Thursday , October 24 2024

Editor

मानसून में भी गोवा में पर्यटकों की भरमार, तोड़े पुराने रिकॉर्ड, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा एक करोड़ के पार

पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद भी गोवा में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने बताया कि पर्यटको की संख्या 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। यही नहीं यह आंकड़ा उस धारणा को भी खारिज कर रहा है जिसमें माना जाता है कि मानसून में तटीय राज्य में पर्यटकों की संख्या कम हो जाती है।

शनिवार को रोहन खाउंटे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि नया आंकड़ा कोविड-19 से पहले के आंकड़ों से 150 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने स्वीकार किया कि गोवा को देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि गोवा में आधिकारिक पर्यटन सीजन जून में मानसून की शुरुआत के साथ समाप्त होता है और सितंबर में फिर से शुरू होता है। लेकिन पर्यटन मंत्री के अनुसार राज्य में मानसून के मौसम में भी पर्यटकों का आना जारी रहा है।

80 प्रतिशत भरे रहते हैं गोवा के होटल
पर्यटन मंत्री ने बताया कि “मानसून में गोवा के होटलों में 80 प्रतिशत लोग भरे रहते हैं। लोग मानसून के दौरान गोवा आ रहे हैं क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि गोवा में सिर्फ़ समुद्री तट ही नहीं हैं।” पर्यटक गांवों में जाते हैं और महसूस करते हैं कि गोवा समुद्र तटों से कहीं बढ़कर है। उन्होंने कहा, “इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद मिलती है।”उन्होंने कहा, “आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। हमने 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह आंकड़ा पहले के आंकड़ों से कहीं ज़्यादा है।”

बाजारों में सुधार की आवश्यकता
मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि गोवा को अभी भी नए बाज़ारों से जुड़कर सुधार करने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि “हमने पर्यटन उद्योग के लिए एक विज़न दस्तावेज़ तैयार किया है। इसे लागू करने के लिए पर्यटन हितधारकों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। उन्होंने बताया “हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।”

जदयू ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- लोकसभा स्पीकर पद पर पहला अधिकार सत्तारूढ़ दल का

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली एनडीए की फिर से केंद्र में सरकार बनी है। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बाद प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। अब 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल सबकी जुबान पर है। इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी गठबंधन ने इस पद के लिए चुनाव से पहले बड़ी मांग की है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भाजपा के प्रमुख सहयोगियों टीडीपी और जदयू की नजरें लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर हैं। इन सबके बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने इंडी गठबंधन की आलोचना की और बताया कि कुर्सी का हकदार कौन हैं।

सदन का सबसे गरिमापूर्ण पद
लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर केसी त्यागी ने कहा, ‘लोकसभा स्पीकर का पद सदन का सबसे गरिमापूर्ण पद होता है। उस पद पर पहला अधिकार सत्तारूढ़ दल का है। इंडी गठबंधन की मांगें और बयान आपत्तिजनक हैं।’

भाजपा एनडीए की बड़ी पार्टी
उन्होंने आगे कहा, ‘हम मानते हैं कि भाजपा एनडीए की बड़ी पार्टी है। उस पद पर भाजपा या एनडीए का पहला अधिकार है। मैं पिछले 35 सालों से एनडीए में हूं। भाजपा ने कभी जनता दल को तोड़ने की कोशिश नहीं की। टीडीपी और जदयू ने अहम भूमिका निभाई है। मगर हम एनडीए को कमजोर करने की कोशिश कभी नहीं करेंगे।’

विपक्षियों का यह कहना
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विपक्षी पार्टी भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतार सकता है। हालांकि, विपक्षी पार्टियों का कहना है कि अगर सत्तारूढ़ पार्टी उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद देता है तो वे स्पीकर के चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।

इस दिन होगा स्पीकर पद के लिए चुनाव
बता दें कि लोकसभा स्पीकर के लिए 26 जून को चुनाव होना है। मगर सदन के सदस्य उम्मीदवारों के समर्थन में प्रस्ताव के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक नोटिस दे सकते हैं। इसको लेकर लोकसभा की तरफ से जारी एक बुलेटिन भी जारी किया गया है।18वीं लोकसभा की पहली बैठक 24 जून को होगी और सत्र तीन जुलाई को खत्म होगा।

