Sunday , November 24 2024

खेल

West Indies के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा के खिलाफ दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते सोमवार को सेंट किट्स में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को चार गेंद शेष रहते पांच विकेट से बड़ी हार मिली.

भारत की ओर से रोहित शर्मा  टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह 8वां मौका था जब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे.

रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में केएल राहुल  का का नाम आता है. केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में 4 बार में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.इसी के साथ ही कैरेबियन टीम ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ा जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे.

मैच की बात करें तो दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टीम इंडिया 19.4 ओवर में 138 रनों पर ही सिमट गई.क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान के ही नाम दर्ज है. शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 2007 से अबतक 130 टी20 मुकाबले खेलते हुए 122 पारियों में 32.17 की औसत से 3443 रन बनाए हैं.

तीन टी 20 मैच की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने मारी बाज़ी, 2-1 से हासिल की बड़ी बढ़त

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी 20 मैच की सीरीज  ख़त्म हुई. टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को 90 रनों के बड़े अंतर से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बटलर का यह फैसला गलत साबित कर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।रिज़ा हैंड्रिक्स ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 50 गेंदों पर 9 चौको की मदद से 70 रन की पारी खेली

उनका अच्छा साथ देते हुए एडिन मारक्रम ने भी 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने 3 विकेट लिए।साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीत पाया है। जब से इयोन मॉर्गेन ने संन्यास लिया है तबसे बटलर इंग्लैंड की 4 सीरीज में कप्तानी कर चुके है बोर चारो सीरीज में इंग्लैंड को हार मिली है।

इसके बाद हेंड्रिक्स ने रोसो (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 और मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। कप्तान मिलर ने अंत में 9 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के लिए आई बुरी खबर, इस ऑलराउंडर प्लेयर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह घोषणा राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस की नौ विकेट की हार के बाद हुई।

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की।डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर एक लंबा बयान पोस्ट किया।

डॉटिन ने ट्विटर पर लिखा: ” क्रिकेट हमेशा से मेरा जुनून रहा है। हालांकि, जब आग जलता है, किसी को अपनी प्रतिबद्धता का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए समय निकालना पड़ता है। मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आई हैं, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा है,  वर्तमान माहौल और टीम का माहौल मेरे पनपने और राज करने की मेरी क्षमता के अनुकूल नहीं है। जोश।”

डॉटिन ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं। वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एम्मा मैककॉन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता अपना 11वां गोल्ड मेडल

ऑस्ट्रेलियाई स्विमर एम्मा मैककॉन ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा। 28 वर्षीय खिलाड़ी का बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में यह तीसरा गोल्ड मेडल है।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पदक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की, रग्बी सेवन्स, जिम्नास्टिक, तैराकी और ट्रैक साइक्लिंग में नौ स्वर्ण के साथ देश के कुल स्वर्ण को 22 स्वर्ण तक ले गया – दूसरे स्थान पर मेजबान देश इंग्लैंड से दोगुना।

पांच बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मैककॉन ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई तैराकों इयान थोर्प, सूसी ओनील और लीसेल जोन्स के कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गए सर्वाधिकगोल्ड मेडल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

सैंडवेल एक्वेटिक्स सेंटर में एक शानदार प्रदर्शन में, एरियन टिटमस ने महिलाओं की 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में सबसे तेज़ दौड़ पूरी की और ऑस्ट्रेलियाई रिले टीम मैडी विल्सन, किआ मेलवर्टन और मोली ओ’कैलाघन को सात मिनट और 39.29 सेकंड में विश्व-रिकॉर्ड में स्वर्ण पदक दिलाया।

CWG2022 ‘सुपर संडे’: क्या हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम हरा पाएगी पकिस्तान को ?

कॉमनवेल्थ गेम्स की क्रिकेट स्पर्धा में आज पाकिस्तान और भारत  के बीच घमासान मुकाबला होना है.आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथों पाकिस्तान का पलड़ा इसलिए कमजोर दिखाई दे रहा है इसके संकेत इनके बीच खेले पिछले T20I मुकाबलों से भी मिल रहे हैं.

हर किसी की नज़रें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर हैं, हर किसी को उम्मीद है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में यहां टीम इंडिया जबरदस्त जीत हासिल करेगी.दोनों टीमों के बीच अब तक 11 T20I मुकाबले हुए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में ही पाकिस्तानी महिलाएं जीत सकी हैं. यानी 9 में बाजी हिंदुस्तान की रही है.

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाले इस मैच में सभी की नज़रें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्हें बढ़िया शुरुआत तो मिली, लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं. भारतीय टीम अगर आज पाकिस्तान को मात देती है तो उसके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

भारत की स्क्वॉड: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया

पाकिस्तान की स्क्वॉड: इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, बिस्माह मरूफ, निदा डार, ए. रियाज़, आयशा नसीम, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन, ऐमान अनवर, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, गुल फिरोज़ा

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, अबतक खाते में आए चार पदक

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पहले दिन भारत को कोई पदक नहीं मिला था, लेकिन दूसरे दिन विटलिफ्टिंग में देश को चार पदक मिले। चारो पदक वेटलिफ्टिंग में ही आया है. जिसमें मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. जबकि संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता.

