आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी के लिए सिर्फ एक महीने से भी कम समय बचा है। दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको लेकर आशंका जताई जा रही है कि वो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
कुछ रिलीज किए गए खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद नई टीम नहीं मिल सकती है और उनके अनसोल्ड रहने का जोखिम है। इस लिस्ट में क्रिस जॉर्डन , अजिंक्य रहाणे और वरुण आरोन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
वरुण आरोन ने आईपीएल 2014 के दौरान सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने आरसीबी के लिए 10 मैचों में 8.15 की इकॉनमी से 16 विकेट झटके। हालाँकि, एक्सप्रेस पेसर तब से अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहा है।
पिछले कुछ सालों से क्रिस जॉर्डन आईपीएल के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो चार मुकाबलों में उन्होंने महज दो विकेट झटके हैं। साथ ही उनकी इकॉनोमी भी 10.52 रही है। आईपीएल 2022 में, उन्होंने इतने ही मैचों में दो विकेट लिए, लेकिन 10.40 की इकॉनमी से रन दिए और जीटी की तरफ से उन्हें बाहर कर दिया गया।