Wednesday , January 8 2025

News Group

न्यूयॉर्क की सड़कों पर करिश्मा कपूर जमकर मस्ती करती आई नजर, आप भी देखें एक्ट्रेस का ये विडियो

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर खान आज भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. भले ही वह बड़े पर्दे से काफी समय से दूर है लेकिन अपनी मीडिया अपीयरेंस को लेकर वह हमेशा छाई रहती हैं.करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया .

करिश्मा ने अपने प्रशंसकों के साथ अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर खुद का एक बेहद मजेदार वीडियो साझा किया। क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपने जीवन का समय बिता रही है क्योंकि उसे न्यूयॉर्क की सड़कों पर थिरकते देखा जा सकता है।

उसने वीडियो में काले रंग की बॉटम्स और बैगी टी-शर्ट पहनी हुई है। उसने अपने आउटफिट को ब्लैक शेड्स के साथ-साथ ग्रीन स्लिंग बैक के साथ एक्सेसराइज़ किया और एक पूर्ण दिवा की तरह दिख रही है।

करिश्मा हमेशा फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब होती हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करके लिखा कि ‘मैडम आप सुपर डुपर गॉर्जियस लग रही हैं.’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘हमेशा हमारे दिलों में.’ बता दें कि 2020 में करिश्मा कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था

न्यूड फोटोशूट ने बढाई रणवीर सिंह की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ दर्ज की FIR

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी न्यूड तस्वीरों की वजह से आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रणवीर के खिलाफ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया तो वहीं सेलेब्स एक्टर के इस न्यूड फोटोशूट को लेकर उनका समर्थन करते नजर आए.

रणवीर की फोटोज पर श्याम मंगरम फाउंडेशन नाम के एक एनजीओ ने  पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. शिकायत में लिखा गया है- ‘हम लोग 6 साल से बच्चों और विधवाओं के अच्छे भविष्य को लेकर एक जुट होकर काम कर रहे हैं. हमने रणवीर सिंह की पिछले हफ्ते न्यूड वायरल फोटोज देखीं. इन तस्वीरों को जिस हिसाब से खींचा गया है उससे कोई भी महिला और पुरुष शर्मसार महसूस करेंगे.’

इसी क्रम में मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एक शिकायत का संज्ञान लेते हुए रणवीर के खिलाफ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

आईपीसी की धारा 292 (अश्लील पुस्तकों की बिक्री, आदि) 293, 509 और आईटी अधिनियम की धाराएं लागू की गई हैं।उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कुछ प्रोजेक्ट हैं। इनमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ रोहित शेट्टी की सर्कस शामिल हैं।

गुस्ताव मैककॉन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाडी

 फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन महज 18 साल  की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी में खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और नौ छक्के लगाए। मैककॉन ने टी20 विश्व कप 2024 यूरोप उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर में यह रिकॉर्ड बनाया। टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर के तहत खेला गया. यह ग्रुप-बी का मुकाबला स्विट्जरलैंड ने एक विकेट से जीत लिया. यानी Gustav का शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.

गुस्ताव मैककॉन – 18 साल 280 दिन, फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022
हजरतुल्लाह जजई – 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे, 21 साल 190 दिन, रवांडा बनाम सेशेल्स, किगाली, 2021

शतक के बावजूद फ्रांस आखिरी गेंद पर अपने पड़ोसी स्विट्जरलैंड से हार गया जिन्होंने 158 रनों के लक्ष्य रखा था। ओपनर Gustav ने मैच में 61 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जमाए.

