Monday , November 25 2024

देश

घर के पास कब्रिस्तान में दफनाया गया सैयद अली शाह गिलानी का शव, जानिए इनसे जुडी कुछ ख़ास बातें

पाकिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के शव को उनकी इच्छा के अनुसार उनके आवास के पास एक मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों व रिश्तेदारों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद रहे।

पाकिस्तान ने सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने पिछले साल अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए पाकिस्तान से नवाजा था. सोपोर में प्रारंभिक शिक्षा पाने वाले गिलानी आगे की पढ़ाई के लिए लाहौर चले गए. वहां, उन्होंने कुरान का अध्यन किया और जब कश्मीर लौटे तो अध्यापक बन गए. इसी दौरान वो जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के संपर्क में आए. बाद वो इसके प्रमुख कार्यकर्ता बन गए.

अधिकारियों ने कहा कि गिलानी के शव को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मस्जिद के कब्रिस्तान में दफनाया गया है। उनके करीबी सहयोगियों ने बताया कि गिलानी ने हैदरपोरा की मस्जिद में दफनाए जाने की इच्छा जताई थी। लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए पूरी घाटी में सख्त प्रतिबंध लगाए गए।

अफवाहों और फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बीएसएनएल के पोस्टपेड कनेक्शन और इंटरनेट को छोड़कर मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गईं।

उत्तर प्रदेश में इन 27 जिले ने कोरोना से जीती जंग, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.7 फीसदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश के 27 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.7 फीसदी हो गया है. राहत की बात ये भी रही कि किसी भी जिले में कोरोना के नए आकड़े दोहरे अंक में नहीं आए.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 20 रोगी ठीक हो चुके हैं, इस प्रकार कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,86,276 पहुंच गयी है. इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,08,106 नमूनों की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 7,25,27,053 नमूनों की जांच की गयी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, कोरोना से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,825 तक पहुंच गया है. वहीं, 19 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,351 पहुंच गयी है.

 

Tokyo Paralympics 2020: डीएम सुहास एलवाई ने कर दिखाया बड़ा कारनामा, जिसे देख लोग हुए हैरान

 टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा कारनामा किया है. डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी को धूल चटा दी. सुहास एलवाई ने इस तरह अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है.

सुहास देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा लिया है। कोरोनाकाल में उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां थी। इस दौरान उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी तैयारी के लिए भी समय निकाला और अब देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले सुहास ने ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) में हिस्सा लिया था।

यहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था और उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 3 हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग के आधारा पर उन्हें टोक्यों ओलंपिक में खेलने का मौका मिला।

डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी निकलास जे पॉट 2-0 से सीधे सेटों में हराया. पहले मैच में ही सुहास एल यथिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज यथिराज ने जे पॉट को 21-9 और 21-3 से हराकर आसानी से अगले राउंड में जगह बनाई.

हैवान पति ने अपनी ही पत्नी का सिर काटकर उसे उतारा मौत के घाट, मिली आजीवन कारावास की सज़ा

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कछपुरा मोहल्ले में पत्नी की सिर काटकर हत्या के आरोपी पति को जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने दोषी पाया है।   पति ने हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

एत्मादपुर के मोहल्ला सत्ता निवासी शांति देवी की शादी घटना से 15 साल पहले कछपुरा निवासी नरेश उर्फ लाला से हुई थी। आरोपी पति नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था। नरेश शराब पीने का आदी था।

आरोपी नरेश अपनी पत्नी शांति देवी को चार बच्चों के सामने दूसरे कमरे में घसीटकर ले गया था। इसके बाद बांक से पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया था।

इस मामले में शांति देवी के पिता चोब सिंह ने थाना एत्माददौला में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें पति नरेश, ससुर ठाकुरदास, सास मुन्नी देवी और देवर को नामजद किया। कोर्ट साक्ष्य के आधार पर नरेश को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Tokyo Paralympics: क्या बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मैडल दिला पाएंगी प्राची यादव, देखें यहाँ

भारत की प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गईं। बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। उनके अलावा तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे।  अलावा महिला एकल मुकाबले में भी पारुल की हार हुई। उन्हें चीन की खिलाड़ी चांग ने 2-0 से शिकस्त दी।

आज भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। नौवें दिन भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिंट, ताइक्वांडो और शॉटपुट स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

महिलाओं की मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और पारुल परमार को विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी हुईहुइ और चेंग ने सीधे सेटों में हरा दिया। चीन की खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। अब भारतीय जोड़ी अपना अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को खेलेगी।

सहायक लाइब्रेरियन के पदों पर करनी हैं नौकरी, तो ऐसे करे घर बैठे आवेदन

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद ने सहायक लाइब्रेरियन के पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

पद का नाम- सहायक लाइब्रेरियन

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 22 – – 9 -2021

स्थान- अहमदाबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है

जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आज ही आवेदन

कर्मचारी राज्य बीमा निगम हरियाणा ने जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया हैं।

पद का नाम- जूनियर रेजिडेंट

कुल पद – 16

साक्षात्कार – 6-9-2021

स्थान- फरीदाबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस , एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 6-9-2021 साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

भरथना प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुँ०महेश सिंह कुशवाह ने अपने पद से त्यागपत्र दिया

अरुण दुबे

भरथना

प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशवाह ने बताया कि व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना त्यागपत्र जिला अध्यक्ष/महामंत्री  को भेज दिया है,साथ ही भरथना क्लब की पूरी इकाई को भंग कर दिया,उन्होंने अध्यक्ष से स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

नगर के मोहल्ला मोतीगंज मे श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा गोगा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व केक काटकर बाबा की पूजा अर्चना की गई

अरुण दुबे

भरथना

नगर के मोहल्ला मोतीगंज मे श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा गोगा जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया व केक काटकर बाबा की पूजा अर्चना की गई ।

जन्मोत्सव के दौरान मनोज पोरवाल  , पूर्व(चेयरमैन), बाके बिहारी पोरवाल ,अनिल पोरवाल ,गुल्ली पोरवाल ,आलोक (रवि)पोरवाल,टिल्लू वर्मा,राजू सर, सौरव,अमित,तनू आदि मौजूद रहे।।

फोटो

स्थानीय ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय विधायिका सावित्री कठेरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 215 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी

अरुण दुबे

भरथना

श्रीमती कठेरिया ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब बगैर आवास के न रहे साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत फ्री गैस चूल्हा व सिलेंडर , फ्री राशन वितरण , बिजली कनेक्शन आदि के बारे में बताया । लाभार्थियों में कुशगवां वादशाहपुर की कुंती देवी ,सुनीता ,गायत्री , देवेश कुमार थरी गांव कीभारती देवी , विमला देवी अदलीपुर की अनिता समूहों की प्रेमा देवी , भरत सिंह आदि शामिल रहे । वितरण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा , एडीओ पंचायत प्रशांत कुमार पोरवाल , मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी , महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह गौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।