Saturday , November 23 2024

देश

लाउडस्पीकर विवाद में भडकी महाराष्ट्र की राजनीति, आदित्य ठाकरे ने बनाई राम मंदिर के दर्शन करने की योजना

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ ठाकरे परिवार के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मामला अयोध्या और भगवान राम से जुड़ा है।  दो महीने में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे अयोध्या में राम मंदिर का रुख करने वाले हैं।

उद्धव के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी 10 जून को राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए जाने की घोषणा कर दी है।
दोनों ही नेताओं ने एलान किया है कि वे अयोध्या में राम जन्मभूमि जाएंगे और रामलला का आशीर्वाद हासिल करेंगे।

शिवसेना ने तो आदित्य के स्वागत के लिए अयोध्या में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। उनके दौरे को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह राजनीति का मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारे धर्म का मुद्दा है।

राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या की यात्रा करने का ऐलान किया तो आदित्य ने चाचा राज ठाकरे के ऐलान के बाद कहा कि वह भी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर जाएंगे।

17 मई से ब्रिटिश संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी देवी काली की मूर्ति, कुमारतुली में की गई तैयार

कुमारतुली में तैयार की गई देवी काली की एक छवि 9 मई से लंदन के प्रतिष्ठित ब्रिटिश संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी। मां काली की फाइबर से बनी पांच फुट लंबी मूर्ति 17 मई से ब्रिटिश संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी।

यह ‘देवी – विश्व विश्वास में महिला शक्ति’ नामक एक प्रदर्शनी का हिस्सा होगी जो ‘आध्यात्मिकता में महिला प्रतिनिधित्व’ का पता लगाएगी। और यह स्त्रीत्व, लिंग और धर्मनिरपेक्ष सत्ता पर सांस्कृतिक विचारों को कैसे प्रभावित करता है’।

ब्रिटिश संग्रहालय जल्द नारी शक्ति से जुड़े चेहरे दिखाने के लिए दुनियाभर से मूर्तियों, पवित्र वस्तुओं और कलाकृतियों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है।

छह फीट लंबी फाइबर ग्लास की मूर्ति, वजन 68 किलोग्राम, जनवरी में कुमारतुली कारीगर कौशिक घोष द्वारा बनाई गई थी और ब्रिटिश संग्रहालय की एक संयुक्त समिति और कैमडेन दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों की देखरेख में लंदन ले जाया गया था। परियोजना।

भारतीय वैज्ञानिको की नई पहल, माइक्रोप्लास्टिक को खत्म करने के लिए डीबीटी ने बनाई ये योजना

भारतीय वैज्ञानिक माइक्रोप्लास्टिक को हमेशा के लिए नष्ट करने का के नया रास्ता खोजेंगे।माइक्रोप्लास्टिक हमारे चारों ओर फैला हुआ है, चाहे वह पीने का पानी हो, खाना हो या जिस हवा में हम सांस लेते हैं उसमें भी यह समाहित है।

डीबीटी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि जैविक प्रक्रियाओं के जरिए माइक्रोप्लास्टिक की समस्या से भारत सहित पूरी दुनिया को छुटकारा दिलाया जा सकता है।

प्लास्टिक के छोटे कण इंसान की सेहत के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं, इस पर फिलहाल कई अध्ययन चल रहे हैं लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह सूक्ष्म कण फेफड़ों में बने रह सकते हैं और उन्हें डैमेज कर सकते हैं। इससे फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों में गंभीरता पैदा हो सकती है।

ऐसा माना जाता है कि यह कण फेफड़ों में लंबे समय तक रह सकते हैं और इससे फेफड़ों में सूजन हो सकती है।विशेषज्ञों ने एक अध्ययन में बताया है कि रोजाना इस्तेमाल होने वाली किन चीजों से खून और फेफड़ों में माइक्रोप्लास्टिक्स भर जाते हैं।

प्लास्टिक की तरह उसके छोटे टुकड़े भी वर्षों तक नष्ट नहीं होते हैं। इस योजना पर काफी समय से काम चल रहा है। हाल ही में इस प्रोजेक्ट का समय भी बढ़ाया गया। इससे अधिक से अधिक शोधार्थियों के साथ अध्ययन आगे बढ़ाया जा सकेगा।

जेल की सजा काट रहे आजम खां की नहीं थम रही मुश्किलें, सीतापुर की जेल में पहुंचा एक और वारंट

उत्तर प्रदेश : सीतापुर में स्थित जेल में सजा काट रहे समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां की मुश्किलें बढती नजर आ रही हैं .ऐसे में आजम खान के खिलाफ एक और वारंट सीतापुर जेल में पहुंचने के बाद उनकी परेशानियां एक बार फिर बढ़ गई हैं.

2020 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद जांच के बाद आजम खान की पत्‍नी तंजीन फात्मा के खिलाफ 420 में मुकदमा दर्ज हुआ. यही नहीं, इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट लगा दी गयी थी.

बाद में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसकी दोबारा जांच की मांग की थी. दोबारा जांच में नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट गलत निकला है.सपा नेता आजम खां 27 फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला भी बंद थे, लेकिन वह दोनों जमानत पर रिहा होकर घर जा चुके हैं।

आजम खां अभी भी जेल में ही हैं। उन पर कुल 87 मामले थे। 86 मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है। एक मामले में जमानत न मिलने से उनकी रिहाई नहीं हो सकी है।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गरमाई राजनीति, शशी प्रताप सिंह ने मुस्लिम समुदाय से की ये बड़ी अपील

उत्तर प्रदेश, वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम फिलहाल रुक गया है. मुस्लिम पक्ष के लोगों ने सर्वे करने ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची टीम के सदस्यों को सर्वे करने के लिए मस्जिद परिसर के अंदर नहीं जाने दिया.