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार भारतीय महिबर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली जगह, 29 से शुरू होगा मैचला क्रिकेट को मिली जगह, 29 से शुरू होगा मैच

28 जुलाई से बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 24 साल बाद क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह दी गई है। वहीं आखिरी बार क्रिकेट 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में आयोजित हुआ था जिसमें पुरुष टीमें थीं। इस बार महिलाओं का टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।  एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रताड़ना का खुलासा करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का मामला अब बढ़ चुका है।

खेल मंत्रालय ने भी इस पर एक्शन लेने का ट्वीट किया है। कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी भी लवलीना के समर्थन में सामने आई हैं। इसके अलावा डोपिंग का साया भी भारतीय दल के ऊपर बढ़ता जा रहा है।

भारत का अगला मुकाबला सबसे बड़ा प्रतिद्वंधि पाकिस्तान के खिलाफ इस महिने के अंतिम दिन खेला जाएगा. 31 को होने वाले इस मुकाबले के लिए जितना प्रेशर दोनों देश के खिलाड़ियों पर होगा उतना ही प्रेशर दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों पर भी होगा.

भारतीय टीम 29 जुलाई को अपने अभियान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत करेगी। इसके बाद 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान मैच होगा। फिर 3 अगस्त को टीम बारबाडोस के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलेगी।

राष्ट्रमंडल खेलों से भारत के लिए आई बुरी खबर, स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हुए बाहर

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कमर की चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं।

नीरज चोपड़ा को “उनकी फिटनेस के बारे में चिंताओं” के कारण बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर दिया गया है। भाला फेंकने वाले ने ओरेगन के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान इस मुद्दे को बरकरार रखा, जहां उन्होंने रजत पदक जीता।

नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार थे क्योंकि उन्होंने गोल्ड कोस्ट में 2018 खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कहा “मुझे अपने पहले तीन थ्रो में अच्छा नहीं लग रहा था। मुझे थ्रो के दौरान अपनी कमर में कुछ महसूस हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि यह ठीक है,” उन्होंने शनिवार को कहा।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था।कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नीरज चोपड़ा को भारत के लिए पदक की एक बड़ी उम्मीद माना जा रहा था। लेकिन ग्रोइन इंजरी यानी जांघ में चोट के कारण वह अब इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

5जी स्पेक्ट्रम के Auction में भाग लेंगी ये दिग्गज कंपनियां, 4.3 लाख करोड़ रुपये लगाई जाएगी बोली

5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई जिसमें 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जाएंगी। बोली प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई।नीलामी में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, गौतम अडानी  की अडानी डेटा नेटवर्क, भारती एयरटेल  और वोडाफोन आइडिया  हिस्सा ले रही हैं.

सरकार कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है. इसका मूल्य करीब 4.3 लाख करोड़ रुपये है. नीलामी प्रक्रिया का आगे भी जारी रहना आने वाली बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करेगा।  स्पेक्ट्रम की बिक्री आरक्षित मूल्य के आसपास ही होगी।5जी की नीलामी में मुकेश अंबानी  के साथ ही भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी  के भी उतर जाने से मामला दिलचस्प हो गया है.

आज हो रही इस नीलामी में दोनों दिग्गज कारोबारियों के बीच आमने-सामने की टक्कर  देखने को मिल सकती है. सरकार कुल 72GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करने जा रही है.रिलायंस जियो ने नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपये की राशि विभाग के पास जमा कराई है जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा की है।

आज शुरुआती कारोबार में डाउन हुआ निफ्टी तो वही सेंसेक्स में दिखी 283 अंक की कमजोरी

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में दोनों मानक सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली।तीस शेयरों का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 282.85 अंक के नुकसान के साथ 55,483.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 88.8 अंक गिरकर 16,542.20 अंक पर मौजूद था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से डॉ रेड्डीज लैब, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में चल रहे थे। वहीं बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में चल रहे थे। अमेरिका के बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “दरअसल निवेशकों के बीच इंतजार की प्रवृत्ति देखी जा रही है। उनकी नजरें बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी हुई हैं।”

सेंसेक्स 306.01 अंक की गिरावट के साथ 55,766.22 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 88.45 अंक गिरकर 16,631 अंक पर रहा था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत मजबूत होकर 106.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

