Saturday , November 23 2024

खेल

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच में Jonny Bairstow और विराट कोहली के बीच हुई अनबन, बेयरस्टो ने कहा-”ये कोई बड़ी बात…”

भारत और इंग्लैंड  के बीच 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 84 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो के कप्तान बेन स्टोक्स टिके थे।

कोहली के साथ बहस के बारे में पूछे जाने पर बेयरस्टो ने कहा, ”नहीं, ये कोई बड़ी बात नहीं थी। हम एक दूसरे के खिलाफ 10 साल से खेल रहे हैं। यह मजेदार होता है। हम मैदान पर बेहद प्रतिस्पर्धी हैं और यही मायने रखता है।” बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी में 140 गेंद में 106 रन बनाए।

कोहली के साथ बहस के बाद बेयरस्टो ने जोखिम लेना शुरू किया और मिड आफ के ऊपर से कई शॉट खेले और मिड विकेट बाउंड्री की तरफ भी कुछ शॉट मारे। बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने भारत के 416 रन के जवाब में पहली पारी में 284 रन बनाए।भारत ने 132 रन की बढ़त हासिल की और फिर दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 125 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 257 रन तक पहुंचाया।

इंग्लैंड को चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ सकता हैइस मुकाबले में अभी तक दोनों टीमें के खिलाड़ियों के बीच एक बार भी कहासुनी नहीं हुई थी, लेकिन तीसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही इसकी शुरुआत हो गई।तीसरे दिन भले ही विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बहस हुई, लेकिन इससे पहले दूसरे दिन के खेल के बाद पवेलियन लौटते हुए दोनों बिलकुल पक्के दोस्त लग रहे थे। विराट ने बेयरस्टो के कंधे पर हाथ रहा था और दोनों के बीच बात हो रही थी।

 

 

अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच को अनुचित व्यवहार के आरोप में किया गया बर्खास्त

भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त कर दिया गया है.  उन पर खिलाड़ियों ने अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था. जिसके  बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन  ने जांच के आदेश दिए थे.

कुरैशी ने ट्वीट किया, “अंडर 17 महिला टीम के सहायक मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन दुराचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।”AIFF ने एक बयान में अपराधी के नाम का उल्लेख किए बिना या अपराध को निर्दिष्ट किए बिना घटना का संकेत दिया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठिन कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स  के मुख्य सदस्य डॉ एसवाई कुरैशी ने कोच को बर्खास्त करने के संबंध में सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी. मालूम हाे कि इस साल अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होने हैं.एसवाई कुरैशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, अंडर-17 महिला टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन शोषण के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की तैयारी के लिए टीम अभी यूरोप दौरे पर है। विश्व कप का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा।सीओए ने इस मामले में शामिल व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया है वह टीम के सहायक कोच एलेक्स एंब्रोस है जिन्होंने नाबालिग खिलाड़ी को ‘अनुचित’ काम में शामिल होने के लिए बाध्य किया.

विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में राफेल नडाल और निक किर्गियोस ने बनाई जगह

स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल ने विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर  जीत दर्ज की. निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा था ।

इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा।किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था। वह 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे। पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सितसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की।किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था.

2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे. पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की. सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा।

2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े थे किस्टियानो रोनाल्डो, अब इस वजह से छोड़ने का बनाया मन

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। रोनाल्डो के भविष्य को लेकर लगातार बात हो रही है और अब ऐसी रिपोर्ट्स के आने से उनका भविष्य और उलझ गया है।जबकि  रोनाल्डो और मैनचेस्टर यूनाइटेड  के बीच अभी कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने में  एक साल बाकी है परन्तु इससे पहले ही रोनाल्डो ने क्लब को छोड़ने का मन बना लिया  हैं.

मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार चैंपियंस लीग में क्वालीफाई नहीं कर सकी है. पिछले  सीजन में वह एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई. ऐसे में रोनाल्डो के क्लब छोड़ने की अटकलें अब तेज हो गई हैं.  नए मैनेजर एरिक टेन हाग इस पुर्तगाली खिलाड़ी को अपनी योजनाओं का हिस्सा बताते हैं.क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में ही मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम के साथ जुड़े थे। उन्होंने पिछले सीजन में इस क्लब के लिए 24 गोल दागे, लेकिन उनकी टीम को अधिकतर मौकों पर हार का सामना करना पड़ा या ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अगस्त 2021 में रोनाल्डो को युवेंतस से अपने क्लब में शामिल किया था. इसी वजह से यह टीम कोई खिताब नहीं जीत पाई। कई बार अहम मौकों पर यह टीम मैच नहीं जीत पाई। इसके बाद रोनाल्डो अपना क्लब बदलने के बारे में सोच रहे हैं।पिछले सीजन में उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया. रोनाल्डो ने बीते सीजन में यूनाइटेड के लिए कुल 24 गोल किए. हालांकि रोनाल्डो के इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद यूनाइटेड की टीम कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई.

IND vs ENG: गिल-पुजारा ने ओपनिंग में किया था बंटाधार, क्या अब देखने को मिलेगा भारतीय टीम के बल्ले का कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है.ये वही सीरीज है जो पिछले साल अगस्त में हो रही थी. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी, पर कोरोना की वजह से सीरीज को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया

मील के पत्थर के करीब 1 विराट कोहली. कोहली का आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर, 2019 में था. वह तब से 27 टेस्ट शतकों पर अटके हुए हैं.पुजारा ऑफ-स्टंप से बाहर जाती हुई जिमी एंडरसन की गेंद को छोड़ना चाहते,  गेंद बल्ले का किनारा लेकर जैक क्राउली के हाथों में चली गई. पुजारा ने 46 बॉल का सामना करते हुए 13 रनोंं का योगदान दिया.

टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने पुजारा को 12वीं बार आउट किया है. कुल मिलाकर, कोहली के पास 70 शतक हैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के बराबर करने के लिए 1 चाहिए.भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2000 टेस्ट रन हासिल करने के लिए 80 रन चाहिए.

साथ ही भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्कों की जरूरत है.इस मुकाबले में भारतीय टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा और उसके 98 रनों पर पांच विकेट गिर गए थे. कोहली, पुजारा समेत टॉप ऑर्डर के पांच बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.

Wimbledon 2022: सानिया मिर्जा और मेट पाविच की जोड़ी ने दूसरे दौर में किया प्रवेश

अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को हराया. इन दोनों ने डेविड वेगा और नतेला की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 के अंतर से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई है।

 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी ने विंबलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अपना आखिरी विंबलडन खेल रहीं सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराया. महिला युगल के अपने पहले मुकाबले में सानिया मिर्जा और उनकी चेक गणराज्य की जोड़ीदार लूसी ह्रादेका को हार का सामना करना पड़ा था।

महिला युगल में सानिया और लूसी की जोड़ी को पोलैंड की मैगडलीना और ब्राजील की बीत्रोज हदाद माइया ने 4-6, 6-4, 6-2 के अंतर से मात दी थी।तीसरी वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओंस जबेउर ने फ्रांस की डियाने पैरी को 6-2, 6-3 से हराकर विंबलडन महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया.

चौथे दौर में उनका सामना पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर या एलिसे मर्टेंस से होगा. सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गईं थी. 35 साल की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी.

 

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पंत और जडेजा की जोड़ी ने 239 गेंद में 222 रन बनाए

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की 222 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली जिसमें पंत ने अपना धुआंधार शतक लगाया वही  भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 98 रन था जिसके बाद पंत और जडेजा ने 239 गेंद में 222 रन जोड़े. ।

पंत ने 111 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाये जबकि जडेजा 163 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके.भारत के प्रतिकूल थे क्योंकि बर्मिंघम में शुक्रवार की दिन के शुरुआती घंटों में अनुभवी जेम्स एंडरसन की अगुवाई में मेजबान 28वें ओवर के अंत में भारत को 98/5 तक सीमित करने में सफल रहे।

हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए कैरियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा.दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रन जोड़े, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय टीम द्वारा छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की संयुक्त चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है.

