Saturday , November 23 2024

खेल

95 साल की उम्र में सुनील गावस्कर की मां मीना गावस्कर का हुआ निधन

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मां मीना गावस्कर का 95 साल की उम्र में 25 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। गावस्कर भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में ढाका में कमेंट्री कर रहे थे, और टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने अपनी ड्यूटी जारी रखी।

पूरे क्रिकेट जगत से गावस्कर की मां को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। आईपीएल के 15वें सीजन के नॉकआउट मैचों के लिए गावस्कर कमेंट्री करने नहीं पहुंचे पाए थे, क्योंकि उस समय भी वह अपनी बीमार मां को देखने चले गए थे। बचपन में गावस्कर अपनी मां के सहयोग के साथ अभ्यास किया करते थे।

गावस्कर बाद में अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन गए और खेल के टेस्ट प्रारूप में भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक बन गए। उस युग में जहां हेलमेट एक सहायक नहीं था, गावस्कर ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अविश्वसनीय तेज आक्रमणों का सामना करते हुए निडरता के साथ खेल खेला।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल ने किया ये खुलासा

 टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की फॉर्म  इन दिनों उनका साथ नहीं दे रही है। साल 2022  के ज्यादातर मैचों में केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए। सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपने खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।केएल राहुल  कहा, ‘हर प्रारूप एक चुनौती है। लेकिन आप कितनी जल्दी इस प्रारूप में ढल जाते हैं, यह एक चुनौती है जो मुझे रोमांचित करती है। जाहिर तौर पर इस सीरीज  में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैं इसे स्वीकार कर सकता हूं। ”

इसके साथ ही केएल राहुल ने बातचीत के दौरान भारत के बिजी शेड्यूल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ियों के लिए हमारा शेड्यूल काफी टाइट है, जो सभी फॉर्मेट खेलते हैं और बहुत जल्दी इसके अभ्यस्त हो जाते हैं। लेकिन यह हमारे लिए चुनौती है।

आईपीएल 2023 की नीलामी में 2.6 करोड़ की रकम पाने वाले इस खिलाडी ने इरफान पठान को लेकर कहा ये…

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 की नीलामी के बाद विव्रांत शर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं। जम्मू और कश्मीर के 23 वर्षीय इस खिलाड़ी पर नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बोली युद्ध किया.

नीलामी को लाइव देख रहे शर्मा ने कबूल किया कि उन्हें आईपीएल टीमों में से किसी एक द्वारा चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलेगी

विव्रांत शर्मा ने कहा,”जब इरफान सर 2018 में जम्मू-कश्मीर आए थे, तो हमारा उनके साथ एक कैंप था। उन्होंने उन खिलाड़ियों को बुलाया, जिन्हें वह पसंद करते थे और विशेष रूप से मुझे बताया कि तुम्हारे में एक चिंगारी है।”

उन्होंने कहा कि अगर तुम कड़ी मेहनत करते हो तो भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बन सकते हो। अगर आप इतने बड़े खिलाड़ी से तारीफ सुनते हैं, तो अच्छा लगता है और आपको बेहतर करने का आत्मविश्वास मिलता है।”

विव्रांत ने कहा  उनका सभी ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन रहा था।  उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ खेलने की संभावना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका बंधन विशेष था, क्योंकि वे जम्मू के क्रिकेट सर्कल में एक साथ खेलकर बड़े हुए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान ने इन तीन खिलाडियों को दी टेस्ट टीम में जगह

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मीर हमजा, साजिद खान और शाहनवाज दहानी को शामिल किया है।

अफरीदी ने कहा, “हमने टीम पर अच्छी चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि मैच में 20 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए हमें अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है।

अफरीदी ने इसी के साथ कहा ‘मुझे विश्वास है कि तीन अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्पों को शामिल करने से बाबर आजम को पहले टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम को मैदान में उतारने के अधिक मौका मिलेंगे।’

इस सीरीज में मेजबान टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान WTC फाइनल की रेस में भी काफी पिछड़ गया है।शाहनवाज धानी इन तीनों में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, वहीं साजिद ने हाल ही में इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी।

अश्विन और श्रेयस की जोड़ी ने फिर दिखाया कमाल, छीनी बांग्लादेश से जीत

र अश्विन और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मझधार में फंसी टीम इंडिया की नाव को निकाल दिया और बांग्लादेश के खिलाफ हाथ से जाते दिख रहे मुकाबले में मिलकर भारत को 3 विकेट जीत दिला दी.

केएल राहुल की अगुआई में भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था और उसके पास वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का यही मौका था, मगर तीसरे दिन एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा था.

145 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 74 रन पर ही गंवा दिए थे. मुकाबला बुरी तरह से फंस गया था और ऐसे समय में अय्यर और अश्विन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. दोनों के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी हुई.