‘अगर TDP को नहीं मिला लोकसभा स्पीकर का पद, तो INDIA गठबंधन देगा उन्हें समर्थन’, बोले संजय राउत

मुंबई:  शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा है कि लोकसभा स्पीकर का पद एनडीए गठबंधन के किसी नेता को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा स्पीकर का पद मांगा है और अगर उन्हें यह पद नहीं मिलता है तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि तेदेपा के उम्मीदवार को INDIA गठबंधन का समर्थन मिले।

INDIA गठबंधन देगा तेदेपा उम्मीदवार को समर्थन
संजय राउत ने कहा कि ‘लोकसभा स्पीकर पद के लिए लड़ाई अहम है। इस बार स्थिति 2014 और 2019 जैसी नहीं है। सरकार स्थिर नहीं है। हमने सुना है कि चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा स्पीकर का पद मांगा है। अगर एनडीए के उम्मीदवार को यह पद नहीं मिला तो पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टीडीपी, जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को तोड़ सकते हैं। अगर चंद्रबाबू नायडू को यह पद नहीं मिलता है तो हम ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके उम्मीदवार को INDIA गठबंधन का समर्थन मिले।’

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अगर डिप्टी स्पीकर पद विपक्षी गठबंधन को नहीं मिला तो वे लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार का एलान कर सकते हैं। 17वीं लोकसभा के दौरान डिप्टी स्पीकर का पद खाली रहा था। लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई को सत्र का समापन होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।

हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली और पार्टी बहुमत के आंकड़े 272 से 32 कम है। ऐसी स्थिति में तेदेपा (16) और जदयू (12) सीटों के साथ किंगमेकर बनकर उभरी हैं। तेदेपा ने लोकसभा उम्मीदवार पद पर दावा भी पेश किया था। आम आदमी पार्टी और विपक्षी गठबंधन ने भी मांग की कि लोकसभा स्पीकर का पद जदयू या तेदेपा को मिलना चाहिए।

तोहफा लेने का नहीं मिला समय तो अपने पापा के लिए हाथ से तैयार करें स्वादिष्ट केक

हर पिता अपने बच्चों के लिए अपनी पूरी जिंदगी दांंव पर लगा देता है। वो अपने बच्चे को खुशी देने के लिए मुश्किल से मुश्किल पड़ाव भी पार कर लेता है। पिता के इसी समर्पण को सम्मान देने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। अपने पापा को उनके खास होने का एहसास कराने के लिए ये दिन सबसे सही है।

इस दिन लोग अपने पिता तो तोहफा देते हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त करके उन्हें उनके खास होने का एहसास कराते हैं। पर, कई बार ऐसा होता है कि हमे समझ ही नहीं आता कि पापा को क्या तोहफा दें, या कई बार समय की कमी की वजह से तोहफा लेना भूल जाते हैं। ऐसे में आप अपने पिता को घर पर अपने हाथों से केक बनाकर सरप्राइज दे सकते हैं। आपके हाथों से बनाया हुआ केक उनके लिए तोहफे से कई ज्यादा बढ़कर होगा।

केक बनाने का 

  • मैदा-1 कप
  • चीनी पाउडर-1 कप
  • ठंडा दूध-1/2 कप
  • कोको पाउडर-1/2 कप
  • बेकिंग पाउडर- 1 टी स्पून
  • बेकिंग सोडा- 1 टी स्पून
  • नमक- 1/2 टी स्पून
  • तेल-1/2 कप
  • वनिला एसेंस-1 टेबल स्पून
  • डार्क चॉकलेट – केक सजाने के लिए
  • टूटी फ्रूटी – केक सजाने के लिए
  • क्रीम – केक सजाने के लिए

विधि

हम जो केक बनाने की रेसिपी आपको बताने जा रहे हैं, इसकी विधि काफी आसान है। इसे आप कुछ देर में तैयार कर सकते हैं। इस चॉकलेट केक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर और बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर को लेकर छान के निकाल लें। इसे छानने के बाद इसमें थोड़ा सा नमक डालें। अब इस मिश्रण में आधा कप तेल और आधा कप गर्म पानी डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटना शुरू करें। जब ये ठंडा होने लगे तो इसमें धीरे-धीरे दूध डालें और लगातार लगाते रहें। ध्यान रखें कि इसमें गांठे नहीं पड़नी चाहिए।