8वीं पास युवाओं के लिए रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नागालैंड लोक सेवा आयोग ने जूनियर एजुकेशन ऑफिसर के रिक्त पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर एजुकेशन ऑफिसर

कुल पद – 56

अंतिम तिथि- 12-8- 2022

स्थान- कोहिमा

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री हो और 10 साल का अनुभव हो।

आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

इस तरह करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

घर पर बनाए छोले भटूरे, देखें इसकी रेसिपी

छोले भटूरे बनाने की सामग्री

2 कप चने

चाय पत्ती

सूखा आवंला

 

1 तेजपता

1 दालचीनी स्टिक

2 इलाइची

1 टी स्पून जीरा

1 बड़ी इलाइची

8 काली मिर्च के दाने

3 लौंग

2 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टी स्पून लहसुन

1 टी स्पून अदरक

1 टी स्पून हल्दी पाउडर

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टी स्पून यीस्ट

1/2 टी स्पून चीनी

2 कप मैदा

1/2 कप गेंहू का आटा

छोले भटूरे बनाने की विधि

-एक बर्तन लें और छोले के साथ चाय पत्ती और सूखे आवंला डालकर उबाल लें।

-एक पैन लें और उसमें तेल डालें। तेल गर्म होने के बाद उसमें तेजपता, दालचीनी, जीरा, काली मिर्च और लौंग डालें।

-अब इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। इसमें लहसुन, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।

-मिश्रण में पानी मिलाएं और अब इसमें उबले हुए छोले और कटा हुआ टमाटर डालें।

-इसे अच्छे से मिलाने के बाद दूसरे कुकर में निकाल लें। हरा धनिया डालकर प्रेशर कुकर में पकाएं।

-अब एक बाउल में यीस्ट लें और थोड़ी चीनी और पानी डालें। इसे अच्छे से मिलाएं।

-एक बड़े बाउल में मैदा लें, थोड़ा सा गेंहू का आटा, नमक और यीस्ट को मिक्स करें। इसे हल्का सा मिक्स करके पानी मिलाएं।

-इसे मिलाकर आटा गूंथ लें।

-अब इस आटे को गीले कपड़े से ढककर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि उसमें खमीर आ जाए।

-थोड़ा सा आटा लेकर इसकी रोटी बना लें।

-एक पैन में तेल गर्म करके इन्हें फ्राई कर लें। इन्हें गर्मागर्म सर्व करें।

फेस मास्क का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन से मिलेगा छुटकारा

हर महिला की यह ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा ही अपनी उम्र से कम नजर आए। लम्बे समय तक यंग और ब्यूटीफुल स्किन पाने के लिए महिलाएं कई महंगे−महंगे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इससे उनकी स्किन भले ही यूथफुल नजर आए, लेकिन इसमें उनके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में वक्त आता है कि आप थोड़ा स्मार्टली सोचें। यंग स्किन पाने के लिए अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ फेस मास्क बना सकती हैं।

एक सही प्रकार के फेस मास्क के नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन, मुहांसे और ब्लैक हेड्स से निजात मिलती है. इसके अलावा फेस मास्क एलर्जी और रैसेज को भी दूर करता है. जब आप अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं और कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देते हैं तो इसके एक्टिव इंग्रीडिएंट स्किन लेयर के जरिए अंदर घुसते हैं और चेहरे की समस्याओं को दूर कर देते हैं. ग्लोइंग और यंग स्किन पाने के लिए सप्ताह में एक बार फेस मास्क जरूर लगाना चाहिए. चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है नेचुरल इंग्रीडिएंट के साथ घर पर फेस मास्क कैसे बनाया जा सकता है.

घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आप किचन की सामग्री के अलावा कोई भी सब्जी या फल का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस मास्क को बनाने के लिए पानी की बजाय फ्लोरल पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमे थेरेपी गुणों के अलावा नेचुरल ऑयल भी होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है.