मेजबान की पहली पारी को भारत को 227 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद भारत ने 314 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था, भारतीय टीम आखिरी दिन पहले सेशन में अय्यर और आर अश्विन की साझेदारी की बदौलत हासिल कर लिया.

आईपीएल की नीलामी में सैम करन बने सबसे महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स इलेवन ने खरीदा

आईपीएल की नीलामी में सैम करन सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। सैम को पंजाब किंग्स इलेवन ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा है।  उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी।

 इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन पर भी जमकर नोटों की बारिश हुई है। इसमें चौंकाने वाला नाम दक्षिण अफ्रीका के रीली रूसो का है जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला जबकि उनकी भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी।वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं

उन्हें लखनऊ जायंट्स की टीम ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा है। निकोलस पूरन हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। 2 करोड़ की बेस प्राइस पर उनकी बोली लगी और पंजाब किंग्स इलेवन ने 18.50 करोड़ में सैम करन को अपने पाले में कर लिया। सैम पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें यह ईनाम मिला।

लवलीना बोरगोहेन ने शानदार जीत के साथ महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन ने शुक्रवार को भोपाल में शानदार जीत दर्ज करते हुए यहा जारी छठी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए असम की मुक्केबाज ने 75 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मैच में ओडिशा की पूजा नायक को आसानी से हरा दिया। लवलीना के लगातार हमले और शक्तिशाली मुक्के उनके प्रतिद्वंद्वी के लिए बहुत मजबूत साबित हुए।  बाउट के पहले राउंड में कुछ ही पलों के बाद रेफ़री ने मैच रोक दिया।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड  की 2016 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठर ने भी कर्नाटक की दिव्यानी के खिलाफ वाकओवर दिए जाने के बाद 57 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

तमिलनाडु की एस. कलाइवानी अंतिम-8 बर्थ हासिल करने वाली अन्य मुक्केबाज हैं। उन्होंने 48 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान की स्वाति आर्य को एकतरफा अंदाज में 5-0 के अंतर से हराया।

अस्पतालों से श्मशान तक..लाशें ही लाशें, चीन से आ रही ऐसी डरावनी तस्वीरें

कोरोना के चलते चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां अस्पतालों में लोग फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग दवा कंपनियों की फैक्ट्रियों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।

यहां तक कि शवों का 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जाने के बाद भी लंबी वेटिंग है। चीन के ज्यादातर मेडिकल स्टोर में ब्रुफेन के अलावा बुखार की दूसरी और दवाईयों की भारी कमी हो गई है।

चीन में अब कोरोना शहरी इलाकों से देहाती आबादी में भी फैलने लगा है।  कोरोना के लगातार बढ़ते केस और बिगड़ते हालातों पर चीन की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। हालात ये हैं कि चीन के अस्पतालों में खून की भी भारी कमी देखी जा रही है।

लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में नींबू खरीद रहे हैं। चीन ने अपनी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन जिस तरह से वहां कोरोना विस्फोट हुआ है.

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को लेकर अभी अभी आया बड़ा हेल्थ अपडेट…

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की हालत एक बार फिर गंभीर हो गयी है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा. उम्मीद है क्रिसमस के मौके पर भी वह अस्पताल में ही रहेंगे.

पेले पर निगरानी रख रही मेडिकल टीम का कहना है कि उनका कैंसर बढ़ गया है और इसकी वजह से उनकी लीवर और किडनी पर भी असर पड़ रहा है. उनका उचित उपचार किया जा रहा है, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा.

साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 82 वर्षीय पेले को गुर्दे और हृदय रोग की वजह से अधिक देखभाल की आवश्यकता है. जब उनकी मेडिकल टीम ने कीमोथेरेपी उपचार का पुनर्मूल्यांकन किया था.

कैंसर का पता चलने के बाद सितंबर 2021 में कोलन ट्यूमर को हटाने के लिए पेले की सर्जरी की गयी थी, उसके बाद से उन्हें कीमोथेरेपी दी जा रही है. इस महीने की शुरुआत में, पेले की बेटियों केली नैसिमेंटो और फ्लाविया अरांतेस ने उनके फैंस को एक संदेश दिया था.

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 227 रन पर किया आउट

 उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लेकर बांग्लादेश को गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 227 रन पर आउट कर दिया जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए।

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश ने 25 रन देकर चार, अश्विन ने 71 रन देकर चार और 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर दो विकेट लिए। बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट 14 रन के अंदर गंवाए।

पहली बार बांग्लादेश ने विकेट के पीछे कैच के लिए विश्वसनीय अपील पर तीसरे अंपायर की मदद ली जबकि दूसरी बार शाकिब अल हसन की गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन इस बार भी भाग्य राहुल के साथ रहा।

बांग्लादेश ने पहले सत्र में दो विकेट खोकर 82 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में उसने तीन विकेट खोए । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने दो मैचों के बीच 118 मैच में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।