा रही है।

यूपी के मूल निवासी खिलाड़ियों को योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ी सौगात मिलेगी। जिसके तहत अंतराराष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अब उत्तर प्रदेश में गैजेटेड पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है।

नौ विभागों के 24 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ‘उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली, 2022’ को स्वीकृति मिल गई है। इसके सहित कुल 12 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को नौ सरकारी विभागों के चिन्हित 24 राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति दी जाएगी।

मंत्रियों की कैबिनेट बैठक में अंतरराष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को गैजेटेड पदों पर नियुक्ति के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है। खिलाड़ियों की नौ विभागों में 24 पदों पर गैजेटेड अधिकारी के रूप में तैनाती होगी।

 

दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आज एचएएल कोरवा स्थित गेस्ट हाऊस पहुंची स्मृति ईरानी, कार्यकार्ताओं से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात की थी । ईरानी यूपी में दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आई हुई हैं।आज मंगलवार को उन्होंने  एचएएल कोरवा स्थित गेस्ट हाऊस पर कार्यकार्ताओं सहित लोगों से मुलाकात की।

इससे पहले उन्‍होंने सीएम आवास जाकर मुख्‍यमंत्री से शिष्‍टाचार भेंट की।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गौरीगंज के मनीपुर गांव में स्थित प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर बच्चों को पढ़ाया। करीब 15 मिनट बच्चों को पढ़ाने के बाद स्मृति ईरानी जयपुरिया स्कूल के उद्दघाटन कार्यक्रम में पहुंचीं।

इस दौरान अमेठी सांसद स्मृति ईरानी और निजी सचिव विजय गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता भी रहे मौजूद रहे।मुलाकात के बाद वह अमेठी के लिए निकल गईं। अमेठी में वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगी।

 

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को मिली बड़ी राहत !

भारतीय जनता पार्टी के जाने माने नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज ( मंगलवार) को बड़ी राहत मिली है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 5 जुलाई तक के लिए तजिंदर पाल सिंह की गिरफ्तारी पर अस्थाई रूप से रोक लगाईं है।

पंजाब पुलिस इस दौरान बग्गा के घर पर जाकर दो बार पूछताछ कर सकती है। भाजपा नेता के खिलाफ मोहाली जिला अदालत द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के मामले में हाईकोर्ट ने छह जुलाई तक इस वारंट का पालन न करने का आदेश दिया है।

इस दौरान पंजाब सरकार भी भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकेगी। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को यह छूट दी है कि 6 जुलाई तक पुलिस बग्गा के घर जाकर दो बार पूछताछ कर सकती है।

हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को इस दौरान मोहाली कोर्ट में चालान पेश न करने का भी आदेश दिया है।खास बात है कि इससे पहले भी उच्च न्यायालय ने मध्य रात्रि में हुई सुनवाई के दौरान बग्गा की गिरफ्तारी पर 10 मई तक रोक लगा दी थी।

आज न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मंगोलपुरी में पहुंचा एसडीएमसी का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने का काम किया शुरू

दिल्ली में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज़ हो रही हैं वही जहांगीरपुरी से शुरू हुआ बुलडोजर आज मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक जा पहुंचा।

आज चल रही एसडीएमसी की कार्रवाई की खास बात ये है कि यहां शाहीन बाग की तरह लोग विरोध के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं। बल्कि लोग अपने घरों में खड़े होकर बुलडोजर की कार्रवाई देख रहे हैं।

शाहीन बाग के बाद मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी में अतिक्रमण विरोधी विध्वंस अभियान चलाया जा रहा है।  मंगोलपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई खत्म हो चुकी है जबकि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भारी सुरक्षा बल के बीच कार्रवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि मंगोलपुरी में 90 प्रतिशत अतिक्रण लोगों ने पहले ही हटा लिया था और जो बच गया था वह निगम ने हटाया.कार्रवाई की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत ने इसे रोकने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गृह मंत्री ने गुवाहाटी में रैली को संबोधित करते हुए कहा-“असम सरकार को मैं कोविड मैनेजमेंट…”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  दो दिवसीय असम के दौरे पर हैं। गुवाहाटी में रैली के दौरान आज (मंगलवार) जहां एक तरफ अपनी सरकार की तरफ से किए गए वादों को पूरा करने का दावा किया व सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं.

संबोधन से पहले शाह ने असम पुलिस को ‘प्रेसिडेंट कलर अवार्ड’ भी दिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि असम पुलिस और राज्य की जनता को बधाई दी। उन्हें ये भी कहा की “अपने घर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह हमारा काम है. ”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि असम सरकार को मैं कोविड मैनेजमेंट की भी बधाई देता हूं. टीका आने से पहले ऑक्सीजन से लेकर सारी सुविधाओं की व्यवस्था करना और टीका आने के बाद जंगल हो या पहाड़ी क्षेत्र, गांव हो या शहर, टीकाकरण अभियान यहां सफल हुआ है. कोविड के खिलाफ असम ने मजबूती से लड़ाई लड़ी है.

शाह ने कहा कि आजादी के समय असम पुलिस बल की संख्या 8 हजार थी और आज असम पुलिस की संख्या 70 हजार से भी ऊपर उठी है 2014 में असम में हमारे पास सिर्फ 5 सीटें थीं. 2016 में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ा. तब 30% सीटें जीतकर 60 सीटों के साथ हमने सरकार बनाई