 आज सुबह समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने एक बयान जारी कर चौंका दिया। उन्होंने मुस्लिम समाज से ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदू पक्ष को सौंप देने की अपील की है।

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में हिन्दू पक्ष की तरफ से 5 वादी में से एक राखी सिंह कल (सोमवार) अपना केस वापस लेंगी, हालांकि हिन्दू पक्ष का कहना है कि बाकी 4 वादी अपने रुख पर कायम हैं और वो केस चलाएंगी.

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के नेता शशी प्रताप सिंह ने बयान जारी कर बताया कि बाबा विश्वनाथ मंदिर के बगल में बना हुआ ज्ञानवापी मस्जिद वास्तव में कभी मंदिर था। इस मस्जिद को ध्यान से देखें तो यह साफ दिखाई देता है कि किसी जमाने में मंदिर का ऊपरी हिस्सा को तोड़कर मस्जिद का ढांचा बनाया गया है।

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी हुए ढेर, लश्कर-ए-तयैबा के थे सदस्य

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुबह  सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों में से एक की पहचान पाकिस्तान निवासी के रूप में हुई है.

आतंकियों ने हमला कर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी।दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा के सदस्य थे. आज सुबह जिले के देवसर के चेयन में आतंकियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी घेराबंदी की थी.

इसके बाद से लगातार गोलीबारी जारी थी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने इलाज के दौरान देर शाम अस्पताल में दम तोड़ दिया।  पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन 112 में ड्राइवर के रूप में तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक यहां दंवर ईदगाह के गुलाम रसूल डार का बेटा गुलाम हसन डार PCR में ड्यूटी पर जा रहा था. तभी आज सुबह आतंकवादी ने उस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8.50 बजे की है। बाइक से जा रहे कांस्टेबल गुलाम हसन को आतंकियों ने सफाकदल इलाके में आइवा पुल के पास निशाना बनाकर गोली मारी।

देश के इन सभी राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, चक्रवाती तूफान असानी से आ सकती हैं तबाही

साल का पहला चक्रवात दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी बारिश होने की आशंका है।इससे पहले 2020 में अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और फिर 2021 में यास तूफान ने ओडिशा को प्रभावित किया था।

इस दौरान कई राज्यों में 45 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। वहीं तूफान के कारण कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना बन रही है।

रविवार तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर 65 से 75 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ एक दबाव में बदल जाएगा। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि आगामी सोमवार को चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है।

भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में बदलकर भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ सकता है।

बीआरओ के 63वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने लिया हिस्सा कहा-“BRO ने अटल सुरंग का निर्माण करके…”

BRO Foundation Day: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, पिछले छह दशकों से सीमा सड़क संगठन सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास का एक मजबूत स्तंभ बना हुआ है। सीमा सड़क संगठन ने अटल सुरंग का निर्माण करके पूरी दुनिया को अपना इंजीनिरिंग कौशल दिखाया। उन्होंने कहा मानव सभ्यता की यात्रा के लिए सड़कों काफी महत्वपूर्ण होती हैं।

राजनाथ ने कहा कि हम उत्तरी क्षेत्र में चीनी उपस्थिति से अवगत हैं। वे कुशल निर्माण तकनीकों के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में तेजी से पहुंचने की कोशिश करते हैं। बीआरओ को समानांतर में काम करना चाहिए और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए। सरकार इस दिशा में बीआरओ को सहयोग दे रही है।

राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बीआरओ की सराहना करते हुए कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना सरकार की व्यापक रक्षा रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है।

चेन्नई पुलिस की कस्टडी में हुई 25 साल के एक युवक की मौत, मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी क्राइम ब्रांच

तमिलनाडु पुलिस ने चेन्नई में 25 साल के एक युवक की हिरासत में मौत के मामले ने सभी को हैरान कर दिया हैं इतना ही नहीं, राज्य की क्राइम ब्रांच न  देर रात चेन्नई के 2 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

अपराध जांच विभाग की क्राइम ब्रांच रात मुनाफ और पुनराज नामक सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया।युवक वी. विग्नेशको 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उसकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी गई है।

विग्नेश की मौत के बाद उसके भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया था। उसके भाई का कहना था कि उन्हें चुप रहने के लिए पुलिस ने एक लाख रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विग्नेश के शरीर पर 13 घाव के निशान पाए गए थे।

शुक्रवार को सीबी-सीआईडी के समक्ष उक्त दो जवानों समेत नौ पुलिसकर्मी जांच के लिए पेश हुए थे। जांच के बाद मुनाफ और पुनराज को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा मामले में आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने टाली सुनवाई, मंगलवार को होगी बहस

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा  की गिरफ्तारी  के बाद का सियासी ड्रामा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब लाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई मंगलवार तक टाल दी गई है।

भले ही बग्गा की दिल्ली में अपने घर में वापसी हो गई है लेकिन अब यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में है.  दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे एएसजी सत्य पाल जैन ने बताया कि यह एक अलग बेंच का मामला था इसलिए मामले की मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी।

पंजाब सरकार द्वारा अर्जी दाखिल करते हुए हाईकोर्ट को बताया गया था कि बग्गा के खिलाफ केजरीवाल को लेकर टिप्पणी के चलते एफआईआर दर्ज की गई थी। इस एफआईआर को खारिज करने की मांग को लेकर बग्गा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

हरियाणा पुलिस द्वारा पंजाब पुलिस के जवानों की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने अपने हलफनामे में कहा है कि पंजाब पुलिस कर्मियों को डिटेन नहीं किया गया था.