Monday , November 25 2024

admin

देवरी विकासखण्ड के ग्राम रसेना हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका के बीच जूता चप्पल चले

मध्यप्रदेश (सागर):-सागर जिले के देवरी विधानसभा के ग्राम रसेना के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल मैं प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि शिक्षक ने शिक्षिका के बाल पकड़ लिए और शिक्षिका ने शिक्षक की कॉलर पकड़ ली और दोनों के बीच जूता चप्पल चलने लगे। शिक्षक और शिक्षिका ने अपनी अपनी शिकायतें महाराजपुर पुलिस थाना में भी की है। विद्यालय के बच्चों के बीच हुए विवाद के दौरान शिक्षक और शिक्षिका अश्लील गाली गलौज करते रहे जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों के करीब डेढ़ सौ अभिभावक और बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया और शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। गांव के सरपंच और पालको का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा विद्यालय में ताला लगा रहेगा हैं।

 

 

साउथ इंडियन फिल्मों की ड्रीम गर्ल “प्रज्ञा नयन” की बॉलीवुड मे होने जा रही है धमाकेदार एंट्री

साऊथ फिल्मो मे अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी ग्लैमर गर्ल प्रज्ञा नयन जल्द ही बॉलीवुड की हारर मूवी मे नजर आएँगी। फिलहाल फिल्म का नाम अभी तय नही हुआ है। वर्ष 1998 मे गिरिडीह मे जन्मी प्रज्ञा नयन के पिता आर आर नयन एक रिटायर्ड गवर्नमेंट अफसर हैं। परिवार मे मां सीमा सिन्हा के अलावा बहन प्रेरणा स्कूल अध्यापिका हैं।

तेलगू और तमिल् फिल्मो मे अपने बोल्ड सीन को लेकर चर्चा मे आई प्रज्ञा की सुरापनाम फिल्म काफी हिट रही। साऊथ फ़िल्मो मे बिंदास रोल अदा करने वाली प्रज्ञा नयन के चाहने वाले एक दो नही बल्कि लाखों हैं जो बड़े ही बेसब्री से उनकी हिंदी फ़िल्मो मे आने की प्रतीक्षा मे हैं। प्रज्ञा नयन अब हिंदी फिल्म के जरिये बालीबुड मे दस्तक दे रहीं हैं। साऊथ फ़िल्मो की तरह प्रज्ञा नयन अब हिंदी फ़िल्मो मे दर्शकों को अपने हुस्न का जलवा दिखाएंगी। साऊथ इंडियन फ़िल्मो मे बोल्ड दृश्य देने वाली प्रज्ञा नयन की पहली हिंदी फिल्म का इंतज़ार उनके चाहने वालों को है।जिसकी शूटिंग जल्द शुरु होने जा रही हैं। कन्नड़ और तेलगू/तमिल भाषा की दर्जनों हिट फिल्म दे चुकी ग्लैमर गर्ल जिन्हे साऊथ इंडियन फ़िल्मो की ड्रीम गर्ल भी कहा जाता है वो खुद के बैनर तले बनने वाली संस्पेंस थ्रिलर से हिंदी आगामी हिंदी फिल्म मे प्रज्ञा लीड रोल मे नज़र आएँगी। आपको बता दें कि बंगलोर से एम टेक की पढ़ाई के साथ फैशन शो के जरिये तमिल और कन्नड़ फ़िल्मो मे जोरदार दस्तक देकर अपने अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी प्रज्ञा नयन लगभग आधा दर्जन हिंदी फ़िल्मो को साइन करने के साथ ही खुद के प्रोडक्शन प्रज्ञा इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही फिल्म की जल्द शूटिंग करने जा रही हैं । फिल्म के मुहूर्त और फिल्म के विषय को लेकर उन्होंने मीडिया कर्मियों से खास बातचीत करते हुए बताया यह उनकी आगामी हिंदी फिल्म पूरी तरह से सस्पेंस थ्रिलर आधारित फिल्म हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों मे फिल्माई जायेगी। इस फिल्म मे कई उभरते हुए कलाकारों को भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म मे कई नामचीन फिल्मी हस्तियाँ नजर आएँगी।

सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव

इटावा:- जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि जिले के सरकारी विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है, तहसीलदार से लेकर एसडीएम समेत अन्य विभागों में बिना पैसे के कोई काम नही होता

ताखा तहसील के राशन इंस्पेक्टर पर राशन डीलरों से लाखों रुपये लेकर गरीबो का राशन हड़पने का आरोप लगाया

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार और लगाम नही लगी तो प्रसपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे पर जेल भरो आंदोलन करेंगे

इस दौरान उनके साथ प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव, ब्लॉक प्रमुख ताखा प्रतिनिधि ध्रुव यादव, ब्लॉक प्रमुख बसरेहर दिलीप यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इटावा जंक्शन पर रेलवे जीएम का खानापूर्ती दौरा

इटावा। इटावा रेलवे जंक्शन पर रेलवे के जीएम साहब निरीक्षण करने पहुंचे। आगरा से होते हुए इटावा पहुंचे थे। पलक झपकते ही निरीक्षण समाप्त होगया। प्लेटफार्म पर उतरते ही एक कैंटीन को दूर खड़े होकर देखा और उसके बाद वापस प्रयागराज के लिए रवाना हो गये।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार का सोमवार को जंक्शन का दौरा प्रस्तावित था। और रेलवे अधिकारियों कर्मचारियों ने 3 दिन पूर्व से जोर शोर से तैयारियां की थी। लेकिन अधिकारियों,कर्मचारियों की सारी मेहनत व्यर्थ साबित हुई।
आगरा से वाह होते हुए इटावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर जीएम की जैसे ही स्पेशल ट्रेन पहुंची अधिकारियों ने ट्रेन के गेट पर जीएम को बुके भेंट किया और ट्रेन से उतरते ही एक कैंटीन को एक मिनट देखा और वापस प्रयागराज के लिए रवाना हो गये। जीएम के साथ आगरा डिवीजन के अधिकारी भी मौजूद थे। रेलवे जीएम प्रमोद कुमार को पहले 26 अगस्त को इटावा जंक्शन का दौरा करना था। लेकिन उनका यह दौरा किसी कारण रद्द हो गया था। बाद में 29 अगस्त को दौरा निर्धारित हुआ था,जबकि रेलवे के द्वारा पहले से ही दौरे की तैयारी है की जा रही थी।
बीते दिन सोमवार को रेलवे जीएम आगरा डिवीजन से दौरा करते हुए दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर स्पेशल ट्रेन से जंक्शन पर पहुंचे थे। ट्रेन से उतरते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, एडीईएन रंजीत राम, एईटीआरडी अपूर्व गुप्ता, एडीएसटी अरविंद यादव ने बुके भेंट कर स्वागत किया।प्लेटफार्म पर जीएम ने एक स्टाल पर लगी रेट लिस्ट देखी जो ठीक थी, और वह वापस ट्रेन में लौट गए।

इसके बाद ट्रेन 2 बजकर 58 मिनट बजे इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई। पूर्व में 10 मार्च को भी रेलवे जीएम ने इटावा जंक्शन का दौरा किया था। लेकिन तब उन्होंने बारीकी से जंक्शन की सभी व्यवस्थाओं को देखा था। रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर काफी संख्या में लोग आए थे लेकिन वह जीएम से नहीं मिल सके थे। जिसके कारण उन्हें निराशा हाथ लगी।

आबकारी विभाग द्वारा 7 अभियोग पंजीकृत कर 257 लीटर शराब बरामद

उन्नाव:-आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस थानों के सहयोग से कुल 7 अभियोग पंजीकृत कर 257 लीटर शराब बरामद की गई व 150 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया

आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर मय हमराह व स्थानीय पुलिस स्टाफ थाना बिहार के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत ग्राम सहिला मवईया व दर्शन खेड़ा में मुखबिर की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए लगभग 132 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
धीरज पुत्र स्व0 महेंद्र निवासी सहिला मवईया व अनुपमा पत्नी स्व0 गुड्डू निवासी सहिला मवईया व संजय पुत्र श्रीपाल निवासी दर्शनखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना बिहार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अन्य कार्यवाही में आबकारी टीमों द्वारा संदिग्ध ग्रामों/स्थानों अटवा तिराहा, अख्तियारपुर जाने वाले रोड पर हाइवे के किनारे व रोशनाबाद में दबिश के दौरान 4 अभियोग पंजीकृत करते हुए 125 लीटर अवैध शराब बरामद की गई व 150 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया।
गिरफ्तार: रामसेवक पुत्र सुक्खा निवासी ग्राम रईयामऊ थाना आसीवन
कल्लू पुत्र नन्हा निवासी ग्राम कुसहाल खेड़ा थाना सफीपुर
श्याम सिंह पुत्र जय जय राम
लालता प्रसाद पुत्र रघुवीर

जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

अम्बेडकर नगर – जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन. एवं अपर पुलिस अधीक्षक, संजय राय द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण भारी पुलिस बल के साथ किया गया । कश्मीर के पी.एस.ए. के अंतर्गत निरूद्ध तथा इस जनपद एवं बलिया से स्थानांतरित होकर आए बन्दियों से उनके खानपान, बिस्तर, चिकित्सा व्यवस्था, मुलाकात पी.सी.ओ. से वार्ता तथा साफ सफाई के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलने पर संतोष जताया। अहातों में जाकर बैरकों की सघन तलाशी करायी गई कोई भी निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात् अस्पताल का भ्रमण किया वहां भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में पूछ-ताछ किए, किसी बंदी द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की सजावट देखकर उन्होंने कारागार प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान बंदिनियों द्वारा सिलाई का कार्य किया जा रहा था। जिसे देख जिलाधिकारी ने रचनात्मक कार्यों के कार्यान्वयन करने हेतु अपना सहयोग प्रदान करने का आवश्वस्त दिया। तथा बंदिनियों के बच्चों को दूध व फल प्राप्त होने बावत पुछताछ की गई, बंदिनियों द्वारा किसी प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं की गई। जेल चिकित्साधिकारी को बच्चों के समस्त टीकों को पुर्ण कराने के निर्देश देने के साथ समस्त कारागार में कीटनाशक का छिडकाव कराने हेतु निर्देशित किये। निरीक्षण के समय जेलर गिरिजा शंकर, चिकित्साधिकारी, डॉ पुष्पेन्द्र प्रताप, डिप्टी जेलर छोटेलाल सरोज व अबसार अहमद समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी किया सर्प दंश जागरूकता अभियान के विशेष पोस्टर का प्रमोशन

इटावा । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा *सर्पदंश राज्य आपदा* घोषित होने के बाद से जनपद में संस्था ओशन द्वारा विभिन विद्यालयों में जाकर चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का अभियान अब बेहद तेज होता जा रहा है। समस्त उत्तर प्रदेश सहित जनपद इटावा की जनता को सर्पदंश से मुक्त करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान को एक नई गति गति प्रदान करते हुये संस्था ओशन द्वारा बहुत मेहनत से तैयार किये गये *विशेष जागरूकता पोस्टर* को आज *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह व एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह* ने संयुक्त रूप से संस्था ओशन के महासचिव, सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी व डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर, ओशन डॉ पीयूष दीक्षित के साथ प्रमोट किया।