Wimbledon 2022: 23वां ग्रैंड स्लैम जीतने के करीब राफेल नडाल, रिकार्डस बेरांकिस को हराया

स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल का शानदार सफर जारी है। रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल 23वां ग्रैंड स्लैम जीतने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। खराब मौसम से प्रभावित मैच में नडाल ने रिकार्डस बेरांकिस को 6-4, 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। नडाल जब दो सेट से आगे चल रहे थे, तब खराब मौसम के चलते बीच में ही मैच रोकना पड़ा था।

जब मैच रुका तब नडाल 6-4, 6-4, 4-6, 3-0 से आगे चल रहे थे।नडाल ने पहले दो सेट जीत लिए थे, लेकिन तीसरे सेट में उन्हें बेरांकिस ने झटका दिया। इस झटके से उबरते हुए नडाल ने आखिरी सेट में जबर्दस्त वापसी की।

3-0 से नडाल आगे चल रहे थे, तभी मैच रोकना पड़ गया। बेरांकिस ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट 4-6 के अंतर से अपने नाम किया। इसके बाद ऐसा लगा कि वो नडाल को कड़ी टक्कर देने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नडाल ने अगला सेट और आसानी से जीता और मैच भी अपने नाम कर लिया।मैच जब दोबारा शुरू हुआ, तब नडाल ने आखिरी सेट 6-3 से जीतकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस गुरुवार को सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराकर विम्बलडन के तीसरे दौर में पहुंच गए।

INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा 5वां टेस्ट मैच, ये होगी प्लेयिंग 11

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा.भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

शुरुआत टेस्ट मैच से होनी है. इस टेस्ट मैच का इंतजार पिछले साल से क्रिकेट प्रेमियों को था. दरअसल, पिछले साल भारत इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था. अब ये रिशेड्यूल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

भारतीय टीम के लिए परेशानी ये है कि टेस्ट मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा  कोविड की वजह से बाहर हो गए हैं. अब जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे.एजबेस्टन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यहां का मौसम तेज स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

भारतीय टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल

डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कही ये बड़ी बात…

ओलंपिक चैम्पियन व भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रजत पदक अपने नाम किया। वह काफी करीब से 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

 89.94 मीटर के थ्रो के साथ, 24 वर्षीय रजत पदक जीतने में सक्षम था डायमंड लीग मीट में उनका पहला पोडियम फिनिश था। स्वर्ण विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के पास गया, जो 90.31 मीटर के थ्रो के साथ 90 मीटर का निशान तोड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।

नीरज पहली बार डायमंड लीग शीर्ष तीन में जगह बनाने में सफल रहे। 24 साल के एथलीट ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर से चूक गए।

इस टूर्नामेंट से पहले, डायमंड लीग मीट में नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ज्यूरिख 2018 में हुआ था जब वह 85.73 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। तब तक वह सात बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है, लेकिन दोहा 2018 में भी करीब आने के बाद यह पहली बार था जब वह शीर्ष 3 में रहा।

चोपड़ा ने रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘पहला थ्रो काफी अच्छा था, मुझे अच्छा लग रहा है। ऐसा नहीं था कि पहले थ्रो में ही करना है। 90 मीटर के काफी करीब था और लग रहा था कि कर दूंगा पर अपना सर्वश्रेष्ठ किया तो अच्छा लग रहा है।’ चोपड़ा ने कहा, ‘मैं अब 90 मीटर के करीब हूं और इस साल मैं ऐसा कर सकता हूं। आज नहीं जीता लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया।’