शुरुआत रजत के साथ हुई फिर कांस्य आया और मीराबाई ने स्वर्ण की चाहत भी पूरी कर दी। बिंदियारानी ने रजत के साथ ही दिन का अंत किया। देश को पहला पदक दिलाने वाले संकेत ने कहा कहा भारत की आजादी को 75 साल पूरे हो चुके हैं।  उन्होंने अपना रजत पदक देश के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया।

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का तीसरे दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है

तैराकी: पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई – हीट 3: साजन प्रकाश (3.07 बजे) पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट 6: श्रीहरि नटराज (3.31 बजे)

जिमनास्टिक: पुरुषों का ऑल-अराउंड फ़ाइनल: योगेश्वर सिंह (दोपहर 1.30 बजे)

बैडमिंटन: मिश्रित टीम क्वार्टर फ़ाइनल: रात 10 बजे से महिला टी20

क्रिकेट: भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 3.30 बजे)

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. वहीं संकेत महादेव ने सिल्वर गुरूराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

 

Commonwealth Games 2022: बिंदियारानी देवी ने वूमेन वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को चौथा मेडल हासिल हुआ है. बिंदियारानी देवी  ने वूमेन वेटलिफ्टिंग में भारत  को सिल्वर मेडल दिलाया है.23 साल की मणिपुर की इस वेटलिफ्टर ने महिलाओं के 55 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता.

बिंदियारानी ने स्नैच में 86 का स्कोर किया,  क्लीन एंड जर्क में 116 का स्कोर बनाया. उन्होंने कुल 202 किलो का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल को अपना नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का चौथा मेडल है.

जीतने के बाद बिंदियारानी ने  कहा, ‘मैं पहली बार कॉमनवेल्थ गेम में खेली सिल्वर मेडल जीतकर खुश हूं. आज मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी. हालांकि, मेरे हाथ से गोल्ड फिसल गया. जब मैं पोडियम पर थी, तब सेंटर में नहीं थी. अगली बार ज्यादा बेहतर करने की कोशिश करूंगी.’

बिंदियारानी मणिपुर की उसी एकेडमी में ट्रेनिंग करती हैं, जहां से निकलकर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में झंडा गाड़ा था. वो मीराबाई को अपना आयडल मानती हैं. 1999 में पैदा हुई बिंदियारानी ने वेटलिफ्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान दिसंबर 2021 में विश्व चैम्पियनशिप में 55 किलो भार वर्ग के क्लीन एंड जर्क में गोल्ड मेडल जीतकर बनाई थी.

बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान में नजर आएँगे सौरव गांगुली, इस वजह से दोबारा क्रिकेट खेलेंगे…

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई  चीफ सौरव गांगुली ने दोबारा क्रिकेट के मैदान पर उतरने का फैसला किया है.बाएं हाथ के बल्लेबाज दादा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक विशेष क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे।

भारतीय फैंस के लिए ये ट्रीट होगी।इसका खुलासा खुद सौरव गांगुली ने किया वह एक खास वजह से क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. गांगुली हमेशा से विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं.

पूर्व सौरव गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐलान किया है कि वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीजन 2 में एक विशेष मैच खेलेंगे. यह एक चैरिटी मैच होगा. इसके लिए सौरव गांगुली ने अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है. वह जिम में कसरत करते हुए दिखाई दिए.

भारत के पूर्व कप्तान और दादा के नाम से फेमस गांगुली ने इस मैच के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है और वे जिम में पसीना बहाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में अपने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने की पुष्टि की है और बताया है कि वे इसमें क्यों भाग लेने जा रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में Shreyas Iyer ने कुछ अंदाज़ में पकड़ी गेंद, VIDEO देखकर लोग हुए हैरान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर गयी हुई है भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से धूल चटा दी.जहाँ पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

भारतीय स्पिन जोड़ी ने भी रनों की गति पर रोक लगाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और 190 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम को 122 रन पर ही रोक दिया.गेंदबाजी में स्पिनर्स ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

भारत के लिए मैच में पारी का पांचवा ओवर करने आये आश्विन की गेंद पर यह कामल का कारनामा देखने को मिला.इस ओवर की पहली गेंद पर ही वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगे बढ़कर खेला. गेंद छक्के के लिए जा रही थी.

श्रेयस अय्यर  ने सुपरमैन बनकर गेंद को पकड़कर अंदर फेंक दिया. उनके इस प्रयास को देखकर सभी हैरान रह गए, लेकिन तब तक वेस्टइंडीज के बैट्समैन ने दौड़कर 2 रन पूरे कर लिए. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चार अहम रन बचाए.उनकी इस शानदार फील्डिंग के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान पूरन ने दौड़कर 2 रन पूरे किए

 

 

CWG 2022: आखिर क्यों भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बीच में छोड़ना पड़ा उद्घाटन समारोह ?

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह को बीच में ही छोड़ना महंगा पड़ा क्योंकि इसके बाद वह करीब एक घंटे तक फंसी रहीं. उन्होंने सेरेमनी को बीच में ही छोड़कर वापस जाने का फैसला किया जो कि अब उन्हें भारी पड़ता दिख रहा है.

लवलीना से जब पूछा गया कि उन्होंने समारोह को बीच में क्यों छोड़ा उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हम सुबह अभ्यास करना चाहते थे क्योंकि इसके एक दिन बाद हमारा मुकाबला है. समारोह चल रहा था और हमने तब निकलने का फैसला किया. हमने टैक्सी उपलब्ध कराने को कहा लेकिन हमें बताया गया कि टैक्सी उपलब्ध नहीं है.’’

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडार इस घटनाक्रम से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा “हम समारोह के बीच में थे और मुझे बाद में पता चला कि वह और एक अन्य मुक्केबाज जल्दी चले गए। हम सभी बसों में आए और उस समय टैक्सी का विकल्प उपलब्ध नहीं था। अगर वे जल्दी निकलना चाहते थे तो उन्हें नहीं आना चाहिए था।

उदघाटन समारोह लगभग दो घंटे तक चला और लवलीना ने भारतीय मुक्केबाजी दल के एक अन्य सदस्य मुहम्मद हुसामुद्दीन के साथ अलेक्जेंडर स्टेडियम से खेल गांव के लिए जल्दी निकलने का फैसला किया.