अच्छी तरह से फेंटने के बाद इसमे वनिला एसेंस डालें और फिर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें, ताकि इसकी गांठें खत्म हो जाएं और स्मूद बेटर तैयार हो। अब इसे साइड में रखकर ओवन को 180 डिग्री पर प्री हीट करें। जब तक ओवन गर्म हो रहा है तब तक केक मोल्ड में बटर या घी लगाकर उसे चिकना करें। चिकनाई लगाने के बाद मोल्ड की तली में थोड़ा सा मैदा छिड़कें और उसके बाद इसमें केक का बेटर डालें। बेटर डालने के बाद इसे दो से तीन बार सही से डैब करें, ताकि इसमें कहीं हवा न रह जाए और बेटर सही से सेट हो जाए।

गर्मियों में डिहाइड्रेशन बढ़ा सकती है यूटीआई की समस्या, महिलाएं बरतें विशेष सावधानी

गर्मियों में कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा काफी बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन जैसी स्थितियां गंभीर और जानलेवा दुष्प्रभावों का कारण बन सकती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, उच्च तापमान वाले इस मौसम में मूत्र पथ में संक्रमण (यूटीआई) के मामले भी अधिक देखे जाते हैं। यूटीआई मूत्र प्रणाली के किसी भी हिस्से में हो सकती है। ज्यादातर संक्रमण निचले मूत्र पथ- मूत्राशय और मूत्रमार्ग को प्रभावित करते हैं। अगर समय पर इसकी पहचान और इलाज न हो पाए तो संक्रमण के किडनी तक पहुंचने का खतरा हो सकता है।

डॉक्टर बताते हैं, महिलाओं में पुरुषों की तुलना में यूटीआई होने का जोखिम अधिक होता है। यही कारण है कि उच्च तापमान वाले दिनों में हीट स्ट्रोक और गर्मी के अन्य दुष्प्रभावों से बचाव के साथ-साथ यूटीआई के खतरे को लेकर भी विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है।

डिहाइड्रेशन के कारण बढ़ सकती है समस्या

लखनऊ में यूरोलॉजी विभाग की डॉ. रचना सिंह बताती हैं, गर्मियों के दौरान यूटीआई होने का खतरा उन लोगों में अधिक देखा जाता रहा है जो तरल पदार्थों के सेवन कम करते हैं। डिहाइड्रेशन का ये भी एक दुष्प्रभाव हो सकता है। यूटीआई की स्थिति में पेशाब में जलन और दर्द के साथ बार-बार पेशाब आने, पेशाब की तीव्र इच्छा होने और पेशाब से खून आने की भी समस्या होने लगती है। समय रहते इसके लक्षणों की पहचान कर इलाज प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है।

कैसे करें इसकी पहचान?

डॉक्टर बताती हैं, यूटीआई की स्थिति में सभी लोगों में लक्षण महसूस हों ये आवश्यक नहीं है। हालांकि संक्रमण बढ़ने के साथ कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं जिसको लेकर विशेष सावधानी बरतते रहना चाहिए।
पेशाब करने की तीव्र इच्छा जो दूर नहीं होती।
पेशाब करते समय जलन महसूस होना।
बार-बार पेशाब आना और थोड़ी मात्रा में पेशाब होना।
चमकीला गुलाबी या कोला के रंग का पेशाब होना।
मूत्र से तेज गंध आना।
महिलाओं में पैल्विक हिस्से में दर्द होना।

यूटीआई के लक्षण दिखें तो क्या करें?

डॉ रचना बताती हैं, यूटीआई जैसे लक्षण पेशाब से संबंधित कई और भी प्रकार की समस्याओं में देखे जाते हैं। इसलिए संक्रमण की जानकारी के लिए यूरिन टेस्ट जरूरी माना जाता है। एक आम मिथक है कि यूटीआई का इलाज क्रैनबेरी जूस से किया जा सकता है हालांकि इससे सभी लोगों को लाभ मिले ये जरूरी नहीं है।संक्रमण को ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक्स को प्रयोग में लाया जाता है, हालांकि संक्रमण के कारक बैक्टीरिया के आधार पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।

यूटीआई के खतरे से बचे रहने के लिए क्या करें?