एसएसपी महोदय ने सर्प दंश से होने वाली मृत्युदर को कम करने के लिये जनपद में संस्था ओशन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जनजागरूकता कार्यक्रमों की प्रशंशा की।* बता दें कि, *मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी* पिछले कई वर्षों से इस जन जागरूकता अभियान को जनपद में चला रहे है। साथ ही *डायल 112 व वन विभाग* के साथ मिलकर कई सर्पों व वन्यजीवों को नगरीय व आवासीय क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके प्राकृत वास में लगातार ही छोड़ते जा रहे है। विदित हो कि, *डॉ आशीष राष्ट्रीय स्तर पर सर्पदंश जागरूकता के लिये कार्य कर रही मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया की सर्प विशेषज्ञों की टीम के विशेष सदस्य भी बनाये गये है।

सर्पमित्र डॉ आशीष ने कहा कि,यह *बड़े ही हर्ष का विषय भी है कि, सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से मात्र जनपद इटावा से ही इस महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई है एवं इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में जनपद इटावा के सिवा कहीं भी नही चलाया जा रहा है।* पोस्टर की विशेष बात यह है कि, राज्य आपदा विषयक *सर्प पहचान व त्वरित सर्पदंश पहचान व उपचार* विषय पर केंद्रित इस विशेष पोस्टर को यदि आप अच्छे से पढ़ लें और उसमें लिखीं बातों को ठीक से समझ लें तो सर्पदंश से होने वाली मौत से शत प्रतिशत बच सकते है साथ ही काटने वाले विषधारी या विषहीन सर्प की सही पहचान भी आसानी से कर सकते है।

विदित हो कि,*वर्तमान राज्य सरकार राज्य आपदा के तहत सर्प दंश से मौत होने पर पीड़ित परिवार को नियमानुसार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है।* संस्था ओशन द्वारा जनपद में चलाये जा रहे *जागरूकता अभियान का ही बड़ा असर* हुआ है कि, लोगों ने अब सर्पों को मारना ही छोड़ दिया है। व उनके दिखाई देने वे सर्पमित्र डॉ आशीष को सीधे ही कॉल करके उनसे मदद लेने लगे है। पोस्टर प्रमोशन में मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के लिटिल ब्राण्ड एम्बेस्डर मास्टर रुद्राक्ष त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव का बयान

इटावा:-केवल जीतने वाले ही उम्मीदवार को पार्टी संगठन चुनाव में करेगा खड़ा,

यूपी में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में युवाओं को ना तो रोजगार मिल रहा है,

महिलाओ की सुरक्षा भी नही हो पा रही है । बड़े बड़े संस्थानों का लगातार निजीकरण तो चल ही रहा है।,

सरकार के इशारे पर बदले की भावना से काम किया जा रहा है। इन्ही मुद्दो को लेकर पार्टी संगठन को मजबूत करेगे,

पार्टी संगठन की मजबूती के लिए युवा और अनुभवी लोगो को दिया जायेगा मौका,

इस साल के आखिरी में होने वाले निकाय चुनाव को पार्टी उतारेगी बड़े पैमाने पर उम्मीदवार,

निकाय चुनाव के लिए पार्टी के पास आवेदन आना शुरू हुए।

जिला जेल में कैदी ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट

इटावा:-जालौन जिले का रहने वाला अनिल कुमार है प्राइवेट पार्ट काटने वाला कैदी।

बलात्कार के मामले में 4 साल से कैद में था अनिल।

जिला जेल से मुख्यालय के भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया कैदी।

नाजुक हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए किया रेफर।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा

इटावा:-डीसीएम और ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक परिचालक हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया गया भर्ती

ऊसराहार थाना क्षेत्र में रात 11 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलोमीटर संख्या 127 पर एक डीसीएम नंबर UP13 BT6434 के चालक ने अपनी गाड़ी रोकने के लिये के ब्रेक लिए तभी उसके पीछे चल रहा ट्रक नंबर R J 19 GD 4968 ने पीछे से DCM में टक्कर मार दी ।

जिससे ट्रक चालक गणेश और लालू दोनों घायल है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी इलाज हेतु भेजा गया है

ट्रक बीकानेर से लखनऊ जा रहा था डीसीएम भी लखनऊ जा रही थी।