Sunday , November 24 2024

खेल

IPL 2023 Mini Auction क्या इन तीन खिलाडियों के लिए लाया हैं बड़ा धमाका ! जरुर देखें

आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी  के लिए सिर्फ एक महीने से भी कम समय बचा है। दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको लेकर आशंका जताई जा रही है कि वो इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड  रह सकते हैं।

 कुछ रिलीज किए गए खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें शायद नई टीम नहीं मिल सकती है और उनके अनसोल्ड रहने का जोखिम है। इस लिस्ट में क्रिस जॉर्डन , अजिंक्य रहाणे और वरुण आरोन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

वरुण आरोन ने आईपीएल 2014 के दौरान सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने आरसीबी के लिए 10 मैचों में 8.15 की इकॉनमी से 16 विकेट झटके। हालाँकि, एक्सप्रेस पेसर तब से अपने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहा है।

पिछले कुछ सालों से क्रिस जॉर्डन आईपीएल के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो चार मुकाबलों में उन्होंने महज दो विकेट झटके हैं। साथ ही उनकी इकॉनोमी भी 10.52 रही है। आईपीएल 2022 में, उन्होंने इतने ही मैचों में दो विकेट लिए, लेकिन 10.40 की इकॉनमी से रन दिए और जीटी की तरफ से उन्हें बाहर कर दिया गया।

IND VS NZ 3rd T20: बारिश के कारण टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आखरी मैच हुआ रद्द

बारिश के कारण तीसरा और आखिरी मैच रद्द हो गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। भारत के सामने 161 रन का लक्ष्य था  9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा।

सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जा रहा है।

बारिश इतनी तेज थी कि मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए।इससे पहले न्यूजीलैंड में मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा।
न्यूजीलैंड के बाकी शहरों की तुलना में नेपियर अपेक्षाकृत गर्म है, और रात में बारिश की आशंका 19% है। मतलब मैच के दौरान बारिश नहीं होगी। हालांकि बादल छाए रहेंगे।फिन एलन मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दूसरा विकेट उस समय गिरा जब मार्क चैपमैन को 12 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने कैच आउट किया।

कतर में आयोजित हो रहे विश्व कप में अबतक 229 बिलियन डालर हुए खर्च

तर फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विश्व कप का खर्चा 229 बिलियन डालर यानी भारतीय 17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इससे पहले 1994 के फीफा विश्व कप में 500 मिलियन डॉलर का खर्च आया था। जिसके बाद 1998 में 2.3 बिलियन डालर, 2002 में 7 बिलियन डालर, 2006 में 4.3 बिलियन डालर, 2010 में 3.6 बिलियन डालर, 2014 में 15 बिलियन डालर.

गर्मी के मौसम यानी की जून जुलाई में कतर में भयंकर गर्मी पड़ती है, यही वजह है कि विश्व कप 2022 का आयोजन सर्दियों में किया गया हैं। जिसके लिए स्टेडियम को ठंडा करने के लिए कतर ने एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग कुलिंग सिस्टम खरीदे हैं।

इनक रहने खाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल, रेस्तरा, स्पा, फिटनेट सेंटर,वॉटर एडवेंचर पार्क, स्कूबा डाइविंग और गो-कार्टिंग की व्यवस्था की गई है।

कतर ने 2017 में यूरोप की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी से 24 फाइटर जेट्स, 9 अत्याधुनिक हॉक एमके-167 ट्रेनिंग जेट 65 हजार करोड़ रुपए में खरीदने का अनुबंध किया।ब्रिटेन से उसकी 2012 ओलिंपिक वाली विशेष सुरक्षा तकनीक मांगी। ​​​​कतर का नेशनल सिक्योरिटी सेंटर ड्रोन, सीसीटीवी और सेंसर के जरिए देश की निगरानी करेगा।

विजय हजारे ट्राफी: नारायण जगदीसन के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, फैंस बोले ‘ये बल्लेबाज अब 300 भी…”