डॉ रचना बताती हैं, गर्मी में यूटीआई के जोखिमों को कम करने के लिए हर दिन कम से कम तीन-चार लीटर पानी या तरल पदार्थ पीना सबसे जरूरी है। इसके अलावा हर तीन घंटे में पेशाब जरूर करें। संभोग के बाद पेशाब करना और जननांगों की साफ-सफाई जरूरी है। जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उनमें यूटीआई का जोखिम अधिक होता है, ऐसे लोगों को अधिक सावधानी बरतते रहनी की सलाह दी जाती है।

1971 के युद्ध का दूसरा अध्याय दिखाएगी ‘बॉर्डर 2’, जेपी दत्ता की बेटी निधि के कंधों पर है जिम्मेदारी

बॉर्डर भारतीय सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। वर्ष 1997 में रिलीज हुई भारत पाकिस्तान की जंग पर आधारित इस फिल्म ने सफलता के नए आयाम गढ़े थे। अब एक बार फिर दर्शकों के अंदर देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए निर्माता इसका अगला भाग लेकर आ रहे हैं। फिल्म के पहला भाग का निर्देशन मशहूर निर्देशक और फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने किया था, लेकिन इसके अगले भाग की कमान उनकी बेटी निधि दत्ता संभाल रही हैं। वो इस फिल्म का लेखन और निर्माण कर रही हैं।

‘बॉर्डर 2’ की कहानी सुन भर आई थी जेपी दत्ता की आंखें
देश के सैनिकों के जज्बे और साहस को सलाम करती इस फिल्म की जिम्मेदारी जेपी दत्ता ने अपनी बेटी को सौंपी है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी उनकी ताकत हैं। वह इस फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी मजबूत कंधों पर सौंप रहे हैं। इस पर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, “निधि ने फिल्म लिखी है, इसलिए ये कहानी उसके लिए एक बच्चे की तरह है। मैंने कभी ऐसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है, जिसे मैंने नहीं लिखा हो। उसने जब मुझे बॉर्डर 2 की कहानी सुनाई तो मेरी आंखें भर आई थीं।”

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दूसरे अध्याय को दिखाएगी फिल्म
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दूसरे अध्याय को दिखाएगी। फिल्म की कहानी को लेकर निधी ने कहा,” बॉर्डर लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी, लेकिन 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों की कई वास्तविक कहानियां हैं, हमें इन बहादुर सैनिकों की कहानियां पूरे देश को बताने की आवश्यकता है”। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की कहानी लिखने से पहले सैनिकों के परिवारों से मिलीं और उनकी बहादुरी और दर्द को महसूस किया है।

सनी देओल ने पोस्ट साझा कर की थी फिल्म की घोषणा
जेपी दत्ता भले ही फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे, लेकिन वह फिल्म की रचनात्मक प्रक्रिया में शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने अपनी कहानियां बताने के लिए उन पर भरोसा जताया है। ऐसे में वह सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म में देशभक्ति की भावना और सैनिकों के किरदारों को न्यायपूर्ण तरीके से दिखाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि निधि भी सुरक्षा बलों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर सचेत हैं। बताते चलें कि फिल्म की घोषणा सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए की थी। उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह कहते हैं, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा, उस वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को सलाम करने, आ रहा है फिर से।”

शाहरुख के टीचर की हालत नाजुक, कांग्रेस नेता ने किंग खान से की आखिरी मुलाकात करने की अपील

शाहरुख खान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जिनके प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व भर में हैं। अपने अभिनय और अनोखे अंदाज के चलते उन्होंने अपनी कभी ना मिटने वाली पहचान बना ली है। अभिनेता का करियर एक बार फिर पीक पर आ गया है और अब वह नए प्रोजेक्ट्स के जरिए फैंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इन सब के बीच कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने शाहरुख खान से अनुरोध किया है कि वह गोवा में अपने बीमार शिक्षक से मिलने के लिए आए।

कांग्रेस नेता ने साझा किया वीडियो
हाल ही में, कांग्रेस नेता जरिता लैतफलांग ने शाहरुख खान से उनके पूर्व शिक्षक भाई एरिक डिसूजा से मिलने का आग्रह करने के लिए एक्स का सहारा लिया। शाहरुख को गोवा में अपने गुरु से मिलने के लिए कहते हुए, कांग्रेस नेता ने एक वीडियो में कहा कि एरिक की हालत सच में बिगड़ रही है।

टीचर से मिलने आने की अपील की
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा, “कृपया कुछ मिनट निकालकर उनसे मिलने आइए। मुंबई गोवा से बहुत दूर नहीं है। यह सिर्फ एक घंटे की फ्लाइट है…उनकी तबीयत बहुत बिगड़ रही है और वे अब बोल नहीं सकते।” वीडियो के साथ जरिता ने ट्वीट किया, “यह मेरी आखिरी अपील है, भाई एरिक एस डिसूजा के साथ उनकी मौजूदगी का अनुरोध करने के लिए @iamsrk तक पहुंचने का मेरा आखिरी प्रयास।”

पुराने एपिसोड की क्लिप भी की साझा
उन्होंने आगे कहा, “हर दिन भाई की सेहत कमजोर होती जा रही है, हर पल उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। आप उनके बीमार दिल को सुकून पहुंचा सकते हैं। उन्होंने हम सभी के जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है, मूल्यों को स्थापित करने के लिए, हमें आज जो कुछ भी मिला है, उन्हीं की वजह से मिला है। आपकी यात्रा उनके लिए दुनिया का मतलब होगी, उनके सबसे बुरे समय में आशा की किरण।” एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस नेता ने टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ के एक पुराने एपिसोड से एरिक और शाहरुख की एक क्लिप साझा की। शो में मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक गले लगाया।

उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पवन कल्याण को भाभी से मिला खास तोहफा, चिरंजीवी ने साझा किया वीडियो

टॉलीवुड सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने हाल ही में 2024 के विधानसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश के पिथापुरम सीट पर भारी बहुमत से जीत हासिल की है। उनकी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार रजनीकांत और पवन कल्याण के भाई मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पवन कल्याण को उनकी भाभी सुरेखा कोनिडेला से एक खास तोहफा मिला है। चिरंजीवी की ओर से इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में उनकी पत्नी सुरेखा को पवन कल्याण को एक खास तरह के पेन देते हुए देखा जा सकता है।वीडियो में उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी देखा जा सकता है। चिरंजीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास वीडियो के फैंस के साथ साझा किया गया है। इस वीडियो में चिरंजीवी, सुरेखा, पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा भी नजर आ रही हैं।

पवन कल्याण और उनकी जनसेना पार्टी की अपार सफलता के बाद अभिनेता के अभिनय करियर को लेकर तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट है कि अभिनेता अपनी मौजूदा प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे, लेकिन मुख्य सवाल यह है कि क्या वह अभिनय और राजनीति दोनों को संतुलित करेंगे या राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म दे कॉल हिम ओजी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म मूल रूप से 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख आगे खिसक गई। वहीं, उनके पास उस्ताद भगत सिंह और हरि हर वीरा मल्लू नाम की भी फिल्में हैं।

‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ की नई जज बनेंगी करिश्मा कपूर! सोनाली बेंद्रे को शो से किया रिप्लेस

करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है। करिश्मा को मनोरंजन जगत में कई साल हो गए। 1992 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा का जादू अब ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ शो पर भी दिखाई दे सकता है। करिश्मा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है, लाजवाब अभिनय और बेहतर डांस उनकी कुछ खासियतों में से है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के चौथे सीजन की जज की कुर्सी संभाल सकती हैं। करिश्मा डांस शो के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं। भले ही उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है, लेकिन वह इस ऑफर से खुश हैं और इसे स्वीकार करने के लिए उत्साहित हैं।

करिश्मा बन सकती हैं ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ की जज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ”सोनाली बेंद्रे को ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ में वापसी के लिए अभीतक संपर्क नहीं किया है, बल्कि इस शो के निर्माताओं ने करिश्मा कपूर से जज की कुर्सी संभालने के लिए बातचीत की हैं। उन्हें डांस शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। जल्द ही करिश्मा आने वाले दिनों में अपना कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लेंगी।” अगर सबकुछ सही रहता है तो इस डांस के चौथे सीजन को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस एकसाथ जज करेंगे।

सीजन 3 की जज रह चुकी हैं सोनाली
सोनाली बेंद्रे ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के जजों के पैनल का हिस्सा रह चुकी हैं, जबकि इससे पहले दो एपिसोड को मलाइका अरोड़ा ने जज किया था। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ पिछले साल सितंबर में खत्म हुआ था। इस डांस रियलिटी शो को समर्पण लामा ने जीता था। उन्होंने अंजलि ममगई, अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