विजय हजारे ट्राफी  में तमिलनाडु ने अरुणाचल के खिलाफ 506 रनों का लक्ष्य रख दिया। इस पहाड़ जैसे स्कोर को खड़ा करने में ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन और नरायण जगदीशन का अहम योगदान रहा।

नारायण जगदीसन  की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस मीम्स के साथ उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम ने भी जगदीशन के इस पारी पर ट्वीट किया।

टीम के साथ-साथ सलामी बल्लेबाद नारायण जगदीसन ने दोहरा शतक जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में कामयाब रही।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने अरुणाचल के खिलाफ पूरे 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले।

इस दौरान उनके स्टार ओपनिंग बल्लेबाज नारायण जगदीसन  ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीसन ने लगातार पांच मैचों में अबतक 5 शतक जड़ चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट में 264 रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया।

 

साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की यूएसए और वेस्टइंडीज करेंगे मेजबानी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड ने जीता.मगर अब अगले सीजन इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 16 नहीं 20 टीमों में टक्कर होगी.टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआती 2 जगह पहले से ही मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के लिए बुक है.

इसके बाद 2022 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन और 14 नवंबर तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर अगली 10 टीमें निर्धारित होगी. यानी 10 टीमें पहले ही तय हो गई है.

2024 में टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा और वर्ल्ड कप के अगले सीजन के लिए टूर्नामेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. अगले सीजन 20 टीमों के बीच टक्कर होगी.

20 टीमों वाला टूर्नामेंट नॉकआउट से पहले 2 चरण में खेला जाएगा, मगर ये चरण 2021 और 2022 में खेले गए पहले राउंड या सुपर 12 फॉर्मेट से अलग होगा. सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. हर ग्रुप में 5- 5 टीमें होगी. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में प्रवेश करेगी. जहां सभी टीमों को 4-4 से 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेगी.

 

फीफा विश्व कप 2022 का आज से हुआ आगाज गूगल ने यूँ बनाया खास Doodle

 कतर में फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन आज से रहा है. गूगल ने एक खास एनिमेटेड डूडल बनाया है. इस डूडल में दो एनिमेटेड बूट्स को फुटबॉल खेलते हुए दिखाया गया है,  Google में एक O फुटबॉल से बना है.

आपको FIFA World Cup Qatar 2022 को समर्पित खास Doodle नजर आएगा. Google डूडल पर टैप करने से आप फीफा विश्व कप 2022 पेज पर पहुंच जाएंगे, जिसमें मैचों और संबंधित लिंक के लाइव अपडेट होंगे.

साथ ही Google यूजर्स ऑनलाइन गेम भी खेल सकेंगे और अन्य खिलाड़ियों के साथ मुकाबला कर सकेंगे.Google डूडल पेज के मुताबिक दुनिया भर के लोग अपनी पसंदीदा टीम को सबसे अधिक गोल करने में मदद करने के लिए एक साथ काम कर सकते हैं.

दुनिया भर से फुटबॉल फैंस को आकर्षित करता है. इस बार इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी कतर को मिले हैं. 2022 विश्व कप मध्य पूर्व में होने वाला पहला विश्व कप है. पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.

पहली बार सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करेगा. यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JioCinema पर होगी. वो चाहे दिग्गज का जन्मदिन हो या फिर पुण्यतिथि. फुटबॉल प्रेमियों के लिए फीफा वर्ल्ड कप मैच काफी खास होता है, ध्यान में रखते हुए गूगल ने आज अपना एनिमेटेड डूडल पेश किया है.