करिश्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह पिछली बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं। इसके अलावा करिश्मा कई शोज की जज भी रही हैं। इनमें ‘नच बलिए 4’, ‘डांस इंडिया डांस 7’, ‘इंडियन आइडल 12′ और सुपर डांसर: चैप्टर 4’ शामिल है। करिश्मा जल्द ही वेब सीरीज ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाली हैं। उनके किरदार का नाम रीता ‘ब्राउन’ है। इसके लिए उन्होंने बंगाली भाषा भी सीखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीरीज ‘ब्राउन’ अभीक बरुआ की 2016 में आई किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है। अभिनय देव ने सीरीज को डायरेक्ट किया है। इसमें करिश्मा के अलावा हेलेन, सोनी राजदान, सूर्या शर्मा और केके रैना भी हैं।

आज का राशिफल: 16 जून 2024

मेष राशि: 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है और यदि आपका कोई कानूनी मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। परिवार में यदि किसी से कुछ पुराने गिले-शिकवे चल रहे हैं, तो आप उन्हे न उखाडे़ं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। छोटे बच्चे आज आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकते हैं, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके कोई एक्शन लेने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको निजात मिलेगी। माताजी से आप अपने दिल की बात कह सकते हैं, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे। आप आज एक गुप्त तरीके से धन कमाने पर पूरा ध्यान देंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको कहीं धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए कहीं घूमने फिरने जाने के लिए रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्या को आप वरिष्ठ की मदद से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई जिम्मेदारी दी जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। किसी को धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा। आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपको वह धन वापस मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोग आज कुछ नई योजनाओं को बनाएंगे, जिनमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य लें। यदि आपको किसी लंबे समय से रुके हुए काम के पूरा ना होने के कारण समस्या आ रही थी, तो वह भी आज अत्यधिक मेहनत के बाद ही पूरा होता दिख रहा है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज महिला मित्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह उनके साथ कोई धोखा कर सकती है।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आज आपको किसी काम के पूरा न होने के कारण तनाव बना रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। दोस्तों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बनाएंगे। किसी सामाजिक कार्यक्रम में यदि आप सम्मिलित हो, तो वहां बहुत ही तोलमोल कर बोले। कार्यक्षेत्र में आज आपको लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके सुख सुविधाओं के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी निवेश संबंधी योजना में ध्यान लगाएंगे, तो इससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जो आपको समस्या देगी। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाई बहनों से पूछ कर आप किसी योजना में ध्यान लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपनी सुख-सुविधाओं के कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा धन व्यय करेंगे।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी किसी नई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा आज पूरी होगी। मित्रों व रिश्तेदारों के साथ आज आप कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी इधर-उधर बैठकर समय व्यतीत ना करें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं, तभी वह परीक्षा की तैयारियों को कर सकेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है। आज आपके बढ़ते खर्च आपकी समस्या बनेंगे। यदि प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी आज बातचीत के जरिए समाप्त होगी। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो इसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कार्यक्षेत्र में कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको डांट खानी पड़ेगी। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आप परेशान रहेंगे, जिन पर लगाम लगाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आपको आज एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करें, तो उसमें माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। यदि कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने मन की बात माताजी से कहने का मौका मिलेगा, इसलिए आज आप कोई बडा निवेश कर सकते हैं, जिसमें बाद में आपको अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद दिख रही है। किसी नये वाहन को खरीदने का सपना आज आपका पूरा हो सकता है। आपको एक नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी पुरानी मे ही टिके रहना बेहतर रहेगा।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपके खिलाफ कोई षडयंत्र रच सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वस्थ मे गिरावट होने के कारण आप परेशान रहेगे। आप अपने कामों में यदि कोई परिवर्तन करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने बिजनेस के कुछ चीजों को सीक्रेट रखें, जो आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जा सकते हैं। यदि आप अपने आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता दूर होगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को आज कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। व्यापार के सिलसिले में आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है, लेकिन आप अपनी कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान से किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको आज घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और कार्यक्षेत्र में आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, जो मित्र के रूप में आपके साथ होंगे, लेकिन आप उन्हे चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसकी प्रतीक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे। किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, यदि कोई समस्या हो तो उसे नजरअंदाज ना करें।