कतर की दो दिवसीय यात्रा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, फीफा विश्व कप में लेंगे हिस्सा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को कतर की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए और इसके दौरान वह फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

धनखड़ कतर राज्य के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के निमंत्रण पर दोहा का दौरा कर रहे हैं।करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। पहली बार वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर के महीने में खेला जाएगा।

अभी तक वर्ल्ड कप जून-जुलाई में होता था। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 60 हजार की दर्शक क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मैच आठ मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 80 हजार दर्शक क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में होगा।

मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला वर्ल्ड कप होगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा के लिए रवाना हुए।

फुटबॉल विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

2nd T20I: लगातार बारिश के कारण आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ रद्द

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत जिन्हें ओपनिंग पर भेजा गया था वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।

पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाने के कारण दोनों टीमें इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सभी की नजर होगी। वहीं बारिश एक बार फिर खेल खराब कर सकती है और मैच के रद्द होने की भी अधिक संभावना है।

हेड टू हेड

कुल मैच – 20
भारत – 11 जीते
न्यूजीलैंड – 9 जीते

मैच के दौरान लगातार बारिश की भविष्यवाणी के साथ भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20आई मैच के एक बार फिर रद्द होने का खतरा है। न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के अनुसार माउंट माउंगानुई में रविवार को भारी वर्षा होने की संभावना है।

तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा जबकि चरम पर यह 21 डिग्री सेल्सियस होगा।मिचेल सैंटनर ने संजू सैमसन को इस प्रारूप में सात गेंदों में दो बार आउट किया है।

फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए पांच नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स जियो ने किये लांच

ज से कतर में फीफा वर्ल्ड कप-2022 यानी फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। जियो ने खासतौर पर फीफा वर्ल्ड कप के लिए 5 नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन इंटरनेशनल रोमिंग रिचार्ज प्लान्स से वह कम खर्च में अपने लोगों से जुड़े रह सकते हैं और उनका मोबाइल बिल ज्यादा नहीं आएगा।

ये हैं Jio के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्सजियो ने खासतौर पर FIFA World Cup-2022 के लिए 1,122 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान्स को पेश किया है।  इन प्लान को दो कैटेगरी में पेश किया गया है, जो कि डाटा और डाटा के साथ इंटरनेशनल रोमिंग और अन्य सुविधा के साथ आते हैं।

jio के नए डाटा वाले प्लान इस कैटेगरी में दो प्लान पेश किए गए हैं, जिनमें 1,122 रुपये और 5,122 रुपये वाले रिचार्ज शामिल हैं। 1,122 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 5 दिन की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलता है।

इस कैटेगरी में 1,599 रुपये, 3,999 रुपये और 6,799 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 1,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा, 150 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।6,799 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 5 जीबी डाटा, 500 मिनट कॉलिंग और 100SMS की सुविधा मिलती है।

1973 में हुई थी मार्शल आर्टिस्ट Bruce Lee की मौत 49 साल बाद सामने आई हत्या की वजह

 मार्शल आर्टिस्ट और सुपरस्टार ब्रूस ली को कौन नहीं जानता है, दुनियाभर में उनके एक्शन के अनगिनत फैंस हैं। मार्शल आर्टके बेहतरीन आर्टिस्ट ब्रूस ली को गुजरे हुए 49 साल हो चुके हैं।

ब्रूस ली की फिल्में आज भी पूरी दुनिया में बहुत ही चाव और उत्साह के साथ देखी जाती हैं।  अब 49 साल बाद ब्रूस ली की मौत के रहस्य से पर्दा उठा है। वैज्ञानिकों की एक टीम ने ब्रूस ली की मौत की असली वजह का खुलासा किया है।

ब्रूस ली की मौत सेरेब्रल एडिमा यानी दिमाग में सूजन आने के कारण हुई थी। उस वक्त उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला था कि उनका दिमाग 1,575 ग्राम (3.5 पाउंड) तक सूज गया था, जो कि 1,400 ग्राम (3 पाउंड) के औसत से काफी ज्यादा है।

आपने सही पढ़ा ज्यादा पानी पीने के कारण इस सुपरस्टार की मौत हो गयी थी। क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित एक आर्टिकल में लिखा गया है कि ‘उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि ब्रूस ली की मौत का कारण हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा था।’